आपके ऐप्लिकेशन के साथ काम करने वाले डिवाइसों के बारे में जानना और पाबंदी लगाने के लिए डिवाइस चुनना

अपने Play Console में कम से कम एक ऐप्लिकेशन बंडल अपलोड करने के बाद, उपलब्ध डिवाइसों की सूची देखी जा सकती है. इस सूची से, आपको यह जानकारी मिलेगी कि आपका ऐप्लिकेशन किन डिवाइसों पर चल सकता है. ऐप्लिकेशन ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के लिए उपलब्ध हो, यह पक्का करने के लिए इस सूची को नियमित तौर पर देखें. इससे आपको पता चलता रहेगा कि आपका ऐप्लिकेशन किन डिवाइसों पर काम कर रहा है और किन डिवाइसों के लिए उपलब्ध नहीं है.

डिवाइस सूची पेज (

जांच करें और रिलीज़ करें

> पहुंच और डिवाइस > डिवाइस सूची) पर जाएं.

ध्यान रखें कि डिवाइस सूची का इस्तेमाल, इंस्टैंट ऐप्लिकेशन के लिए नहीं किया जा सकता.

डिवाइस सूची को इस्तेमाल करना

इस सेक्शन में, डिवाइस सूची को इस्तेमाल करने से जुड़ी हर जानकारी दी गई है.

डिवाइस सूची की सेवा की शर्तें स्वीकार करना

पहली बार डिवाइस सूची को ऐक्सेस करने के लिए, आपको सेवा की शर्तों को पढ़ना होगा और उन्हें स्वीकार करना होगा. नई शर्तों को स्वीकार करने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपके पास खाते का मालिकाना हक हो या ग्लोबल प्रोडक्शन रिलीज़ मैनेज करने की अनुमति हो. अपने खाते में किसी एक ऐप्लिकेशन के लिए शर्तें स्वीकार करने पर, आपको अन्य ऐप्लिकेशन के लिए भी डिवाइस सूची का इस्तेमाल करने की सुविधा मिल जाएगी.

अगर सेवा की शर्तें स्वीकार नहीं की जाती हैं, तो:

  • डिवाइस सूची को ऐक्सेस नहीं किया जा सकेगा.
  • ऐप्लिकेशन को किसी डिवाइस पर उपलब्ध होने से रोका नहीं जा सकेगा.

मुख्य सिद्धांतों को समझना

यहां दिए गए सवालों और उनके जवाबों से डिवाइस सूची और डिवाइस पर पाबंदी लगाने से जुड़े मुख्य सिद्धांतों को समझा जा सकता है. किसी सवाल पर क्लिक करके उसका जवाब देखा सकता है और उस सेक्शन को बंद भी किया जा सकता है.

डिवाइस मॉडल क्या होता है? डिवाइस का वैरिएंट क्या होता है?

डिवाइस मॉडल का मतलब उस खास डिवाइस से है जिसे ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफ़ैक्चरर (ओईएम) बनाता है. इसके आधार पर, Play Console में किसी Android डिवाइस की कम शब्दों में मुख्य तकनीकी जानकारी दिखाई जाती है. साथ ही, उससे मिलते-जुलते ऐसे सभी मॉडल का ग्रुप बना दिया जाता है जो फ़िलहाल उपलब्ध हैं.

डिवाइस मॉडल में दो एट्रिब्यूट होते हैं: रीटेल ब्रैंड और डिवाइस. इन दोनों एट्रिब्यूट को ओईएम तय करता है.

  • रीटेल ब्रैंड: android.os.Build.Brand. (ध्यान दें कि डिवाइस को किसी ब्रैंड के तहत मार्केट में लाया जाता है. यह ज़रूरी नहीं है कि वह ब्रैंड उस डिवाइस का मैन्युफ़ैक्चरर भी हो.) ज़्यादा जानें
  • डिवाइस: android.os.Build.Device. ज़्यादा जानें

उदाहरण के लिए, google oriole एक डिवाइस मॉडल है.

