Google Play के Families Self-Certified Ads SDK Program में शामिल होने के लिए, लोग 31 अक्टूबर, 2024 तक नए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद, आवेदन करने की विंडो बंद हो जाएगी. साल 2025 में दोबारा आवेदन किया जा सकेगा. बाद में, दिशा-निर्देशों के बारे में यहां एलान किया जाएगा.
प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले मौजूदा लोगों और प्रोग्राम से जुड़ी ज़रूरी शर्तों में कोई बदलाव नहीं होगा.
नीचे ऐसे विज्ञापन एसडीके टूल दिए गए हैं जिनके डेवलपर ने खुद प्रमाणित किया है कि ये एसडीके टूल Play के Families Self-Certified Ads SDK Program की ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं: अगर आपके ऐप्लिकेशन की टारगेट ऑडियंस में बच्चे शामिल हैं और उसमें विज्ञापन एसडीके टूल की मदद से विज्ञापन दिखाए जाते हैं, तो आपको इन एसडीके टूल के नीचे दिए गए सेल्फ़-सर्टिफ़ाइड वर्शन में से किसी एक का इस्तेमाल करना होगा:
SDK टूल | Maven | खुद से प्रमाणित किए गए वर्शन |
---|---|---|
AdColony |
com.adcolony |
4.8.0 या उसके बाद के वर्शन |
AddApptr |
com.intentsoftware.addapptr |
3.8.3 या उसके बाद के वर्शन |
Chartboost |
com.chartboost |
9.1.1 या उसके बाद के वर्शन |
DT Exchange SDK |
com.fyber |
8.2.1 या उसके बाद के वर्शन |
Google Ad Manager | com.google.ads.interactive media.v3 interactivemedia |
3.19.0 या उसके बाद के वर्शन |
Google Ad Manager |
com.google.android.gms |
18.0.0 या उसके बाद के वर्शन |
Google AdMob |
com.google.android.gms |
19.0.0 या उसके बाद के वर्शन |
HyprMX | com.hyprmx.android HyprMX-SDK |
6.0.3 या उसके बाद के वर्शन |
InMobi |
com.inmobi.monetization |
10.5.5 या उसके बाद के वर्शन |
ironSource |
com.ironsource.sdk |
7.2.1 या उसके बाद के वर्शन |
Kidoz |
net.kidoz.sdk |
8.9.4 या उसके बाद के वर्शन |
SuperAwesome |
tv.superawesome.sdk.publ |
8.4.3 या उसके बाद के वर्शन |
Unity Ads |
com.unity3d.ads |
4.0.1 या उसके बाद के वर्शन |
Vungle |
com.vungle |
6.10.4 या उसके बाद के वर्शन |
*AppLovin अब Families Self-Certified Ads SDK Program का हिस्सा नहीं है. AppLovin, Google Play पर ऐप्लिकेशन के वयस्क उपयोगकर्ताओं को विज्ञापन का बेहतर अनुभव देने के लिए लगातार काम कर रहा है. फ़ैमिली कैटगरी के ऐप्लिकेशन डेवलपर को 31 मई, 2023 तक, ऊपर बताए गए फ़ैमिली कैटगरी के विज्ञापनों के लिए सेल्फ़-सर्टिफ़ाइड एसडीके वर्शन का इस्तेमाल शुरू करना होगा.
अगर आपके ऐप्लिकेशन की टारगेट ऑडियंस में सिर्फ़ बच्चे शामिल हैं और उसमें विज्ञापन एसडीके टूल की मदद से विज्ञापन दिखाए जाते हैं, तो आपको इन एसडीके टूल के ऊपर दिए गए वर्शन में से ही किसी ऐसे वर्शन का इस्तेमाल करना होगा जिसे इस प्रोग्राम के हिस्से के तौर पर उसके डेवलपर ने खुद से प्रमाणित किया होगा.
