REQUEST_INSTALL_PACKAGES अनुमति का इस्तेमाल करना

Google Play, ज़्यादा जोखिम वाली या संवेदनशील जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमतियों के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाता है. इनमें REQUEST_INSTALL_PACKAGES अनुमति भी शामिल है, जिससे ऐप्लिकेशन किसी पैकेज को इंस्टॉल करने का अनुरोध कर सकता है. एपीआई लेवल 26 या उससे नए वर्शन को टारगेट करने वाले ऐप्लिकेशन के पास, Intent.ACTION_INSTALL_PACKAGE या PackageInstaller API का इस्तेमाल करने के लिए, यह अनुमति होनी चाहिए. इस अनुमति का इस्तेमाल करने के लिए, आपके ऐप्लिकेशन के मुख्य फ़ंक्शन में यहां बताई गई सुविधाएं शामिल होनी चाहिए:

  1. ऐप्लिकेशन के पैकेज भेजने या पाने की सुविधा और
  2. वह सुविधा जिससे उपयोगकर्ता, ऐप्लिकेशन के पैकेज इंस्टॉल करने की प्रक्रिया शुरू कर सके. 

अगर आपका ऐप्लिकेशन, उचित इस्तेमाल की यहां दी गई शर्तों को पूरा नहीं करता, तो आपको Google Play की नीति का पालन करने के लिए, उस अनुमति को अपने ऐप्लिकेशन के मेनिफ़ेस्ट से हटाना होगा. अन्य तरीकों का इस्तेमाल करके, नीति का पालन करने के सुझाव यहां दिए गए हैं.

अगर आपका ऐप्लिकेशन REQUEST_INSTALL_PACKAGES अनुमति के उचित इस्तेमाल की नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को पूरा करता है, तो आपको इस अनुमति के साथ-साथ ज़्यादा जोखिम वाली अन्य अनुमतियों के बारे में जानकारी देनी होगी. इसके लिए, Play Console में जाकर अनुमतियों के एलान वाला फ़ॉर्म भरें.

जो ऐप्लिकेशन नीति से जुड़ी ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं कर पाते या जिनके लिए अनुमतियों के एलान का फ़ॉर्म सबमिट नहीं किया जाता उन्हें Google Play से हटाया जा सकता है.

अहम जानकारी: अपने ऐप्लिकेशन के लिए, इन पाबंदी वाली अनुमतियों के इस्तेमाल का तरीका बदलने पर, अपडेट की गई और सही जानकारी के साथ फिर से फ़ॉर्म सबमिट करना होगा. धोखे से और बिना जानकारी दिए इन अनुमतियों का इस्तेमाल करने पर, आपका ऐप्लिकेशन निलंबित किया जा सकता है और/या आपका डेवलपर खाता बंद किया जा सकता है.

आपको REQUEST_INSTALL_PACKAGES अनुमति पाने का अनुरोध कब करना चाहिए?

REQUEST_INSTALL_PACKAGES अनुमति सिर्फ़ तब काम करती है, जब आपका ऐप्लिकेशन Android 8 या उसके बाद वाले वर्शन का इस्तेमाल कर रहे डिवाइसों पर, Android एपीआई लेवल 26 या उसके बाद वाले वर्शन को टारगेट करता हो.

आपका ऐप्लिकेशन यहां बताए गए उन मकसद से ही इस अनुमति का इस्तेमाल कर सकता है जिन्हें मंज़ूरी मिली हुई है. इसके अलावा, ऐप्लिकेशन का मुख्य मकसद कुछ ऐसा होना चाहिए जिसके लिए पैकेज इंस्टॉल करना ज़रूरी हो. मुख्य फ़ंक्शन, ऐप्लिकेशन का खास मकसद होता है. डिवाइस पर अन्य ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने की इस मुख्य सुविधा के बिना, ऐप्लिकेशन "अधूरा" रहता है या किसी काम का नहीं होता. मुख्य फ़ंक्शन और इसमें शामिल सभी मुख्य सुविधाओं को ऐप्लिकेशन के ब्यौरे में खास तौर पर दर्ज करने के साथ ही, उनका प्रमोशन किया जाना चाहिए.

सभी को छोटा करें सभी को बड़ा करें

REQUEST_INSTALL_PACKAGES अनुमति के इस्तेमाल से जुड़े मंज़ूरी वाले मामले

उन ऐप्लिकेशन को इस अनुमति की मंज़ूरी मिल सकती है जिन्हें अन्य ऐप्लिकेशन के साथ मिलकर काम करने के लिए, ऐप्लिकेशन पैकेज इंस्टॉल करने की सुविधा को चालू करना ज़रूरी होता है. इन कामों के लिए इस अनुमति का इस्तेमाल किया जा सकता है:

  • वेब ब्राउजिंग या वेब खोज; या
  • ऐसी कम्यूनिकेशन सेवाएं जिनमें अटैचमेंट की सुविधा काम करती हो; या
  • फ़ाइल शेयर, ट्रांसफ़र या मैनेज करने की सुविधा; या
  • एंटरप्राइज़ से जुड़े डिवाइस को मैनेज करने की सुविधा.  
  • बैकअप लेने और डेटा वापस पाने की सुविधा
  • एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर या एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन पर डेटा भेजने की सुविधा

जिन ऐप्लिकेशन को यह अनुमति मिलती है उन्हें उपयोगकर्ता के डेटा से जुड़ी नीतियों का पालन करना होगा. इनमें, साफ़ तौर पर जानकारी देने और सहमति से जुड़ी ज़रूरी शर्त शामिल है. इसके अलावा, वे इस अनुमति का इस्तेमाल, गलत कामों या उन कामों के लिए नहीं कर सकते जिनकी जानकारी नहीं दी गई है.

गलत इस्तेमाल

यहां, इस्तेमाल के ऐसे मामलों की सूची दी गई है जिनके लिए REQUEST_INSTALL_PACKAGES अनुमति का अनुरोध करने की मंज़ूरी नहीं दी जाएगी:

  • जहां अनुमति का इस्तेमाल, सीधे तौर पर ऐप्लिकेशन के मुख्य मकसद से न जुड़ा हो.
    • जब पीयर-टू-पीयर (P2P) शेयरिंग शामिल हो. अनुमति के इस्तेमाल की मंज़ूरी के लिए, ऐप्लिकेशन के मुख्य मकसद में, P2P शामिल होना चाहिए.
  • जब ऐप्लिकेशन, कम जानकारी देखने की अनुमति के साथ भी काम कर सकता हो.

ध्यान दें: इस सूची में पूरी जानकारी नहीं है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Google यह नीति क्यों लागू करना चाहता है?

REQUEST_INSTALL_PACKAGES अनुमति से, उपयोगकर्ता के डिवाइस पर नए पैकेज इंस्टॉल करने की सुविधा मिलती है. हम यह पक्का करते हैं कि Android प्लैटफ़ॉर्म का किसी भी तरह से गलत इस्तेमाल न हो. साथ ही, हम उपयोगकर्ताओं को उन ऐप्लिकेशन से सुरक्षित रखते हैं जो खुद को Google Play के ज़रिए अपडेट न करके, किसी और तरीके का इस्तेमाल करके अपडेट करते हैं. इसके अलावा, हम उपयोगकर्ताओं को नुकसान पहुंचाने वाले APKs को डाउनलोड करने से भी रोकते हैं. इससे निजात पाने के लिए, हम पैकेज इंस्टॉल करने की अनुमति के लिए अनुरोध से जुड़ी नीति लेकर आ रहे हैं. इसमें यह बताया जाएगा कि इस अनुमति से कौन-कौनसे फ़ंक्शन और कार्रवाइयों को मंज़ूरी मिलती है.

मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरे ऐप्लिकेशन के पास नीति के मुताबिक, इस अनुमति के इस्तेमाल की सुविधा है या नहीं?

हमारा सुझाव है कि इस्तेमाल के लिए मंज़ूर किए गए मामलों में, नीति को ध्यान से पढ़ें. साथ ही, अगर ज़रूरत हो, तो इसके हिसाब से अपने ऐप्लिकेशन में बदलाव भी करें. अगर आपका ऐप्लिकेशन अनुमति के हिसाब से इस्तेमाल किए जाने की शर्तों को पूरा नहीं करता है, तो आपको यह अनुमति अपने ऐप्लिकेशन से हटानी पड़ेगी. ऐसा, नीति के लागू होने की तारीख से पहले कर लें, ताकि आपका ऐप्लिकेशन नीति के उल्लंघन के दायरे में न आए.

ऐप्लिकेशन को नीति के मुताबिक बनाने के लिए, तय की गई समयावधि क्या है?

नई नीति 11 जुलाई, 2022 से लागू की जाएगी.

क्या इस अपडेट से ऐप्लिकेशन की समीक्षा में लगने वाली समयावधि पर असर पड़ेगा?

नीति में हुए इस बदलाव से, ऐप्लिकेशन की समीक्षा करने की समयावधि में कोई देरी नहीं होगी.

अगर ज़रूरी शर्तों का पालन करने के लिए मुझे ज़्यादा समय चाहिए, तो क्या होगा?

नई नीति 11 जुलाई, 2022 से लागू होगी. हमारा सुझाव है कि इस्तेमाल के लिए मंज़ूर किए गए मामलों में, नीति को समय-समय पर ध्यान से पढ़ें. साथ ही, अगर ज़रूरत हो, तो इसके हिसाब से अपने ऐप्लिकेशन में बदलाव भी करें. अगर आपका ऐप्लिकेशन अनुमति के हिसाब से इस्तेमाल किए जाने की शर्तों को पूरा नहीं करता है, तो आपको यह अनुमति अपने ऐप्लिकेशन से हटानी पड़ेगी. ऐसा, नीति के लागू होने की तारीख से पहले कर लें, ताकि आपका ऐप्लिकेशन नीति के उल्लंघन के दायरे में न आए.

इस नीति के उल्लंघन की वजह से, मेरा ऐप्लिकेशन Google Play से हटा दिया गया है. मुझे लगता है कि यह गलती से हुआ है. अब मुझे क्या करना चाहिए?

अन्य विकल्पों के लिए, कृपया इस सहायता केंद्र के पेज पर दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़ें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9246920343280551770
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false