उपयोगकर्ताओं के लिए, हर डिवाइस मॉडल का एक अलग नाम भी होता है. इसे मार्केटिंग नाम कहा जाता है. उदाहरण के लिए, google oriole का मार्केटिंग नाम Pixel 6 है.

डिवाइस मॉडल में कई तरह के हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर एट्रिब्यूट होते हैं. अकेला डिवाइस मॉडल शायद इन एट्रिब्यूट की जानकारी देने के लिए काफ़ी न हो. उदाहरण के लिए, किसी डिवाइस मॉडल में अक्सर अलग-अलग Android वर्शन, रैम, स्टोरेज वाले वैरिएंट होते हैं

खास जानकारी देने के लिए, डिवाइस मॉडल के बारे में ध्यान रखने वाली ज़्यादा ज़रूरी बातें यहां दी गई हैं:

  • डिवाइस मॉडल यूनीक नहीं होता और कई मैन्युफ़ैक्चरर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसलिए, डिवाइस मॉडल का इस्तेमाल ब्रैंड के नाम के बिना नहीं करना चाहिए.
  • डिवाइस की खूबियां बताने के लिए, डिवाइस मॉडल ही काफ़ी नहीं होता, क्योंकि एक ही डिवाइस मॉडल के कई वैरिएंट हो सकते हैं.
  • डिवाइस मॉडल की जानकारी देने के लिए, मार्केटिंग नाम ही काफ़ी नहीं होता, क्योंकि मैन्युफ़ैक्चरर {brand device} कई अलग-अलग कॉम्बिनेशन के लिए एक ही मार्केटिंग नाम का इस्तेमाल कर सकता है.

Play Console में, डिवाइसों को {brand device} (मार्केटिंग नाम) के फ़ॉर्मैट में दिखाया जाता है. उदाहरण के लिए: "google oriole (Pixel 6)". ऐसा करने पर, उपयोगकर्ताओं को दिखने वाले नाम से डिवाइस की खासियतों के बारे में आसानी से समझा जा सकता है.

डिवाइस सूची में कौनसे डिवाइस दिखते हैं? नए डिवाइस कब दिखते हैं?

जिन डिवाइसों का इस्तेमाल बहुत सारे उपयोगकर्ता करते हैं वे डिवाइस सूची में दिखने लगते हैं.

डिवाइस सूची में, सर्टिफ़िकेट वाले और बिना सर्टिफ़िकेट वाले, दोनों तरह के डिवाइस दिखते हैं. यहां डिवाइस सर्टिफ़िकेशन के बारे में ज़्यादा जानकारी दी गई है.

क्या मेरा ऐप्लिकेशन या गेम किसी नए डिवाइस पर उपलब्ध होगा?

किसी भी नए डिवाइस पर आपके ऐप्लिकेशन या गेम को इस्तेमाल किया जा सकता है, भले ही वह डिवाइस सूची में दिख रहा हो या नहीं. हालांकि, इसके लिए यहां दी गई शर्तें पूरी होनी चाहिए:

  • नया डिवाइस आपके ऐप्लिकेशन मेनिफ़ेस्ट में दिए गए, डिवाइस से जुड़े एलान के मुताबिक हो; और
  • उसे Play Console से हटाया न गया हो.

इसका मतलब यह है कि उपयोगकर्ता आपके ऐप्लिकेशन को बिना सर्टिफ़िकेट वाले डिवाइस मॉडल पर भी इंस्टॉल कर सकते हैं. ऐसा तब तक किया जा सकता है, जब तक आप इन डिवाइस मॉडल पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराने की कार्रवाई पूरी न कर लें. यहां डिवाइस सर्टिफ़िकेशन के बारे में ज़्यादा जानकारी दी गई है.

डिवाइस सर्टिफ़िकेशन क्या है? बिना सर्टिफ़िकेट वाले डिवाइसों के लिए Google Play की कौनसी सुविधाएं ठीक से काम नहीं करती हैं?

