नए निजी डेवलपर खातों से पब्लिश किए जाने वाले ऐप्लिकेशन की टेस्टिंग के लिए ज़रूरी शर्तें

हम Google Play पर नए ऐप्लिकेशन पब्लिश करने से जुड़ी ज़रूरी शर्तों में बदलाव कर रहे हैं. यह बदलाव नवंबर 2023 से लागू होगा. इससे, डेवलपर को अपने ऐप्लिकेशन को टेस्ट कराने, समस्याओं की पहचान करने, और सुझाव या राय पाने में मदद मिलेगी. साथ ही, वे यह भी पक्का कर सकेंगे कि लॉन्च से पहले ऐप्लिकेशन पूरी तरह तैयार हो. इसके बदलावों के तहत, उन डेवलपर को टेस्टिंग से जुड़ी चुनिंदा ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी जिन्होंने 13 नवंबर, 2023 के बाद निजी खाते बनाए हैं. ऐसा करने के बाद ही, वे Google Play पर अपना ऐप्लिकेशन उपलब्ध करा पाएंगे.

इस लेख में, हमारी नई ज़रूरी शर्तों के साथ-साथ Play Console पर उपलब्ध अलग-अलग टेस्टिंग ट्रैक के बारे में खास जानकारी दी गई है. साथ ही, यह भी बताया गया है कि जिन डेवलपर ने निजी खाता बनाया है उन्हें Google Play पर अपने ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराने के लिए क्या करना होगा.

नए निजी खातों के लिए टेस्टिंग से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में जानकारी

टेस्टिंग, ऐप्लिकेशन तैयार करने की प्रक्रिया का ज़रूरी हिस्सा है. ऐप्लिकेशन को सार्वजनिक तौर पर रिलीज़ करने से पहले, उसके लिए लगातार टेस्ट चलाकर यह देखा जा सकता है कि वह कितना सही है. साथ ही, यह भी देखा जा सकता है कि वह कैसे काम करता है और आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं. ऐसा करने से, किसी भी तकनीकी समस्या या उपयोगकर्ता अनुभव से जुड़ी समस्याओं का असर कम हो जाता है. साथ ही, आपको अपने ऐप्लिकेशन का सबसे अच्छा वर्शन रिलीज़ करने में मदद मिलती है. ऐप्लिकेशन को पब्लिश करने से पहले, नियमित तौर पर Play Console के टेस्टिंग टूल का इस्तेमाल करने वाले डेवलपर, बेहद अच्छा अनुभव उपलब्ध करा पाते हैं. इससे, Google Play पर ऐप्लिकेशन को बेहतर रेटिंग मिलती है और ज़्यादा पसंद किया जाता है.

हम टेस्टिंग से जुड़ी नई ज़रूरी शर्तें लागू कर रहे हैं. इससे, सभी डेवलपर को अच्छी क्वालिटी वाले ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी. जिन डेवलपर के निजी खाते 13 नवंबर, 2023 के बाद बनाए गए हैं उन्हें अपने ऐप्लिकेशन का टेस्ट कराना होगा. इसके बाद ही, इन ऐप्लिकेशन को Google Play पर उपलब्ध कराने के लिए पब्लिश किया जा सकेगा. इन ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के बाद ही, डेवलपर Play Console की कुछ सुविधाएं इस्तेमाल कर पाएंगे. जैसे, प्रोडक्शन (रिलीज़ > प्रोडक्शन) और ऐडवांस रजिस्ट्रेशन (रिलीज़ > टेस्टिंग > ऐडवांस रजिस्ट्रेशन) की सुविधाएं.

