Families Self-Certified Ads SDK Program में हिस्सा लेना

हम चाहते हैं कि Google Play पर बने फ़ैमिली ग्रुप को शानदार अनुभव मिले. साथ ही, हम इस बात का भी ध्यान रखना चाहते हैं कि बच्चों को दिखाया जाने वाला हर विज्ञापन सही हो और हमारी नीतियों का पालन करता हो. डेवलपर नीति केंद्र में, हमारी Families Self-Certified Ads SDK Program में शामिल SDK टूल की नीति देखें.

नीचे दिए गए विज्ञापन SDK टूल ने खुद प्रमाणित किया है कि वे Play के Families Self-Certified Ads SDK Program की ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं: अगर आपके ऐप्लिकेशन की टारगेट ऑडियंस में बच्चे शामिल हैं और इसमें विज्ञापन दिखाने के लिए किसी विज्ञापन SDK टूल का इस्तेमाल किया जाता है, तो आपको नीचे दिए गए SDK टूल के खुद प्रमाणित किए गए वर्शन में से किसी एक का इस्तेमाल करना होगा:

SDK टूल Maven खुद से प्रमाणित किए गए वर्शन
AdColony

com.adcolony
sdk

4.8.0 या उसके बाद के वर्शन
Chartboost

com.chartboost
chartboost-sdk

9.1.1 या उसके बाद के वर्शन
DT Exchange SDK

com.fyber
marketplace-sdk

8.2.1 या उसके बाद के वर्शन
Google Ad Manager com.google.ads.interactive
media.v3
interactivemedia
3.19.0 या उसके बाद के वर्शन
Google Ad Manager

com.google.android.gms
play-services-pal

18.0.0 या उसके बाद के वर्शन
Google AdMob

com.google.android.gms
play-services-ads

19.0.0 या उसके बाद के वर्शन

InMobi

com.inmobi.monetization
inmobi-ads

10.1.1 या उसके बाद के वर्शन
ironSource

com.ironsource.sdk
mediationsdk

7.2.1 या उसके बाद के वर्शन
Kidoz

net.kidoz.sdk
kidoz-android-native

8.9.4 या उसके बाद के वर्शन
SuperAwesome

tv.superawesome.sdk.publ
isher
superawesome

8.4.3 या उसके बाद के वर्शन
Unity Ads

com.unity3d.ads
unity-ads

4.0.1 या उसके बाद के वर्शन
Vungle

com.vungle
publisher-sdk-android

6.10.4 या उसके बाद के वर्शन

*AppLovin अब Families Self-Certified Ads SDK Program का हिस्सा नहीं है. AppLovin, Google Play पर ऐप्लिकेशन के वयस्क उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन का बेहतर अनुभव देने के लिए लगातार काम कर रहा है. Families के लिए ऐप्लिकेशन बनाने वाले डेवलपर को, 31 मई, 2023 तक परिवार को खुद से प्रमाणित किए गए विज्ञापन दिखाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले SDK टूल की ऊपर दी गई सूची में शामिल किसी वर्शन का इस्तेमाल शुरू करना होगा.


अगर आपके ऐप्लिकेशन की टारगेट ऑडियंस में सिर्फ़ बच्चे शामिल हैं और उसमें विज्ञापन SDK टूल का इस्तेमाल करके विज्ञापन दिखाए जाते हैं, तो आपको ऊपर दिए गए विज्ञापन SDK टूल में से किसी ऐसे वर्शन का इस्तेमाल करना चाहिए जिसे इस Program के तहत खुद प्रमाणित किया गया हो.

ऐसे ऐप्लिकेशन जिनकी टारगेट ऑडियंस में बच्चे और वयस्क शामिल हैं उनमें प्रमाणित नहीं किए गए विज्ञापन SDK टूल इस्तेमाल किए जा सकते हैं. साथ ही, ये विज्ञापन सिर्फ़ उन उपयोगकर्ताओं को दिखाए जा सकते हैं जो बच्चे नहीं हैं. उदाहरण के लिए, दोनों तरह की ऑडियंस वाले ऐप्लिकेशन  शर्तें पूरी करने के लिए न्यूट्रल एज स्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. जो ऐप्लिकेशन बच्चों के लिए सही नहीं हैं (उदाहरण के लिए, “T” या “MA” की कॉन्टेंट रेटिंग वाले ऐप्लिकेशन) या बच्चों को विज्ञापन नहीं दिखाते हैं उन्हें Families Self-Certified Ads SDK Program में शामिल SDK टूल का इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं है.

ध्यान रखें कि यह पक्का करना आपकी ज़िम्मेदारी है कि आपने ऐप्लिकेशन में जिस SDK टूल का इस्तेमाल किया है वह लागू होने वाली सभी नीतियों, स्थानीय नियमों, और कानूनों का पालन करता हो. Google न तो इसकी कोई ज़िम्मेदारी लेता है और न ही कोई गारंटी देता है कि खुद से प्रमाणित करने की प्रक्रिया के तहत, विज्ञापन SDK टूल जो जानकारी देते हैं वह कितनी सही है.

