सूचना

You can now request help from the Help page in your Play Console account.  If you don't have access to Play Console, ask your account admin for an invite.

बिक्री और पेआउट की रिपोर्ट डाउनलोड करना

अगर आप Google Play पर ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराते हैं, तो आप Play Console के वेब वर्शन का इस्तेमाल करके, लेन-देन से जुड़ी ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट देख सकते हैं.

यहां लेन-देन से जुड़ी अलग-अलग तरह की उन रिपोर्ट के बारे में बताया गया है जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आय की रिपोर्ट: ये महीने की शुरुआत में जनरेट की जाती हैं.
  • अनुमानित बिक्री की रिपोर्ट: ये हर दिन जनरेट की जाती हैं. ऐसा करने के लिए, उन लेन-देन की जानकारी को मौजूदा महीने की फ़ाइल में जोड़ा जाता है जिनमें हाल ही में पैसे काटे गए हैं (CHARGED) या पैसे रिफ़ंड किए गए हैं (REFUNDED). सभी नए लेन-देन की जानकारी दिखने में कई दिन लग सकते हैं.

ध्यान दें: वित्तीय डेटा, को-ऑर्डिनेटेड यूनिवर्सल टाइम (यूटीसी) के हिसाब से होता है.

बिक्री और पेआउट की रिपोर्ट डाउनलोड करना

  1. Play Console खोलें.
  2. रिपोर्ट डाउनलोड करें > वित्तीय पर क्लिक करें.
  3. "आय की रिपोर्ट" या "अनुमानित बिक्री रिपोर्ट" में जाकर, अपनी नई रिपोर्ट डाउनलोड करें. अगर आप कोई दूसरी रिपोर्ट डाउनलोड करना चाहते हैं, तो साल या महीना चुनें. आपकी रिपोर्ट, कॉमा लगाकर अलग की गई वैल्यू (.csv) वाली फ़ाइल के तौर पर डाउनलोड होगी.

किसी ऐप्लिकेशन का वित्तीय डेटा देखना

अपने खरीदारों के इंटरैक्शन के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, आपके पास, अलग-अलग ऐप्लिकेशन का वित्तीय डेटा देखने का विकल्प होता है.

आय की रिपोर्ट का विश्लेषण करना

स्टेटमेंट की अवधि के दौरान प्रोसेस किए गए अलग-अलग लेन-देन की कुल वैल्यू का हिसाब लगाने के लिए, Google Sheets या Microsoft Excel जैसे किसी स्प्रेडशीट प्रोग्राम में आय की रिपोर्ट खोलें. इसके बाद, "लेन-देन का टाइप" कॉलम पर "शुल्क" और "शुल्क का रिफ़ंड" फ़िल्टर लगाएं.  कुल वैल्यू देखने के लिए, "व्यापारी की मुद्रा" में मौजूद सभी वैल्यू जोड़ें.

स्टेटमेंट की अवधि के दौरान प्रोसेस किए गए अलग-अलग लेन-देन पर कुल कितना प्रतिशत शुल्क लगा है, इसका हिसाब लगाने के लिए "लेन-देन का टाइप" कॉलम पर "Google शुल्क" और "Google शुल्क का रिफ़ंड" फ़िल्टर लगाएं.  शुल्क की कुल वैल्यू देखने के लिए, "व्यापारी की मुद्रा" में मौजूद सभी वैल्यू जोड़ें. इसके बाद, कुल शुल्क को लेन-देन की कुल वैल्यू से भाग दें. इससे, आपको यह पता लगेगा कि कुल कितना प्रतिशत शुल्क लगा है.

Google Cloud Storage से रिपोर्ट डाउनलोड करना

आपके पास Google Cloud Storage से CSV फ़ाइल फ़ॉर्मैट में रिपोर्ट ऐक्सेस और डाउनलोड करने का विकल्प होता है. रिपोर्ट हर दिन जनरेट की जाती हैं और इन्हें CSV फ़ाइलों में हर महीने के हिसाब से इकट्ठा किया जाता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13998561082369495364
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
92637
false
false
false
false