टेस्टिंग से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में खास जानकारी

अगर आपके पास नया निजी डेवलपर खाता है, तो आपको अपने ऐप्लिकेशन के लिए क्लोज़्ड टेस्ट चलाना होगा. इसके लिए, टेस्टर की संख्या 20 से कम नहीं होनी चाहिए. साथ ही, यह भी ज़रूरी है कि ये टेस्टर कम से कम पिछले 14 दिनों तक लगातार टेस्टिंग में शामिल रहे हों. इन शर्तों को पूरा करने के बाद, Play Console में डैशबोर्ड पर जाकर प्रोडक्शन ट्रैक के ऐक्सेस के लिए आवेदन किया जा सकता है. इसके बाद, आपको अपना ऐप्लिकेशन Google Play पर उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी. आवेदन करते समय, आपको कुछ सवालों के जवाब देने होंगे. इससे हमें आपके ऐप्लिकेशन और उसकी टेस्टिंग की प्रक्रिया को समझने में मदद मिलेगी. साथ ही, यह भी पता चल पाएगा कि वह प्रोडक्शन के लिए तैयार है या नहीं.

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके, अलग-अलग तरह के टेस्टिंग ट्रैक और हर तरह के ट्रैक से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानकारी पाएं. साथ ही, प्रोडक्शन ट्रैक के ऐक्सेस के लिए आवेदन करने के बारे में भी ज़्यादा जानें.

अलग-अलग टेस्टिंग ट्रैक और उनसे जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में जानकारी

Play Console में अलग-अलग तरह के टेस्टिंग ट्रैक उपलब्ध होते हैं, ताकि आप अपने ऐप्लिकेशन की अच्छे से टेस्टिंग करा सकें. साथ ही, अपने ऐप्लिकेशन को इस हद तक बेहतर बना सकें कि वह Google Play पर करोड़ों लोगों के इस्तेमाल के लिए तैयार हो.

  • इंटरनल टेस्टिंग: इस ट्रैक का इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन का सेट अप पूरा करने से पहले ही, भरोसेमंद टेस्टर के छोटे ग्रुप को ऐप्लिकेशन के बिल्ड तुरंत उपलब्ध कराए जा सकते हैं. इससे आपको समस्याओं का पता लगाने और शुरुआती सुझाव या राय पाने में मदद मिल सकती है. बिल्ड आम तौर पर, Play Console में जोड़े जाने के कुछ सेकंड के अंदर ही, टेस्टर के लिए उपलब्ध हो जाते हैं. इंटरनल टेस्टिंग की सुविधा को इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं है. हालांकि, हमारा सुझाव है कि आप यहीं से शुरुआत करें.
  • क्लोज़्ड टेस्टिंग: इसका इस्तेमाल करके, अपने ऐप्लिकेशन को ऐसे उपयोगकर्ताओं के बड़े ग्रुप के साथ शेयर किया जा सकता है जिन्हें आपने चुना हो. इससे, आपको समस्याएं ठीक करने में मदद मिलती है. साथ ही, यह भी पक्का करने में मदद मिलती है कि आपका ऐप्लिकेशन, Google Play की नीति के मुताबिक हो. प्रोडक्शन ट्रैक पर ऐप्लिकेशन को पब्लिश करने के लिए आवेदन करने से पहले, आपको क्लोज़्ड टेस्ट चलाना ज़रूरी है. प्रोडक्शन ऐक्सेस के लिए आवेदन करते समय, आपके क्लोज़्ड टेस्ट में कम से कम 20 टेस्टर शामिल होने चाहिए. साथ ही, यह भी ज़रूरी है कि ये टेस्टर पिछले 14 दिनों से टेस्टिंग में शामिल रहे हों. ऐप्लिकेशन को सेट अप करने के बाद, क्लोज़्ड टेस्ट शुरू किया जा सकता है.
  • ओपन टेस्टिंग: इसका इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन के टेस्ट वर्शन को Google Play पर उपलब्ध कराया जा सकता है. ओपन टेस्ट में कोई भी शामिल हो सकता है और अपने सुझाव या राय दे सकता है. यह विकल्प चुनने से पहले पक्का कर लें कि आपका ऐप्लिकेशन और स्टोर पेज, Google Play पर दिखने के लिए तैयार हो. ओपन टेस्टिंग की सुविधा, प्रोडक्शन ट्रैक का ऐक्सेस होने पर ही मिलती है.
  • प्रोडक्शन: इसका इस्तेमाल करके, Google Play पर करोड़ों उपयोगकर्ताओं को अपना ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराया जा सकता है. ऐप्लिकेशन को प्रोडक्शन ट्रैक पर पब्लिश करने के लिए आवेदन करने से पहले, आपको एक क्लोज़्ड टेस्ट चलाना होगा. यह टेस्ट हमारी शर्तों के मुताबिक होना चाहिए. आवदेन करने पर, आपको अपने क्लोज़्ड टेस्ट के बारे में कुछ सवालों के जवाब भी देने होंगे. प्रोडक्शन ट्रैक के ऐक्सेस के लिए आवेदन करते समय, यह ज़रूरी है कि कम से कम 20 टेस्टर ने क्लोज़्ड टेस्ट में शामिल होने का विकल्प चुना हो. साथ ही, यह भी ज़रूरी है कि ये टेस्टर पिछले 14 दिनों से टेस्टिंग में शामिल रहे हों.
हर ट्रैक के लिए टेस्टिंग से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में खास जानकारी

