अपने ऐप्लिकेशन को किसी अन्य बिलिंग सिस्टम के लिए रजिस्टर करना

ये सेटिंग तब ही लागू होंगी, जब आपने अन्य बिलिंग सिस्टम के एपीआई का इस्तेमाल करके माइग्रेट कर लिया हो. अगर आप अन्य बिलिंग सिस्टम के एपीआई इंटिग्रेट करने के लिए तैयार नहीं हैं, तो अपने रजिस्ट्रेशन की स्थिति में बदलाव करना जारी रखें. इसके लिए, Play Console के बजाय रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म का इस्तेमाल करें.

हम अन्य बिलिंग सिस्टम के विकल्प लगातार बढ़ा रहे हैं और उन्हें बेहतर बना रहे हैं. इसलिए, हमने डेवलपर के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए हैं, ताकि उपयोगकर्ताओं को अन्य बिलिंग सिस्टम उपलब्ध कराने में मदद मिल सके. कार्यक्रम में शामिल होने की प्रक्रिया के तहत, आपको अपना ऐप्लिकेशन Play Console की मदद से रजिस्टर करना होगा. इस दौरान, आपको उन ऐप्लिकेशन और ज़रूरी शर्तों को पूरा करने वाले देशों/इलाकों को चुनना होगा जहां आपको अन्य बिलिंग सिस्टम उपलब्ध कराना है. साथ ही, कार्यक्रम का वह टाइप चुनना होगा जिसका आपको इस्तेमाल करना है.

खास जानकारी

आपको यह मैनेज करने की सुविधा मिलती है कि अन्य बिलिंग सिस्टम के विकल्पों का इस्तेमाल करने के मकसद से, किन ऐप्लिकेशन को रजिस्टर और ऑप्ट-इन किया जाए. साथ ही, हर ऐप्लिकेशन के लिए ज़रूरी शर्तों को पूरा करने वाले हर देश/इलाके के लिए उपलब्ध कार्यक्रमों में से कोई कार्यक्रम चुनने की भी सुविधा मिलती है. इसके लिए, Play Console में अन्य बिलिंग सिस्टम पेज (सेटअप > अन्य बिलिंग सिस्टम) पर जाएं.

Google Play पर अन्य बिलिंग सिस्टम के विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानें.

अपना ऐप्लिकेशन रजिस्टर करना

अगर आपको अन्य बिलिंग सिस्टम के लिए अपने ऐप्लिकेशन को रजिस्टर करना है, तो सबसे पहले आपको उस बिलिंग सिस्टम को इंटिग्रेट करने की ज़रूरी प्रक्रिया को पूरा करना होगा. इस प्रक्रिया के बारे में इससे जुड़े कार्यक्रम में जानकारी दी गई होगी.

शुरू करने से पहले:

  • इस लेख को ध्यान से पढ़ें और पक्का करें कि आपको उपयोगकर्ताओं की पसंद के बिलिंग सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी है.
  • अन्य बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके सदस्यताएं बेचने से पहले, पक्का करें कि हर ऐप्लिकेशन के लिए आपकी संपर्क जानकारी अप-टू-डेट हो.
  • रिपोर्टिंग से जुड़ी कुछ मेट्रिक, सिर्फ़ Google Play के बिलिंग सिस्टम से होने वाले लेन-देन के लिए उपलब्ध हैं. ऐसा हो सकता है कि हम अन्य बिलिंग सिस्टम के विकल्पों के डेटा का इस्तेमाल करके, कुछ सुविधाएं और मेट्रिक उपलब्ध न करा पाएं.

