दक्षिण कोरिया में, Google Play की सदस्यता के काम करने के तरीके में हुए बदलाव

दक्षिण कोरिया में रहने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए, 14 फ़रवरी, 2025 से सदस्यता से जुड़ी कुछ सुविधाएं उपलब्ध नहीं होंगी. साथ ही, दक्षिण कोरिया में जिन भी लोगों ने सदस्यता ली है उन्हें बिलिंग की तारीख से पहले, सदस्यता के लिए अपनी सहमति देनी होगी. इससे उनकी सदस्यता अपने-आप रद्द नहीं होगी.

दक्षिण कोरिया में लागू हुए नए नियमों के मुताबिक, हम 14 फ़रवरी, 2025 से कुछ बदलाव करने जा रहे हैं. इन बदलावों का असर उन सदस्यताओं पर पड़ेगा जिनकी कीमत में तय समय पर बढ़ोतरी होनी है या जिन्हें पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता में बदल दिया जाएगा.

  • मुफ़्त में आज़माने की अवधि खत्म होने से पहले, 14 दिनों के अंदर उपयोगकर्ताओं को इस बात पर अपनी सहमति देनी होगी कि यह अवधि खत्म होने के बाद उनसे सदस्यता के लिए पहला शुल्क लिया जाएगा. सहमति न देने पर, उनकी सदस्यता अपने-आप रद्द हो जाएगी. 
  • शुरुआती तौर पर मिली छूट की अवधि खत्म होने से पहले, 30 दिनों के अंदर उपयोगकर्ताओं को इस बात पर अपनी सहमति देनी होगी कि यह अवधि खत्म होने के बाद उनसे बिना छूट वाला पहला शुल्क लिया जाएगा. सहमति न देने पर, सदस्यता अपने-आप रद्द हो जाएगी. 
  • हम डेवलपर की ओर से, सहमति देने की अवधि की शुरुआत में उपयोगकर्ताओं को, सहमति देने की ज़रूरत के बारे में सूचना देंगे. अगर वे इस अवधि के दौरान सदस्यता लेते हैं, तो हम इसके तुरंत बाद उन्हें यह सूचना देंगे. इसके अलावा, हम अन्य तरीकों से भी सूचना दे सकते हैं. उपयोगकर्ताओं को Google Play Store ऐप्लिकेशन में जाकर अपनी सहमति देनी होगी. 
  • उपयोगकर्ता इन स्थितियों में सदस्यता को नहीं रोक सकते: मुफ़्त में आज़माने की अवधि के दौरान, शुरुआती तौर पर मिली छूट की अवधि के दौरान या ऐसी अवधि के दौरान जिसमें तय शेड्यूल के मुताबिक, हर दिन के हिसाब से तय की गई ज़्यादा रकम वाले अन्य शुल्क लिए जाने हैं. अगर सदस्यता को 14 फ़रवरी, 2025 से पहले रोक दिया गया था, तो सदस्यता रोके जाने की शेड्यूल की गई तारीख से पहले उसे फिर से शुरू नहीं किया जा सकता. 
  • चुनिंदा Early access program, दक्षिण कोरिया में सीमित तौर पर उपलब्ध होंगे या उपलब्ध नहीं होंगे. इस बारे में, प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले डेवलपर को अलग से जानकारी दी जाएगी. 
उपयोगकर्ताओं की अनुमति के बिना उनकी सदस्यता रद्द होने की समस्या हल करने के लिए, अपने ऐप्लिकेशन के यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में सहमति लेने से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में बताएं. अपनी सदस्यताओं, बुनियादी प्लान, और ऑफ़र मैनेज करने के बारे में जानकारी पाने के लिए, यहां जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14060784064579742924
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false