पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन के लिए, सेल तैयार करना

आपके पास पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले अपने ऐप्लिकेशन को छूट वाली कीमत पर उपलब्ध कराने के लिए, सेल तैयार करने का विकल्प है. जब लोग Play Store पर आपका ऐप्लिकेशन देखेंगे, तब उन्हें सेल वाली और असली, दोनों कीमतें दिखेंगी — इसे स्ट्राइकथ्रू प्राइसिंग (प्रमोशन के लिए तय कीमत) कहा जाता है. 

सेल सेट अप करना

  1. Play Console खोलें और ऐप्लिकेशन की कीमत पेज (कमाई करना > प्रॉडक्ट > ऐप्लिकेशन की कीमत) पर जाएं.
  2. सेल टैब चुनें.
  3. सेल तैयार करें पर क्लिक करें.
  4. सेल को नाम देने के अलावा, उसके शुरू और खत्म होने की तारीख सेट अप करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें. सेल का नाम सिर्फ़ Play Console में दिखेगा और वह लोगों को नहीं दिखेगा.
  5. चुनें कि सेल के तहत किन देशों/इलाकों को टारगेट किया जाएगा. डिफ़ॉल्ट रूप से, सभी उपलब्ध जगहें चुनी जाएंगी और सेल दुनिया भर में उपलब्ध कराई जाएगी. ज़रूरत पड़ने पर, कुछ खास देशों में सेल उपलब्ध कराने के लिए, उन देशों को चेकबॉक्स से चुना जा सकता है.
  6. सेल में कीमत को बदलें पर क्लिक करें.
  7. अपने ऐप्लिकेशन को छूट वाली कीमत पर उपलब्ध कराने के लिए: सेल वाली कीमत (डिफ़ॉल्ट के तौर पर सेट मुद्रा में) डालें. आपकी तय की गई कीमत के मुताबिक, हम अलग-अलग देशों/इलाकों हिसाब से ऐप्लिकेशन की कीमत तय करेंगे.
    • ध्यान दें: अगर आपको कुछ समय के लिए अपने ऐप्लिकेशन को 0 डॉलर वाली सेल के तौर पर ऑफ़र करना है, तो आपके पास 0 का विकल्प होता है. ऐसा करने से, सभी देशों/इलाकों के लिए कीमत अपने-आप 0 पर सेट हो जाएगी. 0 डॉलर की सेल के बारे में ज़्यादा जानकारी यहां देखी जा सकती है.
  8. सेव करें पर क्लिक करें. आपके ऐप्लिकेशन की सेल, उस तारीख से शुरू हो जाएगी जो आपने चौथे चरण में डाली थी.

दिशा-निर्देश और ज़रूरी शर्तें

इन दिशा-निर्देशों और ज़रूरी शर्तों में बताया गया है कि Play Console में, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन की सेल तैयार करते समय, किन बातों को ध्यान में रखना ज़रूरी है. कृपया अपनी कानूनी टीम से सलाह लेकर यह पक्का करें कि प्रमोशन से जुड़ी अहम चीजे़ं, जैसे कि प्रमोशन की अवधि, लागू होने वाले स्थानीय उपभोक्ता संरक्षण कानूनों के मुताबिक हों.

उपलब्धता और कीमत
  • फ़िलहाल, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन के लिए ही सेल तैयार की जा सकती हैं. सदस्यताओं या ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए मौजूद प्रॉडक्ट के लिए, यह सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है.
  • आपके ऐप्लिकेशन की सेल वाली कीमत, पूरी कीमत पर कम से कम 30% छूट वाली होनी चाहिए (जिन देशों में लागू हो). अगर 0 डॉलर वाली सेल को छोड़ दें, तो सभी छूट वाली कीमतें मान्य कीमत सीमाओं के हिसाब से होनी चाहिए.
  • सेल तैयार करने या उसमें बदलाव करने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपका ऐप्लिकेशन पब्लिश किया जा चुका हो.

आपके ऐप्लिकेशन की 0 डॉलर वाली सेल के लिए अहम जानकारी: ध्यान रखें कि 0 डॉलर वाली सेल कुछ समय के लिए होती है और इसका मतलब यह नहीं है कि आपका ऐप्लिकेशन हमेशा के लिए मुफ़्त में उपलब्ध रहेगा. अपने ऐप्लिकेशन की 0 डॉलर वाली सेल तैयार करने का मतलब यह नहीं है कि भविष्य में आपके ऐप्लिकेशन के लिए पैसे नहीं लिए जा सकते. अगर 0 डॉलर वाली सेल तैयार की जाती है, तो आपका ऐप्लिकेशन पैसे चुकाकर दिखाए जाने वाले किसी भी टॉप चार्ट पर तब तक नहीं दिखाया जाएगा, जब तक कि सेल लाइव है.

हालांकि, 0 डॉलर वाली सेल को खरीदारी नहीं माना जाता. इस वजह से, सेल के दौरान आपकी रिपोर्ट में खरीदारों की संख्या में कमी दिख सकती है. इससे, ये रिपोर्ट प्रभावित होंगी:

  • फ़ाइनेंस की खास जानकारी देने वाला पेज: खरीदारों की संख्या घटकर शून्य हो जाएगी.
  • फ़ाइनेंस खरीदारों की रिपोर्ट: आपको सभी खरीदारों, बार-बार खरीदारी करने वाले लोगों, और फिर से खरीदारी करने वाले लोगों की संख्या में बदलाव दिखेगा.
  • उपयोगकर्ता हासिल करने की रिपोर्ट: आपको खरीदारों और बार-बार खरीदारी करने वालों की संख्या में बदलाव दिखेगा.
टाइमलाइन
  • हर ऐप्लिकेशन के लिए, एक सेल के खत्म होने की तारीख और दूसरी सेल के शुरू होने की तारीख के बीच 30 दिन का अंतर होना चाहिए. किसी भी समय ऐप्लिकेशन की मूल कीमत को बदला जा सकता है.
  • सेल एक दिन (कम से कम समय) से लेकर आठ दिनों (ज़्यादा से ज़्यादा समय) तक लाइव हो सकती हैं.

सेल और कीमत दिखाने वाले टेंप्लेट

हर ऐप्लिकेशन के लिए अलग सेल तैयार की गई है, इसलिए कीमत दिखाने वाले टेंप्लेट पर सेल नहीं दिखाई जा सकतीं.

अगर आपने किसी ऐसे ऐप्लिकेशन के लिए सेल तैयार की है जो किसी टेंप्लेट का हिस्सा है, तो टेंप्लेट में कोई बदलाव करने से पहले आपको सेल रोकनी होगी या तब तक इंतज़ार करना होगा, जब तक कि सेल पूरी नहीं हो जाती.

सेल देखना और अपडेट करना

Play Console में, अलग-अलग तरह की सेल ऐक्सेस की जा सकती हैं. जैसे - लाइव, आने वाली, और पुरानी सेल.

आने वाली या लाइव सेल को अपडेट करना
  1. Play Console खोलें और ऐप्लिकेशन की कीमत पेज (कमाई करना > प्रॉडक्ट > ऐप्लिकेशन की कीमत) पर जाएं.
  2. सेल टैब चुनें.
  3. जिस सेल को अपडेट करना है उसके आगे दिया गया, सेल में बदलाव करें विकल्प चुनें.
    • सेल का नाम अपडेट करें: किसी भी समय सेल का नाम अपडेट किया जा सकता है. याद रखें कि सेल का नाम सिर्फ़ Play Console में दिखेगा और वह लोगों को नहीं दिखेगा.
    • शुरू होने की तारीख या कीमत अपडेट करें: आने वाली किसी भी सेल के शुरू होने की तारीख या कीमत को अपडेट किया जा सकता है. अगर सेल पहले ही शुरू हो चुकी है, तो शुरू होने की तारीख और कीमत बदली नहीं जा सकती.
    • सेल खत्म करें या फिर से शुरू करें: किसी लाइव सेल के ऊपर दाएं कोने में, रोकें या फिर से शुरू करें को चुनें.
पुरानी सेल देखें
  1. Play Console खोलें और ऐप्लिकेशन की कीमत पेज (कमाई करना > प्रॉडक्ट > ऐप्लिकेशन की कीमत) पर जाएं.
  2. सेल टैब चुनें. अगर आपके ऐप्लिकेशन के लिए पहले की सेल मौजूद हैं, तो उनकी सूची यहां दिखेगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
545235489242519270
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false