यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) में उपयोगकर्ताओं के लिए, कोई अन्य बिलिंग सिस्टम उपलब्ध कराना

ईईए देशों में उपयोगकर्ताओं के लिए, कोई अन्य बिलिंग सिस्टम उपलब्ध कराने वाले डेवलपर को 13 मार्च, 2024 से, अन्य बिलिंग सिस्टम वाले एपीआई इस्तेमाल करने होंगे. नीचे दी गई जानकारी देखें और अन्य बिलिंग सिस्टम वाले एपीआई को इंटीग्रेट करने से जुड़ी हमारी गाइड पर जाएं.

डिजिटल मार्केट ऐक्ट (डीएमए) का पालन करते हुए, हम यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) में डिजिटल कॉन्टेंट बेचने या इससे जुड़ी सेवाएं देने वाले डेवलपर को एक सुविधा दे रहे हैं. इसके तहत, डेवलपर अपने उपयोगकर्ताओं को Google Play के बिलिंग सिस्टम के साथ-साथ कोई अन्य बिलिंग सिस्टम का विकल्प भी दे सकते हैं. हालांकि, डेवलपर को Play और Android के प्रॉडक्ट को बेहतर बनाने के लिए अब भी सेवा शुल्क देना होगा. डेवलपर को यह शुल्क Google को चुकाना होता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, ब्लॉग पोस्ट पढ़ें.

प्रोग्राम में शामिल होने की ज़रूरी शर्तें

इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए ज़रूरी है कि:

  • आपका ऐप्लिकेशन, डिवाइस के किसी भी साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन वाला ऐसा ऐप्लिकेशन या गेम होना चाहिए जो ईईए में रहने वाले उपयोगकर्ताओं को अन्य बिलिंग सिस्टम इस्तेमाल करने की अनुमति देता हो.
  • डेवलपर कारोबार के तौर पर रजिस्टर होना चाहिए.

ज़रूरी शर्तें

इस प्रोग्राम में शामिल डेवलपर के लिए यहां दी गई शर्तें पूरी करना ज़रूरी है:

  • कारोबार रजिस्टर होना चाहिए.
  • कोई अन्य बिलिंग सिस्टम, सिर्फ़ ईईए के देशों के उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध कराया हो.
  • उपयोगकर्ता के डेटा की सुरक्षा से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को पूरा करें.
  • अन्य बिलिंग सिस्टम सिर्फ़ ऐप्लिकेशन में उपलब्ध कराने चाहिए.
  • क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का डेटा, पेमेंट कार्ड इंडस्ट्री डेटा सिक्योरिटी स्टैंडर्ड (पीसीआई-डीएसएस) के मुताबिक हैंडल करना चाहिए.
  • यह ज़रूरी है कि डेवलपर, अन्य बिलिंग सिस्टम इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं को ग्राहक सहायता उपलब्ध कराएं. यह सेवा, अन्य बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके खरीदे गए सभी प्रॉडक्ट के लिए उपलब्ध होनी चाहिए. साथ ही, डेवलपर को बिना मंज़ूरी वाले लेन-देन की शिकायत करने और उनका समाधान करने के लिए भी सिस्टम बनाना चाहिए.
  • Google को तय सेवा शुल्क दें. जब कोई उपयोगकर्ता अपनी पसंद के अलावा, किसी अन्य बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके खरीदारी करता है, तो डेवलपर को तय सेवा शुल्क से 3% कम शुल्क देना होगा.
  • अन्य बिलिंग सिस्टम वाले एपीआई इंटिग्रेट करें. इससे, उपयोगकर्ता अनुभव और रिपोर्ट भेजने की प्रक्रिया से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को पूरा करना आसान हो जाता है.
  • ऐप्लिकेशन में रजिस्टर करने से जुड़ी प्राथमिकताओं में कोई बदलाव करने से पहले डेवलपर हमें सूचना दें. जैसे, किसी खास ऐप्लिकेशन या देश के लिए, उपयोगकर्ता की पसंद का बिलिंग सिस्टम (यूज़र चॉइस बिलिंग) चुनने की सुविधा को चालू या बंद करना. बदलावों को सबमिट करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, अक्सर पूछे जाने वाले सवाल पढ़ें.

कृपया ध्यान दें कि ज़रूरी शर्तों और ज़रूरतों में बदलाव किया जा सकता है.

