अगर आपको Play Console में किसी नीति का पालन करने के बारे में जानकारी देने के लिए ज़्यादा समय चाहिए, तो ऐप्लिकेशन कॉन्टेंट पेज पर जाकर समयसीमा बढ़ाने का अनुरोध किया जा सकता है. हालांकि, ऐसा उन नीतियों के लिए ही किया जा सकता है जो ज़रूरी शर्तें पूरी करती हैं. इस लेख में बताया गया है कि अनुरोध कैसे किया जा सकता है. साथ ही, यहां इस बारे में हमसे अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब दिए गए हैं.
समयसीमा बढ़ाने का अनुरोध करना
अगर ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाली नीतियों का पालन करने के बारे में जानकारी देने के लिए समयसीमा बढ़ाने का अनुरोध करना है, तो यहां दिया गया तरीका अपनाएं.
- Play Console खोलें और ऐप्लिकेशन का कॉन्टेंट पेज (नज़र रखें और बेहतर बनाएं > नीति और प्रोग्राम > ऐप्लिकेशन का कॉन्टेंट) पर जाएं.
- वह एलान ढूंढें जिसके लिए आपको समयसीमा बढ़ाने का अनुरोध करना है.
- समयसीमा बढ़ाने का अनुरोध करें पर क्लिक करें.
- इसके बाद, उन विकल्पों को चुनें जिससे हमें यह जानने में मदद मिले कि आपको ज़्यादा समय क्यों चाहिए. फिर अनुरोध करें पर क्लिक करें.
समयसीमा बढ़ाने का अनुरोध करने के बाद, आपको एलान वाले फ़ॉर्म के "टाइमलाइन" सेक्शन में एक नोट दिखेगा. इसमें, "समयसीमा बढ़ाई गई" स्टेटस दिखेगा और नीति का पालन करने के लिए जानकारी उपलब्ध कराने की नई समयसीमा बताई गई होगी.