ऐप्लिकेशन में उपलब्ध वित्तीय सुविधाओं का एलान करना

डेवलपर के लिए यह ज़रूरी है कि वे 31 अगस्त, 2023 तक वित्तीय सुविधाओं का एलान करने वाला फ़ॉर्म भरें. डेवलपर, Play Console में ऐप्लिकेशन कॉन्टेंट पेज (नीति > ऐप्लिकेशन कॉन्टेंट) पर जाकर फ़ॉर्म भर सकते हैं. इस लेख में, वित्तीय सुविधाओं के एलान से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में खास जानकारी दी गई है. इसमें फ़ॉर्म भरने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं.

खास जानकारी

हमने जुलाई में वित्तीय सेवाओं की अपनी नीति में किए गए बदलावों के बारे में जानकारी दी थी. यह नीति, Google Play पर मौजूद कई ऐप्लिकेशन पर लागू होती है. इन बदलावों के तहत हमने कुछ नई शर्तें शामिल की हैं, ताकि लोगों के लिए Google Play को ज़्यादा सुरक्षित बनाया जा सके और कानूनी तौर पर रजिस्टर कारोबार के लिए इस प्लैटफ़ॉर्म पर सुरक्षा से जुड़े उपाय किए जा सकें. इसका मकसद, Google Play के पूरे ईकोसिस्टम पर लोगों का ज़्यादा से ज़्यादा भरोसा बढ़ाना है.

इन नई ज़रूरी शर्तों के तहत, डेवलपर के लिए यह ज़रूरी है कि वे इस तारीख से पहले, Play Console में ऐप्लिकेशन कॉन्टेंट पेज (नीति > ऐप्लिकेशन कॉन्टेंट) पर जाकर, वित्तीय सुविधाओं का एलान करने वाला फ़ॉर्म भरें. निजी क़र्ज़ की सुविधा देने वाले ऐप्लिकेशन, कुछ खास देशों/इलाकों में यह सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं. इसके लिए, ऐप्लिकेशन को वित्तीय सेवाओं की नीति के तहत बताए गए लाइसेंस या दस्तावेज़ की कॉपी देनी होगी.

आने वाले दिनों में, हम इन दस्तावेज़ों को Play Console में उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि डेवलपर को ये आसानी से मिल सकें. इससे यह भी पक्का किया जाता है कि डेवलपर अपने ऐप्लिकेशन को Google Play पर रिलीज़ करने से पहले, इन ज़रूरी शर्तों के बारे में जान लें. इसके अलावा, सुरक्षा से जुड़ी नई और आसान प्रक्रिया के तहत, हम भी इनका इस्तेमाल कर सकें.

किन डेवलपर को Play Console में वित्तीय सुविधाओं का एलान करने वाला फ़ॉर्म भरना होगा?

जिन डेवलपर ने Google Play पर कोई ऐप्लिकेशन पब्लिश किया है उन्हें वित्तीय सुविधाओं का एलान करने वाला फ़ॉर्म भरना होगा. इसमें क्लोज़्ड, ओपन या प्रोडक्शन के लिए टेस्टिंग ट्रैक पर उपलब्ध ऐप्लिकेशन भी शामिल हैं. यह Google Play के ज़रिए अपडेट किए जाने वाले, पहले से मंज़ूर और पहले से लोड किए गए ऐप्लिकेशन पर भी लागू होता है.

जिन डेवलपर के ऐप्लिकेशन में कोई भी वित्तीय सुविधा नहीं दी जाती है उन्हें भी यह फ़ॉर्म भरना होगा. साथ ही, उन्हें यह भी प्रमाणित करना होगा कि उनके ऐप्लिकेशन में कोई भी वित्तीय सुविधा नहीं दी जाती.

सिस्टम की सेवाओं और निजी ऐप्लिकेशन के लिए वित्तीय सुविधाओं का एलान करने वाला फ़ॉर्म भरना ज़रूरी नहीं है.

