अपने गतिविधि लॉग की मदद से बदलावों को देखना

गतिविधि लॉग का इस्तेमाल करके, खाते के मालिक Play Console में हुए उन बदलावों को देख सकते हैं जो खाता इस्तेमाल करने वाले लोगों ने किए हैं. गतिविधि लॉग में, डेवलपर खाते की शुरुआत से लेकर आखिर तक की पूरी जानकारी सेव होती है.

अपना गतिविधि लॉग देखना

टीम के सदस्यों ने आपके ऐप्लिकेशन और खाते में क्या बदलाव किए हैं, यह देखने के लिए Play Console खोलें और गतिविधि लॉग पर जाएं.

गतिविधि लॉग की जानकारी

गतिविधि लॉग में, डिफ़ॉल्ट रूप से आपके सभी ऐप्लिकेशन और आपके किए गए ज़्यादा से ज़्यादा 200 बदलाव दिखते हैं.

Play Console में किए गए बदलावों को देखने के लिए, आप गतिविधि लॉग पेज में ऊपर की ओर दिए गए "ऐप्लिकेशन" या "बदले गए आइटम" फ़िल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके पास अपने डेवलपर खाते से जुड़े बहुत ज़्यादा ऐप्लिकेशन या बदलाव मौजूद हैं, तो किसी भी बदलाव को तेज़ी से खोजने के लिए इन फ़िल्टर का इस्तेमाल करें.

फ़िल्टर का इस्तेमाल करने के लिए, खोज बॉक्स पर क्लिक करके कोई फ़िल्टर चुनें या खोजने के लिए उसका नाम लिखें. "ऐप्लिकेशन" फ़िल्टर के ज़रिए, आप ऐप्लिकेशन या पैकेज के नाम के मुताबिक खोज सकते हैं. "बदले गए आइटम" फ़िल्टर के ज़रिए, आप खास प्रकार का बदलाव खोज सकते हैं.

ध्यान दें: गतिविधि लॉग में फ़िल्टर का इस्तेमाल करते समय, आप एक बार में एक "ऐप्लिकेशन" फ़िल्टर और एक "बदले गए आइटम" फ़िल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

हर कार्रवाई के लिए, नीचे दी गई जानकारी दिखाई जाती है:

  • ऐप्लिकेशन: वह ऐप्लिकेशन जहां बदलाव किया गया था
  • आइटम: वह पेज और सेक्शन जहां बदलाव हुआ था (इसमें प्रकाशन की स्थिति में होने वाले बदलाव भी शामिल हैं)
  • बदलाव: बदलाव की जानकारी (हो सकता है कि कुछ बदलावों की जानकारी को छोटा करके दिया गया हो. डाउन ऐरो Down पर क्लिक करके इस जानकारी को बड़ा किया जा सकता है)
  • उपयोगकर्ता: बदलाव करने वाले उपयोगकर्ता का ईमेल पता
  • तारीख/समय: वह तारीख या समय जब बदलाव किया गया था. इसे आपके स्थानीय समय क्षेत्र के हिसाब से दिखाया जाएगा

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15687591845652737190
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false