परफ़ॉर्मेंस अलर्ट की समीक्षा करना

Play Console के वेब वर्शन पर, आप सूचनाओं के ज़रिए अपने ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस के बारे में जान सकते हैं.

अपनी सूचनाएं देखना

  1. Play Console में साइन इन करें.
  2. सूचनाएं Alerts gray चुनें. अगर आपके पास कोई नई सूचना आती है, तो आपको आइकॉन के दाईं ओर एक नोटिस दिखेगा.

ऐप्लिकेशन से जुड़ी सूचनाएं

ये सूचनाएं, ऐप्लिकेशन के आंकड़ों के विश्लेषण के हिसाब से होती हैं. अगर सूचना किसी खास डाइमेंशन, जैसे कि डिवाइस, देश या भाषा से जुड़ी हो, तो आपको सूचना वाले मैसेज में उस डाइमेंशन के बारे में ज़्यादा जानकारी दिख सकती है.

ऐप्लिकेशन से जुड़ी सूचनाओं के प्रकार
सूचना जानकारी
ऐप्लिकेशन बंद (क्रैश) होना
  • पिछले हफ़्ते की तुलना में, ऐप्लिकेशन बंद (क्रैश) होने की संख्या में काफ़ी बढ़ोतरी हुई है.
इंस्टॉल किए जाने की संख्या
  • पिछले हफ़्ते की तुलना में, ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले नए उपयोगकर्ताओं की संख्या में भारी कमी आई है.
औसत रेटिंग
  • पिछले हफ़्ते की तुलना में, आपके ऐप्लिकेशन की औसत रेटिंग में भारी कमी आई है.
अनइंस्टॉल किए जाने की संख्या
  • पिछले हफ़्ते की तुलना में, ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल करने वालों की संख्या में काफ़ी बढ़ोतरी हुई है.
सुरक्षा
  • आपके APK में, सुरक्षा से जुड़े जोखिम की संभावना मिली है. हर सूचना में, इस संभावना को खत्म करने का तरीका बताया गया है.

'Google Play की गेम सेवाएं' से जुड़ी सूचनाएं

अगर आपको 'Google Play की गेम सेवाएं' से जुड़ी सूचना मिलती है, तो आपको कुछ कार्रवाई करने की ज़रूरत पड़ सकती है.

गेम सेवाओं से जुड़ी सूचनाओं के प्रकार
सूचना जानकारी
सुविधा के गलत इस्तेमाल का पता चला
method_name के लिए, गेम सेवा के अनुरोध की तय सीमा पार होना
  • आपके गेम से, गेम सेवाओं के लिए सामान्य से ज़्यादा API कॉल किए जा रहे हैं. इस वजह से, कुछ खिलाड़ियों के लिए अनुरोध की तय संख्या सीमित की जा रही है.
  • अनुरोध संख्या सीमित करने का पता लगाने के बारे में ज़्यादा जानें. इससे यह पक्का किया जा सकता है कि उपलब्धियां, स्कोर या मैच जैसी गेम की सुविधाएं लगातार काम कर रही हैं और आपके गेम की वजह से बैटरी की कम खपत हो रही है.
गेम ने हर दिन के लिए एपीआई अनुरोधों का तय कोटा पार कर लिया है या करने वाला है
गेम सेवाओं की सेटिंग को प्रकाशित नहीं किया गया है.
  • आपने अपनी गेम सेवाओं की सेटिंग के बारे में बताया था, लेकिन उन्हें प्रकाशित नहीं किया गया है.
  • अपने बदलावों को प्रकाशित करें, ताकि गेम से जुड़े अनुभव और सुविधाएं, उम्मीद के मुताबिक दिखें और काम करें.
उपलब्धियों / लीडरबोर्ड के लिए गलत आईडी का इस्तेमाल किया गया
  • यह सूचना तब दिखती है, जब आपका गेम गलत रिसॉर्स आईडी का इस्तेमाल करके, किसी गेम एपीआई को ऐक्सेस करने की कोशिश करता है.
  • सही आईडी से कॉल करने पर, यह पक्का किया जा सकता है कि उपलब्धियों को अनलॉक करते समय या स्कोर देते समय, गेम सुविधा खिलाड़ी का सही डेटा दिखाएगी.
  • लीडरबोर्ड और उपलब्धियां सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें.
डुप्लीकेट इमेज
  • यह सूचना तब दिखती है, जब आपका गेम एक ही इमेज का इस्तेमाल कई उपलब्धियों या लीडरबोर्ड के लिए कर रहा हो.
  • उपलब्धियों और लीडरबोर्ड के बीच फ़र्क़ करने के लिए, अलग-अलग इमेज का इस्तेमाल करना ज़्यादा असरदार होता है.
गलत तरीके से इस्तेमाल करने का पता चला रीयल-टाइम में एक से ज़्यादा खिलाड़ी और बारी के हिसाब से एक से ज़्यादा खिलाड़ी वाले गेम: गेम में न्योते की सुविधा लागू कर दी गई है, लेकिन इसमें उपयोगकर्ताओं को किसी न्योते की मदद से मैच में शामिल होने की अनुमति नहीं है. हम इस तरीके को बढ़ावा नहीं देते, क्योंकि इससे उपयोगकर्ता का अनुभव खराब हो सकता है.

उपलब्धियां: इस गेम ने Play Console में उपलब्धियां बना दी हैं, लेकिन यह SDK टूल के अनलॉक करने के तरीकों का इस्तेमाल कभी भी नहीं करता. हम इस तरीके को बढ़ावा नहीं देते, क्योंकि इससे उपयोगकर्ता का अनुभव खराब हो सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
127053457909504696
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false