निजी ऐप्लिकेशन पब्लिश करना

ध्यान दें: अगर Google आपको ईएमएम सेवा देता है, तो आपके पास Admin console से निजी ऐप्लिकेशन पब्लिश करने की सुविधा होती है. अगर किसी तीसरे पक्ष की ईएमएम सेवा का इस्तेमाल किया जाता है, तो हो सकता है कि आपको अपने ईएमएम कंसोल से निजी ऐप्लिकेशन पब्लिश करने की अनुमति मिल जाए. ज़्यादा जानकारी के लिए, ईएमएम सेवा देने वाली कंपनी से संपर्क करें.

Play Console से निजी ऐप्लिकेशन पब्लिश करने के लिए, आपको Google Play डेवलपर खाते के लिए रजिस्टर करना होगा. यह खाता बनाने के बाद, आपको एडमिन वाले वे सभी अधिकार मिल जाते हैं जो 'कारोबार के लिए Google Play' पर निजी ऐप्लिकेशन अपलोड और पब्लिश करने के लिए चाहिए होते हैं. इसके बाद, ईएमएम कंसोल का इस्तेमाल करके, इन ऐप्लिकेशन को उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है.

निजी ऐप्लिकेशन के लिए, आपको ऐसी सेटिंग तय करनी होंगी जिनसे ऐप्लिकेशन सिर्फ़ आपके संगठन के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हों और उन्हें ढूंढना आसान हो. अगर Google के बजाय, दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर किसी ऐप्लिकेशन को होस्ट किया जा रहा है, तो आपको कुछ सेटिंग अलग से तय करनी होंगी. निजी ऐप्लिकेशन अपलोड और पब्लिश करने के लिए, आपको सिर्फ़ Android ऐप्लिकेशन बंडल या Android Application Package (APK) और एक टाइटल की ज़रूरत होगी.

डेवलपर के तौर पर रजिस्टर करना

कोई भी निजी या सार्वजनिक ऐप्लिकेशन पब्लिश करने के लिए, आपको डेवलपर के तौर पर रजिस्टर करना होगा. रजिस्टर करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. उस Google खाते में साइन इन करें जिसका इस्तेमाल करके आपको अपना डेवलपर खाता बनाना है.
  2. रजिस्ट्रेशन शुरू करने के लिए, Play Console खोलें.
  3. डेवलपर डिस्ट्रिब्यूशन एग्रीमेंट को स्वीकार करने के लिए, एग्रीमेंट बॉक्स को चुनें.
    • अगर आपके खाते से पहले कभी इस समझौते का उल्लंघन हुआ है, तो Google Play डेवलपर के तौर पर आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाएगा.
  4. पेमेंट करने के लिए जारी रखें पर जाएं.
  5. रजिस्ट्रेशन शुल्क चुकाएं. इसके बाद, स्वीकार करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
  6. अपने डेवलपर खाते की जानकारी डालें. इसमें वह डेवलपर नाम डालें जो Google Play में दिखाया जाएगा.

आपके Google Play डेवलपर रजिस्ट्रेशन को प्रोसेस होने में, 48 घंटे तक लग सकते हैं.

अपने संगठन के लिए ऐप्लिकेशन पब्लिश करना

सिर्फ़ संगठनों के लिए सीमित कर दिए जाने के बाद, आपका ऐप्लिकेशन निजी हो जाएगा. यह ऐप्लिकेशन उन संगठनों के लिए ही उपलब्ध होगा जिनके लिए इसे पब्लिश किया गया है. अगर आपको अपना ऐप्लिकेशन सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराना है, तो आपको किसी दूसरे पैकेज के नाम के साथ नया ऐप्लिकेशन पब्लिश करना होगा.

ऐप्लिकेशन पब्लिश होने के कुछ ही मिनट बाद, ईएमएम कंसोल से इसे खोजा और डिस्ट्रिब्यूट किया जा सकता है.