अन्य बिलिंग सिस्टम वाले एपीआई इंटिग्रेट करना

अगर आपको उपयोगकर्ताओं को कोई अन्य बिलिंग सिस्टम उपलब्ध कराना है और इसे उपलब्ध कराने की तारीख से ही अन्य बिलिंग सिस्टम वाले एपीआई इस्तेमाल करने हैं, तो इन चरणों को पूरा करना होगा:

  1. इस पेज पर दी गई ज़रूरी शर्तों को पढ़ें और देखें कि आपके ऐप्लिकेशन ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं या नहीं.
  2. Play Console खोलें और अन्य बिलिंग सिस्टम पेज (सेटिंग > अन्य बिलिंग सिस्टम) पर जाएं. इसके बाद, इस प्रोग्राम में शामिल होने के सभी चरण पूरे करें. उदाहरण के लिए, सेवा की शर्तें स्वीकार करें और ज़रूरत के मुताबिक एक पेमेंट प्रोफ़ाइल सेट अप करें.
  3. इस एपीआई इंटिग्रेशन गाइड में बताया गया तरीका अपनाकर, अन्य बिलिंग सिस्टम के एपीआई के इंटिग्रेशन की प्रोसेस पूरी करें.
  4. अपने Play Console की अन्य बिलिंग सिस्टम से जुड़ी सेटिंग मैनेज करें. इससे हर ऐप्लिकेशन में अन्य बिलिंग सिस्टम इस्तेमाल करने के लिए ऑप्ट इन/ऑप्ट आउट किया जा सकेगा. इसके अलावा, पेमेंट के तरीकों के लोगो और सदस्यता मैनेज करने के यूआरएल भी अपलोड किए जा सकेंगे.
  5. अन्य बिलिंग सिस्टम वाले एपीआई इस्तेमाल करके, 24 घंटों के अंदर ईईए के देशों में उपयोगकर्ताओं के सभी लेन-देन की रिपोर्ट Google Play को दें.
  6. अगर जानकारी अपने-आप भेजने की सुविधा के बिना ही अन्य बिलिंग सिस्टम की सुविधा ऑफ़र की गई हो, तो चालू सदस्यता के लिए एपीआई की मदद से बार-बार किए जाने वाले लेन-देन की जानकारी देने से पहले, आपको ExternalTransactions API की मदद से इन सदस्यताओं को माइग्रेट करना होगा. एक बार की जाने वाली माइग्रेशन की यह प्रोसेस, अन्य बिलिंग सिस्टम के एपीआई को माइग्रेट करने की समयसीमा, 13 मार्च, 2024 से पहले पूरी करनी होगी. ज़्यादा जानकारी के लिए, अक्सर पूछे जाने वाले सवाल पेज पर जाएं.

अगर आपके कुछ और सवाल हैं, तो हमारी सहायता टीम से संपर्क करने के लिए यहां क्लिक करें.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

यूरोपियन इकनॉमिक एरिया (ईईए) में कौन-कौन से देश आते हैं?
फ़िलहाल, ईईए में ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, क्रोएशिया, साइप्रस गणराज्य, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आइसलैंड, आयरलैंड, इटली, लातविया, लिख्तेंस्ताइन, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, और स्वीडन शामिल हैं.
हाल ही में, Google Play की पेमेंट नीतियों का पालन न करने की वजह से, मेरा ऐप्लिकेशन अस्वीकार कर दिया गया है. मुझे क्या करना चाहिए?

ईईए के देशों के उपयोगकर्ताओं को कोई अन्य बिलिंग सिस्टम उपलब्ध कराने वाले डेवलपर के ऐप्लिकेशन या उनके अपडेट को, Google न तो हटाएगा और न ही अस्वीकार करेगा. हालांकि, ईईए से बाहर के उपयोगकर्ताओं को Play पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऐप्लिकेशन और गेमों के लिए Google Play का बिलिंग सिस्टम अब भी इस्तेमाल करना होगा. हालांकि, यह सिस्टम सिर्फ़ उन ही देशों में लागू होगा जिनमें अन्य बिलिंग सिस्टम इस्तेमाल करने की अनुमति है.

अगर आपका ऐप्लिकेशन, प्रोग्राम से जुड़ी सभी शर्तों को पूरा करता है, तो आपको यह जानकारी वाला फ़ॉर्म भरना चाहिए. साथ ही, अपने ऐप्लिकेशन का अपडेट भी सबमिट करना चाहिए. ध्यान दें कि हमें आपके आवेदन को प्रोसेस करने में कुछ समय लग सकता है. अगर आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाता है, तो आपको Google Play की पेमेंट नीतियों का पालन करने के लिए, अपने ऐप्लिकेशन को अपडेट करना होगा और फिर से आवेदन करना होगा.

