नए डेवलपर खातों के लिए, डिवाइस की पुष्टि करने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

नए निजी खाते बनाने वाले डेवलपर, साल 2024 की शुरुआत से Google Play पर अपना ऐप्लिकेशन तभी उपलब्ध करा पाएंगे, जब वे Play Console के मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके इस बात की पुष्टि कर देंगे कि उनके पास वाकई Android मोबाइल डिवाइस का ऐक्सेस है.

हम Google Play का इस्तेमाल करने वाले अरबों लोगों की सुरक्षा और उनका भरोसा बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए, डिवाइस की पुष्टि करना ज़रूरी है. डेवलपर को यह पुष्टि करनी होगी कि उनके पास Android डिवाइस का ऐक्सेस है. इससे हमें यह पक्का करने में मदद मिल सकती है कि लोगों के लिए ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराने से पहले, डेवलपर इसकी पूरी तरह से जांच कर पा रहे हैं. ऐसा करने से Google Play पर ऐप्लिकेशन की क्वालिटी को बेहतर बनाने और लोगों को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी.

डिवाइस की पुष्टि करने की प्रोसेस पूरी करना

  1. अपने Play Console खाते (वेब वर्शन) में, खाते के मालिक के तौर पर लॉग इन करें. लॉग इन उसी Google खाते से करें जिसका इस्तेमाल करके आपने डेवलपर खाता बनाया है.
  2. होम पेज पर जाएं.
  3. "पुष्टि करें कि आपके पास वाकई में Android मोबाइल डिवाइस है" टास्क ढूंढें और जानकारी देखें पर क्लिक करें.
  4. जिस डिवाइस का इस्तेमाल करके आपको पुष्टि की प्रोसेस पूरी करनी है उस पर Play Console का मोबाइल ऐप्लिकेशन लॉन्च या इंस्टॉल करने के लिए, क्यूआर कोड को स्कैन करें.
  5. Play Console का मोबाइल ऐप्लिकेशन खोलें और खाते के मालिक के तौर पर लॉग इन करें.
  6. अपना डेवलपर खाता चुनें.
  7. पुष्टि करें पर टैप करें और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  8. डिवाइस की पुष्टि करने के बाद, Play Console के होम पेज पर, मोबाइल डिवाइस की पुष्टि करने वाला टास्क नहीं दिखेगा.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मुझे Play Console के मोबाइल ऐप्लिकेशन में अपना डेवलपर खाता क्यों नहीं दिख रहा है?

ऐसा इसलिए है, क्योंकि हो सकता है कि आपने सही खाते से साइन इन न किया हो. पक्का करें कि आपने उसी Google खाते से साइन इन किया है जिसका इस्तेमाल करके, आपने अपना Google Play डेवलपर खाता बनाया था.

डिवाइस की पुष्टि करने की प्रोसेस पूरी करने लिए, किस तरह के डिवाइस का इस्तेमाल किया जा सकता है?

ऐसे किसी भी Android मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसे रूट न किया गया हो और जिसका ऑपरेटिंग सिस्टम कम से कम Android 10 हो.

मेरे पास कई डिवाइस हैं. क्या इस बात से कोई फ़र्क़ पड़ता है कि पुष्टि किस डिवाइस से की जा रही है?

ऐसे किसी भी Android मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसे रूट न किया गया हो और जिसका ऑपरेटिंग सिस्टम कम से कम Android 10 हो.

मेरे डिवाइस की जानकारी का इस्तेमाल किस काम के लिए किया जाता है?

हम यह पक्का करना चाहते हैं कि जो लोग Google Play के उपयोगकर्ताओं के लिए, ऐप्लिकेशन डेवलप करते हैं उनके पास ऐप्लिकेशन बनाने के लिए सभी बुनियादी टूल उपलब्ध हों. हम डिवाइस से जुड़ी कुछ जानकारी का इस्तेमाल, ऐप्लिकेशन के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए भी कर सकते हैं.

क्या उस डिवाइस का इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे मैंने किसी दूसरे डेवलपर खाते की पुष्टि की है?

हां, एक ही डिवाइस का इस्तेमाल कई खातों की पुष्टि करने के लिए किया जा सकता है.

पुष्टि करने में कितना समय लगता है?

Play Console के मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, डिवाइस की पुष्टि करने में एक मिनट से भी कम समय लगता है.

क्या मुझे उसी मोबाइल नंबर वाले डिवाइस का इस्तेमाल करना होगा जो मैंने साइन अप करने की प्रोसेस के दौरान दिया था?

नहीं, पुष्टि करने के लिए इस्तेमाल किए गए डिवाइस के फ़ोन नंबर को पुष्टि करने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता और न ही इसकी जानकारी इकट्ठा की जाती है.

क्या मुझे इस डिवाइस को अपने पास रखना होगा, ताकि आने वाले समय में इसकी फिर से पुष्टि की जा सके?

नहीं. हम आने वाले समय में आपसे पुष्टि करने के लिए कह सकते हैं, लेकिन यह ज़रूरी नहीं होगा कि आपको यही डिवाइस इस्तेमाल करना है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5492155665638248025
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false