अपना डेवलपर पेज बनाना या अपडेट करना

Google Play पर अपने ब्रैंड और ऐप्लिकेशन का प्रमोशन करने के लिए, डेवलपर पेज बनाया जा सकता है. इस पेज पर जाकर उपयोगकर्ता, आपके ब्रैंड के बारे में ज़्यादा जान सकते हैं और आपके ऐप्लिकेशन खोज सकते हैं.

डेवलपर पेज की खास जानकारी

डेवलपर पेज बनाने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपने Google Play पर कम से कम एक ऐप्लिकेशन पब्लिश किया हो. डेवलपर पेज बन जाने के बाद, उपयोगकर्ता Google Play पर आपके पेज पर जा सकते हैं. आपको एक यूआरएल भी असाइन किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल करके अपने पेज को शेयर किया जा सकता है. उपयोगकर्ता आपके ब्रैंड के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, आपके डेवलपर पेज पर जा सकते हैं. वहां, उनको वह ऐप्लिकेशन भी मिल सकता है जिसे आपने खास तौर से दिखाया हो. साथ ही, वे Google Play पर पब्लिश किए गए आपके अन्य ऐप्लिकेशन भी यहां देख सकते हैं.

डेवलपर पेज बनाना ज़रूरी नहीं होता. अगर आपने डेवलपर पेज सेट अप नहीं किया है, तो आपके पब्लिश किए गए अन्य ऐप्लिकेशन, Google Play पर ऐप्लिकेशन के उन संग्रहों में दिखते रहेंगे जो खास तौर पर डेवलपर के लिए बनाए गए हैं.

अपना डेवलपर पेज बनाना या अपडेट करना

अहम जानकारी: अपने डेवलपर पेज में कोई कॉन्टेंट जोड़ने से पहले, पक्का करें कि सारा कॉन्टेंट Google Play की नीतियों के मुताबिक हो.

  1. Play Console खोलें और डेवलपर पेज (डेवलपर खाता > डेवलपर पेज) पर जाएं.
    • ध्यान दें: अगर आपने 31 अगस्त, 2023 के बाद डेवलपर खाता बनाया है, तो अपने डेवलपर पेज को मैनेज करने के लिए, डेवलपर खाता पेज के "डेवलपर पेज" सेक्शन पर जाएं.
  2. नीचे दी गई जानकारी को जोड़ें या उसमें बदलाव करें:
    • डेवलपर आइकॉन: 512 x 512, 32-बिट PNG
    • हेडर इमेज: 4096 x 2304, JPG या 24-बिट PNG (कोई ऐल्फ़ा वर्शन नहीं)
    • प्रमोशन से जुड़ा टेक्स्ट: अपने ब्रैंड के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा 140 वर्णों में जानकारी दें. अनुवाद जोड़ें पर क्लिक करके, अपने प्रमोशन से जुड़े टेक्स्ट को मैनेज किया जा सकता है और उसका अनुवाद जोड़ा जा सकता है.
  3. यहां दी गई वैकल्पिक जानकारी जोड़ें या अपडेट करें:
    • वेबसाइट का पता: अगर आपके पास अपने ब्रैंड या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट का यूआरएल है, तो उसे डालें.
    • चुनिंदा ऐप्लिकेशन: उस ऐप्लिकेशन को चुनें जिसे आपको अपने डेवलपर पेज पर, खास तौर पर दिखाना हो. ऐप्लिकेशन को उसके नाम या पैकेज के नाम से खोजा जा सकता है. ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को दिख सके, इसके लिए ऐसा ऐप्लिकेशन चुनें जो ज़्यादा से ज़्यादा देशों में उपलब्ध हो. आपके पब्लिश किए गए अन्य ऐप्लिकेशन, अब भी आपके डेवलपर पेज पर उपलब्ध रहेंगे.
  4. अपने बदलाव सेव करें. यहां दी गई बातों का ध्यान रखें:
    • बदलाव सेव करें पर क्लिक करने के बाद, अपने डेवलपर पेज के यूआरएल की झलक देखने के लिए, आपको एक घंटे तक इंतज़ार करना पड़ सकता है. Google Play इस्तेमाल करने वाले लोगों को आपका पेज दिखने में 24 घंटे तक लग सकते हैं.
    • पेज को अपडेट करने पर, उसमें किए गए बदलावों को दिखने में एक घंटे तक का समय लग सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15620010325297321953
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false