डेवलपर को किन वित्तीय सुविधाओं के बारे में एलान करना होगा

अगर डेवलपर के ऐप्लिकेशन में वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं, तो उन्हें इनमें से किसी एक या ज़्यादा सुविधाओं का एलान करना होगा:

बैंकिंग और लोन

  • निजी क़र्ज़ देने वाला बैंक या कंपनी
  • लोन दिलाने में मदद करने वाला
  • दिन के हिसाब से मिलने वाले क़र्ज़ (पेडे लोन)
  • बैंकिंग
  • क़र्ज़ लेने की सीमा तय करने वाली सेवा
  • अर्न्ड वेज ऐडवांस
  • माइक्रोफ़ाइनेंस बैंकिंग

पेमेंट और ट्रांसफ़र

  • मोबाइल पेमेंट और डिजिटल वॉलेट
  • मनी ट्रांसफ़र और वायर सर्विस

खरीदारी से जुड़े कानूनी समझौते

  • इनाम, पॉइंट, नियमित रूप से हवाई यात्रा करने वालों को मिलने वाले खास फ़ायदे, और अन्य इंसेंटिव
  • अभी खरीदें, बाद में पेमेंट करें

ट्रेडिंग और फ़ंड

  • क्रिप्टो करंसी वॉलेट
  • क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज
  • टोकन के तौर पर मौजूद डिजिटल ऐसेट (एनएफ़टी) की बिक्री, ट्रेडिंग, और इनाम
  • स्टॉक ट्रेडिंग और पोर्टफ़ोलियो मैनेजमेंट
  • चंदा इकट्ठा करना और चिट फ़ंड

सहायता सेवाएं

  • क्रेडिट मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग
  • वित्तीय मामलों में सलाह
  • बीमा
  • अन्य

अगर डेवलपर के ऐप्लिकेशन में कोई भी वित्तीय सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो उन्हें यह एलान करना होगा:

  • मेरे ऐप्लिकेशन में कोई भी वित्तीय सुविधा उपलब्ध नहीं है

किन डेवलपर को Play Console में अन्य दस्तावेज़ देने होंगे?

अगर आपके ऐप्लिकेशन में निजी क़र्ज़ देने की सुविधाएं उपलब्ध हैं, तो आपको कुछ अन्य दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे. इनमें, क़र्ज़ देने वाली ऐसी वित्तीय संस्थाएं या क़र्ज़ दिलाने में मदद करने वाली सुविधाएं शामिल हैं जिनका एलान आपके ऐप्लिकेशन में किया गया है. सभी देशों/इलाकों में क़र्ज़ देने की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए, आपको क़र्ज़ देने वाली उन वित्तीय संस्थाओं की जानकारी देनी होगी जो आपके कारोबार से जुड़ी हैं. साथ ही, यह भी बताना होगा कि ये संस्थाएं, क़र्ज़ देने में आपकी कैसे मदद करती हैं.

अगर आपका ऐप्लिकेशन, किसी ऐसे देशों/इलाके के लोगों को टारगेट करता है जहां Google Play की वित्तीय सेवाओं से जुड़ी नीति लागू है, तो आपको अन्य दस्तावेज़ उपलब्ध कराने होंगे. इस नीति के तहत, आपको टारगेट किए गए हर देश/इलाके के सरकारी विभाग से जारी कोई मान्य लाइसेंस देना होगा. डेवलपर, उन देशों/इलाकों की सूची देख सकते हैं जहां उन्हें वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध कराने पर, Google Play को ये लाइसेंस देने होंगे. सूची देखने के लिए, वित्तीय सेवाओं से जुड़ी हमारी नीति के निजी क़र्ज़ वाले सेक्शन पर जाएं.

वित्तीय सुविधाओं का एलान करने वाला फ़ॉर्म भरना और उसे सबमिट करना

हमने जुलाई में वित्तीय सेवाओं की अपनी नीति में किए गए बदलावों के बारे में जानकारी दी थी. यह नीति, Google Play पर मौजूद कई ऐप्लिकेशन पर लागू होती है. इन बदलावों के तहत हमने कुछ नई शर्तें शामिल की हैं, ताकि लोगों के लिए Google Play को ज़्यादा सुरक्षित बनाया जा सके और कानूनी तौर पर रजिस्टर कारोबार के लिए इस प्लैटफ़ॉर्म पर सुरक्षा से जुड़े उपाय किए जा सकें. इसका मकसद, Google Play के पूरे ईकोसिस्टम पर लोगों का ज़्यादा से ज़्यादा भरोसा बढ़ाना है.

इन नई शर्तों के तहत, डेवलपर के लिए यह ज़रूरी है कि वे Play Console में ऐप्लिकेशन कॉन्टेंट पेज (नीति > ऐप्लिकेशन कॉन्टेंट) पर जाकर, वित्तीय सुविधाओं का एलान करने वाला फ़ॉर्म भरें. फ़ॉर्म को 31 अगस्त, 2023 से पहले भरना होगा. निजी क़र्ज़ की सुविधा देने वाले ऐप्लिकेशन, कुछ खास देशों/इलाकों में यह सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं. इसके लिए, ऐप्लिकेशन को वित्तीय सेवाओं की नीति के तहत बताए गए लाइसेंस या दस्तावेज़ की कॉपी देनी होगी.