सर्टिफ़िकेट वाला डिवाइस मॉडल एक ऐसा मॉडल होता है जिसे ओईएम ने यह सर्टिफ़िकेट दिया हो कि वह Android के साथ काम करने वाला मॉडल है. इसके लिए ओईएम, Android के साथ डिवाइस मॉडल के काम करने की जांच के नतीजों को Google पर अपलोड करता है. बिना सर्टिफ़िकेट वाला डिवाइस मॉडल एक ऐसा मॉडल होता है जिसे ओईएम ने यह सर्टिफ़िकेट न दिया हो कि वह Android के साथ काम करता है. इसके लिए ओईएम, Android के साथ डिवाइस मॉडल के काम करने की जांच के नतीजों को Google पर अपलोड करता है. इसकी वजह से:

  • बिना सर्टिफ़िकेट वाले डिवाइस शायद सुरक्षित न रहें.
  • बिना सर्टिफ़िकेट वाले डिवाइसों को शायद Android के सिस्टम अपडेट या ऐप्लिकेशन अपडेट न मिलें.
  • बिना सर्टिफ़िकेट वाले डिवाइसों पर, शायद ऐप्लिकेशन और उसकी सुविधाएं ठीक से काम न करें.
  • ऐसा हो सकता है कि बिना सर्टिफ़िकेट वाले डिवाइस पर सुरक्षित रूप से डेटा का बैक अप न लिया जा सके.

सर्टिफ़िकेट और बिना सर्टिफ़िकेट वाले डिवाइसों को मिलने वाली सुविधाएं किस तरह अलग-अलग हैं, इस बारे में ध्यान रखने वाली कुछ ज़रूरी बातें यहां दी गई हैं:

  • डिवाइस सूची में डिवाइसों का दिखना: बिना सर्टिफ़िकेट वाले डिवाइस मॉडल, डिवाइस सूची में तब दिखेंगे, जब उनके उपयोगकर्ताओं की संख्या काफ़ी ज़्यादा होगी. उन्हें देखने के लिए, डिवाइस सूची को डिवाइस सर्टिफ़िकेशन के स्टेटस के हिसाब से फ़िल्टर किया जा सकता है. सर्टिफ़िकेट वाले डिवाइस मॉडल के, बिना सर्टिफ़िकेट वाले वैरिएंट हो सकते हैं. ऐसा तब होता है, जब डिवाइस अपने-आप को सर्टिफ़िकेट वाले डिवाइस मॉडल के तौर पर रिपोर्ट करते हैं, लेकिन Play की पूरी सुरक्षा की जांच के हिसाब से ये डिवाइस सही नहीं होते. ऐसे डिवाइस, डिवाइस सूची में नहीं दिखते हैं.
  • उपलब्धता: आपके ऐप्लिकेशन को बिना सर्टिफ़िकेट वाले डिवाइस मॉडल पर भी इंस्टॉल किया जा सकता है. ऐसा तब तक किया जा सकता है, जब तक आप इन डिवाइस मॉडल पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराने की कार्रवाई पूरी न कर लें. ज़्यादा जानने के लिए, नीचे दिए गए डिवाइस इंटिग्रिटी की ज़रूरी शर्तें पूरी न करने वाले डिवाइसों के लिए ऐप्लिकेशन की उपलब्धता मैनेज करना सेक्शन में जाएं.
  • 'Android की ज़रूरी जानकारी' मेट्रिक: इसमें, सर्टिफ़िकेट वाले ऐसे डिवाइस ही तकनीक की क्वालिटी से जुड़ी मेट्रिक में अपना योगदान देते हैं जो Play की पूरी सुरक्षा की जांच के हिसाब से सही हैं. 'Android की ज़रूरी जानकारी' का असर आपके ऐप्लिकेशन को Google Play पर खोजने लायक बनाने और उसके प्रमोशन पर पड़ता है.

