अपने स्टोर पेज पर A/B टेस्ट चलाना

हमने हाल ही में Play Console के स्टोर पेज प्रयोग में कुछ बदलाव किए हैं. इससे सभी डेवलपर को अपने ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस की जांच के लिए, ज़्यादा कंट्रोल और बेहतर आंकड़े मिलेंगे. हमने इस पेज में तीन नई सुविधाएं जोड़ी हैं:

  • परफ़ॉर्मेंस की जांच के पैरामीटर का कॉन्फ़िगरेशन;
  • इसमें एक ऐसा कैलकुलेटर है जो परफ़ॉर्मेंस की जांच के लिए ज़रूरी सैंपल और जांच पूरी होने में लगने वाले समय का अनुमान लगाता है; और
  • कॉन्फ़िडेंस इंटरवल हैं, जो ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस पर अब लगातार निगरानी रखने की सुविधा देते हैं. 

इन बदलावों को दिखाने के लिए इस पेज को अपडेट किया गया है. 

इस पेज पर बताई गई सुविधाएं, फ़िलहाल सभी डेवलपर के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

Google Play पर अपने स्टोर पेज को बेहतर बनाने के लिए, उपयोगकर्ता उसकी परफ़ॉर्मेंस की जांच कर सकते हैं. इससे, उन्हें ऐप्लिकेशन के लिए सबसे असरदार ग्राफ़िक और स्थानीय जगह के अनुसार टेक्स्ट पाने में मदद मिलेगी. वे मुख्य स्टोर पेज और पसंद के मुताबिक बनाए गए स्टोर पेजों के लिए, परफ़ॉर्मेंस की जांच कर सकते हैं.

पब्लिश किए गए ऐप्लिकेशन के लिए, मौजूदा वर्शन की तुलना अलग-अलग वर्शन से की जा सकती है. इससे, यह जानने में मदद मिलेगी कि ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए जाने के डेटा के हिसाब से, किस वर्शन की परफ़ॉर्मेंस सबसे अच्छी है. कोई टेस्ट सेट अप करने से पहले, असरदार परफ़ॉर्मेंस की जांच करने के लिए सबसे सही तरीके देखें.

ध्यान दें: 'ग्लोबल परफ़ॉर्मेंस की जांच' का नाम बदलकर, 'डिफ़ॉल्ट ग्राफ़िक परफ़ॉर्मेंस की जांच' कर दिया गया है. हालांकि, सिर्फ़ नाम बदला है, फंक्शन में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

परफ़ॉर्मेंस की जांच के टाइप

उपयोगकर्ता हर ऐप्लिकेशन के लिए एक समय पर, डिफ़ॉल्ट ग्राफ़िक परफ़ॉर्मेंस की एक बार जांच या स्थानीय भाषा के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस की पांच बार तक जांच कर सकते हैं.

डिफ़ॉल्ट ग्राफ़िक 

डिफ़ॉल्ट ग्राफ़िक परफ़ॉर्मेंस की जांच की सुविधा का इस्तेमाल करके, उपयोगकर्ता अपने ऐप्लिकेशन के स्टोर पेज की डिफ़ॉल्ट भाषा में ग्राफ़िक परफ़ॉर्मेंस की जांच कर सकते हैं. उपयोगकर्ता इसमें अपने ऐप्लिकेशन के आइकॉन, फ़ीचर ग्राफ़िक, स्क्रीनशॉट, और प्रोमो वीडियो के वैरिएंट शामिल कर सकते हैं.