आने वाले दिनों में, हम इन दस्तावेज़ों को Play Console में उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि डेवलपर को ये आसानी से मिल सकें. इससे यह भी पक्का किया जाता है कि डेवलपर अपने ऐप्लिकेशन को Google Play पर रिलीज़ करने से पहले, इन ज़रूरी शर्तों के बारे में जान लें. इसके अलावा, सुरक्षा से जुड़ी नई और आसान प्रक्रिया के तहत, हम भी इनका इस्तेमाल कर सकें.

जब आप फ़ॉर्म भरना शुरू करें, तो Play Console में वित्तीय सुविधाओं का एलान करने वाला फ़ॉर्म भरने और उसे सबमिट करने का तरीका यहां देखें:

  1. Play Console खोलें और ऐप्लिकेशन कॉन्टेंट पेज (नीति > ऐप्लिकेशन कॉन्टेंट) पर जाएं.
  2. "वित्तीय सुविधाएं" सेक्शन में जाकर, शुरू करें का विकल्प चुनें.
  3. सबसे पहले, आपको उन सभी वित्तीय सुविधाओं के बारे में बताना होगा जो आपके ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध कराई जाती हैं. सही विकल्प चुनने के बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  4. अगर आपको कुछ और दस्तावेज़ देने होंगे, तो इसके लिए आपसे कहा जाएगा. साथ ही, आपको टेबल में मौजूद हर पंक्ति को पूरा भरना भी होगा. टारगेट किए गए देश/इलाके के बारे में ज़्यादा जानकारी देने के लिए, हर पंक्ति के दाईं ओर मौजूद ऐरो पर क्लिक करें. अगर आपसे कोई अन्य दस्तावेज़ नहीं मांगा जाता है, तो आपको इस पेज पर कुछ करने की ज़रूरत नहीं है
  5. अगर आप वित्तीय सुविधाओं का एलान करने वाला फ़ॉर्म भरने के बाद, उसे सबमिट करने के लिए तैयार हैं, तो सेव करें का विकल्प चुनें. अगर आपको वापस जाकर अपने जवाबों में कुछ बदलाव करना है, तो वापस जाएं का विकल्प चुनें. अगर आपको किसी चीज़ के बारे में जानकारी नहीं है, तो ड्राफ़्ट के रूप में सेव करें को चुनें और बाद में इस फ़ॉर्म को भरें. बदलाव खारिज करें चुनने पर, आपको फिर से फ़ॉर्म भरना होगा.

एलान करने वाला फ़ॉर्म भरने के बाद 

वित्तीय सुविधाओं का एलान करने वाला फ़ॉर्म भरने और उसे सबमिट करने के बाद, Google आपकी दी गई जानकारी की समीक्षा करेगा. ऐसा ऐप्लिकेशन की समीक्षा की प्रक्रिया के तहत किया जाएगा.

फ़िलहाल, 31 अगस्त, 2023 तक ऐप्लिकेशन के अपडेट पब्लिश किए जा सकते हैं. भले ही, आपकी दी गई जानकारी में हमें कोई समस्या मिली हो. अगर दी गई जानकारी में कोई समस्या नहीं है, तो आपके ऐप्लिकेशन को मंज़ूरी दे दी जाएगी और आपको कुछ करने की ज़रूरत नहीं होगी. अगर दी गई जानकारी में समस्याएं हैं, तो आपको 31 अगस्त, 2023 से पहले उन्हें ठीक करना होगा. हम डेवलपर खाते के मालिक को इस बारे में एक ईमेल और Play Console में एक इनबॉक्स मैसेज भी भेजेंगे. इसके अलावा, इस जानकारी को ऐप्लिकेशन की स्थिति (नीति > ऐप्लिकेशन की स्थिति) पेज पर भी दिखाया जाएगा.

सभी ऐप्लिकेशन के डेवलपर को 31 अगस्त, 2023 के बाद, वित्तीय सुविधाओं का एलान करने वाला फ़ॉर्म सही तरह से भरना होगा. इसमें, डेवलपर को अपने ऐप्लिकेशन में उपलब्ध वित्तीय सुविधाओं के बारे में बताना होगा. इनमें वे ऐप्लिकेशन भी शामिल हैं जो अपने उपयोगकर्ताओं को कोई भी वित्तीय सुविधाएं नहीं देते.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12515105822164373878
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false