ऐप्लिकेशन, उसमें खरीदने के लिए मौजूद प्रॉडक्ट, और सदस्यताओं को अलग-अलग मुद्राओं में खरीदने की सुविधा देना

अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं जहां कारोबारी या कंपनी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है, तो आपके पास Play Console के ज़रिए ऐप्लिकेशन, उसमें खरीदने के लिए मौजूद प्रॉडक्ट, और सदस्यताओं की खरीदारी के लिए कई मुद्राओं के इस्तेमाल की सुविधा उपलब्ध कराने का विकल्प है.

अगर किसी ऐप्लिकेशन को ऐसी जगह के लिए उपलब्ध कराया जाता है जहां स्थानीय मुद्रा में ऐप्लिकेशन खरीदने की सुविधा मौजूद है, तो Google Play के खरीदारों को उस मुद्रा में ऑफ़र किया गया ऐप्लिकेशन दिखेगा. खरीदारों से उनकी स्थानीय मुद्रा में पैसे लिए जाएंगे. हालांकि, पेमेंट को पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में सेट की गई मुद्रा के हिसाब से जारी किया जाएगा.

अपने ऐप्लिकेशन, उसमें खरीदने के लिए मौजूद प्रॉडक्ट, और सदस्यताओं की कीमतें सेट अप करना

अपने ऐप्लिकेशन, उसमें खरीदने के लिए मौजूद प्रॉडक्ट, और सदस्यताओं की कीमतें सेट अप करने और उनमें बदलाव करने का तरीका जानने के लिए, अपने ऐप्लिकेशन की कीमतें सेट अप करना पर जाएं.

पेमेंट

आपके बैंक खाते में उसी मुद्रा में पेमेंट भेजा जाएगा जो आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में सेट किया गया होगा. आपके Google खाते या घरेलू बैंक खाते की मुद्रा के अलावा, न तो पेमेंट के लिए कोई और मुद्रा चुनी जा सकती है और न ही किसी और मुद्रा में पेमेंट पाया जा सकता है.

ऑर्डर मैनेजमेंट पेज पर, आपको वह मुद्रा दिखेगी जिसमें खरीदार ने ऐप्लिकेशन और इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी के लिए पेमेंट किया था. अगर ऑर्डर का पेमेंट उस मुद्रा में दिया गया है जो आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में सेट की गई मुद्रा से अलग है, तो Google उस पेमेंट की वैल्यू को आपकी मुद्रा में बदल देगा. स्थानीय मुद्राओं में किए गए ऑर्डर का पेमेंट, पैसे चुकाने के आपके सामान्य शेड्यूल के हिसाब से होगा.

एक्सचेंज रेट

Google, खरीदारी की मुद्रा में हुई बिक्री की वैल्यू को आपके Google खाते से जुड़ी मुद्रा में बदलने के लिए, उस एक्सचेंज रेट का इस्तेमाल करता है जो ऑर्डर देते समय रहा हो.

यह रेट दिन भर अपडेट होता रहता है. जब भी किसी ऑर्डर के लिए पैसे लिए जाते हैं, हर बार उसकी वैल्यू दूसरी मुद्रा में बदल जाती है. आपको हर ऐप्लिकेशन के ऑर्डर की रसीद में एक्सचेंज रेट लिखा दिखेगा.

रिफ़ंड

अगर ऑर्डर खरीदार की स्थानीय मुद्रा में दिया जाता है, तो रिफ़ंड उसी मुद्रा में किए जाएंगे जिस मुद्रा में ऑर्डर दिया गया होगा. एक्सचेंज रेट में होने वाले बदलावों का रिफ़ंड किए जाने वाले पैसे पर कोई असर नहीं पड़ेगा. रिफ़ंड के पूरे पैसे, आपके ग्राहक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड में उनकी स्थानीय मुद्रा में भेजे जाएंगे. चार्जबैक (पैसे खाते में वापस आना) के लिए, आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल से पैसे उस एक्सचेंज रेट के हिसाब से कटेंगे जो ऑर्डर देते समय रहा होगा.

ज़्यादा जानकारी के लिए, रिफ़ंड और रद्द करने की प्रक्रिया के बारे में पढ़ें.

स्थानीय मुद्रा में लेन-देन की सुविधा

जब Google किसी ऐसे देश में खरीदारी की नई मुद्रा में लेन-देन की सुविधा देता है जहां आपका ऐप्लिकेशन पहले से उपलब्ध है, तो हम आपके ऐप्लिकेशन और उसमें खरीदने के लिए मौजूद प्रॉडक्ट की कीमत अपने-आप जनरेट कर देंगे. यह कीमत आपकी डिफ़ॉल्ट कीमत, मौजूदा एक्सचेंज रेट, और उस जगह के मुताबिक सही कीमत के पैटर्न के हिसाब से जनरेट की जाएगी.

Play Console में ऐप्लिकेशन की कीमत पेज (कमाई करेंप्रॉडक्ट > ऐप्लिकेशन की कीमत) पर, अपने ऐप्लिकेशन की कीमतें देखी जा सकती हैं.

सदस्यताओं की कीमत, “नए देश/इलाके" के लिए सेट की गई कीमत के हिसाब से अपने-आप जनरेट होगी.  अगर आपने अपनी सदस्यता के बुनियादी प्लान या ऑफ़र को “नए देश/इलाके” में उपलब्ध होने के लिए नहीं चुना है, तो इस नए देश में आपकी सदस्यता उपलब्ध नहीं होगी.  इस सेटिंग को बदलने के लिए:

  1. Play Console खोलें और सदस्यताएं पेज (कमाई करना > प्रॉडक्ट > सदस्यताएं) पर जाएं.
  2. आपको जिस सदस्यता के ऑफ़र में बदलाव करना है उसके आगे मौजूद राइट ऐरो पर क्लिक करके, सदस्यता की जानकारी देखें.
  3. "बुनियादी प्लान और ऑफ़र" में जाकर, उस बुनियादी प्लान के आगे मौजूद राइट ऐरो पर क्लिक करें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  4. "कीमत और उपलब्धता" सेक्शन में, देश / इलाके के लिए उपलब्धता मैनेज करें पर क्लिक करें.
  5. नीचे की ओर स्क्रोल करके, “दूसरे देश/इलाके” पर जाएं.
  6. सूची को बड़ा करने के लिए, ऐरो पर क्लिक करें. इसके बाद, नए देश/इलाके चुनें या सही का निशान हटाएं.
  7. लागू करें पर क्लिक करें
  8. बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16532694662472056703
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false