SDK टूल का सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करना

कई ऐप्लिकेशन डेवलपर, अपने ऐप्लिकेशन के मुख्य फ़ंक्शन चालू करने के लिए, तीसरे पक्ष के प्रॉडक्ट और सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं. ये सेवाएं अक्सर एक या उससे ज़्यादा कोड लाइब्रेरी की मदद से दी जाती हैं. इन कोड लाइब्रेरी को आम तौर पर सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK टूल) के तौर पर जाना जाता है.

तीसरे पक्ष के SDK टूल इस्तेमाल करने वाले डेवलपर को इन बातों का पालन करना चाहिए

अपने ऐप्लिकेशन में कोई SDK टूल जोड़ने पर, यह पक्का करना आपकी ज़िम्मेदारी होगी कि तीसरे पक्ष का कोड और उसका इस्तेमाल, Google Play Developer Program की नीतियों के मुताबिक हो और उनका उल्लंघन न हो.

Google Play SDK Index से आपको, ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले कमर्शियल SDK टूल के बारे में जानकारी मिलती है. हमने SDK टूल पर लागू होने वाली सभी ज़रूरी शर्तों को एक जगह उपलब्ध करा दिया है. इसके साथ ही, ऐप्लिकेशन में उपयोगकर्ता के डेटा को इकट्ठा करने वाले SDK टूल के लिए बनी ज़रूरी शर्तों के बारे में एक बार फिर से बता रहे हैं. उदाहरण के लिए, ऐप्लिकेशन डेवलपर के लिए ज़रूरी है कि वे ऐप्लिकेशन में SDK टूल से इकट्ठा किए गए डेटा को उसी तरह से इस्तेमाल करें जैसे वे SDK टूल के बिना इकट्ठा किए गए डेटा को करते हैं.

अपने ऐप्लिकेशन में SDK टूल जोड़ने पर, आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए:

  • ऐप्लिकेशन में उपयोगकर्ता का इकट्ठा किया गया डेटा, तीसरे पक्ष के साथ ज़रूरत पड़ने पर ही शेयर किया जाए.
  • आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि आपके ऐप्लिकेशन में शामिल SDK टूल, उपयोगकर्ता के डेटा को किस तरह इस्तेमाल करते हैं. साथ ही, आपको यह भी पता होना चाहिए कि किन अनुमतियों का इस्तेमाल किया जाता है, कौनसा डेटा इकट्ठा किया जाता है, और ऐसा क्यों किया जाता है.
  • आपको संवेदनशील मामलों से जुड़ी अन्य पाबंदियों की जानकारी होनी चाहिए. जैसे, बच्चों को टारगेट करने वाले ऐप्लिकेशन में SDK टूल का इस्तेमाल करना.
  • SDK टूल की सेवा देने वाली कंपनियां, ऐसा तरीका इस्तेमाल करती हैं जो उपयोगकर्ता के डेटा से जुड़ी प्राथमिकता को समझने और उसके हिसाब से डेटा का इस्तेमाल करने में मदद करता है. इसके अलावा, इसका इस्तेमाल यह पक्का करने में भी किया जाता है कि ऐप्लिकेशन डेवलपर के पास ऐसा तकनीकी सिस्टम मौजूद हो जिसकी मदद से ऐप्लिकेशन में जोड़ा जाने वाला SDK टूल, उपयोगकर्ता की सहमति वाले डेटा में बदलाव किए जाने पर सूचनाएं भेजे.

Google Play Developer Program की नीतियों का पालन करना

यह पक्का करने के लिए कि आपके ऐप्लिकेशन में किसी भी SDK टूल का इस्तेमाल, Google Play Developer Program की नीतियों के मुताबिक हो, इसके लिए हमने कई टूल और सूचनाएं उपलब्ध कराई हैं. इस बारे में ज़्यादा जानकारी यहां दी गई है:

  • Play Console में, हम ऐसे SDK टूल की समस्याओं को फ़्लैग करते हैं जिनका ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है.
  • Google Play SDK Index से आपको, ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले कमर्शियल SDK टूल के बारे में जानकारी मिलती है. इसमें, Google Play पर मौजूद अलग-अलग ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल के बारे में डेटा और कोड की पहचान करके इकट्ठा की गई जानकारी को एक साथ दिखाया जाता है. इससे आपको एट्रिब्यूट और सिग्नल मिलते हैं, जो यह तय करने में आपकी मदद करते हैं कि ऐप्लिकेशन के लिए कौनसा SDK टूल चुनना है या किसी SDK टूल का इस्तेमाल जारी रखना है या उसे हटाना है.
  • Google Play SDK Console, ज़रूरी शर्तों के मुताबिक SDK टूल की सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनियों को क्रैश रिपोर्ट और इस्तेमाल के आंकड़े भेजता है. साथ ही, इन कंपनियों को एक ऐसा तरीका भी उपलब्ध कराता है जिससे ऐप्लिकेशन डेवलपर को Play Console और Android Studio की मदद से, गंभीर समस्याओं की सूचना दी जा सके.

याद रखें कि आपके ऐप्लिकेशन में SDK टूल के किसी ऐसे वर्शन का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए जो Google Play Developer Program की नीतियों का उल्लंघन करता हो. साथ ही, आपके ऐप्लिकेशन को उन कामों के लिए, SDK टूल को डेटा इकट्ठा या शेयर करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए जो हमारी नीतियों के मुताबिक न हों. नीति का पालन न करने वाले SDK टूल के वर्शन हटा देने चाहिए या उनकी जगह नीति के मुताबिक वर्शन इस्तेमाल करने चाहिए.

अहम जानकारी:

  • अगर आपको SDK टूल के वर्शन और इनको नीति के मुताबिक इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी चाहिए, तो आपको SDK टूल की सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी से संपर्क करना चाहिए.
  • अगर आपको यह सूचना मिलती है कि आपके ऐप्लिकेशन में SDK टूल ने किसी ऐसी नीति का उल्लंघन किया है जिसे ठीक करना ज़रूरी है, तो समस्या को हल करने का तरीका जानने के लिए किसी नीति का उल्लंघन होने पर, अपना ऐप्लिकेशन फिर से सबमिट करना लेख देखें.
  • अगर आपकी कंपनी SDK टूल की सेवा देती है, तो Google Play के डेटा की सुरक्षा वाले सेक्शन से जुड़े दिशा-निर्देश पब्लिश करने के लिए, SDK टूल के लिए उपलब्ध वैकल्पिक फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

आम तौर पर, SDK टूल की वजह से होने वाले उल्लंघनों से जुड़ी नीतियां

यह पक्का करने के लिए कि आपका ऐप्लिकेशन, तीसरे पक्ष के जिस कोड का इस्तेमाल कर रहा है वह Google Play Developer Program की नीतियों के मुताबिक हो, कृपया नीचे दी गई नीतियों को अच्छी तरह से पढ़ें:

अहम जानकारी: याद रखें कि नुकसान पहुंचाने वाले SDK कोड की वजह से, आपका ऐप्लिकेशन किसी ऐसी नीति का उल्लंघन कर सकता है जिसके बारे में ऊपर दी गई सूची में नहीं बताया गया है. सभी नीतियों की समीक्षा करना न भूलें और उनके बारे में पूरी तरह से अप-टू-डेट रहें. यह ऐप्लिकेशन डेवलपर की ज़िम्मेदारी है कि जिन SDK टूल का इस्तेमाल किया जा रहा है वे ऐप्लिकेशन डेटा को नीतियों के मुताबिक ही इस्तेमाल करें.

SDK टूल के इस्तेमाल से जुड़े कुछ लेख

यहां कुछ ऐसे लेख दिए गए हैं जिनसे आपको यह जानकारी मिल सकती है कि तीसरे पक्ष के SDK टूल का इस्तेमाल आपके ऐप्लिकेशन में कैसे किया जाए:

अगर आपको ऐप्लिकेशन में, SDK टूल से किसी नीति के ऐसे उल्लंघन के बारे में सूचना मिलती है जिसे ठीक करना ज़रूरी है, तो समस्या को हल करने का तरीका जानने के लिए मेरे ऐप्लिकेशन को Google Play से हटा दिया गया है लेख पढ़ें.

अगर आपकी कंपनी SDK टूल की सेवा देती है, तो Google Play के डेटा की सुरक्षा वाले सेक्शन से जुड़े दिशा-निर्देश पब्लिश करने के लिए, SDK टूल के लिए उपलब्ध वैकल्पिक फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
12653457428527006470
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false