फ़ोटो और वीडियो को ऐक्सेस करने की अनुमतियों से जुड़ी Google Play की नीति के बारे में जानकारी

उपयोगकर्ता के डिवाइस में मौजूद फ़ोटो और वीडियो फ़ाइलों को उपयोगकर्ता का निजी और संवेदनशील डेटा माना जाता है. इसलिए, इस डेटा का इस्तेमाल, निजता की सुरक्षा से जुड़े सबसे सही तरीकों के हिसाब से किया जाना चाहिए. इस संवेदनशील जानकारी का इस्तेमाल, उपयोगकर्ताओं के खातों को हैक करने या उनकी मजबूरी का फ़ायदा उठाने के लिए किया जा सकता है. इसलिए, बिना ज़रूरत के डेवलपर को इसका ऐक्सेस नहीं दिया जाता है, ताकि उन पर ऐसी संवेदनशील जानकारी को हैंडल करने का दबाव न पड़े. उपयोगकर्ताओं की निजता की सुरक्षा को पहले से बेहतर बनाने के लिए, हम Google Play के ऐप्लिकेशन को उपयोगकर्ताओं के फ़ोटो और वीडियो फ़ाइलों को ऐक्सेस करने की अनुमतियों के इस्तेमाल को सीमित करने के लिए कुछ शर्तें जोड़ रहे हैं. सिर्फ़ उन ऐप्लिकेशन के पास READ_MEDIA_IMAGES और READ_MEDIA_VIDEO की अनुमतियां होंगी जिन्हें डिवाइस में मौजूद फ़ोटो वाली फ़ाइलों को बार-बार या हमेशा ऐक्सेस करने की ज़रूरत पड़ती है. जिन ऐप्लिकेशन को एक बार या कभी-कभी फ़ोटो और वीडियो फ़ाइलों को ऐक्सेस करने की ज़रूरत पड़ती है उनसे Android फ़ोटो पिकर जैसे सिस्टम पिकर का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया जाता है.

उपयोगकर्ताओं को ध्यान में रखते हुए, डिवाइस में मौजूद फ़ोटो वाली फ़ाइलों की निजता बनाए रखने लिए, Android ने पिछले साल एक नई सुविधा लॉन्च की थी: Android फ़ोटो पिकर. Android फ़ोटो पिकर, आपके ऐप्लिकेशन की सेटिंग से अपने-आप इंटिग्रेट हो जाता है. इसके लिए, आपको स्टोरेज से जुड़ी अतिरिक्त अनुमतियां भी देने की ज़रूरत नहीं पड़ती. साथ ही, यह पिकर आपके उपयोगकर्ताओं और ऐप्लिकेशन को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा तरीका है. फ़ोटो पिकर लाइब्रेरी का बैकपोर्ट किया गया वर्शन, Android 4.4 पर भी काम करता है. इससे, अपने सभी उपयोगकर्ताओं को ऐप्लिकेशन का बेहतरीन अनुभव देना आसान हो जाता है. फ़ोटो पिकर की सुविधा, उपयोगकर्ताओं के लिए ऐप्लिकेशन में पहले से मौजूद है. इसकी मदद से, उपयोगकर्ता अपने डिवाइस की पूरी मीडिया लाइब्रेरी के बजाय, ऐप्लिकेशन को सिर्फ़ अपनी चुनी हुई फ़ोटो और वीडियो का ऐक्सेस दे सकते हैं. फ़ोटो पिकर की सुविधा लागू करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, फ़ोटो पिकर डेवलपर गाइड देखें.

खास जानकारी

फ़ोटो और वीडियो को ऐक्सेस करने की अनुमतियों से जुड़ी Google Play की नीति की ज़रूरी शर्तें:

  1. जिन ऐप्लिकेशन को एक बार या कभी-कभी इन फ़ाइलों को ऐक्सेस करने की ज़रूरत पड़ती है उनसे Android फ़ोटो पिकर जैसे सिस्टम पिकर का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया जाता है.
  2. जिन ऐप्लिकेशन को डिवाइस के शेयर किए गए स्टोरेज में मौजूद फ़ोटो और वीडियो फ़ाइलों को बार-बार या हमेशा ऐक्सेस करने की ज़रूरत पड़ती है उन्हें ऐसा करने के लिए, एक समीक्षा प्रक्रिया से गुज़रना होगा. इस प्रक्रिया में देखा जाएगा कि उन ऐप्लिकेशन को फ़ाइलें ऐक्सेस करने की ज़रूरत है भी या नहीं. इसके अलावा, उन्हें यह भी बताना होगा कि किस मुख्य वजह के लिए, उन्हें शेयर किए गए स्टोरेज में मौजूद फ़ोटो, इमेज या वीडियो फ़ाइलों को अक्सर या हमेशा ऐक्सेस करने की ज़रूरत पड़ती है.

पक्का करें कि आपने इस नीति को पूरा पढ़कर अच्छी तरह से समझ लिया हो. साथ ही, इसका पालन भी ज़रूर करें. अगर कोई डेवलपर, समयसीमा खत्म होने तक नीति का पालन नहीं करता है, तो उस पर नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) से जुड़ी कार्रवाइयां की जा सकती हैं.

टाइमलाइन से जुड़ी जानकारी

फ़ोटो और वीडियो को ऐक्सेस करने की अनुमतियों से जुड़ी नीति को रिलीज़ किए जाने की टाइमलाइन इस हिसाब से हो सकती है. ध्यान दें कि इस टाइमलाइन में बदलाव हो सकता है. इससे जुड़े अपडेट, इस लेख में पोस्ट किए जाएंगे.

  • अक्टूबर 2023: हमने फ़ोटो और वीडियो फ़ाइलों को ऐक्सेस करने से जुड़ी अनुमतियों की नई नीति का एलान किया था.
  • 2024 मध्य: जिन ऐप्लिकेशन को एक बार या कभी-कभी फ़ोटो वाली फ़ाइलों को ऐक्सेस करने की ज़रूरत पड़ती है उनसे सिस्टम फ़ोटो पिकर का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया जाएगा. साथ ही, इन्हें अपने ऐप्लिकेशन मेनिफ़ेस्ट से READ_MEDIA_IMAGES और READ_MEDIA_VIDEO की अनुमतियों को भी हटाना होगा.

  • साल 2025 की शुरुआत में: सिर्फ़ ऐसे ऐप्लिकेशन READ_MEDIA_PHOTOS और READ_MEDIA_VIDEO की अनुमतियों का इस्तेमाल कर सकेंगे जिन्हें अपने मुख्य फ़ंक्शन के लिए फ़ोटो और वीडियो फ़ाइलों को बार-बार या हमेशा ऐक्सेस करने की ज़रूरत पड़ती है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

फ़ोटो या वीडियो फ़ाइलों को एक बार या कभी-कभी ऐक्सेस करने का क्या मतलब है?

फ़ोटो या वीडियो फ़ाइलों को एक बार या कभी-कभी ऐक्सेस करने के उदाहरण यहां दिए गए हैं: प्रोफ़ाइल फ़ोटो अपलोड करना, प्लेलिस्ट के लिए इमेज अपलोड करना या बैंकिंग सेवाओं के लिए चेक की फ़ोटो अपलोड करना. हालांकि, इनमें और उदाहरण भी शामिल हो सकते हैं. फ़ाइलों को कभी-कभी ऐक्सेस किए जाने का मतलब है कि आपके ऐप्लिकेशन के मुख्य फ़ंक्शन में फ़ोटो या वीडियो फ़ाइल को ऐक्सेस करने के लिए कोई खास वजह नहीं है. अगर आपके ऐप्लिकेशन को फ़ोटो या वीडियो फ़ाइलों को एक बार या कभी-कभी ऐक्सेस करने की ज़रूरत पड़ती है, तो ऐप्लिकेशन में READ_MEDIA_PHOTOS या READ_MEDIA_VIDEO की अनुमति का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. साथ ही, हम उपयोगकर्ता की निजता बनाए रखने के लिए, आपसे अनुरोध करते हैं कि आप इसके बजाय, सिस्टम पिकर का इस्तेमाल करें.

