Health Connect की नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

जिन ऐप्लिकेशन के पास Health Connect में मौजूद डेटा को पढ़ने और/या उसमें डेटा सेव करने की अनुमति होती है वे सेहत और फ़िटनेस से जुड़ा डेटा इकट्ठा करते हैं. इसमें, निजी और संवेदनशील डेटा शामिल हो सकता है. इस लेख में, Health Connect की नीति और इसे ऐक्सेस करने से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालों के जवाब दिए गए हैं.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

 

Health Connect की अनुमतियों को किन मामलों में इस्तेमाल किया जा सकता है?

Health Connect की किसी भी अनुमति का ऐक्सेस मांगने वाले ऐप्लिकेशन को इन मामलों में इस्तेमाल की मंज़ूरी मिली है. इनमें, फ़िटनेस और सेहत, इनाम, फ़िटनेस कोचिंग, कॉर्पोरेट के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं, चिकित्सा से जुड़ी सेवाएं, सेहत से जुड़ी रिसर्च, और गेम शामिल हैं. जिन ऐप्लिकेशन को यह अनुमति मिली है वे इसका इस्तेमाल, बिना जानकारी दिए या बिना मंज़ूरी वाले कामों के लिए नहीं कर सकते.
इस्तेमाल के वे मामले जिनके लिए मंज़ूरी है

फ़िटनेस और सेहत

ऐसे ऐप्लिकेशन जो उपयोगकर्ताओं को फ़ोन सेंसर के इस्तेमाल से, गतिविधियों को मैन्युअल तरीके से नोट करके या ऑनलाइन क्लास और फ़िटनेस से जुड़े निर्देशों वाले सेशन में हिस्सा लेकर, अपनी फ़िटनेस / सेहत और उनसे जुड़े लक्ष्यों की प्रोग्रेस को ट्रैक करने में मदद करते हैं.

इनाम

ऐसे ऐप्लिकेशन जो उपयोगकर्ताओं को स्वास्थ्य या फ़िटनेस से जुड़ी अच्छी आदतें अपनाने और उन्हें बनाए रखने के लिए बढ़ावा देते हैं. साथ ही, इन अच्छी आदतों के बदले इनाम के तौर पर पैसे या वित्तीय सुविधाएं देते हैं.

फ़िटनेस कोचिंग

ऐसे ऐप्लिकेशन जिनमें वर्चुअल तरीके से पेशेवर लोग फ़िटनेस कोचिंग की सुविधा देते हों और उपयोगकर्ताओं को सेहत या फ़िटनेस के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करते हैं. पेशेवर कोच, उपयोगकर्ता के डेटा को ऐक्सेस कर सकते हैं, ताकि वे उपयोगकर्ता की प्रोग्रेस की जांच कर सकें और उन्हें गाइड कर सकें.

कॉर्पोरेट के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं

ऐसे प्लैटफ़ॉर्म जो खास तौर पर कंपनियों के साथ काम करते हैं और उनके वेलनेस मैनेजर के ज़रिए कर्मचारियों के लिए फ़िटनेस प्रोग्राम उपलब्ध कराते हैं.

चिकित्सा से जुड़ी सेवाएं

ऐसे ऐप्लिकेशन जो चिकित्सा से जुड़ी सेवाएं लेने और उन्हें मैनेज करने में उपयोगकर्ताओं की मदद करते हैं. ये ऐप्लिकेशन, सेहत और फ़िटनेस से जुड़ा डेटा, चिकित्सा से जुड़ी सेवाएं देने वाली टीमों के साथ शेयर करने की सुविधा दे सकते हैं. उदाहरण के लिए, डायबिटीज़ या हाई ब्लड प्रेशर जैसी स्वास्थ्य से जुड़ी स्थितियों को मैनेज करने वाले ऐप्लिकेशन. 

Health Connect एक ऐसा प्लैटफ़ॉर्म है जहां अलग-अलग सोर्स से आने वाला सेहत और फ़िटनेस का डेटा इकट्ठा होता है. उपयोगकर्ताओं के पास यह कंट्रोल होता है कि किन ऐप्लिकेशन और सोर्स का डेटा इसमें इकट्ठा किया जाए और उसे किन तीसरे पक्षों के साथ शेयर किया जाए. यह ज़रूरी नहीं है कि यह डेटा Google या Google की किसी सहयोगी कंपनी से लिया गया हो. इसके साथ ही, ऐसा भी ज़रूरी नहीं है कि Google ने इस डेटा की समीक्षा की हो. यह जांचना आपकी ज़िम्मेदारी है कि Health Connect का इस्तेमाल आपके हिसाब से सही रहेगा या नहीं. साथ ही, आपको Health Connect से मिले डेटा की क्वालिटी और उसके सोर्स की भी जांच कर लेनी चाहिए. भले ही, उस डेटा को इस्तेमाल करने का मकसद कुछ भी हो. ऐसा करना तब और ज़रूरी हो जाता है, जब इस डेटा का इस्तेमाल रिसर्च, सेहत या इलाज़ के लिए किया जा रहा हो.