  • अगर आपके ऐप्लिकेशन का स्टोर पेज सिर्फ़ एक भाषा में उपलब्ध है: डिफ़ॉल्ट ग्राफ़िक परफ़ॉर्मेंस की जांच, सभी उपयोगकर्ताओं को दिखाई जाएंगी.
  • अगर आपने किसी खास भाषा में स्थानीय जगह के हिसाब से ग्राफ़िक एसेट जोड़ी हैं: उस भाषा में आपका ऐप्लिकेशन देखने वाले उपयोगकर्ताओं को आपके ऐप्लिकेशन के डिफ़ॉल्ट ग्राफ़िक परफ़ॉर्मेंस की जांच में शामिल नहीं किया जाएगा. उदाहरण के लिए, अगर आपके ऐप्लिकेशन की डिफ़ॉल्ट भाषा अंग्रेज़ी है और उसमें फ़्रेंच में स्थानीय जगह के हिसाब से फ़ीचर ग्राफ़िक है, तो फ़्रेंच में आपका ऐप्लिकेशन देख रहे उपयोगकर्ताओं को परफ़ॉर्मेंस की जांच से बाहर रखा जाएगा. भले ही, आइकॉन का टेस्ट किया जा रहा हो.
स्थानीय जगह के अनुसार (टेक्स्ट और ग्राफ़िक के लिए)

स्थानीय जगह के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस की जांच का इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन के आइकॉन, फ़ीचर ग्राफ़िक, स्क्रीनशॉट, प्रोमो वीडियो, और/या ऐप्लिकेशन के ब्यौरे का ज़्यादा से ज़्यादा पांच भाषाओं में टेस्ट किया जा सकता है. परफ़ॉर्मेंस की जांच के वैरिएंट सिर्फ़ उन उपयोगकर्ताओं को दिखाए जाएंगे जो आपकी चुनी गई भाषाओं में आपके ऐप्लिकेशन का स्टोर पेज देख रहे हैं.

अगर आपके ऐप्लिकेशन का स्टोर पेज सिर्फ़ एक भाषा में उपलब्ध है, तो स्थानीय जगह के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस की जांच, सिर्फ़ उन उपयोगकर्ताओं को दिखाई जाएंगी जो आपके ऐप्लिकेशन को अपनी डिफ़ॉल्ट भाषा में देख रहे हैं.

पहला चरण: परफ़ॉर्मेंस की जांच बनाना

Play Console में परफ़ॉर्मेंस की जांच बनाने के लिए:

  1. Play Console खोलें. इसके बाद, स्टोर पेज प्रयोग पेज (पहुंच बढ़ाएं >स्टोर में मौजूदगी >स्टोर पेज प्रयोग) पर जाएं.
  2. परफ़ॉर्मेंस की जांच बनाएं पर क्लिक करें.
  3. परफ़ॉर्मेंस की जांच की जानकारी डालें:
    • परफ़ॉर्मेंस की जांच का नाम: अपने ऐप्लिकेशन के लिए परफ़ॉर्मेंस की जांच का नाम डालें (50 वर्ण या उससे कम).
    • स्टोर पेज: वह स्टोर पेज चुनें जिस पर आपको इस परफ़ॉर्मेंस की जांच को चलाना है.
    • परफ़ॉर्मेंस की जांच किस तरह की है: डिफ़ॉल्ट ग्राफ़िक की परफ़ॉर्मेंस की जांच या स्थानीय जगह के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस की जांच चुनें.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  5. "दूसरा चरण: परफ़ॉर्मेंस की जांच को सेट अप करना" में दिए गए निर्देशों पर जाएं.

दूसरा चरण: परफ़ॉर्मेंस की जांच को सेट अप करना

परफ़ॉर्मेंस की जांच बनाने के बाद, उपयोगकर्ता स्टोर पेज, वर्शन, और वे एट्रिब्यूट चुन सकते हैं जिनकी वे जांच करना चाहते हैं.

परफ़ॉर्मेंस की जांच को सेट अप करने के लिए:

  1. स्टोर पेज चुनने और परफ़ॉर्मेंस की जांच के पैमानों को जोड़ने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें. इन पैमानों में टारगेट मेट्रिक, परफ़ॉर्मेंस की जांच करने वाले लोग, वैरिएंट, और अन्य सेटिंग शामिल होते हैं.
  2. अपनी परफ़ॉर्मेंस की जांच शुरू करने के लिए, पेज के ऊपरी हिस्से में जाएं और परफ़ॉर्मेंस की जांच चलाएं पर क्लिक करें.
  3. अपनी परफ़ॉर्मेंस की जांच के सेट अप को बाद में पूरा करने के लिए, सेव करें पर क्लिक करें.
फ़ील्ड का ब्यौरा, उदाहरण, और सलाह देखें

परफ़ॉर्मेंस की जांच को सेट अप करते समय, आपको नीचे दी गई स्टोर पेज की जानकारी देनी होगी.

फ़ील्ड जानकारी उदाहरण और सलाह
परफ़ॉर्मेंस की जांच का नाम

Play Console में परफ़ॉर्मेंस की जांच का नाम सिर्फ़ जांच की पहचान करने के लिए दिखता है. यह उपयोगकर्ताओं को नहीं दिखता.

  • "चमकदार आइकॉन की परफ़ॉर्मेंस की जांच"
  • "लोगो फ़ीचर ग्राफ़िक"
  • "नए स्लोगन के साथ छोटा ब्यौरा"
स्टोर पेज वह स्टोर पेज (मुख्य या पसंद के मुताबिक बनाया गया) जिसकी उपयोगकर्ता जांच करना चाहते हैं.

परफ़ॉर्मेंस की जांच शुरू करने के बाद, आपकी पसंद के मुताबिक बनाए गए स्टोर पेज के नाम के रूप में वह नाम दिखता है जो परफ़ॉर्मेंस की जांच की शुरुआत में था. परफ़ॉर्मेंस की जांच शुरू करने के बाद पसंद के मुताबिक बनाए गए स्टोर पेज का नाम बदलने पर परफ़ॉर्मेंस की जांच में बदला हुआ नाम नहीं दिखेगा.

परफ़ॉर्मेंस की जांच के दौरान किसी गलतफ़हमी से बचने के लिए, पसंद के मुताबिक बनाए गए उन सभी स्टोर पेज को मिटा दें जिनका इस्तेमाल नहीं होता है. इसके बाद, जब भी ज़रूरत हो, नए स्टोर पेज बनाएं.


परफ़ॉर्मेंस की अपनी जांच सेट अप करते समय, आपको नीचे दी गई परफ़ॉर्मेंस की जांच के लक्ष्यों की जानकारी देनी होगी. परफ़ॉर्मेंस की जांच के नतीजे कितने सटीक होंगे, यह इन सेटिंग से तय होगा. किसी नतीजे तक पहुंचने के लिए ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले यूनीक उपयोगकर्ता की संख्या कितनी होनी चाहिए, यह भी इन सेटिंग से ही तय होगा.

फ़ील्ड जानकारी उदाहरण और सलाह
टारगेट मेट्रिक इस मेट्रिक का इस्तेमाल करके, परफ़ॉर्मेंस की जांच का नतीजा तय किया जाएगा.

आपके पास दो विकल्प हैं: 

  • पहली बार ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले ऐसे लोगों की संख्या जिन्होंने कम से कम एक दिन तक उसे इंस्टॉल करके रखा (इसका सुझाव दिया जाता है): उन लोगों की संख्या जिन्होंने पहली बार ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया और कम से कम एक दिन तक उसे इंस्टॉल करके रखा
  • पहली बार ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लोगों की संख्या: उन लोगों की संख्या जिन्होंने पहली बार ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया. भले ही, बाद में उन्होंने ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करके रखा हो या नहीं
वैरिएंट ऐसे वैरिएंट की संख्या जिनकी परफ़ॉर्मेंस की जांच मौजूदा स्टोर पेज पर की जानी है. हमारा सुझाव है कि एक से ज़्यादा वैरिएंट नहीं रखने चाहिए. इससे, परफ़ॉर्मेंस की जांच पूरी होने में कम समय लगता है.

परफ़ॉर्मेंस की जांच में नया वर्शन जोड़ने के लिए, वैरिएंट के ड्रॉपडाउन मेन्यू से कोई दूसरा विकल्प चुनें.

