SDK Console के इनबॉक्स के बारे में अप-टू-डेट रहना

इस पेज में, SDK टूल की सेवा देने वाले उन ऐप्लिकेशन डेवलपर या कंपनियों के लिए सहायता कॉन्टेंट दिया गया है जो Google Play SDK Console का इस्तेमाल करती हैं.

अगर आप ऐप्लिकेशन डेवलपर हैं और आपको Google Play Console का सहायता कॉन्टेंट ढूंढना है, तो खोज बार का इस्तेमाल करें या होम पेज पर वापस जाएं.

Google Play पर आपको अप-टू-डेट जानकारी मिलती रहे, इसके लिए SDK Console के इनबॉक्स को आपके हिसाब से बनाया गया है.  

अपने इनबॉक्स को नियमित तौर पर देखते रहें, ताकि आपको किसी नई सुविधा के लॉन्च होने और SDK टूल से जुड़ी सूचनाएं मिलती रहें. साथ ही, आपको Google Play की नीतियों में बदलाव होने से जुड़े ज़रूरी अपडेट और अन्य जानकारी भी मिलती रहे. कुछ मैसेज में, सीधे इनबॉक्स से ही कार्रवाई की जा सकेगी. साथ ही, 'संग्रहित किए गए मैसेज' में आपके सभी पुराने मैसेज सुरक्षित तौर पर सेव रहते हैं. कोई भी ज़रूरी अपडेट न छूटे, इसलिए SDK Console के इनबॉक्स पर मैसेज के साथ-साथ ईमेल सूचनाएं भी भेजी जाती हैं. साथ ही, आपके संगठन के SDK Console के खाते में मौजूद सभी उपयोगकर्ताओं को ईमेल भी भेजे जाते हैं.

ईमेल की सेटिंग मैनेज करने के लिए, SDK Console खोलें और इनबॉक्स टैब पर जाएं. सबसे ऊपर दाईं ओर, ईमेल की सेटिंग मैनेज करें पर क्लिक करें. इसके बाद, उन कैटगरी को चुनें जिनके लिए आपको ईमेल सूचनाएं चाहिए.

अहम जानकारी: पक्का करें कि आपकी पूरी टीम के पास SDK Console का ऐक्सेस हो. अगर आपने अब तक ऐसा नहीं किया है, तो कृपया अपने खाते में संगठन के अन्य सदस्यों को जोड़ें. जोड़े गए सदस्यों को भी ये अहम अपडेट मिलेंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7666560235926255678
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false