फ़िलहाल, मेरे ऐप्लिकेशन में Google Play का बिलिंग सिस्टम उपलब्ध है. क्या अब मेरे पास ईईए में रहने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए, Google Play के बिलिंग सिस्टम के साथ-साथ कोई अन्य बिलिंग सिस्टम उपलब्ध कराने का विकल्प भी है?

ऐसे डेवलपर जो लोगों को Google Play के बिलिंग सिस्टम के साथ-साथ, किसी अन्य बिलिंग सिस्टम की सुविधा देना चाहते हैं, उन्हें user choice billing pilot के लिए ऑप्ट-इन करना होगा. user choice billing pilot के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने और उसमें साइन अप करने के लिए, यहां क्लिक करें.

किसी अन्य बिलिंग सिस्टम से किए गए लेन-देन की रिपोर्ट कैसे सबमिट की जाती है?

किसी अन्य बिलिंग सिस्टम की मदद से किए गए लेन-देन की रिपोर्ट 14 नवंबर, 2023 से अन्य बिलिंग सिस्टम वाले एपीआई इस्तेमाल करके भेजी जा सकती है. ध्यान रहे कि इस तरह के पेमेंट स्वीकार होने के 24 घंटों के अंदर उनकी रिपोर्ट भेजना ज़रूरी है. ये एपीआई, डेवलपर के लिए जानकारी भेजने की प्रोसेस को आसान बनाते हैं. साथ ही, ये अन्य बिलिंग सिस्टम से होने वाले लेन-देन को Google Play के टॉप चार्ट में दिखाने की सुविधा भी देते हैं.

अगर आपने अब तक अन्य बिलिंग सिस्टम के एपीआई के साथ इंटिग्रेट नहीं किया है, तो 13 मार्च, 2024 तक मैन्युअल तरीके से लेन-देन की जानकारी भेजी जा सकती है. अगर आपने लेन-देन की जानकारी मैन्युअल तरीके से भेजने का विकल्प चुना है, तो आपको हर महीने के पांचवें कामकाजी दिन तक, लेन-देन की जानकारी भेजनी होगी. यह जानकारी, महीने में सिर्फ़ एक बार भेजनी होगी. उदाहरण के लिए, अक्टूबर 2023 में किए गए लेन-देन की रिपोर्ट भेजने की आखिरी तारीख 7 नवंबर, 2023 है. जानकारी वाला फ़ॉर्म भरने के बाद, हम उस जानकारी की समीक्षा करेंगे जो आपने इस फ़ॉर्म में दी है. साथ ही, पैसे देकर किए जाने वाले लेन-देन की रिपोर्ट भेजने का तरीका भी बताएंगे. इसके अलावा, हम यह भी बताएंगे कि सेवा शुल्क और लागू होने वाले टैक्स चुकाने के लिए, आपको कितना पेमेंट करना होगा.

ईईए में रहने वाले उपयोगकर्ताओं को किस तरह के प्रॉडक्ट के लिए, बिलिंग सिस्टम का कोई अन्य विकल्प उपलब्ध कराया जा सकता है?

अन्य बिलिंग सिस्टम का इस्तेमाल, डिजिटल कॉन्टेंट और इससे जुड़ी सेवाएं खरीदने के लिए किया जा सकता है. जैसे, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी और सदस्यताएं.

आपको अब भी सेवा शुल्क की ज़रूरत क्यों है?

Google Play का सेवा शुल्क, सिर्फ़ हमारी पेमेंट सुविधा को इस्तेमाल करने के लिए नहीं लिया जाता है. Android और Google Play की सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ, हम इसका इस्तेमाल Android और Google Play को और बेहतर बनाने में करते हैं. इससे उपयोगकर्ताओं और डेवलपर को ऐसी सुविधाएं दी जाती हैं जिनसे हम पर उनका भरोसा बढ़ता है. सेवा शुल्क के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यह लेख पढ़ें.

क्या ईईए के उपयोगकर्ता, इस प्रोग्राम से डिजिटल कॉन्टेंट की खरीदारी कर सकते हैं?