किसी ऐप्लिकेशन को किन मामलों में READ_MEDIA_PHOTOS और READ_MEDIA_VIDEO की अनुमतियां मिल सकती हैं?

जिन ऐप्लिकेशन के मुख्य फ़ंक्शन में फ़ोटो और वीडियो फ़ाइलों को बार-बार या हमेशा ऐक्सेस करने की ज़रूरत पड़ती है वे ऊपर बताई गई अनुमतियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ज़्यादातर मामलों में, फ़ोटो/वीडियो मैनेजर और गैलरी वाले ऐप्लिकेशन को इन अनुमतियों का इस्तेमाल करने की मंज़ूरी मिल जाती है.

"ऐप्लिकेशन का मुख्य फ़ंक्शन" कैसे तय किया जाता है?

हम ऐप्लिकेशन के मुख्य फ़ंक्शन को उसकी मुख्य सुविधा मानते हैं. इसका मतलब है कि आपने जिस सुविधा के बारे में अपने ऐप्लिकेशन के ब्यौरे में बताया है वह ऐप्लिकेशन का मुख्य काम है. इसके बिना, आपका ऐप्लिकेशन काम नहीं करेगा.

मीडिया फ़ाइलें ऐक्सेस करने की अनुमतियों के लिए, Google Play की जिस समीक्षा प्रक्रिया से गुज़रना होता है उसे पास करने की शर्तें क्या हैं?

Google Play की सभी ज़रूरी नीतियों का पालन करने के अलावा, ऐप्लिकेशन को यह भी बताना होगा कि किस मुख्य वजह के लिए, उसे डिवाइस के शेयर किए गए स्टोरेज में मौजूद फ़ोटो/वीडियो फ़ाइलों को अक्सर या हमेशा ऐक्सेस करने की ज़रूरत पड़ती है.

किस तरह के ऐप्लिकेशन के लिए, "फ़ोटो वाली फ़ाइलों को बार-बार या अक्सर ऐक्सेस करने की सुविधा होना ज़रूरी है?"

ऐसे ऐप्लिकेशन को उपयोगकर्ता के डिवाइस में मौजूद फ़ोटो और वीडियो फ़ाइलों को ऐक्सेस करने की ज़रूरत होगी जिनका मुख्य फ़ंक्शन फ़ोटो या वीडियो गैलरी में बदलाव करना, मैनेज करना, और उनका रखरखाव करना होता है. इन ऐप्लिकेशन को आम तौर पर, "गैलरी ऐप्लिकेशन" के नाम से जाना जाता है.

क्या इस नीति के तहत कुछ ऐप्लिकेशन को छूट मिली है?

हमेशा के लिए निजी और एंटरप्राइज़ डिवाइस मैनेजमेंट ऐप्लिकेशन को इस नीति की ज़रूरी शर्तों का पालन करने की ज़रूरत नहीं है.

क्या मुझे अपने ऐप्लिकेशन मेनिफ़ेस्ट से READ_MEDIA_PHOTOS और READ_MEDIA_VIDEO की अनुमतियां हटानी होंगी?

हां, अगर आपके ऐप्लिकेशन के पास फ़ोटो और वीडियो फ़ाइलों को बार-बार या हमेशा ऐक्सेस करने के लिए कोई मुख्य वजह नहीं है, तो इस नीति का पालन करने के तहत आपको ऐसा करना होगा. इसके अलावा, नीति के लागू होने की तारीख से पहले, आपको अपने ऐप्लिकेशन से मीडिया फ़ाइलों को ऐक्सेस करने की अनुमतियां हटानी होंगी.

"पिकर" का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?