अपने ऐप्लिकेशन की डिवाइस टारगेटिंग को समझना

डिवाइस मॉडल का सेट, जिस पर उपयोगकर्ता आपके ऐप्लिकेशन को Google Play पर खोजकर इंस्टॉल कर सकते हैं उसे टारगेट किए गए डिवाइस कहा जाता है. टारगेट किए गए डिवाइस दो चीज़ों से तय होते हैं: मेनिफ़ेस्ट में किए गए आपके एलान और Play Console में, किसी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराने के नियम. डिवाइसों और ऐप्लिकेशन पर ये एलान और नियम, विवरण के अलग-अलग लेवल के हिसाब से लागू होते हैं.

मेनिफ़ेस्ट में किए गए एलानों से यह तय होता है कि आपका ऐप्लिकेशन किन डिवाइसों पर काम करता है. ये एलान हर डिवाइस के लेवल के हिसाब से लागू होते हैं. उदाहरण के लिए, minSdk को Android 9 पर सेट करने से यह पक्का होगा कि Android 9 के बाद वाले डिवाइसों पर ही आपका ऐप्लिकेशन काम करेगा. अगर किसी डिवाइस मॉडल के कुछ वर्शन Android 9 के और कुछ इससे पहले के हैं, तो आपका ऐप्लिकेशन Android 9 वाले वर्शन पर तो काम करेगा, लेकिन उससे पहले के वर्शन पर नहीं.

Play Console में, किसी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराने के नियम दो स्तरों पर लागू किए जा सकते हैं:

  1. डिवाइस मॉडल के लेवल पर: इस स्थिति में, किसी मॉडल के सभी डिवाइसों पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध नहीं कराया जाता.
  2. नियम के लेवल पर: किसी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराने के नियम, हर डिवाइस के लेवल के हिसाब से अलग-अलग लागू होते हैं. ये नियम, मेनिफ़ेस्ट में किए गए एलानों की तरह काम करते हैं. इसका मतलब यह है कि डिवाइस के कुछ मॉडल, डिवाइस सूची में 'डिवाइस के कुछ वैरिएंट पर ऐप्लिकेशन काम करता है' के तौर पर दिख सकते हैं.

ध्यान दें: ऐप्लिकेशन के मेनिफ़ेस्ट में किए गए एलान, किसी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराने के नियमों से बदल दिए जाते हैं.

जिन डिवाइसों पर आपका ऐप्लिकेशन उपलब्ध है उन्हें देखने के लिए इस लिंक पर जाएं. इसमें, यह भी बताया गया है कि Google Play पर आपका ऐप्लिकेशन कहां उपलब्ध है:

  1. Play Console खोलें और डिवाइस सूची पेज (

    जांच करें और रिलीज़ करें

     > पहुंच और डिवाइस > डिवाइस सूची) पर जाएं.
  2. सभी डिवाइस, वे डिवाइस जिन पर ऐप्लिकेशन काम करता है, वे डिवाइस जिन पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध नहीं कराया गया है या टारगेट किए गए डिवाइस टैब चुनें.
  3. डिवाइस सूची को CSV फ़ाइल फ़ॉर्मैट में डाउनलोड करने के लिए, पेज के दाईं ओर मौजूद, डिवाइस सूची एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें.

किसी डिवाइस मॉडल का टारगेटिंग स्टेटस देखने के लिए, डिवाइस की सूची या डिवाइस की जानकारी वाले पेजों पर जाकर "स्टेटस" कॉलम देखें. इस कॉलम में, आपके ऐप्लिकेशन से जुड़े हुए सभी चालू ऐप्लिकेशन बंडल या APKs के डिवाइस टारगेटिंग स्टेटस दिखते हैं. नीचे दिए गए सेक्शन को बड़ा करके, डिवाइस मॉडल के संभावित टारगेटिंग स्टेटस देखे जा सकते हैं.

