Google Play Grouping API की मदद से, अपने उपयोगकर्ताओं को उनकी पसंद के मुताबिक अनुभव देना

Google Play Grouping API का इस्तेमाल करके, उपयोगकर्ताओं को काम के डेटा के साथ टैग किया जा सकता है. इसके ज़रिए, उन्हें आपके ऐप्लिकेशन से चुनिंदा कॉन्टेंट दिखाकर Play Store के उनके अनुभव को बेहतर बनाया जा सकता है. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आप लंबे समय से आपके साथ जुड़े और आपके काम में दिलचस्पी दिखाने वाले उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग इवेंट, चुनिंदा प्रॉडक्ट, और स्टोर पेज दिखाना चाहें. ऐसा भी हो सकता है कि आप ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल बंद कर चुके उपयोगकर्ताओं को, ऐप्लिकेशन में शामिल किए गए नए और दिलचस्प कॉन्टेंट के बारे में बताना चाहें. इसके अलावा, उन उपयोगकर्ताओं के लिए ऐप्लिकेशन के खास कॉन्टेंट का प्रमोशन करना चाहें जिन्हें पहले भी उस तरह का कॉन्टेंट पसंद आया था.

खास जानकारी

Google Play Grouping API का इस्तेमाल करके, उपयोगकर्ताओं को टैग किया जा सकता है. इससे Play Store पर, उपयोगकर्ताओं को उनकी पसंद के हिसाब से कॉन्टेंट दिखाया जाता है. इसके लिए आपको सबसे पहले, एपीआई की मदद से टैग बनाने होंगे. इसके बाद, Play Console में इन टैग का इस्तेमाल करके, Play Store के कॉन्टेंट (उदाहरण के लिए, प्रमोशनल कॉन्टेंट) दिखाने के लिए ऑडियंस तय करनी होगी.

Grouping API, असली उपयोगकर्ताओं के लिए निजता की बेहतर सुरक्षा देता है. इसके लिए, यह पहली बार इसका इस्तेमाल करने पर उपयोगकर्ता को सूचना देता है और मेरी गतिविधि में Google से मैनेज होने वाली सेटिंग से ऑप्ट-आउट करने का विकल्प भी देता है.

ध्यान दें: Grouping API, Play के सिर्फ़ उन चुनिंदा पार्टनर के लिए उपलब्ध है जो हमारी ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं.

ज़रूरी शर्तें

ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले गेम और ऐप्लिकेशन डेवलपर को, Grouping API को ऐक्सेस और इस्तेमाल करने से पहले ये काम करने होंगे:

  • गेम डेवलपर: Grouping API को ऐक्सेस करने के लिए, Play की गेम सेवाओं वाले एसडीके का इंटिग्रेशन. यहां दी गई जानकारी के हिसाब से, एपीआई को सेट अप करें.
  • ऐप्लिकेशन डेवलपर: Grouping API को ऐक्सेस करने के लिए, Play Grouping वाले एसडीके का इंटिग्रेशन. यहां दी गई जानकारी के हिसाब से, एसडीके और एपीआई को सेट अप करें.

ऑडियंस तय करने के लिए, Grouping API का इस्तेमाल करना

Play Console में ऑडियंस तय करने और Grouping API के काम करने की पुष्टि करने के लिए, यहां बताया गया तरीका अपनाएं.

Google Play पर प्रमोशनल कॉन्टेंट को टारगेट करना

Play Console में ऑडियंस तय करने के बाद, खास तौर पर उन्हें टारगेट करने वाले इवेंट सेट किए जा सकते हैं. Play Console में अपने ऐप्लिकेशन के डैशबोर्ड पर भी ऑडियंस से जुड़े आंकड़े देखे जा सकते हैं.

कस्टम ऑडियंस के इस्तेमाल के उदाहरण

यहां कुछ उदाहरण दिए गए हैं. इनसे पता चलता है कि अपने ऐप्लिकेशन या गेम में दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए, Play Grouping API का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
15597836661663396601
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false
false
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू