आपके ऐप्लिकेशन के स्टोर पेज को मैनेज करने के सबसे सही तरीके

जब भी कोई व्यक्ति Google Play पर अपने लिए कोई शानदार ऐप्लिकेशन या गेम ढूंढता है, तो सबसे पहले उसे आपके ऐप्लिकेशन या गेम का स्टोर पेज ही दिखता है.

नीति का पालन करने वाले और अच्छी क्वालिटी के स्टोर पेज, उपयोगकर्ता का भरोसा जीतने में मददगार होते हैं. इससे Google Play डेवलपर के पूरे समुदाय को फ़ायदा मिलता है. इस लेख में, Google Play के स्टोर पेज की नीतियों का पालन करने में आने वाली कुछ आम समस्याओं और उन्हें ठीक करने के सबसे सही तरीकों के बारे में बताया गया है. इस लेख में हमारी नीतियों की पूरी जानकारी नहीं है. पूरी जानकारी के लिए, Google Play Developer Policy Center पर जाएं.

ऐप्लिकेशन के लिए, नीतियों के मुताबिक ब्यौरे और एलिमेंट बनाने के बारे में दिशा-निर्देश

मिलती-जुलती नीतियों का पालन करने से जुड़े दिशा-निर्देश

आम तौर पर होने वाले उल्लंघन और उन्हें ठीक करने के तरीके

ऐप्लिकेशन के लिए, नीतियों के मुताबिक ब्यौरे और एलिमेंट बनाने के बारे में दिशा-निर्देश

Google Play Console पर ऐप्लिकेशन या गेम अपलोड करने के बाद, एक शानदार स्टोर पेज बनाएं. उपयोगकर्ता आपके ऐप्लिकेशन या गेम के बारे में जानने के लिए, उसका स्टोर पेज पढ़ते हैं. इसके बाद ही वे यह तय करते हैं कि उन्हें आपके ऐप्लिकेशन या गेम को आज़माना है या नहीं. आसान भाषा में बेहतर जानकारी देने वाले ब्यौरे की मदद से, उपयोगकर्ता आपके ऐप्लिकेशन और प्लैटफ़ॉर्म, दोनों का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं. ब्यौरे से जुड़ी समस्याओं से बचने की खास जानकारी के लिए, स्टोर पेज और प्रमोशन से जुड़ी नीति वाला वीडियो देखें.

