​​isMonitoringTool फ़्लैग इस्तेमाल करने का तरीका

Google Play, ऐप्लिकेशन को किसी उपयोगकर्ता के निजी और संवेदनशील डेटा को इकट्ठा और शेयर करने की अनुमति नहीं देता है. हालांकि, यह अनुमति सिर्फ़ उन ऐप्लिकेशन को दी जाती है जो खास तौर पर, अन्य व्यक्ति की निगरानी के लिए बनाए और बेचे जाते हों. उदाहरण के लिए, ऐसे ऐप्लिकेशन जो माता-पिता को बच्चों या संगठन के मैनेजमेंट को कर्मचारियों की निगरानी करने में मदद करते हों. इन ऐप्लिकेशन को Stalkerware और निगरानी करने वाले ऐप्लिकेशन में दी गई ज़रूरी शर्तों के मुताबिक होना चाहिए. 

नीति में बताई गई ज़रूरी शर्तों में से एक यह है कि निगरानी करने वाले ऐप्लिकेशन के सभी वर्शन कोड (सभी ट्रैक में) की मेनिफ़ेस्ट फ़ाइल में “isMonitoringTool” मेटाडेटा फ़्लैग का इस्तेमाल करना होगा. इससे, Google Play की समीक्षा टीम को यह तय करने में मदद मिलती है कि ये ऐप्लिकेशन, निगरानी करने वाले ऐप्लिकेशन हैं या नहीं.

मेनिफ़ेस्ट फ़ाइल में इस तरह से जानकारी दी जानी चाहिए:

<manifest 

   <meta-data android:name="isMonitoringTool" android:value="child_monitoring" />

   …

</manifest> 


अगर ऐप्लिकेशन का मुख्य फ़ंक्शन, बच्चों की या संगठन के कर्मचारियों की निगरानी करने में मदद करना है, तो IsMonitoringTool फ़्लैग की वैल्यू इनमें से कोई एक होनी चाहिए:

  • child_monitoring = इस तरह के ऐप्लिकेशन में 'माता-पिता/अभिभावक का कंट्रोल' सुविधा उपलब्ध होती है. ये ऐप्लिकेशन खास तौर पर, उन माता-पिता/अभिभावक के लिए हैं जो नुकसान पहुंचाने वाले कॉन्टेंट से अपने बच्चों को बचाना चाहते हैं. 
  • enterprise_management = इस तरह के ऐप्लिकेशन उन संगठनों के लिए हैं जो अपने कर्मचारियों को दिए गए डिवाइसों को मैनेज करने के साथ-साथ उनकी निगरानी भी करना चाहते हैं. 
  • other = इस तरह के ऐप्लिकेशन, ऊपर दी गई किसी भी कैटगरी में नहीं आते हैं. Google Play की समीक्षा टीम यह तय करेगी कि इन ऐप्लिकेशन को छूट वाली किसी कैटगरी में शामिल करना है या नहीं.

मेनिफ़ेस्ट फ़ाइल में दी गई जानकारी, उन उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए ज़रूरी है जिन्होंने अपने Android डिवाइसों पर, निगरानी करने वाले ऐप्लिकेशन डाउनलोड किए हैं. समीक्षा की प्रक्रिया के तहत, Google Play इस बात की जांच करेगा कि ऐप्लिकेशन के ब्यौरे में बताई गई कैटगरी के मुताबिक, ऐप्लिकेशन के मेनिफ़ेस्ट फ़ाइल में सही स्ट्रिंग है या नहीं. जैसे, निगरानी वाले फ़ंक्शन के साथ माता-पिता/अभिभावक के कंट्रोल की सुविधा के लिए, मेनिफ़ेस्ट फ़ाइल में android:value="child_monitoring" की जानकारी देना. इसके बाद, Google Play, उपयोगकर्ता के डिवाइस पर निगरानी करने वाले ऐसे ऐप्लिकेशन के मौजूद होने की जानकारी देगा जिसमें चेतावनी वाली स्ट्रिंग शामिल है. उपयोगकर्ता को यह जानकारी Google Play Protect की मदद से मिलेगी. 

निगरानी करने वाले ऐप्लिकेशन के बारे में अन्य ज़रूरी शर्तों और दिशा-निर्देशों के लिए, मैलवेयर नीति में Stalkerware के खास सेक्शन वाले लिंक पर जाएं. 

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू