अपनी लाइसेंस कुंजी ढूंढना और उससे जुड़ी समस्या हल करना

Google Play, लाइसेंस देने वाली सेवा उपलब्ध कराता है. इस सेवा की मदद से, Google Play पर पब्लिश किए जाने वाले ऐप्लिकेशन के लिए, लाइसेंस देने से जुड़ी नीतियां लागू की जा सकती हैं. लाइसेंस देने वाली सेवा की मदद से, ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करते समय Google Play से क्वेरी करके लाइसेंस के स्टेटस का पता लगाया जा सकता है. इस जानकारी के हिसाब से यह तय किया जा सकता है कि मौजूदा उपयोगकर्ता को ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने की अनुमति देनी है या नहीं.

लाइसेंस देने वाली सेवा और उसे अपने ऐप्लिकेशन में जोड़ने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारी Android डेवलपर साइट के ऐप्लिकेशन के लाइसेंस देने से जुड़े सेक्शन पर जाएं.

अपने ऐप्लिकेशन की लाइसेंस कुंजी ढूंढना

  1. Play Console खोलें और वह ऐप्लिकेशन चुनें जिसके लिए आप लाइसेंस कुंजी ढूंढना चाहते हैं.
  2. कमाई करने के लिए सेट अप पेज (कमाई करना > कमाई करने के लिए सेट अप करना) पर जाएं.
  3. आपकी लाइसेंस कुंजी, "लाइसेंस देना" सेक्शन में दी होती है.

Google Play की लाइसेंस देने वाली सेवा लागू होने की पुष्टि करना

Google Play पर अपना ऐप्लिकेशन अपलोड करने से पहले
अगर Google Play पर उस नाम का पैकेज और वर्शन कोड वाला कोई ऐप्लिकेशन मौजूद नहीं है, तो Android डिवाइस पर Play Console वाले खाते से साइन इन करें. अपने Android डिवाइस पर, इसे प्राथमिक खाते के तौर पर इस्तेमाल करें. इसके बाद, जांच करने पर मिलने वाली प्रतिक्रिया सेट करें और पुष्टि करें कि आपका ऐप्लिकेशन उन प्रतिक्रियाओं के हिसाब से ठीक काम कर रहा हो.

ध्यान दें: जांच में मिली लाइसेंस वाली प्रतिक्रियाओं को ServerManagedPolicy की मदद से, सिर्फ़ एक मिनट के लिए कैश मेमोरी में सेव किया जाता है. लाइसेंस वाली सामान्य (बिना जांच वाली) प्रतिक्रियाओं को कैश मेमोरी में ज़्यादा समय तक सेव रखा जाएगा.
Google Play पर ऐप्लिकेशन अपलोड करने के बाद
अगर आपने अपने ऐप्लिकेशन को Google Play पर, लाइसेंस की जांच करने की सुविधा के साथ (फिर चाहे ऐप्लिकेशन पब्लिश होने का मौजूदा स्टेटस कुछ भी हो) अपलोड किया है, तो Android डिवाइस पर उसी खाते से साइन इन करें जिसे आपने प्राथमिक खाते के तौर पर, Play Console में या लाइसेंस की जांच के लिए इस्तेमाल किया है. इसके बाद, जांच करने पर मिलने वाली प्रतिक्रिया सेट करें और पुष्टि करें कि आपका ऐप्लिकेशन उन प्रतिक्रियाओं के हिसाब से ठीक काम कर रहा हो.

ध्यान दें: जांच में मिली लाइसेंस वाली प्रतिक्रियाओं को ServerManagedPolicy की मदद से, सिर्फ़ एक मिनट के लिए कैश मेमोरी में सेव किया जाता है. लाइसेंस वाली सामान्य (बिना जांच वाली) प्रतिक्रियाओं को कैश मेमोरी में ज़्यादा समय तक सेव रखा जाएगा.
मुझे लाइसेंस की जांच करने की सुविधा लागू करने के लिए ज़्यादा मदद चाहिए
डेवलपमेंट और जांच से जुड़ी समस्याएं
इनमें, लाइसेंस की पुष्टि वाली लाइब्रेरी (LVL) के डाउनलोड और इंटिग्रेशन, लाइब्रेरी प्रोजेक्ट, नीति से जुड़े सवाल, उपयोगकर्ता के अनुभव को बेहतर बनाने के सुझाव, प्रतिक्रियाओं को मैनेज करना, अस्पष्टता की वजह, आईपीसी, और टेस्ट एनवायरमेंट सेट अप करना शामिल है. ज़्यादा जानकारी के लिए, Stack Overflow पर जाएं.

लाइसेंस लाइब्रेरी से जुड़ी समस्याओं की शिकायत करना
लाइसेंस की पुष्टि वाली लाइब्रेरी (LVL) से जुड़ी गड़बड़ी और समस्या की शिकायतें देखने के लिए, समस्या को ट्रैक करने वाले टूल पर जाएं.

Google Play की लाइसेंस देने वाली सेवा से जुड़ी समस्याओं की शिकायत करना
पब्लिशर खातों, लाइसेंस कुंजी का जोड़ा, जांच के लिए इस्तेमाल होने वाले खाते, सर्वर की प्रतिक्रियाएं, जांच करने पर मिलने वाली प्रतिक्रियाएं, ऐप्लिकेशन डिप्लॉयमेंट, और उसके नतीजों से जुड़ी समस्याओं के लिए, हमसे संपर्क करें.

 

लाइसेंस देने वाले सर्वर से जुड़ी समस्याएं हल करना

लाइसेंस देने वाले सर्वर का बार-बार बंद होना
पक्का करें कि लाइसेंस देने वाले सर्वर की नई कॉपी का इस्तेमाल किया जा रहा हो. अगर आपने हाल ही में अपना कोड अपडेट नहीं किया है, तो लाइसेंस देने वाले सर्वर का नया वर्शन डाउनलोड करें.
लाइसेंस देने वाला सर्वर किसी खास ग्राहक के लिए काम नहीं कर रहा
अगर आपका ऐप्लिकेशन ऐक्सेस करते समय कोई ग्राहक लाइसेंस से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहा है, तो हो सकता है कि वे खरीदारी के समय इस्तेमाल किए गए खाते के बजाय किसी दूसरे खाते का इस्तेमाल कर रहे हों. ऐप्लिकेशन के किसी अन्य Google खाते से जुड़े होने पर, लाइसेंस काम नहीं कर पाता. पक्का करें कि आपका ऐप्लिकेशन खोलने से पहले, उपयोगकर्ता ने सही Google Play खाते में साइन इन किया हो.
तकनीकी तौर पर लागू करने के बारे में सवाल
अगर आपके पास कॉपी की सुरक्षा को तकनीकी तौर पर लागू करने या लाइसेंस देने वाले सर्वर से जुड़े सवाल हैं, तो Android डेवलपर साइट पर जाएं.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5587831353210209732
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false