विज्ञापन आईडी

विज्ञापन आईडी, विज्ञापन के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ऐसा यूनीक आईडी है जिसे उपयोगकर्ता अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं और मिटा सकते हैं. यह आईडी, Google Play services से मिलता है. इससे उपयोगकर्ताओं को बेहतर कंट्रोल मिलता है. साथ ही, डेवलपर एक आसान और स्टैंडर्ड सिस्टम की मदद से, ऐप्लिकेशन के ज़रिए कमाई जारी रख सकते हैं. इससे उपयोगकर्ता अपने आइडेंटिफ़ायर को रीसेट कर सकते हैं या मिटा सकते हैं.

Google Play services का साल 2021 में आया अपडेट

इस अपडेट के मुताबिक, अगर कोई उपयोगकर्ता Android डिवाइस की सेटिंग में जाकर अपना विज्ञापन आईडी मिटाता है, तो उस विज्ञापन आईडी को हटा दिया जाएगा. ऐसा होने के बाद, अगर आइडेंटिफ़ायर को ऐक्सेस करने की कोशिश की जाती है, तो आइडेंटिफ़ायर के बजाय कई शून्य दिखेंगे.

साल 2021 के आखिर से, Google Play services को कुछ चरणों में लॉन्च किया जाएगा, जिसका असर Android 12 पर काम कर रहे ऐप्लिकेशन पर पड़ेगा. वहीं, 1 अप्रैल, 2022 से इसका असर उन सभी डिवाइसों पर इस्तेमाल होने वाले ऐप्लिकेशन पर भी पड़ेगा जिन पर Google Play काम करता है. इस तरह के मामलों में, ऐसे ऐप्लिकेशन सेट आईडी का इस्तेमाल करें जो विज्ञापन से जुड़े नहीं हैं. जैसे, आंकड़ों का विश्लेषण और धोखाधड़ी की रोकथाम.

इसके अलावा, जब डेवलपर अपने ऐप्लिकेशन को Android 13 या उसके बाद वाले वर्शन के लिए अपडेट करेंगे, तो उन्हें मेनिफ़ेस्ट फ़ाइल में Google Play services की सामान्य अनुमति इस तरह बतानी होगी:

<uses-permission android:name="com.google.android.gms.permission.AD_ID"/>

Google Mobile Ads SDK (play-services-ads) जैसे कुछ एसडीके टूल, पहले से ही एसडीके टूल लाइब्रेरी मेनिफ़ेस्ट में इस अनुमति की जानकारी दे सकते हैं. अगर आपका ऐप्लिकेशन इन एसडीके टूल का इस्तेमाल डिपेंडेंसी के तौर पर करता है, तो एसडीके टूल लाइब्रेरी मेनिफ़ेस्ट से AD_ID अनुमति, ऐप्लिकेशन के खास मेनिफ़ेस्ट में डिफ़ॉल्ट रूप से मर्ज हो जाएगी. भले ही, आप अपने ऐप्लिकेशन के खास मेनिफ़ेस्ट में इसकी अनुमति के बारे में साफ़ तौर पर जानकारी न दें. Android Developers साइट पर, मेनिफ़ेस्ट फ़ाइलों को आपस में मर्ज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

यह अनुमति, 1 अप्रैल, 2022 से सभी डिवाइसों पर लागू हो जाएगी. ज़्यादा जानकारी के लिए, एपीआई से जुड़े दस्तावेज़ देखें.

यूनीक आइडेंटिफ़ायर चुनने के सबसे सही तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें.

विज्ञापन आईडी पाना

अपने ऐप्लिकेशन में विज्ञापन आईडी पाने के लिए, Advertising ID API का इस्तेमाल करें.

नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

Google Play Developer Program की नीति के मुताबिक, यह ज़रूरी है कि Google Play पर अपलोड किए गए सभी अपडेट और नए ऐप्लिकेशन, विज्ञापन देने के किसी भी मकसद के लिए विज्ञापन आईडी (अगर डिवाइस पर उपलब्ध हो) का इस्तेमाल करें, न कि डिवाइस के किसी अन्य आइडेंटिफ़ायर का. यह पक्का करना आपकी ज़िम्मेदारी है कि आपके ऐप्लिकेशन, इस्तेमाल से जुड़ी नीतियों के साथ-साथ Google Play की सभी नीतियों का भी पालन करते हों.