डिवाइस मॉडल के टारगेटिंग स्टेटस
  • काम करता है: इस डिवाइस के उपयोगकर्ताओं के लिए, Google Play पर आपका ऐप्लिकेशन उपलब्ध है.
  • कुछ वैरिएंट पर काम करता है: आपका ऐप्लिकेशन इस डिवाइस मॉडल के कुछ वैरिएंट के लिए उपलब्ध है, लेकिन सभी के लिए नहीं.
  • नियम के मुताबिक उपलब्ध नहीं है: आपका ऐप्लिकेशन इस डिवाइस मॉडल के लिए उपलब्ध नहीं है. अगर आपने इस डिवाइस मॉडल पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराने का कोई नियम बनाया है, तो आपको यह स्टेटस दिखेगा.
  • नियम के मुताबिक कुछ वैरिएंट के लिए उपलब्ध है: आपका ऐप्लिकेशन इस डिवाइस मॉडल के कुछ वैरिएंट के लिए उपलब्ध है, लेकिन सभी के लिए नहीं. अगर आपने रैम से जुड़ा कोई नियम बनाया है, तो शायद आपको यह स्टेटस दिखे. डिवाइस मॉडल के वैरिएंट के हिसाब से, उनकी रैम अलग-अलग हो सकती है.
  • मैन्युअल तरीके से उपलब्ध नहीं कराया गया: आपका ऐप्लिकेशन इस डिवाइस मॉडल के लिए उपलब्ध नहीं है. अगर आपने ऐप्लिकेशन को किसी डिवाइस मॉडल के लिए मैन्युअल तरीके से उपलब्ध नहीं कराया है, तभी आपको यह स्टेटस दिखेगा.
  • काम नहीं करता: आपका ऐप्लिकेशन इस डिवाइस मॉडल वाले किसी भी डिवाइस के लिए उपलब्ध नहीं है. अगर आपके मेनिफ़ेस्ट को कोई ऐसी सुविधा या खूबी (उदाहरण के लिए, स्क्रीन का साइज़ या SDK टूल लेवल) चाहिए जो डिवाइस में मौजूद नहीं है, तो आपको यह स्टेटस दिखेगा. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि कुछ डिवाइसों में कंपास सेंसर मौजूद न हो. अगर आपके ऐप्लिकेशन के मुख्य फ़ंक्शन के लिए कंपास सेंसर इस्तेमाल करना ज़रूरी हो, तो आपका ऐप्लिकेशन उन डिवाइसों पर काम नहीं करेगा.
    • ध्यान दें: अगर किसी डिवाइस मॉडल के सभी वैरिएंट पर ऐप्लिकेशन काम नहीं करता है, तो आपको यह स्टेटस दिखेगा. अगर ऐप्लिकेशन, किसी डिवाइस मॉडल के कुछ वैरिएंट पर काम करता है, तो आपको "कुछ वैरिएंट पर काम करता है" स्टेटस दिखेगा.

डिवाइस टारगेटिंग के बारे में ध्यान रखने वाली कुछ ज़रूरी बातें यहां दी गई हैं:

  • किसी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराने की कार्रवाई, हर ऐप्लिकेशन के हिसाब से मैनेज की जाती है.
  • आपका ऐप्लिकेशन किसी डिवाइस पर काम करता है या नहीं यह स्टेटस, ट्रैक-लेवल पर दिखाया जाता है, क्योंकि इसका एलान आपके मेनिफ़ेस्ट में होता है. ऐसा हो सकता है कि आपने अलग-अलग ट्रैक (प्रोडक्शन ट्रैक, ओपन और क्लोज़्ड टेस्ट ट्रैक, इंंटरनल टेस्ट ट्रैक) पर अलग-अलग बंडल रिलीज़ किए हों, इसलिए आपको डिवाइस की जानकारी वाले पेज पर हर ट्रैक का स्टेटस भी दिखेगा. उदाहरण के लिए, अगर आपके ऐप्लिकेशन के बीटा वर्शन को प्रोडक्शन वर्शन से ज़्यादा सुविधाएं चाहिए, तो शायद आपको यह देखने को मिले कि किसी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन का प्रोडक्शन वर्शन काम करता है लेकिन बीटा वर्शन नहीं.

