इस्तेमाल नहीं किए जा रहे डेवलपर खातों को बंद करना

Google Play डेवलपर खाते, उन डेवलपर के लिए हैं जो अपने खाते का इस्तेमाल ऐप्लिकेशन पब्लिश करने और उन्हें मैनेज करने के लिए करते रहते हैं. ऐसे डेवलपर खाते जो इस्तेमाल नहीं किए जा रहे हैं उन्हें बंद कर दिया जाएगा और रजिस्ट्रेशन शुल्क भी रिफ़ंड नहीं किया जाएगा.

ऐसा कब मान लिया जाता है कि कोई खाता इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है?

यहां दो तरह की स्थितियों के बारे में बताया गया है. अगर खाता उनमें से किसी भी स्थिति में है, तो यह मान लिया जाएगा कि उस खाते का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.

इस्तेमाल नहीं किया जा रहा ऐसा डेवलपर खाता जिससे ऐप्लिकेशन पब्लिश नहीं किए गए हैं

  • डेवलपर खाते को बनाए हुए एक साल से ज़्यादा हो गया हो.
  • खाते से, कभी भी समीक्षा के लिए कोई ऐप्लिकेशन सबमिट न किया गया हो.

इस्तेमाल नहीं किया जा रहा ऐसा डेवलपर खाता जिससे ऐप्लिकेशन पब्लिश किए गए हैं

  • डेवलपर खाते को बनाए हुए एक साल से ज़्यादा हो गया हो.
  • खाते से पब्लिश किए गए सभी ऐप्लिकेशन (इनमें लाइव, हटाए गए, और निलंबित ऐप्लिकेशन शामिल हैं) को अब तक कुल मिलाकर 1,000 से कम बार इंस्टॉल किया गया हो.
  • Play के डेवलपर खाते में दिए गए फ़ोन नंबर और संपर्क के लिए दिए गए ईमेल पते की पुष्टि न की गई हो.
  • खाते से Play Console का इस्तेमाल, पिछले 180 दिनों से न किया गया हो.

डेवलपर खाते को लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं करने पर क्या होगा?

अगर आपके खाते की स्थिति, ऊपर बताई गई किसी स्थिति से मेल खाती है, तो माना जाएगा कि खाते का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है और उसे बंद करने के लिए मार्क कर दिया जाएगा. ऐसा होने पर, खाते के मालिक को एक ईमेल भेजा जाएगा. उसमें, यह जानकारी दी जाएगी कि डेवलपर खाता जल्द ही बंद कर दिया जाएगा. इसकी जानकारी Play Console में भी साफ़ तौर पर दी जाएगी. 

ईमेल में यह बताया जाएगा कि अपने डेवलपर खाते को चालू रखने के लिए, क्या तरीका अपनाया जा सकता है. साथ ही, इसका पालन करने की आखिरी तारीख भी बताई जाएगी. इस तरीके का पालन न करने पर, आपके डेवलपर खाते को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा. साथ ही, रजिस्ट्रेशन का शुल्क रिफ़ंड नहीं किया जाएगा.

इसके अलावा आपको रिमाइंडर वाले ईमेल भेजे जाएंगे. इनमें यह बताया जाएगा कि आपको 60, 30 या 7 दिनों के अंदर तरीके का पालन करना होगा.

अपने डेवलपर खाते को बंद होने से कैसे रोका जा सकता है?

अगर आने वाले समय में आपको ऐप्लिकेशन पब्लिश करने हैं या उनका रखरखाव करना है, तो यहां दिए गए दोनों टास्क पूरे करके, अपने खाते को बंद होने से रोकें:

  1. अपनी संपर्क जानकारी की पुष्टि करें:
    1. Play Console में साइन इन करें.
    2. खाते की जानकारी पेज (सभी ऐप्लिकेशन> खाते की जानकारी) पर जाएं. इसके बाद, ईमेल और फ़ोन नंबर की पुष्टि करें.
    3. सेव करें पर क्लिक करें.
  2. Google Play पर कोई ऐप्लिकेशन बनाएं और पब्लिश करें या किसी मौजूदा ऐप्लिकेशन का अपडेट पब्लिश करें
    1. Play Console में साइन इन करें. 
    2. अगर आपने अब तक अपना ऐप्लिकेशन नहीं बनाया है, तो उसे बनाएं और सेट अप करें.
    3. नया ऐप्लिकेशन बंडल या APK अपलोड करें.

ध्यान दें कि आपका खाता फिर से डॉरमेंट खाता बन सकता है. ऐसा होने पर, आपको इसकी सूचना दी जाएगी.

अहम जानकारी: अगर खाता बंद करने के बारे में भेजे गए ईमेल में दी गई तारीख तक, ऊपर दिए गए दोनों टास्क पूरे नहीं किए जाते, तो डेवलपर खाते को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा. साथ ही, आपका रजिस्ट्रेशन शुल्क रिफ़ंड नहीं किया जाएगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10802533938373133622
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false