Google Play की, स्पायवेयर से जुड़ी नीति को समझना

Google Play की स्पायवेयर से जुड़ी नीति को, उपयोगकर्ता की निजता को सुरक्षित रखने के लिए बनाया गया है. साथ ही, इसे डिवाइसों को नुकसान पहुंचाने वाले ऐप्लिकेशन, कोड, और गतिविधियों से बचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. हमारा मकसद, यह पक्का करना है कि लोगों को Google के नेटवर्क में स्पायवेयर और कोई अन्य तरह के मैलवेयर न मिलें. हमें Google को एक ऐसा सुरक्षित और भरोसेमंद नेटवर्क बनाना है जिस पर लोग भरोसा कर सकें.

खास जानकारी

स्पायवेयर से जुड़ी नीति के मुताबिक, ऐप्लिकेशन को इन बातों का पालन करना होगा:

  • ऐप्लिकेशन की मुख्य सुविधाएं और उनके काम करने का तरीका, नीति के मुताबिक हो: ऐप्लिकेशन में, दूसरी सेवाओं और ऐप्लिकेशन के ज़रिए मिले, उपयोगकर्ता के निजी और संवेदनशील डेटा को सीमित तौर पर ऐक्सेस, इकट्ठा, इस्तेमाल, और शेयर किया जाता हो. साथ ही, डेटा शेयर करने वाली इन सेवाओं और ऐप्लिकेशन के बारे में उपयोगकर्ता को पहले से पता हो. इस बात का ध्यान रखें कि एसडीके टूल आपके ऐप्लिकेशन पर लागू होने वाली नीति के मुताबिक ही उपयोगकर्ता के डेटा को इकट्ठा और इस्तेमाल करते हों.
  • ऐप्लिकेशन, उपयोगकर्ता की निजता को सुरक्षित रखते हों: ऐप्लिकेशन और उनमें एम्बेड किए गए एसडीके टूल, उपयोगकर्ता के डेटा से जुड़ी नीति के मुताबिक हों.  .
  • ऐप्लिकेशन में, हर तरह के स्पायवेयर से सुरक्षा मिलती हो: ऐसी किसी भी गतिविधि को स्पायवेयर के तौर पर फ़्लैग किया जा सकता है जिसे उपयोगकर्ता की जासूसी करना माना जा सकता हो. यहां स्पायवेयर वाली गतिविधियों के उदाहरणों की सूची दी गई है. इसमें इनके अलावा, कई और उदाहरण शामिल हो सकते हैं.
  • ऐप्लिकेशन, Google Play की अन्य नीतियों का पालन करते हों: स्पायवेयर से जुड़ी नीति के अलावा, सभी ऐप्लिकेशन को Google Play Developer Program की अन्य सभी नीतियों का भी पालन करना होगा. इनमें उपयोगकर्ता और डिवाइसों के डेटा से जुड़ी नीतियां भी शामिल हैं. जैसे, मोबाइल का अनचाहा सॉफ़्टवेयर, उपयोगकर्ता का डेटा, संवेदनशील जानकारी ऐक्सेस करने वाली अनुमतियां और एपीआई, और एसडीके टूल इस्तेमाल करने की ज़रूरी शर्तें. पक्का करें कि आपका ऐप्लिकेशन, उसमें मौजूद तीसरे पक्ष के किसी भी कोड (उदाहरण के लिए, एसडीके टूल) और तरीके की वजह से नीतियों का उल्लंघन न करे.

स्पायवेयर से जुड़ी नीति के उल्लंघनों के उदाहरण

स्पायवेयर से जुड़ी नीति में, ऐसी हर गतिविधि की सूची उपलब्ध होती है जिसे स्पायवेयर के ज़रिए होने वाला उल्लंघन माना जाता है. यहां ऐसी ही कुछ गतिविधियों के उदाहरण दिए गए हैं:

  • एसडीके टूल का इस्तेमाल करने वाला ऐसा ऐप्लिकेशन जो ऑडियो या कॉल रिकॉर्डिंग के डेटा को इकट्ठा या शेयर करता है, जबकि उसकी मुख्य सुविधाओं और उनके काम करने के तरीके में ऐसी गतिविधि का ज़िक्र नहीं किया गया हो. 
  • ऐसा ऐप्लिकेशन जो दूसरे ऐप्लिकेशन की सूचनाओं से जानकारी चोरी करता हो.
  • नीति का पालन किए बिना या बिना बताए, यहां दी गई सूची में से किसी भी तरह की जानकारी को इकट्ठा या शेयर करना. उदाहरण के लिए, जब उपयोगकर्ता आपके ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल ही न कर रहा हो, तब आपका ऐप्लिकेशन बैकग्राउंड में डेटा इकट्ठा कर रहा हो:
    • संपर्क सूची 
    • एसडी कार्ड में सेव कई गई फ़ोटो या दूसरी फ़ाइलें, जो ऐप्लिकेशन से ताल्लुक नहीं रखती हैं
    • उपयोगकर्ता के ईमेल में मौजूद कॉन्टेंट 
    • कॉल लॉग 
    • एसएमएस लॉग 
    • दूसरे ऐप्लिकेशन के डेटा या डायरेक्ट्री में मौजूद जानकारी

अन्य संसाधन

डिवाइस और उपयोगकर्ता के डेटा की सुरक्षा के लिए, यह ज़रूरी है कि स्पायवेयर से जुड़ी नीति और Google Developer Program की अन्य नीतियों का पालन किया जा रहा हो. यह पक्का करने के लिए कि आपका ऐप्लिकेशन इनका पालन कर रहा है, कृपया यहां दिए गए संसाधनों को देखें:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15794273974539393568
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false