डिवाइस सूची खोजना और फ़िल्टर करना

डिवाइस सूची में उस टैब के लिए सभी डिवाइस मॉडल दिखते हैं जिसे आपने चुना है (सभी डिवाइस, वे डिवाइस जिन पर ऐप्लिकेशन काम करता है वगैरह). ये डिवाइस मॉडल के हिसाब से, क्रम से दिखते हैं.

डिवाइस सूची को दो तरीकों से छोटा किया जा सकता है:

  1. मॉडल की सूची फ़िल्टर करने या अलग-अलग डिवाइस मॉडल खोजने के लिए, पेज पर सबसे ऊपर मौजूद खोज बार का इस्तेमाल करें.
  2. डिवाइस मॉडल की सूची को मैन्युफ़ैक्चरर, डिवाइस या दूसरे एट्रिब्यूट के हिसाब से फ़िल्टर करें.

डिवाइस की जानकारी देखना

डिवाइस मॉडल के साथ-साथ उसके किसी भी वैरिएंट के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर क्लिक करें.

ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर, आपको चुने गए डिवाइस मॉडल के वैरिएंट और डिवाइस की खास बातों के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलती है. डिवाइस की संभावित जानकारी देखने के लिए, यहां दिए गए सेक्शन को बड़ा करके देखा जा सकता है.

डिवाइस की जानकारी
  • खास जानकारी: इसमें, आपके ऐप्लिकेशन पर इस डिवाइस मॉडल से जुड़ी ज़रूरी मेट्रिक और आपके ऐप्लिकेशन के लिए, रैम और Android वर्शन के हिसाब से इस डिवाइस मॉडल की उपलब्धता से जुड़ी जानकारी आती है. इस जानकारी से, आपको इस डिवाइस को टारगेट करने की सही वजह तय करने और इस डिवाइस मॉडल पर होने वाली समस्याएं हल करने में मदद मिल सकती है.

    एक जैसे एट्रिब्यूट: ऐसे एट्रिब्यूट जो किसी डिवाइस मॉडल के सभी वैरिएंट के लिए एक जैसे होते हैं.

    अलग-अलग एट्रिब्यूट: ऐसे एट्रिब्यूट जो किसी डिवाइस मॉडल के अलग-अलग वर्शन या वैरिएंट के लिए अलग-अलग हो सकते हैं. ज़रूरी एट्रिब्यूट चुनकर, पसंदीदा वैरिएंट की सूची छोटी की जा सकती है.

    वैरिएंट की सूची: इस डिवाइस मॉडल के उन सभी वैरिएंट की सूची जिनके बारे में जानकारी मौजूद है. इस सूची को तैयार करते समय, वैरिएंट के एट्रिब्यूट पर लगाए सभी फ़िल्टर ध्यान में रखे जाते हैं. वैरिएंट की सूची में, सर्टिफ़िकेट वाले वैरिएंट ही दिखते हैं.

    सबसे लोकप्रिय वैरिएंट: इस डिवाइस मॉडल का ऐसा वैरिएंट जिसे Google Play से सबसे ज़्यादा बार इंस्टॉल किया गया. इसमें, आपका ऐप्लिकेशन ही नहीं, बल्कि Google Play से इंस्टॉल किए गए सभी ऐप्लिकेशन शामिल हैं. अगर किसी डिवाइस मॉडल के कई वैरिएंट हों, तो सबसे लोकप्रिय वैरिएंट से रेफ़रंस पॉइंट पता चलता है. इससे, यह तय करने में मदद मिलती है कि ऐप्लिकेशन की जांच किस डिवाइस मॉडल पर की जाए.

अपने ऐप्लिकेशन को कुछ खास डिवाइसों पर उपलब्ध न कराना

आपके पास अपने ऐप्लिकेशन को कुछ खास डिवाइसों पर उपलब्ध न कराने के नियम, Google Play पर सेट अप करने का विकल्प है. जिन डिवाइसों के लिए ऐप्लिकेशन को उपलब्ध नहीं कराया गया है उनका इस्तेमाल करके, Google Play पर आपका ऐप्लिकेशन न तो देखा जा सकेगा और न ही इंस्टॉल किया जा सकेगा.

अहम जानकारी:

  • किसी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराने के नियम, इंटरनल टेस्टर पर लागू नहीं होते.
  • इंटिग्रिटी जांच के आधार पर, किसी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराने से जुड़ी सेटिंग को ऐप इंटिग्रिटी पेज (

    जांच करें और रिलीज़ करें

    > ऐप इंटिग्रिटी) से मैनेज किया जाता है. अगर आपको अपने स्टोर पेज के लिए इंटिग्रिटी जांच की सुविधा को चालू करने का तरीका जानना है, तो सहायता केंद्र के इस पेज पर जाएं. इसे चालू करने से, आपके स्टोर पेज को उपयोगकर्ताओं को दिखाने से पहले, Google Play यह पता लगा सकता है कि डिवाइसों ने इंटिग्रिटी जांच को पास किया है या नहीं.

ऐप्लिकेशन की उपलब्धता मैनेज करने के अलग-अलग विकल्पों को समझने के लिए, यहां दिए गए सेक्शन छोटे और बड़े किए जा सकते हैं.

खास डिवाइस मॉडल के लिए अपने ऐप्लिकेशन की उपलब्धता मैनेज करना

जिन डिवाइसों पर ऐप्लिकेशन काम नहीं करता उन पर ऐप्लिकेशन को मैन्युअल तरीके से उपलब्ध न कराके, उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव दिया जा सकता है. इसे मैन्युअल तरीके से ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराना कहा जाता है.

किसी भी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराने से पहले, इन बातों का ध्यान रखें:

  • यह बदलाव करने से, चुने गए डिवाइस मॉडल के लिए आपके पूरे ऐप्लिकेशन को ही उपलब्ध नहीं कराया जाता. आपके पास अलग-अलग ऐप्लिकेशन बंडल को उपलब्ध न कराने का विकल्प मौजूद नहीं होता है.
  • किसी डिवाइस मॉडल पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराने के नियम, उस डिवाइस के सभी वैरिएंट पर लागू होते हैं. इनमें, आने वाले वैरिएंट भी शामिल होते हैं. अगर किसी डिवाइस मॉडल पर कम सुविधाएं होने की वजह से आपको अपना ऐप्लिकेशन उसके लिए उपलब्ध नहीं कराना है, तो नियमों के हिसाब से ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराने के तरीके का इस्तेमाल करें.

किसी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराना

  1. Play Console खोलें और डिवाइस सूची पेज (

    जांच करें और रिलीज़ करें

    > पहुंच और डिवाइस > डिवाइस सूची) पर जाएं.
  2. वह डिवाइस मॉडल चुनें जिसके लिए आपको ऐप्लिकेशन उपलब्ध नहीं कराना है. इसके बाद, ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर जाएं.
  3. स्क्रीन के सबसे ऊपर दाईं ओर, इस डिवाइस पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराएं को चुनें. जिस डिवाइस मॉडल को आपने दूसरे चरण में चुना है उस पर और उसके सभी वैरिएंट पर अब ऐप्लिकेशन उपलब्ध नहीं कराया जाएगा.
डिवाइस में मौजूद सुविधाओं के आधार पर बनाए गए नियमों का इस्तेमाल करके, अपने ऐप्लिकेशन की उपलब्धता मैनेज करें

अगर आपको परफ़ॉर्मेंस इंडिकेटर के आधार पर, डिवाइसों के लिए अपना ऐप्लिकेशन उपलब्ध नहीं कराना है, तो रैम के साइज़ या चिप पर सिस्टम (SoC) के हिसाब से टारगेट करने वाले नियम बनाए जा सकते हैं.

उदाहरण के लिए, अगर आपके ऐप्लिकेशन को डिवाइस में ज़्यादा स्टोरेज की ज़रूरत है, तो 512 एमबी से कम रैम वाले डिवाइसों पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराने का नियम सेट अप किया जा सकता है.

किसी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराने के नियम सेट अप करने से पहले, इन बातों का ध्यान रखें:

  • किसी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराने के नियम, डिवाइस सूची में जोड़े गए उन सभी नए डिवाइसों पर लागू हो जाते हैं जो इन नियमों की शर्तों को पूरा करते हैं.
  • रैम से जुड़े नियम, सिर्फ़ Android 4.1 और उसके बाद के वर्शन (SDK 16+) वाले डिवाइसों पर काम करते हैं. ये नियम Wear OS के APKs पर लागू नहीं होते. रैम से जुड़े नियम, डिवाइस में मौजूद मेमोरी (TotalMem) के हिसाब से तय किए जाते हैं, न कि ब्रैंड के हिसाब से.

नियम सेट अप करना

  1. Play Console खोलें और डिवाइस सूची पेज (

    जांच करें और रिलीज़ करें

    > पहुंच और डिवाइस > डिवाइस सूची) पर जाएं.
  2. पेज के सबसे ऊपर दाईं ओर, किसी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराने के नियम मैनेज करें चुनें.
  3. रैम या चिप पर सिस्टम (SoC) चुनें.
    • कई सारे नियम जोड़ने के लिए, या बटन चुनें. दूसरा चुनने वाला दिखेगा.
    • किसी नियम को हटाने के लिए, 'रद्द करें' आइकॉन चुनें.
  4. स्क्रीन पर सबसे नीचे दी गई डिवाइस सूची देखें.
  5. अपने नियम में सही डिवाइस सूची को टारगेट करने के बाद, बदलावों को सेव करें.

Android Go के साथ काम करने वाले डिवाइसों के लिए ऐप्लिकेशन की उपलब्धता मैनेज करना

Android (Go वर्शन) पर आपका ऐप्लिकेशन काम करता है या नहीं, इसके हिसाब से कुछ डिवाइसों पर ऐप्लिकेशन को उपलब्ध होने से रोका जा सकता है.

Android (Go वर्शन) की जानकारी

Android (Go वर्शन), Android 8.1 (API (एपीआई लेवल 27) और 1 जीबी या उससे कम मेमोरी वाले रैम या उससे नए वर्शन पर चल रहे कम सुविधाओं वाले सस्ते डिवाइस पर, Android के अनुभव को ऑप्टिमाइज़ करता है. Android (Go वर्शन) चला रहे डिवाइसों के लिए अपने ऐप्लिकेशन ऑप्टिमाइज़ करने का तरीका जानें.

Android (Go वर्शन) के लिए, किसी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराने के नियम सेट अप करना

  1. Play Console खोलें और डिवाइस सूची पेज (

    जांच करें और रिलीज़ करें

    > पहुंच और डिवाइस > डिवाइस सूची) पर जाएं.
  2. वे डिवाइस जिन पर ऐप्लिकेशन को उपलब्ध नहीं कराना है टैब चुनें.
  3. "डिवाइसों पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराने के नियम" के आगे मौजूद, किसी डिवाइस पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराने के नियम मैनेज करें चुनें.

  4. "Android Go वाले डिवाइसों पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराने के नियम" के आगे मौजूद, कोई विकल्प चुनें:
    • Android Go वाले डिवाइसों पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराने के नियम
      • Android Go के डिवाइसों पर, अपने ऐप्लिकेशन को उपलब्ध नहीं कराने का काम न करें: डिफ़ॉल्ट तौर पर चुना हुआ.
      • Android Go वाले डिवाइसों पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध न कराएं: Android Oreo (Go वर्शन) वाले डिवाइसों के लिए, Google Play से आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने से रोकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5961562736352397984
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false