हां, इस प्रोग्राम के तहत, डेवलपर अपने ऐप्लिकेशन में एम्बेड किए गए वेबव्यू में, वेब पर आधारित पेमेंट का इस्तेमाल, पेमेंट के अन्य तरीके के तौर पर कर सकते हैं. पेमेंट के अन्य तरीकों की तरह, इन्हें भी इस पेज पर प्रोग्राम की बताई गई ज़रूरी शर्तों को पूरा करना होगा. इनमें, लोगों की सुरक्षा और भरोसे से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के साथ-साथ सेवा शुल्क की जानकारी भी शामिल है.

क्या इस प्रोग्राम में सभी का शामिल होना ज़रूरी है?

नहीं, यह आपके ऊपर निर्भर करता है. अगर ईईए के लोगों को Google Play के बिलिंग सिस्टम के अलावा कोई अन्य बिलिंग सिस्टम न देना हो, तो कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं है.

मैंने ईईए के उपयोगकर्ताओं को बिलिंग के लिए कोई विकल्प उपलब्ध कराने के प्रोग्राम में पहले ही रजिस्टर कर लिया है. क्या user choice billing pilot में हिस्सा लेने के लिए भी साइन अप किया जा सकता है?

अगर आपने 1 सितंबर, 2022 से पहले, ईईए प्रोग्राम के लिए साइन अप किया है और आपको Google Play के बिलिंग सिस्टम के साथ-साथ, लोगों को कोई अन्य बिलिंग सिस्टम चुनने का विकल्प देना है, तो आपको user choice billing pilot के लिए ऑप्ट-इन करना होगा. इसके लिए, आपको जानकारी वाला फ़ॉर्म फिर से सबमिट करना होगा.

अगर आपने 1 सितंबर, 2022 के बाद, ईईए प्रोग्राम के लिए साइन अप किया है, तो user choice billing pilot में हिस्सा लेने के लिए, आपको जानकारी वाला फ़ॉर्म फिर से सबमिट करने की ज़रूरत नहीं है. हालांकि, आपको ऐप्लिकेशन के अपडेट किए गए पैकेज के लिए रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म सबमिट करना होगा. इसमें आपको हमें यह बताना होगा कि ईईए में शामिल हर देश के लिए, उपयोगकर्ताओं को उनकी पसंद का बिलिंग सिस्टम (यूज़र चॉइस बिलिंग) चुनने का विकल्प देने वाली सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है या नहीं.

अगर मुझे कोई अन्य बिलिंग सिस्टम उपलब्ध कराना है या मैंने यह विकल्प पहले ही उपलब्ध करवा दिया है, तो मुझे इस पेज पर बताई गई उपयोगकर्ता अनुभव से जुड़ी ज़रूरी शर्तें कब तक पूरी करनी होंगी?

अगर आपने रिपोर्ट अपने-आप भेजने की सुविधा के साथ अन्य बिलिंग सिस्टम उपलब्ध कराया है, तो उपयोगकर्ता अनुभव से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी करने के लिए क्लाइंट-साइड एपीआई इंटिग्रेट करें. इस कार्यक्रम में शामिल सभी डेवलपर को 14 मार्च, 2023 से, अन्य बिलिंग सिस्टम वाले एपीआई इंटिग्रेट करने होंगे. इससे, जानकारी वाली स्क्रीन को रेंडर करने के साथ-साथ लेन-देन की रिपोर्ट भी भेजी जा सकेगी.

अगर आप अब तक अन्य बिलिंग सिस्टम वाले एपीआई इंटिग्रेट करने के लिए तैयार नहीं हैं, तो आपको उपयोगकर्ता अनुभव के मौजूदा दिशा-निर्देशों को मैन्युअल तरीके से लागू करना होगा.

मैंने इस बात की जानकारी देने के लिए ऐप्लिकेशन पैकेज से जुड़ा रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म सबमिट किया है कि किन देशों में, उपयोगकर्ताओं को उनकी पसंद के अलावा बिलिंग के लिए अन्य विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा. मैं अपने ऐप्लिकेशन पैकेज के रजिस्ट्रेशन के विकल्पों में किए जाने वाले किसी भी बदलाव के बारे में Google को कैसे सूचना दूं?

Play Console के अन्य बिलिंग सिस्टम की सेटिंग पर जाकर, किसी ऐप्लिकेशन पैकेज के लिए उस देश में उपलब्ध अन्य बिलिंग सिस्टम के विकल्प में बदलाव किया जा सकता है. देश की जानकारी में किया गया कोई भी बदलाव तुरंत लागू हो जाएगा. इसमें सेवा शुल्क में किए गए बदलाव भी शामिल हैं.

