Google Play की VpnService से जुड़ी नीति को समझना

VpnService, ऐप्लिकेशन के लिए बेस क्लास की तरह है. इसकी मदद से, वे वीपीएन का अपना नेटवर्क बनाते हैं और उसके दायरे को बढ़ाते हैं. अगर आपके ऐप्लिकेशन के लिए VpnService की ज़रूरत है, तो आपको एलान वाला फ़ॉर्म सबमिट करना होगा. यह फ़ॉर्म अब Play Console में उपलब्ध है. नीति उल्लंघन के मामलों से बचने के लिए, आपको 31 अगस्त, 2023 तक यह फ़ॉर्म सबमिट करना होगा.

इस लेख में नीति के बारे में खास जानकारी, साफ़ तौर पर जानकारी ज़ाहिर करने और सहमति देने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें दी गई हैं. साथ ही, एलान से जुड़े सवालों की एक झलक भी दी गई है. यह लेख, नीति का विकल्प नहीं है. नीति को पूरा पढ़ें और पक्का करें कि आपने कॉन्टेंट को समझ लिया है. साथ ही, आपकी ओर से उसका पालन भी किया जाता है. VpnService का इस्तेमाल करने वाले सभी ऐप्लिकेशन को नीति का उल्लंघन करने से बचने के लिए, एलान वाला फ़ॉर्म भरना होगा. ऐसा न करने पर, आपके ऐप्लिकेशन पर नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) से जुड़ी कार्रवाइयां की जा सकती हैं.

VpnService को इस्तेमाल करना

सिर्फ़ वे ऐप्लिकेशन किसी रिमोट सर्वर के लिए डिवाइस लेवल का एक सुरक्षित टनल बना सकते हैं जो VpnService का इस्तेमाल करते हैं. साथ ही, इन ऐप्लिकेशन में वीपीएन मुख्य फ़ंक्शन के तौर पर शामिल होता है. उन ऐप्लिकेशन को छूट है जिन्हें मुख्य फ़ंक्शन के लिए किसी रिमोट सर्वर की ज़रूरत होती है, जैसे कि:

  • माता-पिता के कंट्रोल वाले और संगठन को मैनेज करने के लिए इस्तेमाल होने वाले ऐप्लिकेशन
  • ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल को ट्रैक करना
  • डिवाइस की सुरक्षा वाले ऐप्लिकेशन, जैसे कि एंटी-वायरस, मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट, फ़ायरवॉल
  • नेटवर्क से जुड़े टूल, जैसे कि रिमोट ऐक्सेस
  • वेब ब्राउज़िंग ऐप्लिकेशन
  • मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के ऐसे ऐप्लिकेशन जो टेलिफ़ोन या कनेक्टिविटी सेवाएं देने के लिए वीपीएन फ़ंक्शन का इस्तेमाल करते हैं

VpnService का इस्तेमाल इन कामों के लिए नहीं किया जा सकता:

  • साफ़ तौर पर जानकारी ज़ाहिर किए बिना और उपयोगकर्ता की सहमति लिए बिना, उपयोगकर्ता का निजी और संवेदनशील डेटा इकट्ठा करना.
  • कमाई करने के मकसद से, उपयोगकर्ता ट्रैफ़िक को अन्य ऐप्लिकेशन से किसी डिवाइस पर रीडायरेक्ट करना. उदाहरण के लिए, विज्ञापन ट्रैफ़िक को किसी ऐसे देश भेजना जो उपयोगकर्ता का देश नहीं है.

VPNService इस्तेमाल करने वाले ऐप्लिकेशन को:

साफ़ तौर पर जानकारी ज़ाहिर करने और सहमति देने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

वे ऐप्लिकेशन जो VpnService का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें Google Play की उपयोगकर्ता के डेटा से जुड़ी नीति में साफ़ तौर पर जानकारी ज़ाहिर करने और सहमति देने वाली बताई गई ज़रूरी शर्त को पूरा करना होगा. उन्हें ऐसा तब करना होगा, जब वे उपयोगकर्ता का कोई निजी और संवेदनशील डेटा ऐक्सेस या इकट्ठा करेंगे. इन ऐप्लिकेशन में साफ़ तौर पर ज़ाहिर की जाने वाली जानकारी शामिल होनी चाहिए. यह जानकारी:

  • ऐप्लिकेशन के अंदर होनी चाहिए, न कि सिर्फ़ ऐप्लिकेशन के ब्यौरे में या किसी वेबसाइट पर
  • ऐप्लिकेशन के सामान्य इस्तेमाल के दौरान दिखनी चाहिए और उपयोगकर्ता को इसके लिए मेन्यू या सेटिंग में जाने की ज़रूरत नहीं पड़नी चाहिए
  • VpnService एपीआई की मदद से, ऐक्सेस या इकट्ठा किए जा रहे डेटा की पूरी जानकारी देती हो
  • इसमें यह बताया जाना चाहिए कि डेटा को कैसे इस्तेमाल और/या शेयर किया जाएगा
  • ऐसा कोई विकल्प देना ज़रूरी है जिसका इस्तेमाल करके उपयोगकर्ता सहमति दे सके. उदाहरण के लिए, स्वीकार करने के लिए टैप करना या चेक बॉक्स पर सही का निशान लगाना
  • इसे सिर्फ़ किसी निजता नीति या सेवा की शर्तों में नहीं रखा जा सकता
  • निजी या संवेदनशील डेटा इकट्ठा करने से जुड़ी किसी अन्य जानकारी में शामिल नहीं किया जा सकता. इसके लिए आपको अलग से खास जानकारी देनी होगी, जिसमें यह बताया गया हो कि ऐप्लिकेशन के लिए VpnService एपीआई की ज़रूरत क्यों है और किन मामलों में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
अहम जानकारी: अगर ऐप्लिकेशन के लिए एपीआई के इस्तेमाल का तरीका बदला जाता है, तो आपको अपडेट की गई और सही जानकारी के साथ फ़ॉर्म को फिर से सबमिट करना होगा. धोखे से और बिना जानकारी दिए इन एपीआई का इस्तेमाल करने पर, आपका ऐप्लिकेशन निलंबित किया जा सकता है और/या आपका डेवलपर खाता बंद किया जा सकता है.

वीपीएन सेवा के एलान का फ़ॉर्म

VpnService का इस्तेमाल करने वाले ऐप्लिकेशन, 1 नवंबर, 2022 से Play Console में नीति से जुड़े एलान का नया फ़ॉर्म सबमिट कर सकेंगे. इसके लिए, Google Play से अनुमति लेनी होगी.

यहां एलान से जुड़े सवालों की एक झलक दी गई है:

1. क्या वीपीएन उपलब्ध कराना आपके ऐप्लिकेशन का मुख्य फ़ंक्शन है?

  • हां
  • नहीं

[अगर आपने सवाल नंबर 1 के जवाब के तौर पर नहीं का विकल्प चुना है.]

2. आपका ऐप्लिकेशन यहां बताई गई कौनसी सुविधाएं उपलब्ध कराता है? लागू होने वाले सभी विकल्प चुनें.

  • ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल को ट्रैक करना
  • मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी का ऐसा ऐप्लिकेशन जो टेलिफ़ोन या कनेक्टिविटी सेवाएं देने के लिए वीपीएन फ़ंक्शन का इस्तेमाल करता है
  • डिवाइस की सुरक्षा (इसमें एंटी-वायरस और फ़ायरवॉल शामिल है)
  • संगठन को मैनेज करने के लिए इस्तेमाल होने वाले ऐप्लिकेशन
  • नेटवर्क से जुड़े टूल (इसमें रिमोट ऐक्सेस शामिल है)
  • माता-पिता/अभिभावक का कंट्रोल
  • ब्राउज़र
  • इनमें से कोई नहीं

ध्यान दें: अगर कोई ऐसी कैटगरी चुनी जाती है जो आपके ऐप्लिकेशन की मुख्य सुविधा नहीं है, तो ऐप्लिकेशन को अस्वीकार किया जा सकता है. इनमें से किसी कैटगरी में शामिल होना काफ़ी नहीं है. आपके ऐप्लिकेशन को भी:

  • VpnService के इस्तेमाल के बारे में, Google Play के स्टोर पेज पर बताना चाहिए
  • डिवाइस से वीपीएन टनल के एंडपॉइंट तक जाने वाले डेटा को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करना चाहिए

[अगर आपने सवाल नंबर 2 के जवाब के तौर पर इनमें से कोई नहीं का विकल्प चुना है.]

2 (a).