अगर Google को यह पता चलता है कि खुद से प्रमाणित किया गया विज्ञापन SDK टूल, Google Play की Families Self-Certified Ads SDK Program से जुड़ी शर्तें पूरी नहीं करता है, तो उस टूल के खुद से प्रमाणित किए जाने वाले एलान को, ऊपर दी गई सूची से हटा दिया जाएगा. यह सुझाव दिया जाता है कि ऐप्लिकेशन डेवलपर कोई नया ऐप्लिकेशन पब्लिश करने या ऐप्लिकेशन अपडेट करने से पहले, यह पेज देख लें. इसमें, विज्ञापन SDK टूल के प्रमाणित किए जाने की स्थिति की जानकारी दी होती है. Play के डेवलपर कार्यक्रम की नीतियों का उल्लंघन करने पर भी, Families Self-Certified Ads SDK Program से विज्ञापन SDK टूल को हटाया जा सकता है.

खुद प्रमाणित किए गए विज्ञापन SDK टूल की ज़रूरत सिर्फ़ तब होती है, जब आपके ऐप्लिकेशन में तीसरे पक्ष के विज्ञापन SDK टूल का इस्तेमाल किया जा रहा हो. नीचे बताए गए मामलों में विज्ञापन SDK टूल का इस्तेमाल करने के लिए, उनका खुद से प्रमाणित होना ज़रूरी नहीं है. हालांकि, ऐप्लिकेशन में दिखने वाले सभी विज्ञापनों के लिए उनके पब्लिशर ही ज़िम्मेदार होते हैं. विज्ञापन, सभी उपयोगकर्ताओं के लिए सही होने चाहिए. साथ ही, डेटा इकट्ठा करने के सभी तरीके, हमारी डेटा मैनेजमेंट की नीतियों के मुताबिक होने चाहिए:

  • इन-हाउस विज्ञापन, जिसमें अन्य जगहों पर किए जाने वाले ऐसे प्रमोशन की सुविधा भी शामिल है जहां ऐप्लिकेशन के पब्लिशर, अपने ऐप्लिकेशन या दूसरे मालिकाना हक वाले मीडिया और प्रॉडक्ट के प्रमोशन को मैनेज करने के लिए SDK टूल का इस्तेमाल करते हैं
  • विज्ञापन देने वाले लोगों के साथ सीधे तौर पर संपर्क करना और सिर्फ़ इन्वेंट्री मैनेजमेंट के लिए, विज्ञापन SDK टूल का इस्तेमाल करना

रीयल-टाइम बिडिंग जैसी सुविधाएं इस्तेमाल करने पर, आपको पक्का करना होगा कि उपयोगकर्ताओं को दिखाने से पहले, रेंडर किए जाने वाले सभी विज्ञापन क्रिएटिव की समीक्षा की जाए और उन्हें रेटिंग दी जाए. अगर ऐसा नहीं किया जाता, तो खुद से प्रमाणित किए गए विज्ञापन SDK टूल ही इस्तेमाल करें (ऊपर दी गई सूची देखें).

किसी विज्ञापन SDK टूल को ऊपर दी गई सूची में शामिल होने के लिए, खुद प्रमाणित करना होगा कि वह Play के डेवलपर कार्यक्रम की नीतियों के मुताबिक है. साथ ही, वहFamilies Self-Certified Ads SDK Program की नीतियों का भी पालन करता है. नीतियों के पालन की पुष्टि करने के लिए, SDK टूल को Google के साथ ज़रूरी जानकारी शेयर करनी होगी. साथ ही, उसे खुद प्रमाणित करना होगा कि वह लागू होने वाले सभी स्थानीय नियमों और कानूनों का पालन करता है. 

विज्ञापन SDK टूल को Families Self-Certified Ads SDK Program में शामिल SDK टूल के तौर पर अपना स्टेटस बनाए रखने के लिए, किसी भी अनुरोध के जवाब में मांगी गई जानकारी समय पर उपलब्ध करानी होगी. जैसे, टेस्ट ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराना, इस फ़ॉर्म का इस्तेमाल करके नए वर्शन सबमिट करना; और खुद प्रमाणित करना कि सबमिट किया गया हर वर्शन, Google Play के डेवलपर कार्यक्रम की अपडेट की गई नीतियों के मुताबिक है. यह भी बताना कि हर वर्शन Families Self-Certified Ads SDK Program की नीतियों के साथ-साथ, स्थानीय नियमों और कानूनों का भी पालन करता है. 

 अगर आपको लगता है कि किसी विज्ञापन SDK टूल को इस कार्यक्रम में शामिल किया जाए, तो कृपया यह फ़ॉर्म उसके डेवलपर के साथ शेयर करें. यह फ़ॉर्म भरने से इस बात की गारंटी नहीं मिलती कि विज्ञापन SDK टूल, कार्यक्रम का हिस्सा बन जाएगा. जब तक किसी विज्ञापन SDK टूल को ऊपर दी गई सूची में नहीं जोड़ा जाता, तब तक उसे Families Self-Certified Ads SDK Program का हिस्सा नहीं माना जाएगा. कृपया समय-समय पर यह सूची ज़रूर देखते रहें. इससे, आपको पता चलेगा कि आपके पास जो विज्ञापन SDK टूल हैं उनके प्रमाणित होने की स्थिति में कोई बदलाव हुआ है या नहीं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1599531235790781844
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false