ऐप्लिकेशन के ब्यौरे

  • पक्का करें कि आपके ऐप्लिकेशन के ब्यौरे से, इसकी सुविधाओं और कॉन्टेंट के बारे में सही जानकारी मिलती हो.
  • अपने ऐप्लिकेशन की सबसे अच्छी बातों को हाइलाइट करें. दिलचस्प और मज़ेदार जानकारी शेयर करें, ताकि लोगों को यह पता चल सके कि आपके ऐप्लिकेशन में क्या खास है.
  • अपने ऐप्लिकेशन की जानकारी कम और आसान शब्दों में दें. यह मुमकिन है कि उपयोगकर्ता शुरू के कुछ वाक्यों को ही पढ़ें.
  • किसी भी प्रमोशन या कोटेशन के लिए एट्रिब्यूट किया गया या साफ़ तौर पर जानकारी देने वाला सोर्स उपलब्ध कराएं, ताकि उपयोगकर्ताओं का भरोसा जीता जा सके. अपने ऐप्लिकेशन के ब्यौरे में, बिना पहचान के या पहचान छिपाकर दिए गए उपयोगकर्ता टेस्टिमोनियल शामिल न करें.
  • कम शब्दों में दी जाने वाली जानकारी और पूरी जानकारी वाले फ़ील्ड में टेक्स्ट डालें. हर टेक्स्ट फ़ील्ड में एक काउंटर होता है, ताकि आपको वर्ण सीमाओं के अंदर जानकारी देने में मदद मिल सके.
  • पूरी जानकारी में 4,000 वर्ण शामिल किए जा सकते हैं. कम शब्दों में दी जाने वाली जानकारी में, आपके ऐप्लिकेशन या गेम के बारे में 80 या इससे कम वर्णों में बताया जाना चाहिए.
  • इस जानकारी में, लोगों को अपने ऐप्लिकेशन के सबसे बड़े फ़ायदों के बारे में बताएं.
  • पूरी जानकारी में, कम शब्दों में दी गई जानकारी को न दोहराएं.
  • अपने स्टोर पेज को आम ऑडियंस के हिसाब से बनाएं.
  • अपशब्दों, अश्लील या ऐसी अन्य भाषाओं का इस्तेमाल करने से बचें जो ऑडियंस के हिसाब से सही न हों.
  • ज़रूरत से ज़्यादा शब्दों को इस्तेमाल करने, ज़्यादा जानकारी देने, गलत फ़ॉर्मैट, और शब्दों के दोहराव से बचें.
    • उदाहरण के लिए, अपने ब्यौरे में इस तरह के दोहराव और जानकारी का इस्तेमाल न करें:
      • "कार रेसिंग, कार ड्राइविंग, रेस कार, कार रेस, रेस ट्रैक, ड्राइविंग, ड्राइव, रेस, कार, वाहन, ऑटोमोबाइल, ट्रक"
  • अपने ऐप्लिकेशन के ब्यौरे में ऐसे शब्दों या वाक्यांशों का इस्तेमाल न करें जो उपयोगकर्ताओं को किसी अन्य व्यक्ति या किसी अन्य ऐप्लिकेशन से आपके ऐप्लिकेशन के संबंध के बारे में गुमराह करें.
  • दूसरे ऐप्लिकेशन या प्रॉडक्ट के बारे में गुमराह करने वाली या बिना काम की जानकारी शामिल न करें.
  • पक्का करें कि आपके ऐप्लिकेशन के स्टोर पेज में किसी व्यक्ति या जानवर के प्रति हिंसा या हिंसक धमकियों की जानकारी न दी गई हो या फिर उसे ग्राफ़िक के साथ न दिखाया गया हो.
  • आपके स्टोर पेज में ऐसा टेक्स्ट नहीं होना चाहिए जिससे स्टोर पेज की परफ़ॉर्मेंस या रैंकिंग के बारे में पता चलता हो. उदाहरण के लिए, "साल का सबसे अच्छा ऐप्लिकेशन," "#1," "Google Play का 20XX का सबसे अच्छा ऐप्लिकेशन या गेम," "लोकप्रिय", अवॉर्ड आइकॉन वगैरह. साथ ही, इमेज और टेक्स्ट से आपके ऐप्लिकेशन या गेम की कीमत और प्रमोशन के बारे में जानकारी नहीं मिलनी चाहिए, जैसे कि "10% की छूट," "50 डॉलर का कैशबैक," "सिर्फ़ कुछ समय के लिए मुफ़्त" वगैरह.
  • याद रखें कि मेटाडेटा की नीति और हमारी अन्य नीतियां, Google Play के स्टोर पेज के सभी अनुवादों पर लागू होती हैं.

ऐप्लिकेशन का टाइटल

  • पक्का करें कि आपके ऐप्लिकेशन के टाइटल से इसकी सुविधाओं और कॉन्टेंट के बारे में सटीक जानकारी मिलती हो.
  • आपके ऐप्लिकेशन का टाइटल, आइकॉन, और डेवलपर का नाम, खास तौर पर आपके ऐप्लिकेशन को खोजने और उसके बारे में जानने में उपयोगकर्ताओं की मदद करता हो.
  • पक्का करें कि आपके ऐप्लिकेशन का नाम यूनीक हो, उसे ऐक्सेस किया जा सके, और उसमें आम कीवर्ड का इस्तेमाल न किया गया हो.
  • आपके ऐप्लिकेशन का नाम 30 या उससे कम वर्णों का होना चाहिए.
  • अपशब्दों या अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने से बचें. अपने स्टोर पेज को आम ऑडियंस के हिसाब से बनाएं.
  • पक्का करें कि ऐप्लिकेशन का टाइटल और डेवलपर का नाम लोगों को गुमराह न करता हो. साथ ही, इसका भी ध्यान रखें कि इनकी वजह से कहीं लोगों को ग़लतफ़हमी न हो जाए और वे आपके ऐप्लिकेशन को कोई दूसरा ऐप्लिकेशन समझकर डाउनलोड न कर लें.
  • किसी अन्य कंपनी, डेवलपर, इकाई या संगठन के साथ संबंध होने का झूठा दावा न करें.
  • ऑफ़र का प्रमोशन करने के लिए, टेक्स्ट एलिमेंट का इस्तेमाल न करें. "मुफ़्त" और "कोई विज्ञापन नहीं" जैसे शब्दों से ऑफ़र का प्रमोशन होता है. इनका इस्तेमाल ऐप्लिकेशन के टाइटल या डेवलपर के नामों में नहीं किया जाना चाहिए.
  • आपके स्टोर पेज में ऐसा टेक्स्ट नहीं होना चाहिए जिससे स्टोर पेज की परफ़ॉर्मेंस या रैंकिंग के बारे में पता चलता हो. उदाहरण के लिए, "साल का सबसे अच्छा ऐप्लिकेशन," "#1," "Google Play का 20XX का सबसे अच्छा ऐप्लिकेशन या गेम," "लोकप्रिय" अवॉर्ड आइकॉन वगैरह. साथ ही, इमेज और टेक्स्ट से आपके ऐप्लिकेशन या गेम की कीमत और प्रमोशन के बारे में जानकारी नहीं मिलनी चाहिए, जैसे कि "10% की छूट," "50 डॉलर का कैशबैक," "सिर्फ़ कुछ समय के लिए मुफ़्त" वगैरह.
  • अगर आपके ब्रैंड के नाम में कैपिटल लेटर का इस्तेमाल न हो, तो बड़े अक्षरों का इस्तेमाल न करें. ऐसे इमोजी, इमोटिकॉन, और खास वर्ण के क्रम इस्तेमाल करने से बचें जिनका आपके ऐप्लिकेशन से कोई लेना-देना न हो.
    • उदाहरण के लिए, ऐसा न करें:
      • ऐप्लिकेशन का नाम: Crane: travel PLANNER!! 🌞
  • याद रखें कि मेटाडेटा की नीति और हमारी अन्य नीतियां, Google Play के स्टोर पेज के सभी अनुवादों पर लागू होती हैं.