नीचे दी गई टेबल से, आपको यह समझने में मदद मिल सकती है कि किस ट्रैक का क्या मकसद है और हर ट्रैक को ऐक्सेस करने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें क्या हैं.

ट्रैक के टाइप मकसद इस ट्रैक को ऐक्सेस करने के लिए ज़रूरी शर्तें
इंटरनल टेस्टिंग भरोसेमंद टेस्टर के छोटे ग्रुप को ऐप्लिकेशन के बिल्ड तुरंत उपलब्ध कराना, ताकि समस्याओं की पहचान की जा सके. साथ ही, ऐप्लिकेशन के बारे में सुझाव या राय जल्द मिल सके. कोई नहीं.
क्लोज़्ड टेस्टिंग ऐप्लिकेशन को उपयोगकर्ताओं के ऐसे बड़े ग्रुप के साथ शेयर करना जिन्हें आपने चुना हो, ताकि आप समस्याओं को ठीक कर सकें. साथ ही, लॉन्च से पहले यह पक्का कर सकें कि आपका ऐप्लिकेशन, Google Play की नीतियों के मुताबिक हो. आपने ऐप्लिकेशन को सेट अप कर लिया हो.
ओपन टेस्टिंग

ऐप्लिकेशन का टेस्ट वर्शन Google Play पर उपलब्ध कराना. इसमें, कोई भी व्यक्ति आपके ऐप्लिकेशन की टेस्टिंग में शामिल हो सकता है और अपने निजी सुझाव या राय सबमिट कर सकता है.

ओपन टेस्टिंग को ऐक्सेस करने के लिए, प्रोडक्शन ट्रैक का ऐक्सेस होना ज़रूरी है.
प्रोडक्शन इसका मकसद, Google Play पर करोड़ों लोगों को अपना ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराना है.

प्रोडक्शन ट्रैक के ऐक्सेस के लिए आवेदन करने से पहले, आपको 14 दिनों तक क्लोज़्ड टेस्ट चलाना होगा. यह ज़रूरी है कि इस दौरान कम से कम 20 टेस्टर, टेस्ट में शामिल रहे हों.

शर्तें पूरी करने के बाद, आपको प्रोडक्शन ट्रैक के ऐक्सेस के लिए आवेदन करने का विकल्प मिलेगा. इसके लिए, आपको Play Console में कुछ सवालों के जवाब देने होंगे. ये सवाल, आपकी टेस्टिंग प्रक्रिया, आपके ऐप्लिकेशन, और प्रोडक्शन के लिए ऐप्लिकेशन के तैयार होने के बारे में होंगे.

क्लोज़्ड टेस्टिंग के लिए दिशा-निर्देश और सबसे सही तरीके

नीचे दिए गए लिंक की मदद से, Google पर अपने Android ऐप्लिकेशन डिज़ाइन करने, डेवलप करने, और उन्हें लोगों तक पहुंचाने के तरीके की जानकारी पाएं:

टेस्टर जोड़ना

टेस्टर को जोड़ने का सबसे सामान्य तरीका, निजी और प्रोफ़ेशनल नेटवर्क का इस्तेमाल करना है. उदाहरण के लिए, अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों, साथ काम करने वाले लोगों या साथ पढ़ने वालों से संपर्क करके, उन्हें ऐप्लिकेशन का बीटा टेस्टर बनने के लिए कहा जा सकता है. साथ ही, उन समुदायों के उपयोगकर्ताओं को ऐप्लिकेशन की टेस्टिंग के लिए जोड़ा जा सकता है जिसमें उपयोगकर्ताओं के मौजूद होने की संभावना हो. जैसे, अगर आपको CrossFit में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए कोई ऐप्लिकेशन बनाना है, तो किसी लोकल क्लब से संपर्क करें या ऑनलाइन ग्रुप में जाकर टारगेट यूज़र से जुड़ें. इसके अलावा, सोशल मीडिया पर ऐप्लिकेशन के बारे में पोस्ट डालकर अपने फ़ॉलोअर से भी, टेस्ट के लिए साइन अप करने का अनुरोध किया जा सकता है.

अगर हो सके, तो अलग-अलग तरह के टेस्टर जोड़ें. इससे उन गड़बड़ियों और इस्तेमाल से जुड़ी समस्याओं की पहचान की जा सकती है जो अलग-अलग डिवाइसों या उपयोगकर्ताओं से जुड़ी होती हैं. इसी वजह से, ऐसे टेस्टर भी जोड़ें जो आने वाले समय में आपके ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को बढ़ावा दें. उदाहरण के लिए, अगर आपको कारोबारों के लिए, बेहतर ढंग से काम करने में मदद करने वाला ऐप्लिकेशन बनाना है, तो आपको अलग-अलग तरह की उन इंडस्ट्री के प्रोफ़ेशनल को जोड़ना चाहिए जिनमें आपके ऐप्लिकेशन को ज़्यादा पसंद किए जाने की संभावना हो. टेस्टिंग में शामिल उपयोगकर्ता, टारगेट किए गए उपयोगकर्ताओं के जितने करीब होंगे, आपको उतने ही बेहतर सुझाव या राय मिलेंगी.

टेस्टर से जुड़ना

बीटा टेस्टर के किसी ग्रुप को जोड़ने के बाद, यह ज़रूरी है कि उन्हें ऐप्लिकेशन को टेस्ट करने और बग रिपोर्ट करने के तरीके के बारे में साफ़ तौर पर निर्देश दिए जाएं. अपने टेस्टर को बताएं कि आपको किस तरह का सुझाव या राय चाहिए. टेस्टर को इस बात के लिए बढ़ावा दें कि वे ऐप्लिकेशन की ज़्यादा से ज़्यादा सुविधाओं का इस्तेमाल करें. इससे आपको बेहतर सुझाव या राय मिलेगी.

ऐप्लिकेशन में सुझाव या राय देने वाला कोई चैनल शामिल करें या टेस्टर को यह बताएं कि वे आपको सुझाव या राय किस तरह भेज सकते हैं. जैसे- ईमेल, वेबसाइट या किसी मैसेज फ़ोरम की मदद से. टेस्टर, Google Play पर भी आपको अपने सुझाव या राय दे सकते हैं.

ज़रूरी जानकारी: टेस्टर को यह ज़रूर बताएं कि उन्हें कम से कम 14 दिनों तक, क्लोज़्ड टेस्ट में शामिल रहना होगा.

लोगों के सुझाव या राय पाना और उन्हें देखना

अगर आपके किसी ऐप्लिकेशन की टेस्टिंग चल रही है, तो आपके पास Play Console में उपयोगकर्ता के सुझाव या राय को ऐक्सेस करने और उसका जवाब देने का विकल्प होता है. उपयोगकर्ताओं से मिलने वाले सुझाव या राय सिर्फ़ आपको दिखती हैं और इन्हें Google Play पर नहीं देखा जा सकता.

