Google Play डेवलपर खाता खत्म होने को समझना

खाते क्यों खत्म हो जाते हैं?

Google Play पर ऐप्लिकेशन पब्लिश करने का मतलब है कि आप हमारी डेवलपर कार्यक्रम की नीतियों और डेवलपर डिस्ट्रिब्यूशन एग्रीमेंट में बताई गई ज़रूरी शर्तों का पालन करने के लिए सहमत हैं. 

कई बार ऐप्लिकेशन को हटाए जाने या चेतावनियां मिलने की वजह से, ऐप्लिकेशन को निलंबित किया जा सकता है. ऐप्लिकेशन जितनी बार निलंबित किया जाएगा उसे आपके Google Play डेवलपर खाते की अच्छी स्थिति के ख़िलाफ़, शिकायत के तौर पर गिना जाएगा. अगर आपका ऐप्लिकेशन नीतियों का गंभीर तौर पर उल्लंघन करता है या उसे कई बार निलंबित किया गया है, तो इन वजहों से भी आपका Google Play डेवलपर खाता बंद किया जा सकता है.

आपके खाते को बंद किए जाने के बाद

आपका डेवलपर खाता बंद कर दिए जाने पर, आपके कैटलॉग में मौजूद सभी ऐप्लिकेशन को Google Play से हटा दिया जाएगा. साथ ही, उन ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ता, आंकड़े, और रेटिंग भी हटा दी जाएंगी. साथ ही, आप नए ऐप्लिकेशन प्रकाशित नहीं कर पाएंगे. नए Google Play डेवलपर खाते के लिए रजिस्टर करने की कोशिश न करें.

अगर आपका खाता, Google Play डेवलपर डिस्ट्रिब्यूशन एग्रीमेंट का उल्लंघन करने की वजह से बंद किया गया था, तो अब आपके ऐप्लिकेशन पब्लिश नहीं किए जा सकते. इसका मतलब है कि आपके खाते से जुड़े सभी Google Play डेवलपर खाते भी हटा दिए जाएंगे. साथ ही, अगर आप कोई नया खाता बनाने की कोशिश करते हैं, तो डेवलपर का रजिस्ट्रेशन शुल्क रिफ़ंड किए बिना ही उसे हटा दिया जाएगा.

अपील

हम कुछ खास परिस्थितियों में आपके Google Play डेवलपर खाते को फिर से शुरू कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर किसी गड़बड़ी की वजह से आपका खाता बंद किया गया था और हमें पता चलता है कि आपका खाता हमारे डेवलपर कार्यक्रम की नीतियों और डेवलपर डिस्ट्रिब्यूशन एग्रीमेंट का उल्लंघन नहीं करता है. 

अपील करना

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Play ऐप्स नीति केंद्र

Google Play ऐप्स नीति केंद्र पर वापस जाएं - जो Google Play ऐप्स नीतियों और दिशा निर्देशों के बारे में जानने के लिए आपका केंद्रीय संसाधन है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14461391130485906617
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false