अगर आपके ऐप्लिकेशन में विज्ञापन आईडी के बजाय स्थायी आईडी का इस्तेमाल होता है, तो आपको नीति के उल्लंघन की चेतावनी मिल सकती है. यह चेतावनी, पब्लिशर साइट या खाता रजिस्टर करने के लिए इस्तेमाल किए गए ईमेल पते के ज़रिए दी जाती है. अगर आपको चेतावनी मिलती है, तो आपको यह पक्का करना चाहिए कि पब्लिश किए गए सभी APK, विज्ञापन आईडी से जुड़े उन दिशा-निर्देशों का पालन करते हों जो Developer Program की नीति में दिए गए हैं. अगर विज्ञापन दिखाने के लिए किसी तीसरे पक्ष के एसडीके का इस्तेमाल किया जाता है, तो कृपया इस नई नीति का पालन करने वाला नया वर्शन पाने के लिए, एसडीके डेवलपर से संपर्क करें.

ज़्यादा जानकारी

सभी को छोटा करें सभी को बड़ा करें

Android आईडी समेत स्थायी आइडेंटिफ़ायर

उपलब्धता

स्थायी आइडेंटिफ़ायर अब भी उपलब्ध हैं, क्योंकि इस्तेमाल के ऐसे कई मामले हैं जो विज्ञापन से जुड़े नहीं हैं. आने वाले समय में हम गहराई से हर स्थिति का मूल्यांकन करेंगे, ताकि उपयोगकर्ता बेहतर तरीके से समझ पाएं कि तीसरे पक्षों को कौन-कौनसे स्थायी आइडेंटिफ़ायर उपलब्ध कराए गए हैं. जब हमारे पास ज़्यादा जानकारी होगी, तब हम इसके बारे में पहले से बता पाएंगे.

विज्ञापन के बजाय दूसरे कामों में इस्तेमाल करना

स्थायी आइडेंटिफ़ायर का इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी है कि आपकी एक निजता नीति हो. इन्हें इस्तेमाल करने के लिए, यह भी ज़रूरी है कि आप डेटा को डेवलपर डिस्ट्रिब्यूशन एग्रीमेंट और उन इलाकों में लागू होने वाले सभी निजता कानूनों के मुताबिक मैनेज करें जहां आपका ऐप्लिकेशन उपलब्ध है.

बिना विज्ञापन आईडी वाले डिवाइसों को टारगेट करना

कोई विज्ञापन आईडी न होने पर, आपका ऐप्लिकेशन दोबारा स्थायी या मालिकाना हक वाले आइडेंटिफ़ायर आईडी का इस्तेमाल कर सकता है. ऐसा तब तक हो सकता है, जब तक:

विज्ञापन आईडी से जुड़े उल्लंघन

इस बात की पुष्टि करें कि आपके कैटलॉग में मौजूद ऐप्लिकेशन, विज्ञापन आईडी की नीति से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन करते हों. अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो आपको चेतावनी के तौर पर, नियमों के संभावित उल्लंघन के बारे में Play Console में सूचना दी जाएगी. इसके अलावा, अपना डेवलपर खाता रजिस्टर करने के लिए आपने जिस ईमेल पते का इस्तेमाल किया था उस पर भी चेतावनियां भेजी जा सकती हैं.

अगर आपको कुछ और जानकारी चाहिए, तो विज्ञापन आईडी से जुड़ी नीति के उल्लंघनों के बारे में ज़्यादा जानें पर जाएं.

अपने डिवाइस का विज्ञापन आईडी रीसेट करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, सेटिंग में जाएं.
  2. निजता > विज्ञापन पर टैप करें.
  3. विज्ञापन आईडी रीसेट करें पर टैप करें और बदलावों की पुष्टि करें.
अपने डिवाइस का विज्ञापन आईडी मिटाना
  1. अपने Android डिवाइस पर, सेटिंग में जाएं.
  2. निजता > विज्ञापन पर टैप करें.
  3. विज्ञापन आईडी मिटाएं पर टैप करें और अपने बदलावों की पुष्टि करें.

अहम जानकारी: आपका विज्ञापन आईडी मिटा दिया जाएगा. हालांकि, हो सकता है कि ऐप्लिकेशन में विज्ञापन से जुड़ी सेटिंग अलग हों और इसका असर भी आपको दिखने वाले विज्ञापनों पर पड़ सकता है.

Android के कुछ पुराने वर्शन पर
  1. सेटिंग खोलें.
  2. निजता > बेहतर सेटिंगविज्ञापन पर टैप करें.
  3. दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने की सुविधा से ऑप्ट आउट करें को चालू करें और बदलावों की पुष्टि करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1253973185227014244
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false