अपने ऐप्लिकेशन को रजिस्टर करने के लिए:

  1. Play Console खोलें और अन्य बिलिंग सिस्टम पेज (सेटअप > अन्य बिलिंग सिस्टम) पर जाएं.
  2. वह ऐप्लिकेशन ढूंढें जिसे आपको रजिस्टर करना है और टेबल में मैनेज करें पर क्लिक करें. इससे उस ऐप्लिकेशन के लिए, कमाई करने के लिए सेटअप पेज खुलेगा.
  3. नीचे की ओर स्क्रोल करके, "अन्य बिलिंग सिस्टम" सेक्शन पर जाएं और अन्य बिलिंग सिस्टम का विकल्प जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. बिलिंग का कोई विकल्प चुनें:
    • उपयोगकर्ता की पसंद का बिलिंग सिस्टम: यह विकल्प तब चुनें, जब उपयोगकर्ताओं को Google Play के बिलिंग सिस्टम के साथ-साथ अन्य बिलिंग सिस्टम का विकल्प उपलब्ध कराना हो.
    • सिर्फ़ अन्य बिलिंग सिस्टम: यह विकल्प तब चुनें, जब Google Play के बिलिंग सिस्टम की जगह, उपयोगकर्ताओं को सिर्फ़ अन्य बिलिंग सिस्टम उपलब्ध कराना हो.
  5. ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले उन देशों/इलाकों को चुनने के लिए + देश/इलाका पर क्लिक करें जहां आपको बिलिंग के इस विकल्प को उपलब्ध कराना है.
  6. देशों/इलाकों को चुनने के बाद, लागू करें पर क्लिक करें.
  7. "सदस्यता मैनेज करने का यूआरएल" के आगे, सदस्यता मैनेज करने का लिंक डालें. यह लिंक, अनुरोध करने पर लोगों को उपलब्ध कराया जा सकता है. सदस्यता मैनेज करने के लिंक से, उपयोगकर्ताओं को अपनी सदस्यता की अवधि के दौरान उसे मैनेज करने की सुविधा मिलती है. उदाहरण के लिए, अगर वे अपनी सदस्यता की सेटिंग में बदलाव करना चाहें, तो ऐसा कर सकते हैं. अगर आपका इरादा सदस्यताएं बेचने का नहीं है, तो "लागू नहीं" डालें.
    • अहम जानकारी: अगर आपके पास हर देश/इलाके के लिए सदस्यता मैनेज करने के अलग-अलग लिंक हैं, तो आपको हर देश के लिए, अपने ऐप्लिकेशन को अलग-अलग विकल्प के लिए रजिस्टर करना होगा.
  8. सिर्फ़ उपयोगकर्ता की पसंद का बिलिंग सिस्टम: "पेमेंट के तरीके की जानकारी वाला बैनर" सेक्शन में, पेमेंट के उन तरीकों के लोगो वाला बैनर दिखाएं जिन्हें अन्य बिलिंग सिस्टम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आपके पास पहले से कोई बैनर है, तो फ़ाइल को अपलोड करने के लिए क्लिक करें या उसे वहां पर खींचकर लाएं. अगर आपके पास कोई बैनर नहीं है, तो पेमेंट के तरीकों की जानकारी वाले बैनर का टेंप्लेट डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
  9. सिर्फ़ उपयोगकर्ता की पसंद का बिलिंग सिस्टम: अगर आपको बैनर की इमेज के सामने "और ज़्यादा" लेबल दिखाना है, तो "पेमेंट के अन्य तरीके" चेकबॉक्स को चुनें. इससे पता चलता है कि बैनर में बताए गए तरीकों के अलावा, पेमेंट के पांच से ज़्यादा तरीके इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
  10. लागू करें पर क्लिक करें.

जानकारी देखें और अन्य बिलिंग सिस्टम की सेटिंग मैनेज करें

अन्य बिलिंग सिस्टम के पेज (सेटअप > अन्य बिलिंग सिस्टम) पर जाकर, अन्य बिलिंग सिस्टम की सेटिंग मैनेज की जा सकती हैं. इसमें ऐप्लिकेशन के लेवल पर रजिस्ट्रेशन और प्रोफ़ाइल की जानकारी को मैनेज करना भी शामिल है.

यहां दिए गए किसी सेक्शन को बड़ा या छोटा करने के लिए, उस पर क्लिक करें.

देश/इलाके के हिसाब से अन्य बिलिंग सिस्टम के इनवॉइस की जानकारी देखना

देश/इलाके के हिसाब से अन्य बिलिंग सिस्टम के इनवॉइस की जानकारी देखने के लिए:

  1. Play Console खोलें और अन्य बिलिंग सिस्टम पेज (सेटअप > अन्य बिलिंग सिस्टम) पर जाएं.
  2. किसी टैब को चुनकर, उसके बारे में पेमेंट से जुड़ी जानकारी देखी जा सकती है. जैसे, बकाया रकम, लेन-देन, इनवॉइस और दस्तावेज़, और सेटिंग की जानकारी.

अन्य बिलिंग सिस्टम की सेटिंग मैनेज करना

अन्य बिलिंग सिस्टम की सेटिंग मैनेज करने के लिए:

  1. Play Console खोलें और अन्य बिलिंग सिस्टम पेज (सेटअप > अन्य बिलिंग सिस्टम) पर जाएं.
  2. वह ऐप्लिकेशन ढूंढें जिसे आपको रजिस्टर करना है और टेबल में मैनेज करें पर क्लिक करें. इससे उस ऐप्लिकेशन के लिए, कमाई करने के लिए सेटअप पेज खुलेगा.
  3. बिलिंग का कोई विकल्प चुनें:
    • उपयोगकर्ता की पसंद का बिलिंग सिस्टम: यह विकल्प तब चुनें, जब उपयोगकर्ताओं को Google Play के बिलिंग सिस्टम के साथ-साथ अन्य बिलिंग सिस्टम का विकल्प उपलब्ध कराना हो.
    • सिर्फ़ अन्य बिलिंग सिस्टम: यह विकल्प तब चुनें, जब Google Play के बिलिंग सिस्टम की जगह, बिलिंग के लिए अन्य विकल्प उपलब्ध कराना हो.
    • अन्य बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल न करने पर: यह विकल्प तब चुनें, जब Google Play Billing पर वापस जाना हो या इन देशों में अपने ऐप्लिकेशन से कमाई बंद करनी हो.
  4. ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले उन देशों/इलाकों को चुनने के लिए, + देश/इलाका पर क्लिक करें जिनमें आपको बिलिंग के इस विकल्प को अपडेट करना है.
  5. देशों/इलाकों को चुनने के बाद, लागू करें पर क्लिक करें.
  6. अगर ज़रूरी हो, तो "सदस्यता मैनेज करने का यूआरएल" के बगल में, सदस्यता मैनेज करने के लिंक को अपडेट करें. लोगों के अनुरोध करने पर, यह लिंक उपलब्ध कराया जा सकता है. अगर आपका इरादा सदस्यताएं बेचने का नहीं है, तो "लागू नहीं" डालें.
    • अहम जानकारी: अगर आपके पास हर देश/इलाके के लिए सदस्यता मैनेज करने के अलग-अलग लिंक हैं, तो आपको हर देश के लिए, अपने ऐप्लिकेशन को अलग-अलग विकल्प के लिए रजिस्टर करना होगा.
  7. सिर्फ़ उपयोगकर्ता की पसंद का बिलिंग सिस्टम: अगर ज़रूरी हो, तो पेमेंट के उन तरीकों के लिए "पेमेंट के तरीकों की जानकारी वाला बैनर" के अपडेट किए गए लोगो दिखाएं जिन्हें अन्य बिलिंग सिस्टम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
  8. सिर्फ़ उपयोगकर्ता की पसंद का बिलिंग सिस्टम: अगर आपको बैनर की इमेज के सामने "और ज़्यादा" लेबल दिखाना है, तो "पेमेंट के अन्य तरीके" चेकबॉक्स को चुनें. इससे पता चलता है कि बैनर में दिए गए तरीकों के अलावा, पेमेंट के और भी तरीके उपलब्ध हैं.
  9. लागू करें पर क्लिक करें.

मिलता-जुलता कॉन्टेंट

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1214303022766829110
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false