Google Play की गेम सेवाओं के फ़ीचर

Google Play की गेम सेवाओं की मदद से, आप अपने गेम में दिलचस्प सोशल और एक से ज़्यादा खिलाड़ी वाले फ़ीचर जोड़ सकते हैं.

बुनियादी बातें जानने और Google Play की गेम सेवाएं लागू करने से जुड़े दस्तावेज़ देखने के लिए, नीचे दिए गए फ़ीचर में से किसी एक को चुनें.

शुरुआत

Google Play की गेम सेवाओं के SDK टूल जोड़ें

Google Play की गेम सेवाओं के SDK टूल जोड़ने का तरीका जानने के लिए Google Developers साइट पर जाकर, निर्देश और शुरू करने के तरीकों से जुड़े नमूने देखें.

गेम की सूची बनाना

Google Play की गेम सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए, आपको Play Console में गेम की सूची बनानी होगी. गेम की सूची, आपके ऐप्लिकेशन के स्टोर पेज से अलग होती है.

एक नई गेम लिस्टिंग जोड़ने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:

  1. Play Console खोलें.
  2. सेट अप सेटिंग> गेम प्रोजेक्ट.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, नया गेम जोड़ें पर क्लिक करें.

फ़ीचर

उपलब्धियां

अपने गेम में पहले से तय लक्ष्य पूरे करने पर इनाम जोड़कर, आप उपलब्धियों , खिलाड़ियों की दिलचस्पी अपने गेम में बनाए रख सकते हैं. खिलाड़ी आपके गेम में उपलब्धियां हासिल करके, एक्सपीरियंस पॉइंट (XP) जीत सकते हैं.

Play Console में उपलब्धियां बनाने और उन्हें मैनेज करने का तरीका जानने के लिए, Google Developers की साइट पर जाएं.

ध्यान दें: किसी उपलब्धि को प्रकाशित करने के बाद, उसे मिटाया नहीं जा सकता.

लीडरबोर्ड

लीडरबोर्ड की मदद से, आप अपने गेम के खिलाड़ियों को दोस्तों के साथ स्कोर की तुलना करने और टॉप खिलाड़ियों के साथ मुकाबला करने के लिए एक प्लैटफ़ॉर्म उपलब्ध करा सकते हैं.

Play Console का इस्तेमाल करके लीडरबोर्ड बनाने और उन्हें मैनेज करने का तरीका जानने के लिए, Google Developers की साइट पर जाएं.

ध्यान दें: लीडरबोर्ड के स्कोर रीसेट नहीं किए जा सकते. हालांकि, आप किसी भी समय लीडरबोर्ड को मिटा या छिपा सकते हैं.

मौजूदा लीडरबोर्ड पर संदेहजनक स्कोर को छिपाने के लिए, आप Play Console में अपने गेम के लीडरबोर्ड पेज पर जाकर, लीडरबोर्ड की छेड़छाड़ से सुरक्षा की सुविधा चालू कर सकते हैं. 

सेव किए गए गेम

सेव किए गए गेम के साथ, अपने गेम के खिलाड़ियों को गेम में उनकी उपलब्धियां सेव करने का एक आसान तरीका उपलब्ध कराया जा सकता है. आपके खिलाड़ियों की उपलब्धियों और मेटाडेटा को Google Play की गेम सेवाएं का इस्तेमाल करने वाले सभी डिवाइसों पर सिंक किया जाता है.

सेव किए गए गेम को लागू करने का तरीका जानने के लिए, Google Developers साइट पर जाएं.

Google Play की गेम सेवाओं को पब्लिश करने वाला एपीआई

ऐप्लिकेशन कॉन्फ़िगरेशन को अपने-आप पूरा करने और अपने-आप काम पूरे करने वाले मौजूदा टूल और प्रोसेस में रिलीज़ जोड़ने के लिए, Google Play की गेम सेवाओं को पब्लिश करने वाले एपीआई का इस्तेमाल किया जा सकता है. Play Console का इस्तेमाल करके, Google Play की गेम सेवाओं को पब्लिश करने वाले एपीआई का ऐक्सेस चालू करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें.

  1. Play Console खोलें.
  2. सेट अप सेटिंग > एपीआई ऐक्सेस पर जाएं.
  3. अगर आपने अभी तक लिंक किया हुआ प्रोजेक्ट नहीं बनाया है, तो उसे बनाएं.
  4. "गेम कॉन्फ़िगरेशन API (एपीआई)" के आगे दिए गए चालू करें बटन पर क्लिक करें.

कई उपयोगकर्ताओं को मैनेज करना

अगर आपके डेवलपर खाते में ऐसे गेम हैं जिन्हें एक से ज़्यादा उपयोगकर्ता खेलते हैं, तो आपको Play Console के उपयोगकर्ता और अनुमति पेज पर जाकर अनुमतियां मैनेज करनी होंगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12872326758829670439
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false