ऐसे ऐप्लिकेशन जिनकी टारगेट ऑडियंस में बच्चे और वयस्क शामिल हैं उनमें विज्ञापन दिखाने के लिए नॉन-सर्टिफ़ाइड एसडीके टूल इस्तेमाल किए जा सकते हैं. साथ ही, ये विज्ञापन सिर्फ़ उन उपयोगकर्ताओं को दिखाए जा सकते हैं जो बच्चे नहीं हैं. उदाहरण के लिए, दोनों तरह की ऑडियंस वाले ऐप्लिकेशन शर्तें पूरी करने के लिए न्यूट्रल एज स्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. जो ऐप्लिकेशन बच्चों के लिए सही नहीं हैं (उदाहरण के लिए, “T” या “MA” की कॉन्टेंट रेटिंग वाले ऐप्लिकेशन) या बच्चों को विज्ञापन नहीं दिखाते हैं उन्हें फ़ैमिली कैटगरी के विज्ञापनों के लिए बने सेल्फ़-सर्टिफ़ाइड एसडीके टूल इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं है.
ध्यान रखें कि यह पक्का करना आपकी ज़िम्मेदारी है कि आपने ऐप्लिकेशन में जिस एसडीके टूल का इस्तेमाल किया है वह लागू होने वाली सभी नीतियों, स्थानीय नियमों, और कानूनों का पालन करता हो. Google न तो इसकी कोई ज़िम्मेदारी लेता है और न ही कोई गारंटी देता है कि खुद से प्रमाणित करने की प्रक्रिया के तहत, विज्ञापन एसडीके टूल के बारे में जो जानकारी दी जाती है वह कितनी सही है.
अगर Google को यह पता चलता है कि विज्ञापन के लिए इस्तेमाल होने वाला सेल्फ़-सर्टिफ़ाइड एसडीके टूल, Google Play की Families Self-Certified Ads SDK Program से जुड़ी शर्तें पूरी नहीं करता है, तो उस टूल के खुद से प्रमाणित किए जाने वाले एलान को, ऊपर दी गई सूची से हटा दिया जाएगा. यह सुझाव दिया जाता है कि ऐप्लिकेशन डेवलपर कोई नया ऐप्लिकेशन पब्लिश करने या ऐप्लिकेशन अपडेट करने से पहले, यह पेज देख लें. इसमें, विज्ञापन के लिए इस्तेमाल होने वाले एसडीके टूल के प्रमाणित किए जाने की स्थिति की जानकारी दी होती है. Play Developer Program की नीतियों का उल्लंघन करने पर भी, Families Self-Certified Ads SDK Program से विज्ञापन के लिए इस्तेमाल होने वाला एसडीके टूल हटाया जा सकता है.
विज्ञापन के लिए इस्तेमाल होने वाले सेल्फ़-सर्टिफ़ाइड एसडीके टूल की ज़रूरत सिर्फ़ तब होती है, जब आपके ऐप्लिकेशन में विज्ञापन दिखाने के लिए तीसरे पक्ष के एसडीके टूल का इस्तेमाल किया जा रहा हो. नीचे बताए गए मामलों में विज्ञापन दिखाने के लिए एसडीके टूल का इस्तेमाल करने के लिए, उनका सेल्फ़-सर्टिफ़ाइड होना ज़रूरी नहीं है. हालांकि, ऐप्लिकेशन में दिखने वाले सभी विज्ञापनों के लिए उनके पब्लिशर ही ज़िम्मेदार होते हैं. विज्ञापन, सभी उपयोगकर्ताओं के लिए सही होने चाहिए. साथ ही, डेटा इकट्ठा करने के सभी तरीके, हमारी डेटा मैनेजमेंट की नीतियों के मुताबिक होने चाहिए:
- इन-हाउस विज्ञापन, जिसमें अन्य जगहों पर किए जाने वाले ऐसे प्रमोशन की सुविधा भी शामिल है जहां ऐप्लिकेशन के पब्लिशर, अपने ऐप्लिकेशन या दूसरे मालिकाना हक वाले मीडिया और प्रॉडक्ट के प्रमोशन को मैनेज करने के लिए एसडीके का इस्तेमाल करते हैं
- विज्ञापन देने वाले लोगों के साथ सीधे तौर पर संपर्क करना और सिर्फ़ इन्वेंट्री मैनेजमेंट के लिए, विज्ञापन एसडीके टूल का इस्तेमाल करना
रीयल-टाइम बिडिंग जैसी सुविधाएं इस्तेमाल करने पर, आपको पक्का करना होगा कि उपयोगकर्ताओं को दिखाने से पहले, रेंडर किए जाने वाले सभी विज्ञापन क्रिएटिव की समीक्षा की जाए और उन्हें रेटिंग दी जाए. अगर ऐसा नहीं किया जाता, तो सेल्फ़-सर्टिफ़ाइड विज्ञापन एसडीके टूल ही इस्तेमाल करें (ऊपर दी गई सूची देखें).
विज्ञापन के लिए इस्तेमाल होने वाले किसी एसडीके टूल को ऊपर दी गई सूची में शामिल होने के लिए, उसके डेवलपर को खुद प्रमाणित करना होगा कि वह एसडीके टूल Play Developer Program की नीतियों के मुताबिक है. साथ ही, उसे यह भी प्रमाणित करना होगा कि वह एसडीके टूल Families Self-Certified Ads SDK Program की नीतियों का पालन करता है. नीतियों के पालन की पुष्टि करने के लिए, एसडीके टूल के डेवलपर को Google के साथ ज़रूरी जानकारी शेयर करनी होगी. साथ ही, उसे खुद प्रमाणित करना होगा कि वह एसडीके टूल लागू होने वाले सभी स्थानीय नियमों और कानूनों का पालन करता है.
विज्ञापन के लिए इस्तेमाल होने वाले एसडीके टूल के डेवलपर को किसी भी अनुरोध के जवाब में मांगी गई जानकारी समय पर उपलब्ध करानी होगी. ऐसा न करने पर, विज्ञापन के लिए इस्तेमाल होने वाले एसडीके टूल को फ़ैमिली कैटगरी के विज्ञापनों के लिए सेल्फ़-सर्टिफ़ाइड एसडीके से हटा दिया जाएगा. जैसे, टेस्ट ऐप्लिकेशन उपलब्ध कराना, इस फ़ॉर्म का इस्तेमाल करके नए वर्शन सबमिट करना; और खुद प्रमाणित करना कि सबमिट किया गया हर वर्शन, Play Developer Program की अपडेट की गई नीतियों के मुताबिक है. साथ ही, इस बारे में भी जानकारी देना कि हर वर्शन Families Self-Certified Ads SDK Program की नीतियों के साथ-साथ, स्थानीय नियमों और कानूनों का भी पालन करता है.
अगर आपको लगता है कि विज्ञापन के लिए इस्तेमाल होने वाले किसी एसडीके टूल को इस कार्यक्रम में शामिल किया जाए, तो कृपया यह फ़ॉर्म उसके डेवलपर के साथ शेयर करें. यह फ़ॉर्म भरने से इस बात की गारंटी नहीं मिलती कि विज्ञापन के लिए इस्तेमाल होने वाला एसडीके टूल, कार्यक्रम का हिस्सा बन जाएगा. जब तक विज्ञापन के लिए इस्तेमाल होने वाले किसी एसडीके टूल को ऊपर दी गई सूची में नहीं जोड़ा जाता, तब तक उसे Families Self-Certified Ads SDK Program का हिस्सा नहीं माना जाएगा. कृपया समय-समय पर यह सूची ज़रूर देखते रहें. इससे, आपको पता चलेगा कि आपके पास विज्ञापन के लिए इस्तेमाल होने वाले जो एसडीके टूल हैं उनके प्रमाणित होने की स्थिति में कोई बदलाव हुआ है या नहीं.