  1. Play Console खोलें.
  2. इसके बाद, सभी ऐप्लिकेशन > ऐप्लिकेशन बनाएं पर जाएं.
  3. ऐप्लिकेशन के लिए एक डिफ़ॉल्ट भाषा चुनें और टाइटल जोड़ें.
    • नाम ठीक वैसा ही होना चाहिए जैसा आपको कारोबार के लिए Google Play में देखना है.
  4. जांच करें और रिलीज़ करें

    > सेटअप > ऐडवांस सेटिंग पर जाएं.
  5. कारोबार के लिए Google Play टैब चुनें.
  6. संगठन में जाकर, संगठन जोड़ें पर क्लिक करें.
    • जिन संगठनों के लिए ऐप्लिकेशन को पब्लिश करना है उनमें से हर एक का संगठन आईडी और ब्यौरा (या नाम) डालें. इसके बाद, जोड़ें पर क्लिक करें. हर ऐप्लिकेशन के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा 1,000 संगठन जोड़े जा सकते हैं.
  7. बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
  8. (ज़रूरी नहीं) अन्य पेजों पर ऐप्लिकेशन के लिए, अलग से पैरामीटर कॉन्फ़िगर करें.
  9. नई रिलीज़ बनाने और अपना ऐप्लिकेशन बंडल या APK अपलोड करने के लिए,

    जांच करें और रिलीज़ करें

    > प्रोडक्शन पर जाएं.
  10. ऐप्लिकेशन की सारी जानकारी के सही होने की पुष्टि करने के बाद, प्रोडक्शन के लिए रोल आउट शुरू करें पर क्लिक करके, रिलीज़ को रोल आउट किया जा सकता है.
तीसरे पक्ष के डेवलपर को ऐप्लिकेशन पब्लिश करने की अनुमति देना

अगर तीसरे पक्ष के डेवलपर (एजेंसी या सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी) से अपने संगठन के लिए खास तरह का निजी ऐप्लिकेशन बनवाए जा रहे हैं, तो आपको उन्हें अपना संगठन आईडी देना होगा. इससे वे आपके संगठन के लिए ऐप्लिकेशन पब्लिश कर पाएंगे.

अपना संगठन आईडी पाने के लिए:

  1. ईएमएम iframe खोलें.
  2. पर क्लिक करें.
  3. संगठन की जानकारी वाले बॉक्स से अपने संगठन आईडी की स्ट्रिंग कॉपी करें और उसे अपने डेवलपर को भेजें.

ध्यान दें: तीसरे पक्ष के डेवलपर सीधे अपने डेवलपमेंट टूल से निजी ऐप्लिकेशन पब्लिश कर सकते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने एंटरप्राइज़ ग्राहकों के लिए निजी ऐप्लिकेशन पब्लिश करने के बारे में लेख पढ़ें.

किसी क्लाइंट के संगठन में, तीसरे पक्ष के डेवलपर के तौर पर निजी ऐप्लिकेशन पब्लिश करने के लिए:

अगर आप ऐसे एजेंसी डेवलपर हैं जिसे अपने क्लाइंट की ओर से पब्लिशिंग फ़्लो को मैनेज करना है या अगर आपने कई संगठनों के क्लाइंट के लिए एक ऐप्लिकेशन बनाया है और उस ऐप्लिकेशन को Play Store में सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखाना है, तो आपको ऐसे ऐप्लिकेशन को सीधे अपने क्लाइंट के संगठनों में पब्लिश करना होगा. इसके लिए, अपने क्लाइंट के संगठन आईडी का इस्तेमाल करें.

  1. Play Console खोलें.
  2. अपने क्लाइंट के संगठन में निजी ऐप्लिकेशन पब्लिश करने के लिए, उस संगठन आईडी का इस्तेमाल करें जो आपके क्लाइंट ने उपलब्ध कराया है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16982885006507861910
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false