आपने बताया है कि आपके ऐप्लिकेशन की मुख्य सुविधा, उन सुविधाओं की सूची में शामिल नहीं है जिन्हें अनुमति मिली है. जिन सुविधाओं को अनुमति मिली है उनके अलावा, किसी और सुविधा के लिए VpnService का इस्तेमाल करने वाले ऐप्लिकेशन अस्वीकार कर दिए जाएंगे. अगर आपको लगता है कि VpnService का इस्तेमाल करना ज़रूरी है, तो पूरी जानकारी देकर बताएं कि आपके ऐप्लिकेशन में दी जाने वाली सुविधा के लिए ये अनुमतियां ज़रूरी हैं.

अगर ऐसा नहीं है, तो Google Play की नीति का पालन करने के लिए, सभी रिलीज़ ट्रैक पर इस्तेमाल किए जा रहे सभी आर्टफ़ैक्ट से, सभी वीपीएन सेवाओं को हटाएं.

3. आपके ऐप्लिकेशन की समीक्षा करने में हमारी मदद करने के लिए, एक छोटे से वीडियो का लिंक उपलब्ध कराएं. यह वीडियो 90 सेकंड या उससे कम समय का होना चाहिए. यह ज़रूरी है कि वीडियो में, आपके ऐप्लिकेशन को खोलते हुए और वीपीएन का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया हो. अगर वीडियो से साफ़ तौर पर यह जानकारी न मिल रही हो कि वीपीएन सेवा का इस्तेमाल किस तरह किया जा रहा है, तो वॉइस-ओवर या कैप्शन की मदद से इसके बारे में समझाएं. वीडियो को MP4 या आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य फ़ाइल फ़ॉर्मैट में, YouTube या क्लाउड स्टोरेज पर अपलोड करके, उसका लिंक डालें.

4. (a). वीपीएन सेवा, कौनसा डेटा इकट्ठा या शेयर करती है? लागू होने वाले सभी विकल्प चुनें. ज़्यादा जानें.

  • हां
  • नहीं

[अगर आपने सवाल नंबर 4 (a) के जवाब के तौर पर हां का विकल्प चुना है.]

4. (b). VpnService का इस्तेमाल करके कौनसा डेटा इकट्ठा या शेयर किया जा सकता है?

  • जगह की जानकारी
    • जगह की अनुमानित जानकारी
    • जगह की सटीक जानकारी
  • निजी जानकारी
    • नाम
    • ईमेल पता
    • निजी आइडेंटिफ़ायर
    • पता
    • फ़ोन नंबर
    • जाति और नस्ल
    • राजनैतिक या धार्मिक मान्यताएं
    • यौन रुझान या लैंगिक पहचान
    • अन्य निजी जानकारी
  • वित्तीय जानकारी
    • क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या बैंक खाते का नंबर
    • खरीदारी का इतिहास
    • क्रेडिट की जानकारी
    • अन्य वित्तीय जानकारी
  • सेहत और फ़िटनेस
    • स्वास्थ्य की जानकारी
    • फ़िटनेस की जानकारी
  • मैसेज
    • ईमेल
    • मैसेज (एसएमएस) या मल्टीमीडिया मैसेज (एमएमएस)
    • अन्य इन-ऐप्लिकेशन मैसेज
  • फ़ोटो या वीडियो
    • फ़ोटो
    • वीडियो
  • ऑडियो फ़ाइलें
    • आवाज़ या साउंड रिकॉर्डिंग
    • म्यूज़िक फ़ाइलें
    • अन्य ऑडियो फ़ाइलें
  • फ़ाइलें और दस्तावेज़
    • फ़ाइलें और दस्तावेज़
  • कैलेंडर
    • कैलेंडर इवेंट
  • संपर्क की जानकारी
    • संपर्क की जानकारी
  • ऐप्लिकेशन में की गई गतिविधि
    • ऐप्लिकेशन में किए गए टैप और पेज व्यू से जुड़ी जानकारी
    • ऐप्लिकेशन में खोज का इतिहास
    • इंस्टॉल किए गए ऐप्लिकेशन
    • अन्य यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट
    • अन्य कार्रवाइयां
  • वेब ब्राउज़िंग
    • वेब ब्राउज़िंग का इतिहास
  • ऐप्लिकेशन की जानकारी और परफ़ॉर्मेंस
    • क्रैश लॉग
    • ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी जानकारी
    • ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ा अन्य डेटा
  • डिवाइस या अन्य आइडेंटिफ़ायर
    • डिवाइस या अन्य आइडेंटिफ़ायर