मैंने नॉन-गेमिंग ऐप्लिकेशन के पायलट प्रोग्राम में पहले ही रजिस्टर कर लिया है. अगर user choice billing pilot प्रोग्राम में हिस्सा लेना हो तो, क्या मुझे अपने गेमिंग ऐप्लिकेशन के लिए फिर से साइन अप करना होगा?

नहीं, अगर आप फ़िलहाल इस पायलट प्रोग्राम में शामिल हैं, तो आपके पास Play Console की मदद से, इस प्रोग्राम में अपना गेमिंग ऐप्लिकेशन रजिस्टर करने का विकल्प है. इसके बाद, ईईए में रहने वाले उपयोगकर्ताओं को बिलिंग के अन्य विकल्प उपलब्ध कराए जा सकते हैं. सहायता केंद्र के इस लेख में, ऐप्लिकेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें.

अगर मुझे ईईए में रहने वाले उपयोगकर्ताओं को उनकी पसंद का बिलिंग सिस्टम (यूज़र चॉइस बिलिंग) उपलब्ध कराना हो, तो मैं मोबाइल और टैबलेट के अलावा दूसरे डिवाइसों के साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन के हिसाब से अन्य बिलिंग सिस्टम वाले एपीआई कैसे इंटिग्रेट करूं?

अन्य बिलिंग सिस्टम वाले एपीआई, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले सभी साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन वाले डिवाइसों पर एक ही तरह से लागू किए जा सकते हैं. शुरू करने के बारे में ज़्यादा जानकारी वाले दिशा-निर्देशों और संसाधनों के लिए, इस इंटिग्रेशन गाइड का इस्तेमाल करें.

अगर आपको Android Auto पर, उपयोगकर्ताओं को उनकी पसंद का बिलिंग सिस्टम (यूज़र चॉइस बिलिंग) चुनने का विकल्प उपलब्ध कराना है, तो इसका इस्तेमाल शुरू करने के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, कृपया हमसे संपर्क करें.

अन्य बिलिंग सिस्टम वाले एपीआई इस्तेमाल करने के क्या फ़ायदे हैं? लेन-देन की रिपोर्ट भेजने के लिए, एपीआई का इस्तेमाल करने से पहले, क्या मुझे उपयोगकर्ताओं को उनकी पसंद की स्क्रीन दिखाने के लिए, अन्य बिलिंग सिस्टम वाले एपीआई इंटिग्रेट करने होंगे?

डेवलपर के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, अन्य बिलिंग सिस्टम के एपीआई इस तरह डिज़ाइन किए गए हैं कि उन्हें इंटिग्रेट करके एक साथ इस्तेमाल किया जा सके. अन्य बिलिंग सिस्टम वाले एपीआई इस्तेमाल करने के ये फ़ायदे हैं:

  • अन्य बिलिंग सिस्टम की स्क्रीन, Google Play रेंडर करता है. इसका मतलब है कि स्क्रीन बनाने और उस पर मौजूद जानकारी के रखरखाव की ज़िम्मेदारी आपकी नहीं है.
  • लेन-देन की रिपोर्ट भेजने का आसान तरीका, जिसमें मैन्युअल तरीके से टच पॉइंट नहीं बनाने पड़ते. साथ ही, इसमें एग्रीगेशन या डेटा का हिसाब लगाने की गलतियां भी कम होती हैं.
  • अन्य बिलिंग सिस्टम से किए गए ऐसे लेन-देन Google Play के टॉप चार्ट में दिखेंगे जिनकी रिपोर्ट एपीआई की मदद से भेजी गई है.

इसके अलावा, हमने ये सुधार भी किए हैं, ताकि आपके लिए किसी अन्य बिलिंग सिस्टम को इस्तेमाल करना आसान हो जाए:

  • Play Console की मदद से किसी अन्य बिलिंग सिस्टम की सेटिंग खुद मैनेज करना. जैसे, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले हर ऐप्लिकेशन और देश के लिए, उपयोगकर्ताओं को उनकी पसंद का बिलिंग सिस्टम (यूज़र चॉइस बिलिंग) चुनने का विकल्प देने वाली सुविधा को चालू या बंद करना, पेमेंट करने के तरीकों के लोगो मैनेज करना, और सदस्यता मैनेज करने वाले यूआरएल.
  • अन्य बिलिंग सिस्टम से किए गए लेन-देन की ऐसी रिपोर्ट जो एपीआई की मदद से भेजी गई हैं और जिन्हें एक्सपोर्ट भी किया जा सकता है. इनमें अन्य जानकारी शामिल होती है. जैसे, इस्तेमाल किया गया एक्सचेंज रेट, ऐप्लिकेशन से जुड़ा पैकेज आईडी, और सेवा शुल्क की दर.
अन्य बिलिंग सिस्टम वाले एपीआई को इंटीग्रेट करने के बारे में ज़्यादा जानकारी कहां मिलेगी?