फ़ीचर ग्राफ़िक, आइकॉन, और वीडियो

  • ऐप्लिकेशन आइकॉन, प्रमोशन से जुड़ी इमेज या वीडियो में दिल दहलाने वाले कॉन्टेंट को खास तौर पर दिखाने से बचें. कॉन्टेंट, आम ऑडियंस के लिए सही होना चाहिए.
  • पक्का करें कि आपके ऐप्लिकेशन के स्टोर पेज में किसी तरह की हिंसा को ग्राफ़िक के साथ न दिखाया गया हो या किसी व्यक्ति या जानवर के लिए हिंसक धमकियां न दी गई हों.
  • सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाली तस्वीरों या वीडियो वाले कॉन्टेंट को आपत्तिजनक कॉन्टेंट माना जाता है.
  • ऐसे आइकॉन इस्तेमाल न करें जिनसे उपयोगकर्ता गुमराह हो सकते हों. उदाहरण के लिए, दूसरे प्रॉडक्ट या सेवाओं से मिलते-जुलते आइकॉन. साथ ही, इसका भी ध्यान रखें कि इनकी वजह से कहीं लोगों को ग़लतफ़हमी न हो जाए और वे आपके ऐप्लिकेशन को कोई दूसरा ऐप्लिकेशन समझकर डाउनलोड न कर लें. इसी तरह, किसी कारोबारी इकाई के लोगो का इस्तेमाल करके ऐसा न दिखाएं कि यह उस कारोबार का आधिकारिक ऐप्लिकेशन है. ऐसे किसी भी आइकॉन का इस्तेमाल करने से बचें जिससे आपके किसी दूसरी कंपनी, डेवलपर, इकाई या संगठन से जुड़े होने का झूठा एहसास हो.
  • लोगों को एक जैसा अनुभव देने के लिए, अपने स्टोर पेज के ग्राफ़िक में मिलते-जुलते या अन्य एलिमेंट, स्टाइल, और कलर थीम इस्तेमाल करें.
  • टेक्स्ट का इस्तेमाल कम से कम करें.
  • अपशब्दों या अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने से बचें.
  • ऐसी इमेज या टेक्स्ट न जोड़ें जिनसे स्टोर पेज की परफ़ॉर्मेंस या रैंकिंग के बारे में पता चलता हो. जैसे, "साल का सबसे अच्छा ऐप्लिकेशन," "#1," "Google Play का 20XX का सबसे अच्छा ऐप्लिकेशन या गेम," "लोकप्रिय" अवॉर्ड आइकॉन वगैरह. साथ ही, इमेज और टेक्स्ट से आपके ऐप्लिकेशन या गेम की कीमत और प्रमोशन के बारे में जानकारी नहीं मिलनी चाहिए, जैसे कि "10% की छूट," "50 डॉलर का कैशबैक," "सिर्फ़ कुछ समय के लिए मुफ़्त" वगैरह.
  • अपने स्टोर पेज को बड़े यूज़र ग्रुप को ध्यान में रखकर डिज़ाइन करें और ज़रूरी एलिमेंट को ग्राफ़िक के बीच में रखें, ताकि आपका स्टोर पेज अलग-अलग स्क्रीन साइज़ पर अच्छी तरह से दिखे.
  • ऐप्लिकेशन की सबसे आकर्षक सुविधाओं में लोगों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए, YouTube वीडियो ट्रेलर को भी शामिल किया जा सकता है.
  • नए ग्राफ़िक अपलोड करने से पहले, बौद्धिक संपत्ति और किसी दूसरे के नाम पर काम करने से जुड़ी नीतियों को पढ़ें.
  • याद रखें कि मेटाडेटा की नीति और हमारी अन्य नीतियां, Google Play पर आपके स्टोर पेज के सभी अनुवादों पर लागू होती हैं.

