परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी सूचनाएं पाना

Play Console के वेब वर्शन पर सूचनाएं पाकर, अपने ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस के बारे में जाना जा सकता है.

सूचनाएं पाने का तरीका

  1. Play Console खोलें.
  2. सेटअप > सूचनाएं पर क्लिक करें.
  3. चुनें कि आपको किस बारे में सूचना चाहिए और फिर बॉक्स पर क्लिक करें.
  4. पेज के सबसे नीचे दाएं कोने में मौजूद सेव करें पर क्लिक करें.

ऐप्लिकेशन की सूचनाएं

ऐप्लिकेशन के आंकड़ों के हिसाब से सूचनाएं भेजी जाती हैं. अगर आपके ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस में कोई बड़ा बदलाव होता है, तो आपको ईमेल के ज़रिए इसकी सूचना दी जाएगी.

सूचनाएं किस तरह की हैं
सूचनाएं ब्यौरा
समीक्षाएं
  • आपके ऐप्लिकेशन की फिर से समीक्षा की जाएगी.
अपडेट की गई समीक्षाएं
  • आपके जवाब के बाद, जब कोई व्यक्ति समीक्षा की स्थिति बदल देता है.
एएनआर और क्रैश
  • एएनआर या क्रैश क्लस्टर में अहम बदलावों का पता चलता है.
Android की ज़रूरी जानकारी 
  • ज़रूरी जानकारी में हुए बदलावों का पता चलता है.

Google Play की गेम सेवाओं से जुड़ी सूचनाएं

अगर आपको Google Play की गेम सेवाओं से जुड़ी सूचना मिलती है, तो हो सकता है कि आपको कुछ कार्रवाई करनी पड़े.

गेम सेवाओं से जुड़ी अलग-अलग तरह की सूचनाएं
सूचना ब्यौरा
सुविधा के गलत इस्तेमाल का पता चलना
method_name के लिए, गेम सेवा के अनुरोध की तय सीमा पार होना
  • आपके गेम से, गेम सेवाओं के लिए सामान्य से ज़्यादा API कॉल किए जा रहे हैं. इस वजह से, कुछ खिलाड़ियों के लिए अनुरोध की तय संख्या सीमित की जा रही है.
  • अनुरोध संख्या सीमित करने का पता लगाने के बारे में ज़्यादा जानें. इससे यह पक्का किया जा सकता है कि उपलब्धियां, स्कोर या मैच जैसी गेम की सुविधाएं लगातार काम कर रही हैं और आपके गेम की वजह से बैटरी की कम खपत हो रही है.
गेम ने हर दिन के लिए एपीआई अनुरोधों का तय कोटा पार कर लिया है या करने वाला है
गेम सेवाओं की सेटिंग को प्रकाशित नहीं किया गया है.
  • आपने अपनी गेम सेवाओं की सेटिंग के बारे में बताया था, लेकिन उन्हें प्रकाशित नहीं किया गया है.
  • अपने बदलावों को प्रकाशित करें, ताकि गेम से जुड़े अनुभव और सुविधाएं, उम्मीद के मुताबिक दिखें और काम करें.
उपलब्धियों / लीडरबोर्ड के लिए गलत आईडी का इस्तेमाल किया गया
  • यह सूचना तब दिखती है, जब आपका गेम गलत रिसॉर्स आईडी का इस्तेमाल करके, किसी गेम एपीआई को ऐक्सेस करने की कोशिश करता है.
  • सही आईडी से कॉल करने पर, यह पक्का किया जा सकता है कि उपलब्धियों को अनलॉक करते समय या स्कोर देते समय, गेम की सुविधा उसी खिलाड़ी का डेटा दिखाएगी जिसका डेटा चाहिए.
  • लीडरबोर्ड और उपलब्धियां सेट अप करने के बारे में ज़्यादा जानें.
डुप्लीकेट इमेज
  • यह सूचना तब दिखती है, जब आपका गेम एक ही इमेज का इस्तेमाल कई उपलब्धियों या लीडरबोर्ड के लिए कर रहा हो.
  • उपलब्धियों और लीडरबोर्ड के बीच फ़र्क़ करने के लिए, अलग-अलग इमेज का इस्तेमाल करना ज़्यादा असरदार होता है.
गलत तरीके से इस्तेमाल करने का पता चला रीयल-टाइम में एक से ज़्यादा खिलाड़ी और बारी के हिसाब से एक से ज़्यादा खिलाड़ी वाले गेम: गेम में न्योते की सुविधा लागू कर दी गई है, लेकिन इसमें उपयोगकर्ताओं को किसी न्योते की मदद से मैच में शामिल होने की अनुमति नहीं है. हम इस तरीके को बढ़ावा नहीं देते, क्योंकि इससे उपयोगकर्ता अनुभव खराब हो सकता है.

उपलब्धियां: इस गेम ने Play Console में उपलब्धियां बना दी हैं, लेकिन यह SDK टूल के अनलॉक करने के तरीकों का इस्तेमाल कभी भी नहीं करता. हम इस तरीके को बढ़ावा नहीं देते, क्योंकि इससे उपयोगकर्ता अनुभव खराब हो सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12720805082022633553
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false