ऐप्लिकेशन का लाइसेंस देने के साथ इन-ऐप्लिकेशन बिलिंग की जांच करना

ऐप्लिकेशन का लाइसेंस देने की सुविधा की मदद से, आपके पास अपनी इन-ऐप्लिकेशन बिलिंग और सदस्यता के इंटिग्रेशन की जांच करने के लिए, Gmail खातों की सूची सेट अप करने का विकल्प होता है. ऐप्लिकेशन पब्लिश करने वाले आपके खाते को हमेशा ऐसा टेस्टर माना जाता है जिसे लाइसेंस मिला हुआ है.

ऐप्लिकेशन का लाइसेंस देने की प्रोसेस सेट अप करना

ऐप्लिकेशन का लाइसेंस देने की प्रोसेस सेट अप करने के लिए, Play Console में अपने टेस्टर जोड़ें.

  1. Play Console खोलें.
  2. सेटिंग > लाइसेंस की जांच पर क्लिक करें.
  3. दी गई ईमेल सूचियों में से अपने लाइसेंस टेस्टर चुनें या फिर नई सूची बनाने के लिए, सूची बनाएं पर क्लिक करें.
    • अहम जानकारी: ईमेल सूचियां बनाने की प्रोसेस ठीक उसी तरह से काम करती है जैसे कि हमारे सहायता केंद्र के लेख 'ओपन, क्लोज़्ड, और इंटरनल टेस्ट सेटअप करना' के इस सेक्शन में "ईमेल पते के हिसाब से टेस्टर की सूची बनाएं" में बताया गया है.
  4. बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

जब आप तैयार हों, तो पक्का करें कि:

  • आपके ऐप्लिकेशन को ओपन, क्लोज़्ड, और इंटरनल टेस्ट या प्रोडक्शन ट्रैक में पब्लिश कर दिया गया हो. हमारा सुझाव है कि आप अपना ऐप्लिकेशन इंटरनल टेस्ट ट्रैक में पब्लिश करें. पक्का करें कि रिलीज़ होने पर आपके ऐप्लिकेशन का नया वर्शन, आपके टेस्टर को भी मिले. इसके लिए, आपको ईमेल पते की मदद से टेस्टर को मैनेज करने या Google Groups इस्तेमाल करने से जुड़े निर्देशों का पालन करना होगा.
  • आपने टेस्ट एनवायरमेंट को सेट अप किया हो.

इन-ऐप्लिकेशन बिलिंग और सदस्यताओं की जांच करना

जांच के लिए की गई खरीदारी के तौर पर, अपने ऐप्लिकेशन, वन-टाइम प्रॉडक्ट या सदस्यता को खरीदा जा सकता है. ऐप्लिकेशन के लिए लाइसेंस सेट अप करने के बाद, वे उपयोगकर्ता भी वन-टाइम प्रॉडक्ट और सदस्यताएं खरीद सकते हैं जिन्हें अनुमति मिली हुई है. इसके लिए, उनसे पैसे नहीं लिए जाते.

इससे पहले कि आपके ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए, वन-टाइम प्रॉडक्ट और सदस्यताओं को टेस्ट किया जा सके, आपको उन्हें पब्लिश करना होगा.

Google Play Billing Library के इंटिग्रेशन की जांच करने के बारे में ज़्यादा जानकारी, Android Developers साइट पर मिल सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू