डेवलपर को एसडीके टूल से जुड़ी जानकारी देना

इस पेज में, SDK टूल की सेवा देने वाले उन ऐप्लिकेशन डेवलपर या कंपनियों के लिए सहायता कॉन्टेंट दिया गया है जो Google Play SDK Console का इस्तेमाल करती हैं.

अगर आप ऐप्लिकेशन डेवलपर हैं और आपको Google Play Console का सहायता कॉन्टेंट ढूंढना है, तो खोज बार का इस्तेमाल करें या होम पेज पर वापस जाएं.

SDK Console की मदद से, उन डेवलपर को एसडीके से जुड़ी ज़रूरी जानकारी दी जा सकती है जो इनका इस्तेमाल करते हैं. उदाहरण के लिए, अपने एसडीके के पुराने होने की रिपोर्ट की जा सकती है या उसमें एक या ज़्यादा समस्याएं आने पर, ऐप्लिकेशन डेवलपर के लिए नोट जोड़ा जा सकता है.

अपने एसडीके वर्शन के पुराने होने की रिपोर्ट करना या ऐप्लिकेशन डेवलपर के लिए नोट जोड़ना

एसडीके पेज पर उन सभी एसडीके की सूची दिखती है जो अब तक आपको उपलब्ध कराए गए हैं. यहां पर, किसी भी एसडीके पर क्लिक करके उसके सभी वर्शन की सूची देखी जा सकती है. हर वर्शन के लिए, उसे इस्तेमाल करने वाले ऐप्लिकेशन की संख्या के मुकाबले एसडीके के अन्य वर्शन को इस्तेमाल करने वाले ऐप्लिकेशन की संख्या देखी जा सकती है.

ध्यान दें कि SDK Console के आंकड़े, उन ऐप्लिकेशन के हिसाब से होते हैं जो कोड पैकेज के लिए Google Play की लाइब्रेरी पर निर्भर रहते हैं. इसलिए, आपके पास मौजूद डेटा और एसडीके के पेज पर, किसी वर्शन को इस्तेमाल करने वाले ऐप्लिकेशन की संख्या में फ़र्क़ हो सकता है.

वर्शन के पुराने होने की रिपोर्ट की जा सकती है या उसमें एक या ज़्यादा समस्याएं आने पर, डेवलपर के लिए कोई नोट जोड़ा जा सकता है. किसी वर्शन में मौजूद समस्या की रिपोर्ट करने पर, उस वर्शन का इस्तेमाल करने वाले ऐप्लिकेशन डेवलपर को Google Play Console में ऐप्लिकेशन की नई रिलीज़ बनाते समय रिपोर्ट का स्टेटस या नोट दिखेगा.

यहां दिए गए स्क्रीनशॉट में, ऐप्लिकेशन डेवलपर के लिए नोट जोड़ने या उसमें बदलाव करने का तरीका बताया गया है:

यह जानकारी Android Studio और Google Play एसडीके इंडेक्स जैसे उन प्लैटफ़ॉर्म पर भी दिख सकती है जिनका इस्तेमाल ऐप्लिकेशन डेवलपर करते हैं.

समस्या की गंभीरता के हिसाब से, आपके पास यह चुनने का विकल्प होता है कि ऐप्लिकेशन की नई रिलीज़ में, उस वर्शन को शामिल करने की अनुमति दी जाए या नहीं जिसके लिए कोई मैसेज जोड़ा गया था या जिसके पुराने होने की रिपोर्ट की गई थी. ऐप्लिकेशन शामिल करने की अनुमति न देने पर, एसडीके के इस वर्शन का इस्तेमाल करने वाले ऐप्लिकेशन को सूचना दी जाएगी. ऐप्लिकेशन का नया वर्शन रिलीज़ करने के बाद, ऐप्लिकेशन को 90 दिनों के अंदर एसडीके के नए वर्शन में अपडेट करना होगा. 90 दिनों के बाद, वे एसडीके के उस वर्शन के साथ ऐप्लिकेशन के नए अपडेट जारी नहीं कर पाएंगे जिसे आपने रिपोर्ट किया था. इस कार्रवाई को पहले जैसा नहीं किया जा सकता.

एसडीके के किसी वर्शन में, ऐप्लिकेशन डेवलपर के लिए मैसेज जोड़ना

ऐप्लिकेशन डेवलपर को मैसेज पढ़ना बोझ न लगे और वे उस पर ध्यान दें, इसके लिए आपको ज़्यादा ज़रूरी जानकारी वाला मैसेज ही जोड़ना चाहिए. ब्यौरे में सटीक और ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी देने की कोशिश करें. यह मैसेज, एसडीके के इस वर्शन का इस्तेमाल करने वाले सभी ऐप्लिकेशन डेवलपर को दिखाया जाएगा. इसलिए, किसी डेवलपर का नाम या कोई आदरसूचक शब्द शामिल न करें. मैसेज में बदलाव किया जा सकता है, लेकिन इसे हटाया नहीं जा सकता.

इस उदाहरण में दिखाया गया है कि Play Console में ऐप्लिकेशन डेवलपर को आपका नोट कैसा दिखेगा:


एसडीके टूल के किसी वर्शन में नोट जोड़ने के लिए:

  1. SDK Console खोलें और बाएं मेन्यू में जाकर, एसडीके चुनें.
  2. उस एसडीके पर क्लिक करें जिसमें समस्या आ रही है.
  3. आपको एसडीके के जिस वर्शन के लिए मैसेज जोड़ना है उसके बगल में मौजूद तीन बिंदु वाले निशान () पर क्लिक करें.
  4. ऐप्लिकेशन डेवलपर के लिए नोट जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. ऐप्लिकेशन डेवलपर को समस्या के बारे में जानकारी दें और चुनें कि उन्हें ऐप्लिकेशन का नया वर्शन रिलीज़ करना चाहिए या नहीं.
    • जानकारी में 500 वर्णों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
    • यह मैसेज, उन ऐप्लिकेशन डेवलपर को दिखता है जो Play Console, Play एसडीके इंडेक्स, और Android Studio में एसडीके के इस वर्शन का इस्तेमाल करते हैं.
  6. सबमिट करने के बाद, मैसेज की स्थिति "मंज़ूरी बाकी है" के तौर पर दिखेगी. इसे लाइव होने और डेवलपर को दिखने में, कुछ दिन लग सकते हैं.

अपने एसडीके के किसी वर्शन के पुराने होने की रिपोर्ट करना

एसडीके के किसी वर्शन के पुराने होने की रिपोर्ट करने से, डेवलपर को यह पता चलता है कि उन्हें अब इस वर्शन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे उन्हें नया वर्शन अपनाने के लिए भी बढ़ावा मिलेगा.

एसडीके के किसी वर्शन के पुराने होने की रिपोर्ट सिर्फ़ तब की जा सकती है, जब कम से कम 80% ऐप्लिकेशन पहले से ही नए वर्शन का इस्तेमाल कर रहे हों. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि डेवलपर Google Play पर धीरे-धीरे अपने ऐप्लिकेशन के नए वर्शन ला सकें (जो आम तौर पर लोगों के लिए बेहतर होते हैं). साथ ही, नए वर्शन पर माइग्रेट करने के लिए, डेवलपर को ज़्यादा मेहनत न करनी पड़े. एसडीके के जिन वर्शन के पुराने होने की रिपोर्ट की जा सकती है वे खास इंडिकेटर से हाइलाइट होंगे.

ध्यान दें: इस सुविधा का मकसद एसडीके के सबसे नए वर्शन का प्रमोशन करने में मदद करना नहीं है, बल्कि पुराने सभी वर्शन के इस्तेमाल को कम करना और Google Play से एसडीके के पुराने वर्शन को हटाना है.

अपने एसडीके के किसी वर्शन के पुराने होने की रिपोर्ट करने के लिए:

  1. SDK Console खोलें और बाएं मेन्यू में जाकर, एसडीके चुनें.
  2. उस एसडीके पर क्लिक करें जिसमें समस्या आ रही है.
  3. आपको एसडीके के जिस वर्शन के पुराने होने की रिपोर्ट करनी है उसके बगल में मौजूद तीन बिंदु वाले निशान () पर क्लिक करें.
  4. पुराने होने की रिपोर्ट करें पर क्लिक करें और चुनें कि ऐप्लिकेशन का नया वर्शन रिलीज़ करना चाहिए या नहीं. यह जानकारी, एसडीके के इस वर्शन का इस्तेमाल करने वाले ऐप्लिकेशन डेवलपर को Play Console, Play एसडीके इंडेक्स, और Android Studio में दिखती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6435388973291651029
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false