आपके पास अपने मौजूदा वर्शन के अलावा, हर परफ़ॉर्मेंस की जांच के लिए ज़्यादा से ज़्यादा तीन वैरिएंट जोड़ने का विकल्प होता है.

ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस जांच करने वाले लोग

स्टोर पेज देखने वाले ऐसे लोगों का प्रतिशत जिन्हें आपके मौजूदा स्टोर पेज के बजाय परफ़ॉर्मेंस की जांच वाला वैरिएंट दिखेगा. 

परफ़ॉर्मेंस की जांच वाले सभी वैरिएंट के लिए इन लोगों की संख्या को बराबर-बराबर बांटा जाएगा.

अगर आपने 30% लोगों को अपने ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस की जांच के लिए चुना है, तो आपके स्टोर पेज पर आने वाले बाकी 70% लोगों को पेज का मौजूदा वर्शन दिखेगा.

अगर आपकी परफ़ॉर्मेंस की जांच में 30% ऑडियंस और दो वैरिएंट हैं, तो हर एक वैरिएंट 15% उपयोगकर्ताओं को दिखाया जाएगा.

परफ़ॉर्मेंस की जांच के दौरान, हर एक उपयोगकर्ता को सिर्फ़ एक वैरिएंट या आपके पेज का मौजूदा वर्शन दिखेगा.

वह सबसे छोटा अंतर जिसके बारे में पता लगाया जाना चाहिए वैरिएंट और कंट्रोल के बीच का वह सबसे छोटा अंतर जिसके हिसाब से यह पता लगाया जाता है कि दोनों में से किसकी परफ़ॉर्मेंस बेहतर है. अगर अंतर इससे कम होगा, तो परफ़ॉर्मेंस की जांच को ड्रॉ माना जाएगा.  
कॉन्फ़िडेंस लेवल परफ़ॉर्मेंस की जांच के लिए दिए गए कॉन्फ़िडेंस इंटरवल में, स्टोर पेज की असली परफ़ॉर्मेंस को कितनी बार शामिल किया जाएगा.

कॉन्फ़िडेंस लेवल बढ़ाने से, गलत आंकड़े मिलने की संभावना कम हो जाएगी.

ध्यान दें: परफ़ॉर्मेंस की जांच के लिए 90% कॉन्फ़िडेंस लेवल चुनने का मतलब है कि परफ़ॉर्मेंस की 10 जांच में से एक जांच में गलत आंकड़े मिल सकते हैं

एट्रिब्यूट

वह आइटम टाइप चुनें जिसकी जांच आपको अपनी मौजूदा सूची की तुलना में करनी है.

परफ़ॉर्मेंस की जांच सबसे बेहतर तरीके से हो, इसके लिए एक बार में एक एट्रिब्यूट को जांचें.

आपके लिए छोटे ब्यौरे और पूरी जानकारी वाले ब्यौरे की जांच करना तब ही मुमकिन है, जब परफ़ॉर्मेंस की जांच स्थानीय जगह के मुताबिक की जा रही हो.

अगर ग्राफ़िक एसेट की जांच की जा रही है, तो पक्का करें कि साइज़ और फ़ाइल टाइप के लिए ज़रूरी शर्तों का पालन किया जा रहा हो.


अगर परफ़ॉर्मेंस की जांच के लक्ष्यों की जानकारी डालते समय, अनुमानित आंकड़ों में बदलाव करें पर क्लिक किया जाता है, तो नीचे दिए गए हर दिन के अनुमानित आंकड़ों में बदलाव किया जा सकता है. इन आंकड़ों की मदद से, यह हिसाब लगाया जा सकता है कि परफ़ॉर्मेंस की जांच में कितना समय लगेगा. ये आंकड़े, परफ़ॉर्मेंस के असल आंकड़ों से अलग हो सकते हैं.

