जिन ऐप्लिकेशन के पास Health Connect में मौजूद डेटा को पढ़ने और/या उसमें डेटा सेव करने की अनुमति होती है वे सेहत और फ़िटनेस से जुड़ा डेटा इकट्ठा करते हैं. इसमें, निजी और संवेदनशील डेटा शामिल हो सकता है. इस लेख में, Health Connect की नीति और इसे ऐक्सेस करने से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालों के जवाब दिए गए हैं.
हम डेवलपर के लिए ऐसे तरीके तैयार कर रहे हैं जिनकी मदद से, Health Connect के डेटा को इस्तेमाल करने के अनुरोध आसानी से किए जा सकें. साथ ही, हम इन अनुरोधों की समीक्षा करने के तरीके में सुधार कर रहे हैं. Health Connect की अनुमतियों को ऐक्सेस करने का अनुरोध करने वाले डेवलपर 31 अगस्त, 2024 से इन अनुमतियों के इस्तेमाल का एलान कर सकते हैं. इसके लिए, उन्हें Play Console में ऐप्लिकेशन का कॉन्टेंट पेज (नीति और प्रोग्राम > ऐप्लिकेशन का कॉन्टेंट) पर जाकर, सेहत से जुड़े ऐप्लिकेशन के एलान वाले फ़ॉर्म में, Health Connect से जुड़े सवालों के जवाब देने होंगे. पहले जो फ़ॉर्म इस काम के लिए इस्तेमाल किया जाता था वह अब उपलब्ध नहीं होगा.
इस बदलाव का असर डेवलपर पर इस तरह पड़ेगा:- Health Connect का इस्तेमाल करने वाले मौजूदा डेवलपर को 22 जनवरी, 2025 तक, सेहत से जुड़े ऐप्लिकेशन के बारे में किए जाने वाले एलान के तहत, Health Connect से जुड़े नए सवालों के जवाब सबमिट करने होंगे. साथ ही, उन्हें पहले की तरह ही ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी.
- Health Connect के नए डेवलपर को पहली बार ऐक्सेस का अनुरोध करने के लिए, Play Console में सेहत से जुड़े ऐप्लिकेशन के बारे में किए जाने वाले एलान के तहत, Health Connect के नए सवालों के जवाब देने होंगे और उन्हें सबमिट करना होगा.