  1. Play Console खोलें और टेस्टर के सुझाव या राय पेज (रेटिंग और समीक्षाएं > टेस्टर के सुझाव या राय) पर जाएं.
  2. यह तय करें कि सुझाव या राय को ब्राउज़ करने के लिए इनमें से कौनसा तरीका आपको इस्तेमाल करना है.
    • फ़िल्टर: तारीख, भाषा, जवाब की स्थिति, ऐप्लिकेशन के वर्शन, डिवाइस वगैरह के आधार पर बीटा वर्शन के सुझाव देखने के लिए, उपलब्ध फ़िल्टर में से चुनें.
    • खोज: आपको मिले सुझाव या राय में कोई खास शब्द खोजने के लिए, खोज बॉक्स का इस्तेमाल करें.
सलाह: आपको मिलने वाले सुझाव या राय का रिकॉर्ड रखें. इसे बाद में पढ़ने से, आपको सुझाव या राय की ऐसी सामान्य थीम या समस्याओं की पहचान करने में आसानी हो सकती है जिन्हें आपको अपने ऐप्लिकेशन को बेहतर बनाने के लिए, तुरंत या बाद में ठीक करना है. बाद में, प्रोडक्शन ट्रैक के ऐक्सेस के लिए आवेदन करते समय, हम आपको जांच के बारे में अपने सुझाव या राय के बारे में खास जानकारी देने के लिए कहेंगे.

लोगों के सुझाव या राय के आधार पर कार्रवाई करना

ऐप्लिकेशन की टेस्टिंग के दौरान, आपको टेस्टर से मिले सुझावों या राय पर कार्रवाई करनी होगी. साथ ही, इस बात का ध्यान रखना होगा कि ऐप्लिकेशन में मिलने वाली गड़बड़ियों को आप ठीक कर दें. इससे:

  • ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले लोगों के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी;
  • इस बात की संभावना बढ़ जाएगी कि प्रोडक्शन ट्रैक के ऐक्सेस के लिए किए गए आवेदन को स्वीकार कर लिया जाए और
  • Google Play पर अपना ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराने पर, ऐसी समीक्षाओं से बचा जा सकता है जो उम्मीद के मुताबिक न हों.

ऐडवांस टेस्टिंग

इस लेख में दिए गए दिशा-निर्देश, अपने ऐप्लिकेशन को उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहे डेवलपर के लिए, टेस्टिंग की बुनियादी बातों को समझने में मदद करने वाले शुरुआती संसाधन हैं. जैसे-जैसे एक डेवलपर के तौर पर आपको ज़्यादा अनुभव मिलता जाता है वैसे-वैसे आपको ढेरों संसाधन और तकनीक मिलती जाएंगी. उदाहरण के लिए, Android Developers साइट पर जाकर, Android पर चलने वाले ऐप्लिकेशन की टेस्टिंग और टेस्टिंग की बुनियादी बातें जानी जा सकती हैं.

Play Console में कई ऐसी सुविधाएं भी होती हैं जिनकी मदद से, ऐप्लिकेशन से जुड़ी समस्याओं की पहचान की जा सकती है. आपके पास प्री-लॉन्च रिपोर्ट सेट अप करने और चलाने का विकल्प उपलब्ध है. इस रिपोर्ट की मदद से, उपयोगकर्ताओं के लिए ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराने से पहले ही, उसमें आने वाली समस्याओं का पता लगाया जा सकता है. ऐसा, ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट इस्तेमाल करके किया जा सकता है. इस रिपोर्ट में, समस्याओं, चेतावनियों, और गड़बड़ियों की जानकारी होती है. इन गड़बड़ियों की जांच की जा सकती है और इसके बाद, उन्हें ठीक भी किया जा सकता है.

क्लोज़्ड टेस्ट चलाना

सहायता केंद्र के इस पेज पर जाकर, क्लोज़्ड टेस्ट को सेट अप करने और चलाने का तरीका जानें.

प्रोडक्शन ट्रैक के ऐक्सेस के लिए आवेदन करना

क्लोज़्ड टेस्टिंग की ज़रूरी शर्तें पूरी करने के बाद, प्रोडक्शन टेस्टिंग ट्रैक के ऐक्सेस के लिए आवेदन किया जा सकता है. शुरू करने के लिए:

  1. डैशबोर्ड पर जाएं.
  2. प्रोडक्शन ट्रैक के लिए आवेदन करें पर क्लिक करें.