फ़ील्ड जानकारी उदाहरण और सलाह
हर दिन स्टोर पेज पर आने वाले नए उपयोगकर्ताओं की संख्या स्टोर पेज देखने वाले ऐसे उपयोगकर्ताओं की अनुमानित संख्या जिन्होंने पहले कभी आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल नहीं किया  
कन्वर्ज़न रेट स्टोर पेज पर आने वाले ऐसे उपयोगकर्ताओं का अनुमानित प्रतिशत जो टारगेट मेट्रिक में बदल जाएंगे.

उदाहरण के लिए, अगर आपकी मेट्रिक, पहली बार इंस्टॉल करने वाले लोगों को टारगेट करती है, तो आपके स्टोर पेज का कन्वर्ज़न रेट, पेज पर आने वाले उन उपयोगकर्ताओं का अनुमानित प्रतिशत होगा जो स्टोर पेज पर आने के बाद पहली बार आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करेंगे.

पहली बार ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले ऐसे लोगों की संख्या जिन्होंने एक दिन से ज़्यादा समय तक उसे इंस्टॉल करके रखा

ऐसे उपयोगकर्ताओं की अनुमानित संख्या जो पहली बार आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करेंगे और एक दिन बाद भी उसे इंस्टॉल रखेंगे.

ज़्यादा जानने के लिए आंकड़ों की जानकारी, मेट्रिक, और उदाहरण देखें पर जाएं.
पहली बार इंस्टॉल करने वाले लोगों की संख्या

स्टोर पेज पर आने वाले ऐसे उपयोगकर्ताओं की अनुमानित संख्या जो आपका ऐप्लिकेशन पहली बार इंस्टॉल करेंगे.

ज़्यादा जानने के लिए आंकड़ों की जानकारी, मेट्रिक, और उदाहरण देखें पर जाएं.

तीसरा चरण: नतीजों की समीक्षा करना और उन्हें लागू करना

अपने नतीजों की समीक्षा करने और उन्हें लागू करने के लिए:

  1. Play Console खोलें. इसके बाद, स्टोर पेज प्रयोग पेज (पहुंच बढ़ाएं >स्टोर में मौजूदगी >स्टोर पेज प्रयोग) पर जाएं.
  2. टेबल में दी गई जिस परफ़ॉर्मेंस की जांच वाली पंक्ति की समीक्षा करनी है उस पर दिए गए राइट ऐरो को चुनें. जानकारी दिखाए जाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, नीचे दी गई स्टोर पेज प्रयोग टेबल देखें.
  3. "नतीजे" सेक्शन में, परफ़ॉर्मेंस की जांच के नतीजों की खास जानकारी देखें. नतीजे, आपकी टारगेट मेट्रिक के हिसाब से होते हैं.

    इन नतीजों से आप जान पाएंगे कि इनमें से कौनसे विकल्प की परफ़ॉर्मेंस बेहतर है या कौनसा विकल्प आपके मौजूदा स्टोर पेज से बेहतर परफ़ॉर्मेंस दे रहा है. आपको इस नतीजे की पूरी जानकारी, इसके कॉन्फ़िडेंस इंटरवल और उस सबसे छोटे अंतर के हिसाब से दिखेगी जिसके बारे में पता लगाया जाना चाहिए. साथ ही, सुझाई गई कार्रवाई (अगर लागू हो) के हिसाब से भी दिखेगी. अगर कोई नतीजा दिखाने के लिए, ज़रूरत के मुताबिक डेटा इकट्ठा नहीं होता है, तो आपको नतीजे के तौर पर "ज़्यादा डेटा की ज़रूरत है" दिख सकता है.
     
