कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने की सुविधा का इस्तेमाल करके ऐप्लिकेशन के अपडेट रिलीज़ करना

कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, किसी ऐप्लिकेशन के अपडेट को प्रोडक्शन और टेस्ट ट्रैक के लिए रिलीज़ किया जा सकता है. कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने की सुविधा का इस्तेमाल करने पर, अपडेट आपके कुछ प्रतिशत उपयोगकर्ताओं तक ही पहुंचता है. समय के साथ धीरे-धीरे ज़्यादा लोगों तक अपडेट पहुंचाया जा सकता है.

कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने की सुविधा का इस्तेमाल, सिर्फ़ ऐप्लिकेशन के अपडेट पब्लिश करने के लिए किया जाता है. इसका इस्तेमाल, किसी ऐप्लिकेशन को पहली बार पब्लिश करने के लिए नहीं किया जा सकता.

उपयोगकर्ताओं से जुड़ी ज़रूरी शर्तें और टारगेटिंग

  • कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने की सुविधा से, नए और मौजूदा उपयोगकर्ता ऐप्लिकेशन के अपडेट पा सकते हैं. साथ ही, इन उपयोगकर्ताओं को हर नई रिलीज़ के रोल आउट के समय बिना किसी तय नियम के चुना जाता है.
  • अपनी रिलीज़ के रोल आउट को रोकने के बाद उसे फिर से चालू करने का असर, उपयोगकर्ताओं के उसी समूह पर पड़ता है.
  • अगर पिछली रिलीज़ का रोल आउट पूरा हो जाने से पहले ही, कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने की सुविधा का इस्तेमाल करके नई रिलीज़ रोल आउट की जाती है, तो नई रिलीज़ उस पिछली रिलीज़ (रोल आउट के प्रतिशत के आधार पर) के ही उपयोगकर्ताओं के ग्रुप का इस्तेमाल करेगी.
  • कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन का अपडेट रिलीज़ करने पर, यह अपडेट कुछ प्रतिशत उपयोगकर्ताओं के लिए ही उपलब्ध होगा. पूरे ग्रुप को अपडेट मिलने में समय लग सकता है.
  • अगर उपयोगकर्ताओं को, कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने की सुविधा के तहत आपके ऐप्लिकेशन का वर्शन मिलता है, तो उन्हें सूचित नहीं किया जाएगा.
  • कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने की सुविधा का इस्तेमाल, कुछ खास देशों के लिए करने पर, ऐप्लिकेशन का अपडेट सिर्फ़ उन देशों में रहने वाले ऐसे उपयोगकर्ताओं को मिलेगा जिनके पास Google Play खाता होगा.

कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने की सुविधा को सेट अप करना और उसे बनाए रखना

यह चुनना कि कितने प्रतिशत लोगों के लिए अपडेट रिलीज़ करना है

किसी रिलीज़ को रोल आउट करते समय, यह तय करना होता है कि वह रिलीज़ कितने प्रतिशत उपयोगकर्ताओं को मिले. ज़्यादा जानकारी के लिए, रिलीज़ तैयार करना और उसे रोल आउट करना पेज पर जाएं.

ध्यान रखें कि कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने की सुविधा का इस्तेमाल करने पर, अपडेट पाने वाले लोगों का प्रतिशत अपने-आप नहीं बढ़ेगा. कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने की सुविधा में ज़्यादा से ज़्यादा उपयोगकर्ताओं को शामिल करने के लिए, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें.

चुनिंदा देशों में कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने की सुविधा रोलआउट करना

कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने की सुविधा की मदद से, किसी ऐप्लिकेशन के अपडेट को शुरुआत में सिर्फ़ चुनिंदा देशों में रिलीज़ किया जा सकता है.

  • आपके ऐप्लिकेशन के प्रोडक्शन ट्रैक के लिए सेट अप की गई जगहें और जिन देशों में कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने की सुविधा उपलब्ध है, डिफ़ॉल्ट रूप से दोनों समान होते हैं.
  • कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने की सुविधा शुरू हो जाने पर, किसी भी देश को हटाया नहीं जा सकता.

जिन देशों में रिलीज़ उपलब्ध कराना है, उनका नाम जोड़ने के लिए:

  1. प्रोडक्शन रिलीज़ अपडेट करने के लिए, Play Console खोलें और प्रोडक्शन पेज पर जाएं. अगर आपके ऐप्लिकेशन की टेस्टिंग चल रही है, तो ओपन टेस्टिंग या क्लोज़्ड टेस्टिंग पेज पर जाएं.
  2. रिलीज़ टैब को चुनें.
  3. आपको जिस रिलीज़ को अपडेट करना है उसके लिए बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. अगर आपको अपनी रिलीज़ में कोई और बदलाव नहीं करना है, तो आपको प्रोडक्शन रिलीज़ बनाएं पेज पर "तैयार करें" सेक्शन में कोई भी बदलाव करने की ज़रूरत नहीं है. स्क्रीन पर सबसे नीचे दिए गए रिलीज़ की समीक्षा करें विकल्प पर क्लिक करके, “समीक्षा और रिलीज़ करें” सेक्शन पर जाएं.
  5. "कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करना" सेक्शन तक स्क्रोल करें.
  6. बताएं कि कितने प्रतिशत लोगों के लिए अपडेट रिलीज़ करनी है.
  7. "इन देशों में उपलब्ध है" विकल्प में जाकर, देश/इलाका चुनें पर क्लिक करें. इसके बाद, उस देश/इलाके के नाम के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें जहां आपको अपने ऐप्लिकेशन को कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने की सुविधा के तहत उपलब्ध कराना है. प्रोडक्शन रिलीज़ को अपडेट करने पर ही "इन देशों में उपलब्ध है" विकल्प उपलब्ध होते हैं.
  8. प्रोडक्शन के लिए रोल आउट शुरू करें पर क्लिक करें.
उन लोगों का प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है जिनके लिए अपडेट रिलीज़ करना है
  1. प्रोडक्शन रिलीज़ अपडेट करने के लिए, Play Console खोलें और प्रोडक्शन पेज पर जाएं. अगर आपके ऐप्लिकेशन की टेस्टिंग चल रही है, तो ओपन टेस्टिंग या क्लोज़्ड टेस्टिंग पेज पर जाएं.
  2. रिलीज़ टैब को चुनें.
  3. आपको जिस रिलीज़ को अपडेट करना है उसमें जाकर, रोल आउट मैनेज करें > रोल आउट अपडेट करें चुनें.
  4. रोल आउट का प्रतिशत अपडेट करें.
  5. अपडेट की पुष्टि करें पर क्लिक करें.
कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने की सुविधा को रोकना

ऐप्लिकेशन में कोई समस्या होने पर, कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने की सुविधा रोकी जा सकती है. ऐसा करने पर, कम उपयोगकर्ताओं को उस समस्या का सामना करना पड़ेगा.

कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने की सुविधा को रोकने पर, किसी भी नए उपयोगकर्ता को इस सुविधा के तहत, ऐप्लिकेशन का अपडेट नहीं मिलेगा. जिन उपयोगकर्ताओं को आपकी कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने की सुविधा में ऐप्लिकेशन वर्शन पहले ही मिल चुका है वे उसी वर्शन पर बने रहेंगे.

Play Console वेबसाइट का इस्तेमाल करके इस सुविधा को रोकना

  1. प्रोडक्शन रिलीज़ अपडेट करने के लिए, Play Console खोलें और प्रोडक्शन पेज पर जाएं. अगर आपके ऐप्लिकेशन की टेस्टिंग चल रही है, तो ओपन टेस्टिंग या क्लोज़्ड टेस्टिंग पेज पर जाएं.
  2. रिलीज़ टैब को चुनें.
  3. आपको जिस रिलीज़ को रोकना है उसमें जाकर, रोल आउट मैनेज करें > रोल आउट रोकें चुनें.
कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने की सुविधा को फिर शुरू करना

अगर आपको अपने मौजूदा Android ऐप्लिकेशन बंडल में कोई समस्या नहीं मिलती है, तो कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने की रोकी गई सुविधा को फिर से शुरू किया जा सकता है.

Play Console की वेबसाइट इस्तेमाल करके

  1. प्रोडक्शन रिलीज़ अपडेट करने के लिए, Play Console खोलें और प्रोडक्शन पेज पर जाएं. अगर आपके ऐप्लिकेशन की टेस्टिंग चल रही है, तो ओपन टेस्टिंग या क्लोज़्ड टेस्टिंग पेज पर जाएं.
  2. रिलीज़ टैब को चुनें.
  3. आपको जिस रिलीज़ को फिर से शुरू करना है उसमें जाकर, रोल आउट मैनेज करें > रोल आउट को फिर से शुरू करें को चुनें.
  4. रोल आउट का प्रतिशत अपडेट करें.
  5. अपडेट की पुष्टि करें पर क्लिक करें.

Play Console ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके

  1. Play Console ऐप्लिकेशन कंसोल ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. किसी ऐप्लिकेशन को चुनें.
  3. "चालू रिलीज़" कार्ड पर, उस रिलीज़ के ट्रैक पर टैप करें जिसे फिर से शुरू करना है.
  4. कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने की सुविधा > रोल आउट फिर से शुरू करें > फिर से शुरू करें पर टैप करें.

ध्यान दें: अगर आपके मौजूदा ऐप्लिकेशन बंडल में कोई समस्या है, तो नई रिलीज़ बनाएं और उसे रोल आउट करें. इसके लिए, किसी ऐसे ऐप्लिकेशन बंडल का इस्तेमाल करें जिसकी समस्या को ठीक कर दिया गया हो.

कुछ लोगों के लिए रिलीज़ की सुविधा को लाइव करने से जुड़े सुझाव

  • अगर आपके ऐप्लिकेशन अपडेट के लिए स्टोर पेज में बदलाव करना ज़रूरी हो, तो हमारा सुझाव है कि आप सभी उपयोगकर्ताओं तक अपनी रिलीज़ रोल आउट हो जाने के बाद अपना स्टोर पेज अपडेट करें.
  • कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने के दौरान, क्रैश रिपोर्ट और उपयोगकर्ता के सुझावों पर बारीकी से नज़र रखना अच्छा होता है. Google Play पर सिर्फ़ ऐसे उपयोगकर्ता सार्वजनिक तौर पर समीक्षाएं कर पाएंगे जिन्हें कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने की सुविधा से ऐप्लिकेशन का अपडेट मिला होगा. Play Console की मदद से, अपने ऐप्लिकेशन की रेटिंग और समीक्षाएं देखने का तरीका जानें.

मिलता-जुलता कॉन्टेंट

  • Play Academy में कुछ लोगों के लिए रिलीज़ करने की सुविधा के साथ, अपडेट रिलीज़ करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12694008909997170484
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false