Google Play के खोज नतीजों में अपना ऐप्लिकेशन लाना

Google Play खोज एक अहम टूल है. इसकी मदद से, Android डिवाइसों का इस्तेमाल करने वाले लोग लोकप्रिय और काम के ऐप्लिकेशन ढूंढ सकते हैं. यह पक्का करना ज़रूरी है कि आपका ऐप्लिकेशन और स्टोर पेज ऑप्टिमाइज़ किया गया हो और अधूरा न हो. इससे, लोग आपके ऐप्लिकेशन को Google Play पर खोज सकेंगे.

एक बेहतर स्टोर पेज बनाना

आपके स्टोर पेज में दिए लेख से, उपयोगकर्ताओं को आपका ऐप्लिकेशन खोजने में मदद मिलती है. एक आकर्षक स्टोर पेज बनाने के लिए, उसमें लेख को शामिल करना ज़रूरी है. Google Play पर अपने ऐप्लिकेशन का स्टोर पेज ऑप्टिमाइज़ करते समय, यह सलाह ध्यान में रखें:

टाइटल

  • आपके ऐप्लिकेशन का टाइटल बेहद खास और ऐसा होना चाहिए जिससे लोग आसानी से आपके ऐप्लिकेशन को ढूंढ सकें. हालांकि, सामान्य शब्दों के इस्तेमाल से बचें और टाइटल में यह बताने की कोशिश करें कि आप ऐप्लिकेशन किस बारे में है.
  • टाइटल छोटा होना चाहिए और इसमें ऐप्लिकेशन की खासियतों की झलक होनी चाहिए. लंबे टाइटल को ऐसे कुछ डिवाइसों पर शायद छोटा कर दिया जाए जिन पर आपके उपयोगकर्ता ब्राउज़ कर रहे हैं.
  • आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों की गलत स्पेलिंग लिखने से बचें, क्योंकि हो सकता है कि उपयोगकर्ता आपके ऐप्लिकेशन को सही स्पेलिंग से ही खोजें.
  • टाइटल में बहुत ज़्यादा इमोजी या ASCII वर्णों का इस्तेमाल करने से बचें. बहुत ज़्यादा इमोजी या ASCII वर्णों का इस्तेमाल किए जाने पर, स्क्रीन रीडर या वॉइस कंट्रोल सॉफ़्टवेयर जैसे प्रोग्राम इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं को समस्याएं आ सकती हैं.

ब्यौरा

  • अपने उपयोगकर्ताओं और उन्हें ऐप्लिकेशन में मिलने वाली सुविधाओं पर ध्यान दें.
  • Google Play ऐप्लिकेशन और वेब स्टोर पर अपने ऐप्लिकेशन के ब्यौरे की समीक्षा करके, यह पक्का करें कि ज़रूरी टेक्स्ट आपके ऐप्लिकेशन के वेब पेज के ऊपरी हिस्से में दिख रहा हो. इससे, लोगों को पेज पर नीचे स्क्रोल नहीं करना पड़ेगा.
  • "ब्यौरा" लिखने के लिए, एसईओ के सबसे सही तरीके इस्तेमाल करें. ऐसा करते समय, स्पैम और आईपी उल्लंघन (जैसे कि कीवर्ड स्पैम करना, झूठी पहचान बताना वगैरह) से जुड़ी Google Play के कॉन्टेंट की नीतियों का ध्यान रखें.
  • ब्यौरे में बहुत ज़्यादा इमोजी या ASCII वर्णों का इस्तेमाल करने से बचें. बहुत ज़्यादा इमोजी या ASCII वर्णों का इस्तेमाल किए जाने पर, स्क्रीन रीडर या वॉइस कंट्रोल सॉफ़्टवेयर जैसे प्रोग्राम इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं को समस्याएं आ सकती हैं.

प्रमोशन टेक्स्ट

  • अपने ऐप्लिकेशन के अनुभव के बारे में, एक लाइन का छोटा विवरण दें. 

ग्राफ़िक और इमेज ऐसेट

खोज के नतीजों, कैटगरी, और चुनिंदा ऐप लिस्टिंग में आसानी से दिखने में, ऐप्लिकेशन आइकॉन, इमेज, और स्क्रीनशॉट आपके ऐप्लिकेशन की मदद करते हैं.

हालांकि, आपके स्टोर पेज में सभी ग्राफ़िक एसेट का होना ज़रूरी नहीं है, फिर भी क्वालिटी वाले स्क्रीनशॉट जोड़ने का सुझाव दिया जाता है. इन स्क्रीनशॉट में वे प्लैटफ़ॉर्म दिखने चाहिए जिन पर आपका ऐप्लिकेशन काम करता है. जैसे, फ़ोन, 7-इंच टैबलेट, 10-इंच टैबलेट वगैरह.

पक्का करें कि हर स्क्रीनशॉट में खास वैकल्पिक टेक्स्ट शामिल हो. वैकल्पिक लेख का इस्तेमाल करने पर, स्क्रीन रीडर इस्तेमाल करने वालों के लिए, आपकी पोस्ट में शामिल हर इमेज के मकसद को समझना आसान हो जाता है. इसका इस्तेमाल उन लोगों के लिए करें जो आपके स्क्रीनशॉट देख नहीं सकते. एक या दो वाक्य में उन्हें यह समझने में मदद करें कि आपका ऐप्लिकेशन क्या कर सकता है.

ऐप्लिकेशन के लिए अलग-अलग तरह की ऑडियंस को टारगेट करना

अपने स्टोर पेज को स्थानीय भाषा में उपलब्ध कराना

Google, स्टोर पेज के लिए अपने-आप मशीन से किए गए अनुवाद की सुविधा देता है. यह अनुवाद आपने अपने ऐप्लिकेशन के लिए उपलब्ध नहीं कराया होता है. हालांकि, ऐप्लिकेशन के "ब्यौरा" सेक्शन के अनुवाद के लिए किसी प्रोफ़ेशनल सेवा का इस्तेमाल करने पर, दुनिया भर के उपयोगकर्ताओं के लिए आपका ऐप्लिकेशन खोजना आसान हो सकता है और आपका ऐप्लिकेशन खोज के नतीजों में भी ऊपर नज़र आ सकता है. Play Console में, तीसरे पक्ष के किसी वेंडर से, पेमेंट के आधार पर लोगों से लेख अनुवाद कराने की सेवा लेने का विकल्प मौजूद होता है.

खोज के नतीजों पर असर डालने वाली बाकी चीज़ें

एक शानदार उपयोगकर्ता अनुभव बनाएं

Google Play के खोज के नतीजों में आपके ऐप्लिकेशन का दिखना उपयोगकर्ता अनुभव पर निर्भर करता है. इसमें ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वालों का व्यवहार और उसके बारे में दिए गए सुझाव, राय या शिकायतें शामिल होती हैं. ऐप्लिकेशन की रेटिंग, समीक्षाओं, और डाउनलोड की संख्या के साथ-साथ अन्य चीज़ों को मिलाकर, ऐप्लिकेशन की रैंकिंग तय की जाती है. इन मापदंडों के ब्यौरे Google Search एल्गोरिदम के मालिकाना हक के तहत आते हैं. हालांकि, आगे दी गई चीज़ों की मदद से, खोज के नतीजों में अपने ऐप्लिकेशन के दिखने की संभावना बढ़ाई जा सकती है:

  • अपने उपयोगकर्ताओं को, दिल और दिमाग पर छाप छोड़ने वाला एक बेहतरीन अनुभव देना
  • समय-समय पर अपडेट देकर, अपने ऐप्लिकेशन को अप-टू-डेट रखना और उसे बेहतर बनाना
  • रेटिंग और टिप्पणियों के ज़रिए सुझाव/राय देने या शिकायत करने के लिए लोगों को बढ़ावा देना
  • अपने उपयोगकर्ताओं की समस्याओं पर ध्यान देते हुए, उनके सवालों के जवाब देकर, शानदार ग्राहक सेवा उपलब्ध कराना

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
446672132595897880
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false