इसके बाद, आपको क्लोज़्ड टेस्ट, ऐप्लिकेशन, और उसे प्रोडक्शन के लिए तैयार करने से जुड़े इन सवालों के जवाब देने होंगे. इन सवालों को तीन सेक्शन में बांटा गया है:

  • आपके क्लोज़्ड टेस्ट के बारे में
  • आपके ऐप्लिकेशन/गेम के बारे में
  • ऐप्लिकेशन को प्रोडक्शन के लिए तैयार होने के बारे में

नीचे दिए गए सेक्शन को बड़ा करके, हर सेक्शन के लिए जानकारी देने से जुड़े दिशा-निर्देश देखे जा सकते हैं.

पहला चरण: हमें अपने क्लोज़्ड टेस्ट के बारे में बताएं

"आपके क्लोज़्ड टेस्ट के बारे में" सेक्शन में दी गई जानकारी से, हमें यह पक्का करने में मदद मिलती है कि Google Play पर पब्लिश किए जाने से पहले, ऐप्लिकेशन की अच्छी तरह से टेस्टिंग की जा चुकी है. इससे हमें घटिया क्वालिटी वाले ऐप्लिकेशन से लोगों को सुरक्षित रखने, मैलवेयर को फैलने से रोकने, और धोखाधड़ी को कम करने में मदद मिलती है.

यहां बताया गया है कि इस सेक्शन को पूरा करने के लिए, आपको कौनसी जानकारी भरनी होगी:

  1. ऐप्लिकेशन के लिए टेस्टर को जोड़ना आपको कितना आसान लगा. इसके लिए, सूची में दिए गए विकल्पों में से कोई एक चुनें. इससे हमें यह समझने में मदद मिलती है कि Google Play पर ऐप्लिकेशन की टेस्टिंग से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में डेवलपर का अनुभव कैसा रहा.
  2. हमें इस बात की जानकारी दें कि क्लोज़्ड टेस्ट के दौरान, टेस्टर ने क्या-क्या किया. आपको टेस्टर के बारे में कौनसी जानकारी देनी है, उसके उदाहरण यहां दिए गए हैं:
    • टेस्टर ने आपके ऐप्लिकेशन की सभी सुविधाएं इस्तेमाल की हैं या नहीं
    • क्या टेस्टर ने आपके ऐप्लिकेशन को उसी तरह से इस्तेमाल किया जिस तरह की उम्मीद, आपको प्रोडक्शन ट्रैक पर उपलब्ध ऐप्लिकेशन को इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं से होती है. अगर ऐसा नहीं है, तो बताएं कि उनके तरीके में आपको क्या फ़र्क़ नज़र आया.
  3. आखिर में, टेस्टर से मिले सुझाव या राय के बारे में खास जानकारी दें. साथ ही, हमें बताएं कि आपने सुझाव या राय को कैसे इकट्ठा किया.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
    • ज़रूरी जानकारी: अगर आपने खारिज करें पर क्लिक किया या अपने ऐप्लिकेशन को प्रोडक्शन ट्रैक के ऐक्सेस के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी किए बिना बंद कर दिया, तो आपके बदलाव सेव नहीं होंगे.
दूसरा चरण: हमें अपने ऐप्लिकेशन/गेम के बारे में बताएं

"आपके ऐप्लिकेशन/गेम के बारे में जानकारी" सेक्शन में दी गई जानकारी से, हमें आपके ऐप्लिकेशन या गेम के बारे में ज़्यादा काम की जानकारी पाने में मदद मिलती है. इससे हम आपके ऐप्लिकेशन या गेम को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं. आपके जवाब Google Play पर नहीं दिखाए जाते और Play Console में इस्तेमाल की जा सकने वाली सुविधाओं और सेवाओं पर इनका कोई असर नहीं पड़ता. इसके अलावा, आपके ऐप्लिकेशन या गेम के दिखने के तरीके या Google Play डेवलपर प्रोग्राम में शामिल होने की ज़रूरी शर्तों पर भी कोई असर नहीं पड़ता.