  4. आपकी अगली कार्रवाई, परफ़ॉर्मेंस की जांच के नतीजों के हिसाब से तय होती है:
    • अगर किसी वैरिएंट की परफ़ॉर्मेंस अच्छी है, तो आपको उस वैरिएंट को लागू करने का सुझाव दिख सकता है.
    • अगर आपको नतीजे के तौर पर "ज़्यादा डेटा इकट्ठा करने के लिए परफ़ॉर्मेंस की जांच चलने दें" दिखता है, तो थोड़ी देर बाद वापस आएं.
    • अगर कुछ वैरिएंट की परफ़ॉर्मेंस आपके स्टोर पेज से बेहतर है या अगर आपका नतीजा "ड्रॉ" था, तो नतीजों की समीक्षा करके तय करें कि कौनसा वैरिएंट लागू किया जाना चाहिए. 
    • अगर आपके मौजूदा स्टोर पेज ने सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस दी है, तो आपको मौजूदा स्टोर पेज रखें पर क्लिक करना चाहिए.
स्टोर पेज प्रयोग से जुड़ी टेबल

परफ़ॉर्मेंस की जांच सेट अप करने के बाद, आपको अपने स्टोर पेज प्रयोग वाले पेज पर यह जानकारी दिखेगी. परफ़ॉर्मेंस की जांच की जानकारी चार टेबल में दी गई है, जैसा कि नीचे बताया गया है. टेबल में दी गई जिस परफ़ॉर्मेंस की जांच वाली पंक्ति के बारे में ज़्यादा जानकारी चाहिए उस पर दिए गए राइट ऐरो को चुनें.

ड्रॉफ़्ट

  • परफ़ॉर्मेंस की जांच का नाम: आपकी परफ़ॉर्मेंस की जांच का नाम
  • स्टोर पेज: वह स्टोर पेज जिस पर परफ़ॉर्मेंस की जांच चल रही है
  • परफ़ॉर्मेंस की जांच किस तरह की है: डिफ़ॉल्ट ग्राफ़िक या स्थानीय जगह के अनुसार
  • जानकारी: टारगेट किए गए कुछ खास उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध कराए जा रहे वैरिएंट की संख्या

जारी है

  • परफ़ॉर्मेंस की जांच का नाम: आपकी परफ़ॉर्मेंस की जांच का नाम
  • स्टोर पेज: वह स्टोर पेज जिस पर परफ़ॉर्मेंस की जांच चल रही है
  • परफ़ॉर्मेंस की जांच किस तरह की है: डिफ़ॉल्ट ग्राफ़िक या स्थानीय जगह के अनुसार
  • शुरू होने की तारीख: जब आपकी परफ़ॉर्मेंस की जांच शुरू हुई
  • जानकारी: उपलब्ध कराए जा रहे वैरिएंट की संख्या और उपयोगकर्ताओं का प्रतिशत

पूरी हो गई

  • परफ़ॉर्मेंस की जांच का नाम: आपकी परफ़ॉर्मेंस की जांच का नाम
  • स्टोर पेज: वह स्टोर पेज जिस पर परफ़ॉर्मेंस की जांच चल रही है
  • परफ़ॉर्मेंस की जांच किस तरह की है: डिफ़ॉल्ट ग्राफ़िक या स्थानीय जगह के अनुसार
  • शुरू होने की तारीख: जब आपकी परफ़ॉर्मेंस की जांच शुरू हुई
  • जानकारी: उपलब्ध कराए जा रहे वैरिएंट की संख्या और उपयोगकर्ताओं का प्रतिशत
  • नतीजे: आपकी परफ़ॉर्मेंस की जांच का नतीजा

परफ़ॉर्मेंस की पहले की गई जांच

  • परफ़ॉर्मेंस की जांच का नाम: आपकी परफ़ॉर्मेंस की जांच का नाम
  • स्टोर पेज: वह स्टोर पेज जिस पर परफ़ॉर्मेंस की जांच चल रही है
  • परफ़ॉर्मेंस की जांच किस तरह की है: डिफ़ॉल्ट ग्राफ़िक या स्थानीय जगह के अनुसार
  • शुरू होने की तारीख: जब आपकी परफ़ॉर्मेंस की जांच शुरू हुई
  • खत्म होने की तारीख: जब आपकी परफ़ॉर्मेंस की जांच खत्म हुई
  • स्टेटस: लागू या लागू नहीं
आंकड़ों की जानकारी, मेट्रिक, और उदाहरण देखें

किसी परफ़ॉर्मेंस की जांच को चुनने के बाद, उपयोगकर्ताओं और इंस्टॉल किए जाने से जुड़ी वे मेट्रिक देखी जा सकती हैं जो हर वैरिएंट की परफ़ॉर्मेंस के बारे में बताती हैं.

उपयोगकर्ता मेट्रिक

मेट्रिक परिभाषा
पहली बार इंस्टॉल करने वाले लोगों की संख्या

ऐसे यूनीक उपयोगकर्ता जिन्होंने परफ़ॉर्मेंस की जांच के दौरान पहली बार आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है. ऑडियंस शेयर शामिल करने के लिए, डेटा स्केल किया गया है.

तय समय तक अनइंस्टॉल न करने वाले यूनीक उपयोगकर्ताओं की संख्या (एक दिन)

ऐसे यूनीक उपयोगकर्ता जिन्होंने पहली बार आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया और उसे परफ़ॉर्मेंस की जांच के दौरान इंस्टॉलेशन के बाद कम से कम एक दिन तक रखा. ऑडियंस शेयर शामिल करने के लिए, डेटा स्केल किया गया है.

कम से कम एक दिन तक रद्द न किए गए ऐडवांस रजिस्ट्रेशन – Play के सिर्फ़ चुनिंदा पार्टनर के लिए उपलब्ध ऐडवांस रजिस्ट्रेशन करने वाले ऐसे लोगों की संख्या जिन्होंने कम से कम एक दिन तक ऐडवांस रजिस्ट्रेशन को रद्द नहीं किया.

नतीजे

उपयोगकर्ता वे मेट्रिक देख सकते हैं जो उनकी परफ़ॉर्मेंस की जांच के नतीजों को दो अलग-अलग तरीकों से दिखाती हैं:

  • मौजूदा: यूनीक उपयोगकर्ताओं की संख्या
  • बढ़े हुए उपयोगकर्ता: ऑडियंस शेयर के हिसाब से बांटकर दिखाई गई यूनीक उपयोगकर्ताओं की संख्या

अगर आपको इंस्टॉल करने वाले यूनीक उपयोगकर्ताओं पर पूरे डेटा की समीक्षा करनी है, तो मौजूदा डेटा का इस्तेमाल करें. अलग-अलग ऑडियंस शेयर के लिए खाते में बढ़ाए गए डेटा की समीक्षा करने के लिए, बढ़े हुए डेटा का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, अगर आपकी 90% ऑडियंस ने एक वर्शन देखा है और 10% ऑडियंस ने दूसरा वर्शन

आइटम परिभाषा और उदाहरण
परफ़ॉर्मेंस

मौजूदा वर्शन की तुलना में इंस्टॉल परफ़ॉर्मेंस में अनुमानित बदलाव. आपकी परफ़ॉर्मेंस की जांच में ज़रूरत के मुताबिक डेटा होने पर ही, परफ़ॉर्मेंस से जुड़े नतीजे दिखाए जाएंगे. आम तौर पर, परफ़ॉर्मेंस की जांच जितनी देर तक चलती है और जितना ज़्यादा डेटा इकट्ठा होता है, किसी वैरिएंट की परफ़ॉर्मेंस की सीमा उतनी ही छोटी और सटीक होगी.

उदाहरण: अगर आपके किसी वैरिएंट की परफ़ॉर्मेंस की सीमा +5% से +15% थी, तो बदलाव इन वैल्यू के बीच में कहीं होगा. इसमें सबसे ज़्यादा संभावना यह होगी कि परफ़ॉर्मेंस में बदलाव की संख्या करीब-करीब +10% होगी, जो इन दोनों के बीच में है.

ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए जाने की संख्या (स्केल किया गया)
  • ऑडियंस शेयर के हिसाब से बांटकर दिखाई गई ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वालों की संख्या
  • 24 जनवरी, 2019 से पहले शुरू की गई परफ़ॉर्मेंस की जांच में शामिल.
  • उदाहरण के लिए, अगर आपने दो वैरिएंट के साथ परफ़ॉर्मेंस की कोई जांच चलाई है जिसमें 90%/10% का ऑडियंस शेयर है और हर एक वैरिएंट के लिए इंस्टॉलेशन की संख्या A = 900 और B = 200 थी, तो स्केल किए गए इंस्टॉलेशन की संख्या A = 1000 (900/.9) और B = 2000 (200/0.1) दिखाई जाएगी.
ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए जाने की संख्या (मौजूदा)
  • ऐसे इंस्टॉल की संख्या जो आज भी डिवाइस पर मौजूद हैं.
  • 24 जनवरी, 2019 से पहले शुरू की गई परफ़ॉर्मेंस की जांच में शामिल.

इंस्टॉलेशन से जुड़ी मेट्रिक (समर्थन नहीं)

24 जनवरी, 2019 से पहले शुरू की गई परफ़ॉर्मेंस की जांच के लिए नीचे दी गई मेट्रिक का इस्तेमाल किया गया था. ये आंकड़े, इस तारीख से पहले शुरू होने वाली परफ़ॉर्मेंस की जांच में अब भी शामिल होते हैं. हालांकि, नई जांच में सिर्फ़ पहली बार इंस्टॉल करने वाले उपयोगकर्ता और तय समय तक अनइंस्टॉल न करने वाले यूनीक उपयोगकर्ताओं (एक दिन) की उपयोगकर्ता मेट्रिक का इस्तेमाल किया जाता है.

मेट्रिक परिभाषा और उदाहरण
चालू डिवाइस पर इंस्टॉल किए जाने की संख्या
  • ऐसे चालू डिवाइसों की संख्या जिन पर फ़िलहाल ऐप्लिकेशन का हर एक वर्शन इंस्टॉल किया हुआ है और जिसे ऑडियंस के अलग-अलग स्तरों की कमी पूरी करने के लिए बढ़ाया गया है.
उपयोगकर्ता के मुताबिक इंस्टॉल की संख्या
  • उन खास उपयोगकर्ताओं की संख्या जिन्होंने किसी एक दिन में ऐप्लिकेशन का हर एक वर्शन इंस्टॉल किया है, जिसे ऑडियंस कैटगरी के अलग-अलग लेवल की कमी पूरी करने के लिए बढ़ाया गया है.
वे अनइंस्टॉल जो उपयोगकर्ता ने किए हैं
  • किसी एक दिन में ऐप्लिकेशन के हर एक वर्शन को अनइंस्टॉल किए जाने की संख्या, जिसे ऑडियंस के अलग-अलग लेवल की कमी पूरी करने के लिए बढ़ाया गया है.

परफ़ॉर्मेंस की ऐसी जांच जिनमें बिना समर्थन वाली या रोकी गई मेट्रिक का इस्तेमाल किया गया है

सितंबर 2019 से, परफ़ॉर्मेंस की उन जांच को अपने-आप खत्म कर दिया जाएगा जिनमें ऊपर बताई गई, बिना समर्थन वाली या रोकी गई मेट्रिक का इस्तेमाल किया गया हो. कृपया इस जानकारी को ध्यान में रखकर काम करें. साथ ही, स्टोर पेज की परफ़ॉर्मेंस की जांच के लिए नई मेट्रिक का इस्तेमाल करें. 

उपयोगकर्ता स्टोर पेज की परफ़ॉर्मेंस की जांच वाले पेज पर, परफ़ॉर्मेंस की खत्म की गई जांच में जाकर, खत्म की गई जांचों के नतीजे देख सकते हैं.

परफ़ॉर्मेंस की जांच से जुड़ी सूचनाओं के लिए साइन अप करना

परफ़ॉर्मेंस की जांच पूरी होने पर सूचनाएं और ईमेल पाने के लिए, Play Console में सूचनाएं पेज पर अपनी प्राथमिकताएं सेट करें. 

ईमेल सूचनाओं के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, अपने डेवलपर खाते की जानकारी मैनेज करना लेख पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15315637023970960135
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false