हाल ही में हमारे Google Developers Blog में बताया गया है कि 2022 से, उपयोगकर्ता ज़्यादा डिवाइसों पर अपने पसंदीदा Google Play Games का आनंद ले पाएंगे. वे फ़ोन, टैबलेट, Chromebook में से किसी पर भी आसानी से स्विच कर सकते हैं. जल्द ही यह सुविधा Windows PC पर भी उपलब्ध होगी. Google के इस प्रॉडक्ट की मदद से, ज़्यादा से ज़्यादा लैपटॉप और डेस्कटॉप में Google Play Games की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. इससे, हमारा प्लैटफ़ॉर्म ज़्यादा डिवाइसों पर इस्तेमाल किया जा सकेगा, ताकि खिलाड़ी अपने पसंदीदा Android गेम का ज़्यादा से ज़्यादा आनंद ले सकें.
कार्यक्रम में हिस्सा लेना
फ़िलहाल, 'पीसी के लिए Google Play Games' डेवलपर कार्यक्रम में चुनिंदा पार्टनर को ही भाग लेने की अनुमति है. इस कार्यक्रम को ज़्यादा डिवाइसों पर उपलब्ध कराने के बारे में, हम इस साल जल्द ही जानकारी शेयर करेंगे. हालांकि, इस बीच आपको नीचे बताए गए कुछ काम कर लेने चाहिए:
- अगर आपका गेम Chromebook पर खेलने के लिए उपलब्ध नहीं है, तो अपने गेम को इसके मुताबिक तैयार करने के लिए ऐप्लिकेशन तैयार करने से जुड़ी गाइड की मदद ली जा सकती है.
- अगर आपने Google Play डेवलपर के तिमाही न्यूज़लेटर के लिए पहले साइन अप नहीं किया है, तो अब कर लें. इससे, आपको Google Play Games के बारे में जानकारी मिलती रहेगी.
- हमें यह बताएं कि अगर 'पीसी के लिए Google Play Games' डेवलपर कार्यक्रम ज़्यादा डिवाइसों पर उपलब्ध कराया जाता है, तो क्या आपको इससे जुड़ने में दिलचस्पी होगी.