शेयर किए गए स्टोरेज में मौजूद मीडिया फ़ाइलों को बार-बार या हमेशा ऐक्सेस करने से, इनका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे उपयोगकर्ताओं और डेवलपर, दोनों को नुकसान पहुंच सकता है. डेवलपर के लिए पिकर एक बेहतरीन सुविधा है, जिसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है. इस टूल की मदद से, डेवलपर अपने ऐप्लिकेशन को संवेदनशील जानकारी को बिना ज़रूरत के ऐक्सेस करने से रोक पाते हैं. डेटा का ऐक्सेस कम करने से, लोगों का डेटा लीक होने या उनकी मजबूरी का फ़ायदा उठाने के मामले भी कम हो जाते हैं. इससे, एक जैसा उपयोगकर्ता अनुभव मिलता है. साथ ही, उपयोगकर्ताओं को इस बात का भरोसा भी दिलाया जा सकता है कि आपका ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करते समय उनकी निजता बनी रहेगी. इससे, हमें Google Play पर लोगों को सुरक्षित अनुभव देने और उनका भरोसा बनाए रखने में भी मदद मिलती है.

मेरे ऐप्लिकेशन में फ़ोटो पिकर को कितनी आसानी से इंटिग्रेट किया जा सकता है?

Android फ़ोटो पिकर को अपने ऐप्लिकेशन के साथ इंटिग्रेट करना आसान है. साथ ही, यह टूल अपने-आप अपडेट हो जाता है. इससे, डेवलपर अपने ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं को आने वाले समय में ज़्यादा सुविधाएं दे सकते हैं. इसके लिए, उन्हें ऐप्लिकेशन कोड में कोई बदलाव करने की ज़रूरत भी नहीं पड़ती. फ़ोटो पिकर को इंटिग्रेट करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए, androidx.activity लाइब्रेरी के 1.7.0 या उसके बाद का वर्शन इस्तेमाल करें.

फ़ोटो पिकर, Android के किन वर्शन पर काम करता है?

फ़ोटो पिकर, Android 11 (एपीआई लेवल 30) या उसके बाद के वर्शन वाले डिवाइसों के लिए उपलब्ध है. इनमें Google के सिस्टम अपडेट की मदद से, मॉड्यूलर सिस्टम कॉम्पोनेंट में बदलाव होते हैं. इन डिवाइसों पर फ़ोटो पिकर का बैकपोर्ट किया गया वर्शन इंस्टॉल किया जा सकता है: Android 4.4 (एपीआई लेवल 19) से लेकर Android 10 (एपीआई लेवल 29) तक के पुराने डिवाइस और Google Play services के साथ काम करने वाले Android Go डिवाइस, जिनमें Android 11 या 12 वर्शन चल रहा है.

क्या मेरे पास Android फ़ोटो पिकर का इस्तेमाल करने का विकल्प है या मेरा ऐप्लिकेशन अन्य पिकर इस्तेमाल कर सकता है?

आपको Android फ़ोटो पिकर इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं है. साथ ही, आपके पास अपनी ज़रूरत के मुताबिक अन्य सिस्टम पिकर भी इंटिग्रेट करने का विकल्प है.

अगर कोई उपयोगकर्ता, मेरे ऐप्लिकेशन को मीडिया फ़ाइलें बार-बार या हमेशा ऐक्सेस करने की अनुमति न दे, तो क्या होगा?

पाबंदी वाली अनुमतियों के इस्तेमाल की नीति के मुताबिक, आपको उन उपयोगकर्ताओं से अनुमति लेने की कोशिश करनी होगी जो अपने डिवाइस पर मौजूद मीडिया फ़ाइलों को बार-बार या हमेशा ऐक्सेस करने की अनुमति नहीं देते हैं. इसकी मदद से, लेन-देन से जुड़े ज़्यादा तरीके उपलब्ध कराए जा सकते हैं (जैसे, सिस्टम पिकर की मदद से). साथ ही, आपके पास अपने ऐप्लिकेशन को इस्तेमाल में आसान और शानदार बनाने का विकल्प भी है. इससे, उपयोगकर्ताओं को आपके ऐप्लिकेशन की सुविधा या मुख्य फ़ंक्शन का बेहतर अनुभव मिल सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14735379425618772804
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false