गेम सेवाओं की ब्लॉक की गई सुविधाओं को मैनेज करना

अगर आपके गेम में Google Play की गेम सेवाओं की किसी सुविधा को लागू करने के दौरान, Google Play की गेम सेवाओं की शर्तों का उल्लंघन होता है, तो आपके लिए वह सुविधा ब्लॉक की जा सकती है. सुविधा लागू करने में हुई गड़बड़ी को सही करने के बाद ही, आपके गेम में उसका इस्तेमाल किया जा सकेगा.

ब्लॉक की गई सुविधाओं से जुड़ी समस्या ठीक करने के लिए, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:

  1. पुष्टि करें कि सुविधा सही तरह से लागू की गई हो. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने गेम के डेवलपमेंट को आसान बनाना पर जाएं.
  2. अपडेट किए गए APK को अपने भरोसेमंद टेस्टर को उपलब्ध कराएं या Play Console की मदद से, बीटा टेस्टिंग का इस्तेमाल करें.
  3. सुविधा को टेस्ट करें और पुष्टि करें कि यह आपकी उम्मीद के मुताबिक काम कर रही हो.
  4. अपडेट किए गए APK को प्रोडक्शन चैनल में पब्लिश करें, ताकि उसे खिलाड़ियों को उपलब्ध कराया जा सके.

किसी सुविधा को अपडेट करने, टेस्ट करने, और इस बात की पुष्टि करने के बाद कि वह सही तरीके से काम कर रही है, सुविधा इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध हो जाती है.

अगर गेम की सुविधाओं को बार-बार ब्लॉक किया जाता है, तो हो सकता है कि वे खास सुविधाएं हमेशा के लिए बंद हो जाएं. सुविधा लागू करने के सबसे सही तरीकों के बारे में जानने के लिए, गेम सेवाओं की क्वालिटी चेकलिस्ट देखें. इससे, गेम की सुविधाओं के काम करने में आने वाली किसी भी तरह की रुकावट से बचा जा सकेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17401894698098361431
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false