5. आपके ऐप्लिकेशन की समीक्षा करने में हमारी मदद करने के लिए, एक छोटे से वीडियो का लिंक उपलब्ध कराएं. यह वीडियो 90 सेकंड या उससे कम समय का होना चाहिए. वीडियो में, आपके ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं को साफ़ तौर पर ज़ाहिर की जाने वाली जानकारी दिखनी चाहिए. साथ ही, साफ़ तौर पर ज़ाहिर की जाने वाली जानकारी में यह बताया जाना चाहिए कि आपका ऐप्लिकेशन VpnService का इस्तेमाल क्यों और कैसे करता है. अगर आपके ऐप्लिकेशन में VpnService का इस्तेमाल करके, उपयोगकर्ता का कोई निजी या संवेदनशील डेटा इकट्ठा और/या शेयर किया जाता है, तो आपको इसकी जानकारी उपयोगकर्ता को देनी होगी. साथ ही, आपको यह भी बताना होगा कि यह जानकारी कैसे और कहां इस्तेमाल की जाएगी. वीडियो को MP4 या आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य फ़ाइल फ़ॉर्मैट में, YouTube या क्लाउड स्टोरेज पर अपलोड करके, उसका लिंक डालें.

आपके ऐप्लिकेशन के बारे में साफ़ तौर पर ज़ाहिर की गई जानकारी वाले वीडियो के लिए दिशा-निर्देश

ऐप्लिकेशन के बारे में, साफ़ तौर पर जानकारी देने के लिए, जो वीडियो दिया जाएगा उसमें नीचे बताई गई चीज़ें शामिल होनी चाहिए:

  • डिवाइस पर आपका ऐप्लिकेशन खुलते समय कैसा दिखता है, उसकी एक झलक.
  • उस स्क्रीन तक ले जाने के लिए यूज़र फ़्लो जहां VpnService के लिए, साफ़ तौर पर ज़ाहिर की जाने वाली जानकारी दिखती है और OAuth के लिए सहमति दी जाती है.
    • पक्का करें कि वीडियो में पूरी जानकारी दी गई हो. अगर इसमें स्क्रोल करने की ज़रूरत पड़ती है, तो यह पक्का करें कि धीरे-धीरे स्क्रोल किया जा रहा हो, ताकि वीडियो में पूरा टेक्स्ट दिखे.
  • ऐसी स्थिति के लिए यूज़र फ़्लो, जब उपयोगकर्ता की सहमति मिल जाती है. इसमें, आपके ऐप्लिकेशन को VpnService देना भी शामिल है.
  • ऐसी स्थिति के लिए यूज़र फ़्लो, जब उपयोगकर्ता सहमति न दे. इसमें वह प्रक्रिया भी शामिल है, जब उपयोगकर्ता उस स्क्रीन को फिर से ट्रिगर करे जहां साफ़ तौर पर ज़ाहिर की जाने वाली जानकारी दिखती है और OAuth के लिए सहमति दी जाती है.


5. (a). क्या आपका ऐप्लिकेशन कमाई करने के लिए, किसी डिवाइस पर अन्य ऐप्लिकेशन से आने वाले ट्रैफ़िक को दूसरे वेबलिंक पर भेजता है या उसमें बदलाव करता है?

  • हां
  • नहीं

[अगर आपने सवाल नंबर 5 (a) के जवाब के तौर पर हां का विकल्प चुना है.]

5. (b). आपका ऐप्लिकेशन, उन कैटगरी में नहीं आता जिन्हें VpnService का इस्तेमाल करने की अनुमति है. अगर आपको लगता है कि आपके ऐप्लिकेशन के कमाई करने से जुड़ा इस्तेमाल का उदाहरण, उस कैटगरी के हिसाब से है जो ज़रूरी नीति से मेल खाता है, तो कृपया इस बारे में ज़्यादा जानकारी दें.

ज़रूरी जानकारी: ज़्यादा कमाई करने के इरादे से विज्ञापनों में हेर-फेर किए जाने पर, उन्हें अस्वीकार कर दिया जाएगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1176217985315183275
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false