लोगों की सेहत से जुड़ी रिसर्च

ऐसे ऐप्लिकेशन जिनमें लोग सेहत से जुड़ी रिसर्च के लिए अपना डेटा मुहैया कराते हैं. आम तौर पर, इस तरह की रिसर्च को इंस्टिट्यूशनल रिव्यू बोर्ड (आईआरबी) या एथिक्स कमिटी (ईसी) से मंज़ूरी मिलती है. साथ ही, सेहत से जुड़ी रिसर्च करने के लिए, उपयोगकर्ता की सहमति भी ली जाती है.

जिन ऐप्लिकेशन में Health Connect से मिले डेटा का इस्तेमाल, लोगों की सेहत से जुड़ी रिसर्च के लिए किया जाता है उन्हें इसमें हिस्सा लेने वाले लोगों की सहमति लेनी ज़रूरी है. अगर हिस्सा लेने वाले नाबालिग हों, तो उनके माता-पिता या अभिभावक की अनुमति लेनी होगी. लोगों से सहमति पाने के लिए, उन्हें इन बातों की जानकारी ज़रूर देनी चाहिए : (a) रिसर्च किस तरह की है, उसका मकसद, और उसकी अवधि; (b) रिसर्च के तरीके, जोखिम, और हिस्सा लेने वाले लोगों को मिलने वाले फ़ायदे; (c) डेटा को मैनेज करने और उसे गोपनीय बनाए रखने की जानकारी (इसमें तीसरे पक्षों के साथ डेटा शेयर करने की जानकारी भी शामिल है); (d) हिस्सा लेने वाले लोगों के सवालों के जवाब देने के लिए संपर्क की जानकारी; और (e) रिसर्च से बाहर निकलने की प्रक्रिया की जानकारी. Health Connect से मिले डेटा के आधार पर की जाने वाली रिसर्च में, लोगों को शामिल करने वाले ऐप्लिकेशन को किसी स्वतंत्र बोर्ड की अनुमति लेनी होगी. इस बोर्ड का मकसद होना चाहिए: 1) रिसर्च में हिस्सा लेने वाले लोगों की सुरक्षा करना, उनकी सेहत का ख्याल रखना, और उनके अधिकारों की रक्षा करने के साथ-साथ 2) मनुष्यों पर की जाने वाली रिसर्च की जांच करना, उसमें बदलाव करना, और उसे अनुमति देना. अनुरोध किए जाने पर, आपको इस अनुमति का सबूत देना होगा.

गेम वाले ऐप्लिकेशन

ऐसे गेमिंग ऐप्लिकेशन जिनमें उपयोगकर्ता की प्रोग्रेस उसकी फ़िटनेस और/या सेहत के आधार पर तय होती है. इन गेम में आगे बढ़ने के लिए, उपयोगकर्ता की गतिविधि से जुड़ा डेटा इकट्ठा किया जाता है.

मैं Health Connect का इस्तेमाल करके, डेटा कैसे ऐक्सेस करूं?

Health Connect के डेटा टाइप को ऐक्सेस करने का अनुरोध करने के लिए, कृपया डेवलपर के लिए एलान वाला फ़ॉर्म भरें. फ़ॉर्म भरते समय इन बातों का ध्यान रखें:  

  • अगर आपके ऐप्लिकेशन को किसी डेटा टाइप के ऐक्सेस की ज़रूरत नहीं है, तो आपको इसके लिए ऐक्सेस का अनुरोध नहीं करना चाहिए.
  • ऐप्लिकेशन के ब्यौरे में, ऐक्सेस का अनुरोध करने की वजह के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी दी जानी चाहिए.
  • आपको कम से कम डेटा टाइप को ऐक्सेस करने का अनुरोध करना चाहिए. साथ ही, हर अनुरोध के इस्तेमाल के मामलों की सही जानकारी भी उपलब्ध करानी चाहिए.

Health Connect की अनुमतियों और डेटा के अनुरोधों के लिए, यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) के क्या दिशा-निर्देश हैं?

लोगों को आसान और बेहतर अनुभव देने के लिए, इस बात पर फ़ोकस करें कि आपके ऐप्लिकेशन में Health Connect का डेटा किस तरह से दिखाया जाए. इसके अलावा, हर तरह के डेटा को ऐक्सेस करने का मकसद बताएं. साथ ही, जानकारी को व्यवस्थित और आसानी से समझ में आने वाले फ़ॉर्मैट में पेश करें. ज़्यादा जानकारी के लिए, Health Connect के यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) के दिशा-निर्देश देखें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12172613733993599629
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false