स्क्रीनशॉट

  • उन सभी डिवाइस प्लैटफ़ॉर्म में अलग-अलग ओरिएंटेशन वाले स्क्रीनशॉट जोड़ें जो आपके ऐप्लिकेशन के साथ काम करते हैं और ज़्यादा से ज़्यादा संभावित उपयोगकर्ताओं तक पहुंचें.
  • अपने ऐप्लिकेशन की सबसे बेहतर सुविधाओं को हाइलाइट करने के लिए, इन-ऐप्लिकेशन अनुभव से जुड़े स्क्रीनशॉट इस्तेमाल करें. ये स्क्रीनशॉट, आपके ऐप्लिकेशन को खास बनाते हैं.
  • अगर आपको ऐप्लिकेशन या गेम की खास विशेषताओं के बारे में बताना हो या कोई कहानी बतानी हो, तो स्क्रीनशॉट में टैगलाइन का इस्तेमाल करें. हालांकि, टेक्स्ट को कम से कम रखें.
  • अगर बात टेक्स्ट वाले स्क्रीनशॉट की हो, तो आपको उन सभी भाषाओं के लिए अलग-अलग स्क्रीनशॉट और प्रमोशन वाले वीडियो उपलब्ध कराने होंगे जिनमें आपका ऐप्लिकेशन या गेम उपलब्ध है.
  • अपशब्दों या अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने से बचें. अपने स्टोर पेज को आम ऑडियंस के हिसाब से बनाएं.
  • ऐसा टेक्स्ट या इमेज न जोड़ें जिनसे स्टोर पेज की परफ़ॉर्मेंस या रैंकिंग के बारे में पता चलता हो. जैसे, "साल का सबसे अच्छा ऐप्लिकेशन," "#1, "20XX का सबसे बढ़िया ऐप्लिकेशन या गेम," "सबसे लोकप्रिय". साथ ही, टेक्स्ट में कीमत और प्रमोशन से जुड़ी जानकारी नहीं होनी चाहिए. जैसे, "10% की छूट," "50 डॉलर का कैशबैक," "सिर्फ़ कुछ समय के लिए मुफ़्त" वगैरह.
  • याद रखें कि मेटाडेटा की नीति और हमारी अन्य नीतियां, Google Play के स्टोर पेज के सभी अनुवादों पर लागू होती हैं.

मिलती-जुलती नीतियों का पालन करने से जुड़े दिशा-निर्देश

Google Play को ऐप्लिकेशन और गेम का भरोसेमंद सोर्स बनाए रखने के लिए, अपना स्टोर पेज और ऐप्लिकेशन बनाते समय, नीति के इन दिशा-निर्देशों का ध्यान रखें.

धोखाधड़ी वाला व्यवहार

  • पक्का करें कि ऐप्लिकेशन के बारे में गलत या गुमराह करने वाली जानकारी या दावों का इस्तेमाल न किया जा रहा हो. इनमें, ये बातें शामिल हैं:
    • सुविधाओं को गलत तरीके से पेश करना या उनके बारे में अधूरी जानकारी देना
    • Google Play पर मौजूदा स्थिति या परफ़ॉर्मेंस को गलत तरीके से पेश करना
    • गुमराह करने वाली या नुकसान पहुंचा सकने वाली स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाएं
    • ऐसी सुविधाएं जिन्हें लागू नहीं किया जा सकता
  • वह ऐप्लिकेशन टाइप और कैटगरी चुनें जिससे आपके ऐप्लिकेशन के मुख्य मकसद के बारे में सबसे बेहतर जानकारी मिलती हो. अपने ऐप्लिकेशन को किसी गलत कैटगरी में न डालें.
  • अपने ऐप्लिकेशन को किसी ऐसी ग्राफ़िक एसेट के साथ पेश न करें जिनसे ऐप्लिकेशन की सुविधाओं के बारे में साफ़ तौर पर या सटीक जानकारी न मिलती हो.
  • "शरारत" या "मनोरंजन के लिए" (या अन्य समानार्थी शब्द) किसी नामुमकिन सुविधा का दावा न करें. ऐसा करने से, आपके ऐप्लिकेशन को हमारी नीतियों का पालन न करने की छूट नहीं मिलेगी.
  • बिना पुष्टि वाले या असली फ़ोन नंबर, संपर्क, और पते इस्तेमाल न करें या उन्हें न दिखाएं. इसके अलावा, किसी व्यक्ति या इकाई की सहमति के बिना, उनकी पहचान से जुड़ी जानकारी भी न इस्तेमाल करें.
  • ज़्यादा जानकारी के लिए, धोखाधड़ी वाले व्यवहार और उपयोगकर्ता रेटिंग, समीक्षाएं, और इंस्टॉल करने से जुड़ी नीतियां देखें.

किसी दूसरे के नाम पर काम करना

  • किसी दूसरे ऐप्लिकेशन या इकाई के टाइटल या नाम का इस्तेमाल इस तरह से न करें जिससे उपयोगकर्ता गुमराह हो जाएं.
  • अगर आपको किसी अन्य इकाई का सपोर्ट नहीं है या आपका उससे संबंध नहीं है, तो ऐसा न दिखाएं.
  • किसी जानी-मानी इकाई का "आधिकारिक" ऐप्लिकेशन होने का झूठा दावा न करें.
  • ऐसी ग्राफ़िक एसेट इस्तेमाल न करें जो मौजूदा प्रॉडक्ट या सेवाओं जैसी या उनसे मिलती-जुलती हों और वे उपयोगकर्ताओं को गुमराह कर सकें.
  • उल्लंघन के उदाहरणों के लिए, किसी दूसरे के नाम पर काम करने से जुड़ी नीति देखें.

प्रतिबंधित कॉन्टेंट

  • पक्का करें कि आपके स्टोर पेज में आपत्तिजनक कॉन्टेंट के बारे में न तो बताया गया हो और न ही उसे दिखाया या उसका प्रमोशन किया गया हो. इनमें ये चीज़ें भी शामिल हैं:
    • साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट
    • बच्चों के लिए खतरनाक कॉन्टेंट
    • ग़ैर-ज़रूरी हिंसा
    • खतरनाक गतिविधियां
    • धमकाना और उत्पीड़न करना
    • नफ़रत फैलाने वाली भाषा
    • गैरकानूनी गतिविधियां
    • ऐसा कॉन्टेंट पब्लिश न करें जिसमें प्राकृतिक आपदा, क्रूरता, झगड़ा, मौत या किसी दूसरी दुखद घटना को दिखाने में संवेदनशीलता की कमी हो या जिसका इस्तेमाल कमाई के लिए किया जाए.
    • उन सभी एलिमेंट के लिए अधिकारों का ध्यान रखें जो मूल रूप से आपके नहीं हैं.
    • जब तक आपका ऐप्लिकेशन कुछ खास शर्तों को पूरा नहीं करता (असली पैसों के इनाम वाला जुआ, गेम, और प्रतियोगिताएं देखें), तब तक ऐसे कॉन्टेंट या सेवाओं का प्रमोशन न करें जो ऑनलाइन जुए को बढ़ावा देती हों.
    • ध्यान रखें कि शामिल किया गया हर कॉन्टेंट, Google Play नीति केंद्र की सभी नीतियों के मुताबिक हो.

आम तौर पर होने वाले उल्लंघन और उन्हें ठीक करने के तरीके

यहां स्टोर पेज के ब्यौरे में की जाने वाली आम गलतियां बताई गई हैं. इसके अलावा, यहां कुछ सबसे सही तरीके बताए गए हैं जिन पर ध्यान देना चाहिए.

आम ऑडियंस बनाम टारगेट किए गए उम्र समूह

आपके ऐप्लिकेशन की कॉन्टेंट रेटिंग चाहे जो भी हो, आपका स्टोर पेज आम ऑडियंस के लिए सही होना चाहिए. इससे उपयोगकर्ताओं को Google Play पर सुरक्षित, एक जैसा, और भरोसेमंद अनुभव देने में मदद मिलती है. इसके अलावा, पक्का करें कि आपके ऐप्लिकेशन का नाम, ब्यौरा, ग्राफ़िक, आइकॉन, और अन्य विज़ुअल ट्रीटमेंट आपकी टारगेट ऑडियंस के मुताबिक हों. उदाहरण के लिए, अगर आपके स्टोर पेज में ऐसे एलिमेंट हैं जो बच्चों को आकर्षित करते हैं, लेकिन आपने अपने टारगेट उम्र समूह में 13 साल से कम उम्र के बच्चों को शामिल नहीं किया है, तो अपनी टारगेट ऑडियंस बदलें.

