इस पेज में, SDK टूल की सेवा देने वाले उन ऐप्लिकेशन डेवलपर या कंपनियों के लिए सहायता कॉन्टेंट दिया गया है जो Google Play SDK Console का इस्तेमाल करती हैं.
अगर आप ऐप्लिकेशन डेवलपर हैं और आपको Google Play Console का सहायता कॉन्टेंट ढूंढना है, तो खोज बार का इस्तेमाल करें या होम पेज पर वापस जाएं.
अपने एसडीके टूल को 'अब काम नहीं करता' के तौर पर फ़्लैग किया जा सकता है. साथ ही, ऐप्लिकेशन डेवलपर को सुझाव देने के लिए अन्य एसडीके टूल की सूची भी चुनी जा सकती है. यह जानकारी, Google Play Console, Google Play एसडीके इंडेक्स, और Android Studio पर दिखेगी.
अपने एसडीके टूल को 'अब काम नहीं करता' के तौर पर फ़्लैग करना और अन्य एसडीके टूल की सूची चुनना
- SDK Console खोलें और बाएं मेन्यू में जाकर, एसडीके चुनें.
- जिस एसडीके टूल को 'अब काम नहीं करता' के तौर पर फ़्लैग करना है उसके बगल में मौजूद बिंदु वाले निशान (⋮) पर क्लिक करें. इसके बाद, "एसडीके टूल को 'अब काम नहीं करता' के तौर पर फ़्लैग करें" को चुनें.
- किसी एसडीके टूल को 'अब काम नहीं करता' के तौर पर फ़्लैग करने के लिए, आपको उसका Maven आइडेंटिफ़ायर डालकर उसकी पुष्टि करनी होगी.
- आपके पास SDK Console में अपने मालिकाना हक वाले एसडीके टूल में से, ज़्यादा से ज़्यादा पांच अन्य एसडीके टूल चुनने का विकल्प है. ये टूल Google Play Console, Google Play एसडीके इंडेक्स, और Android Studio पर ऐप्लिकेशन डेवलपर को सुझाए जा सकते हैं. एसडीके टूल को 'अब काम नहीं करता' के तौर पर फ़्लैग करने के बाद, इसे पहले जैसा नहीं किया जा सकेगा.
- चेकबॉक्स पर सही का निशान लगाकर पुष्टि करने के बाद, इस कार्रवाई को पहले जैसा नहीं किया जा सकेगा.