अन्य बिलिंग सिस्टम वाले एपीआई का फ़ायदा पाने के लिए, Google Play के बिलिंग सिस्टम के साथ-साथ अपने मौजूदा इंटिग्रेशन को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. अन्य बिलिंग सिस्टम के एपीआई, हमारी Play Billing Library और Play Developer APIs के डिज़ाइन पैटर्न और सिद्धांतों के मुताबिक बने हैं. इसका मतलब है कि यह आपके मौजूदा डिज़ाइन के साथ काम करेगा और आपकी टीमों के लिए इसे समझना भी आसान होगा.

इंटिग्रेशन गाइड में, किसी अन्य बिलिंग सिस्टम को इस्तेमाल करने और इसे इस्तेमाल करने में आने वाली समस्याओं के समाधान से जुड़े दिशा-निर्देश और संसाधन दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें एक बार की जाने वाली खरीदारी और बार-बार की जाने वाली खरीदारी से जुड़ी समस्याओं के कई उदाहरण भी शामिल हैं. साथ ही, इसमें सैंपल कोड स्निपेट भी शामिल किए गए हैं, जिन्हें लागू करना आसान है. हम इन एपीआई और दूसरे संसाधनों पर डेवलपर के सुझाव, शिकायत या राय का स्वागत करते हैं. इनसे हमें मदद मिलेगी. अगर अन्य बिलिंग सिस्टम के एपीआई के बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव हो, राय देनी हो या शिकायत करनी हो, तो हमसे संपर्क करने के लिए यहां क्लिक करें.

मैंने उपयोगकर्ताओं को उनकी पसंद का बिलिंग सिस्टम (यूज़र चॉइस बिलिंग) चुनने का विकल्प देने वाली सुविधा को पहले ही चालू कर लिया है. किसी अन्य बिलिंग सिस्टम के एपीआई का इस्तेमाल करने के लिए मुझे क्या करना होगा?

माइग्रेट करने की आखिरी तारीख 13 मार्च, 2024 से पहले, अन्य बिलिंग सिस्टम के एपीआई इंटिग्रेट करना में बताए गए चरणों को पूरा करें. मैन्युअल पीरियड से सभी चालू सदस्यताओं का माइग्रेशन करने के बाद, अगर एपीआई का इस्तेमाल करके लेन-देन की रिपोर्ट दी जाती है, तो आपको लेन-देन की रिपोर्ट मैन्युअल तरीके से भेजने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

अगर मैंने रिपोर्ट अपने-आप भेजने की सुविधा के बिना ही अन्य बिलिंग सिस्टम की सुविधा उपलब्ध कराई थी, तो चालू सदस्यताओं के लिए अन्य बिलिंग सिस्टम के एपीआई की मदद से बार-बार किए जाने वाले लेन-देन की रिपोर्ट कैसे भेजूं?

अगर रिपोर्ट अपने-आप भेजने की सुविधा के बिना ही अन्य बिलिंग सिस्टम की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी, तो चालू सदस्यताओं के लिए आपको एपीआई की मदद से बार-बार किए जाने वाले लेन-देन की रिपोर्ट देने से पहले, ExternalTransactions API की मदद से इन सदस्यताओं को माइग्रेट करना होगा. सदस्यताएं माइग्रेट करने की यह प्रक्रिया, अन्य बिलिंग सिस्टम वाले एपीआई पर माइग्रेट करने की समयसीमा, 13 मार्च, 2024 से पहले पूरी करना ज़रूरी है. यह प्रक्रिया सिर्फ़ एक बार पूरी करनी होगी. माइग्रेट करने के बाद, बार-बार किए जाने वाले लेन-देन की रिपोर्ट, आपको एपीआई की मदद से ही देनी होगी. इसके लिए, आपको मैन्युअल तरीके से रिपोर्ट भेजने की ज़रूरत नहीं है.

अगर आपने चालू सदस्यता को अभी तक माइग्रेट नहीं किया है, तो आपको मैन्युअल तरीके से रिपोर्ट भेजने के मौजूदा निर्देशों की मदद से रिपोर्ट भेजना जारी रखना होगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
5692135676998596169
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false
false
false