अनजाने में बच्चों का ध्यान खींचना

हम यह पक्का करना चाहते हैं कि जिन ऐप्लिकेशन की कॉन्टेंट रेटिंग T से कम है और जो बच्चों के लिए नहीं बनाए गए हैं वे अनजाने में भी उन्हें आकर्षित न करें.

अगर आपका ऐप्लिकेशन बच्चों के लिए नहीं बनाया गया है, लेकिन आपके पेज में मार्केटिंग से जुड़ी ऐसी चीज़ें शामिल हैं जो उन्हें आकर्षित कर सकती हैं (जैसे कि युवाओं के लिए बनाए गए ऐनिमेशन या ग्राफ़िक एसेट में युवा किरदार), तो अपनी टारगेट ऑडियंस में बच्चे के उम्र समूह की जानकारी दें या वे एलिमेंट हटा दें.

बिना पहचान वाले उपयोगकर्ता टेस्टिमोनियल

लोगों का भरोसा जीतने के लिए, हम ऐप्लिकेशन के ब्यौरे में बिना एट्रिब्यूशन वाले या बिना पहचान वाले उपयोगकर्ता टेस्टिमोनियल को अनुमति नहीं देते हैं. किसी ऐप्लिकेशन को "सबसे अच्छा" या "#1 रेटिंग वाला" कहने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा, किसी अन्य ऐप्लिकेशन से इसकी तुलना करने की अनुमति भी नहीं है. इसके बजाय, ब्यौरे में अपने ऐप्लिकेशन की सुविधाओं के बारे में बताने पर ध्यान दें और उसकी खास सुविधाओं को हाइलाइट करें.

दोहराए जाने वाले, बार-बार आने वाले या ग़ैर-ज़रूरी शब्द ब्लॉक करना

अपने ऐप्लिकेशन के ब्यौरे में ऐसे शब्द न डालें जो आपके ऐप्लिकेशन या गेम के बारे में सही जानकारी न देते हों. याद रखें कि सूची में कई शब्दों को डालने से उपयोगकर्ताओं को कोई खास मदद नहीं मिलती है. इसके बजाय, सामान्य भाषा का इस्तेमाल करें. अपने ऐप्लिकेशन के बारे में बेहतर तरीके से, कम शब्दों में जानकारी दें. साथ ही, ऐप्लिकेशन की खास बातों के बारे में भी बताएं. अपने ऐप्लिकेशन या गेम की खास जानकारी आम भाषा में दें, न कि कीवर्ड का इस्तेमाल करें.

गुमराह करने वाली जानकारी

दूसरे ऐप्लिकेशन, प्रॉडक्ट या लोगों से जुड़ी गुमराह करने वाली या ग़ैर-ज़रूरी जानकारी शामिल न करें. साथ ही, अपने ऐप्लिकेशन या गेम की तुलना अन्य ऐप्लिकेशन या गेम से न करें. इसके बजाय, इस बात पर ध्यान दें कि आपके ऐप्लिकेशन की खासियत क्या है. हम चाहते हैं कि Google Play के उपयोगकर्ता आपके ऐप्लिकेशन या गेम पर भरोसा करें. साथ ही, उन्हें पता हो कि आपका ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने पर उन्हें क्या मिलेगा.

मिलता-जुलता कॉन्टेंट

Google Play Developer Policy Center

स्टोर पेज और प्रमोशन से जुड़ी नीति वाला वीडियो

बौद्धिक संपत्ति से जुड़ी नीति वाला वीडियो

झूठी पहचान बताने के मामले में लागू होने वाली नीति से जुड़ा वीडियो

Google Play Store का स्टोर पेज बनाना Play Academy

Google Play के स्टोर पेज से जुड़ी नीतियों का पालन करें Play Academy

अपने ऐप्लिकेशन या गेम के ब्यौरे की मदद से, संभावित उपयोगकर्ताओं को जोड़ना Play Academy

Google Play Store पर मौजूद, स्टोर पेज का सर्टिफ़िकेट Play Academy

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17962422312182260567
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false