यहां बताया गया है कि इस सेक्शन को पूरा करने के लिए, आपको कौनसी जानकारी भरनी होगी:

  1. हमें, अपने ऐप्लिकेशन या गेम की टारगेट ऑडियंस के बारे में बताएं. कृपया सटीक जानकारी दें.
  2. दूसरा सवाल, इस आधार पर थोड़ा अलग होता है कि आप ऐप्लिकेशन के डेवलपर हैं या गेम के:
    • ऐप्लिकेशन के लिए: बताएं कि आपका ऐप्लिकेशन लोगों के लिए किस तरह फ़ायदेमंद है. अगर आपको नहीं पता कि इसका क्या मतलब है, तो Android Developers साइट पर जाकर, Google Play पर ऐप्लिकेशन की क्वालिटी के बारे में ज़्यादा जानें.
    • गेम के लिए: बताएं कि आपके गेम में क्या खास है.
  3. हमें बताएं कि आपकी उम्मीद के हिसाब से पहले साल में आपके ऐप्लिकेशन को कितने डिवाइसों पर इंस्टॉल किया जाएगा. यहां ढेरों विकल्प मौजूद हैं. वह विकल्प चुनें जो आपके हिसाब से सबसे सही हो. अगर यह सिर्फ़ एक अनुमान है, तो कोई समस्या नहीं है.
  4. आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
    • ज़रूरी जानकारी: अगर आपने खारिज करें पर क्लिक किया या अपने ऐप्लिकेशन को प्रोडक्शन ट्रैक के ऐक्सेस के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी किए बिना बंद कर दिया, तो आपके बदलाव सेव नहीं होंगे.
तीसरा चरण: हमें बताएं कि आपका ऐप्लिकेशन, प्रोडक्शन के लिए तैयार है या नहीं

"प्रोडक्शन के लिए तैयार है या नहीं" सेक्शन में दी गई आपकी जानकारी से, हमें यह समझने में मदद मिलती है कि आपका ऐप्लिकेशन या गेम प्रोडक्शन के लिए तैयार है या नहीं.

यहां बताया गया है कि इस सेक्शन को पूरा करने के लिए, आपको कौनसी जानकारी भरनी होगी:

  1. हमें बताएं कि आपने क्लोज़्ड टेस्ट के दौरान जो कुछ भी सीखा है उसके आधार पर, आपने अपने ऐप्लिकेशन या गेम में क्या बदलाव किए हैं.
  2. हमें यह बताएं, आपने यह कैसे तय किया कि आपका ऐप्लिकेशन या गेम प्रोडक्शन के लिए तैयार है.
  3. लागू करें पर क्लिक करें.
    • ज़रूरी जानकारी: अगर आपने खारिज करें पर क्लिक किया या प्रोडक्शन ट्रैक के ऐक्सेस के लिए आवेदन किए बिना बंद कर दिया, तो आपके बदलाव सेव नहीं होंगे.

प्रोडक्शन ट्रैक के ऐक्सेस के लिए आवेदन करने के बाद

प्रोडक्शन ट्रैक के ऐक्सेस का अनुरोध मिलने के बाद, हम आपके अनुरोध की समीक्षा करेंगे. समीक्षा पूरी हो जाने के बाद, हम खाते के मालिक को ईमेल भेजेंगे. आम तौर पर, इसमें सात दिन या उससे कम समय लगता है. हालांकि, इसमें कभी-कभी ज़्यादा समय भी लग सकता है.

अगर आपका ऐप्लिकेशन अभी पब्लिश नहीं किया जा सकता है, तो आपको ऐप्लिकेशन की टेस्टिंग जारी रखनी पड़ सकती है. ऐसा कई वजहों से हो सकता है. जैसे, क्लोज़्ड टेस्ट में 20 टेस्टर शामिल न हुए हों या क्लोज़्ड टेस्ट में टेस्टर ने ऐप्लिकेशन में कोई गतिविधि न की हो.

आवेदन स्वीकार होने पर, प्रोडक्शन (रिलीज़ > प्रोडक्शन) ट्रैक को ऐक्सेस किया जा सकता है और जब आपको लगता है कि आपका ऐप्लिकेशन तैयार है, तो Google Play पर इसे करोड़ों उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध कराया जा सकता है. इसके बाद, आपको ओपन टेस्टिंग (रिलीज़ > टेस्टिंग > ओपन टेस्टिंग) को भी इस्तेमाल करने का विकल्प मिल जाता है. हमारा सुझाव है कि प्रोडक्शन ट्रैक पर पब्लिश करने से पहले, अपने ऐप्लिकेशन की अच्छी तरह से जांच करें. साथ ही, आने वाले समय में किए जाने वाले अपडेट की नियमित तौर पर जांच करें.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

जब आपकी ओर से यह कहा जाता है कि प्रोडक्शन ट्रैक के ऐक्सेस के लिए आवेदन करने से पहले, यह ज़रूरी है कि टेस्टर पिछले 14 दिनों तक लगातार टेस्ट में शामिल रहे हों, तब इसका क्या मतलब होता है?

इसका मतलब है कि हम टेस्ट में शामिल होने वाले ऐसे टेस्टर को नहीं गिनेंगे जो 14 से कम दिनों तक टेस्ट में शामिल रहे और फिर बाहर हो गए. भले ही, उन्होंने फिर से टेस्ट में शामिल होकर कुल 14 दिन पूरे कर लिए हों, लेकिन उन्हें टेस्ट में शामिल होने वाले उन 20 टेस्टर में नहीं गिना जाएगा जो लगातार 14 दिनों तक टेस्ट में शामिल रहे. इसके लिए, ज़रूरी है कि वे लगातार 14 दिनों तक टेस्ट में शामिल रहें.

क्या टेस्टिंग के लिए और भी बेहतर तरीके उपलब्ध हैं, जिनसे मुझे मदद मिल सकती है?

उपयोगकर्ताओं की बताई गई समस्याओं और गड़बड़ियों को ठीक करने के दौरान, क्लोज़्ड टेस्टिंग की सुविधा का इस्तेमाल जारी रखें. प्रोडक्शन ट्रैक को इस्तेमाल करने से पहले, अपने ऐप्लिकेशन को क्लोज़्ड टेस्टिंग के लिए अपडेट किया जा सकता है. यह एक ऐसा शानदार तरीका है जिससे खराब क्वालिटी की समीक्षाओं और रेटिंग को कम करने में मदद मिलती है.

अपने चुने हुए टेस्टर को किसी ग्रुप मैसेज सेवा में शामिल होने का न्योता दें, ताकि अन्य लोगों को सुझाव या राय मिल सके. आपके टेस्टर, आपको ज़्यादा सुझाव या राय देने के साथ-साथ ज़्यादा जानकारी भी दे सकते हैं. इससे, आपको यह तय करने में मदद मिलेगी कि आपको अपने ऐप्लिकेशन या गेम के किन हिस्सों में सुधार करना है.

अपने ऐप्लिकेशन के क्रैश होने की समस्याओं और गड़बड़ियों को ठीक करें. इसके अलावा, लोगों को बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव देने के लिए भी ऐप्लिकेशन को टेस्ट करना चाहिए. Google Play पर ऐप्लिकेशन और गेम की क्वालिटी के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या Play Console की अन्य कुछ ऐसी सुविधाएं भी हैं जिनकी जानकारी रखने से, मुझे Google Play पर सफल होने में मदद मिल सकती है?

Play Console की सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने और Play Console की ताज़ा खबरों के बारे में जानने के लिए, Google Play की साइट पर जाएं. आपके पास Google Play Academy पर मुफ़्त ऑनलाइन ट्रेनिंग लेने का भी विकल्प है. इसे, Google के विशेषज्ञों ने नए ऐप्लिकेशन डेवलपर और उन लोगों के लिए बनाया है जो डेवलपर बनना चाहते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9427555987186449540
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false