रणनीति से जुड़े दिशा-निर्देशों की मदद से, कमाई करने से जुड़ी मेट्रिक को समझना

रणनीति से जुड़े दिशा-निर्देश Play Console में आसान इंटरफ़ेस उपलब्ध कराते हैं. इससे गेम डेवलपर को कमाई करने से जुड़ी परफ़ॉर्मेंस को समझने में मदद मिलती है. इस तरह, वे नई कस्टम मेट्रिक और Google Play के विशेषज्ञों से ग्रोथ के बारे में मिले सुझावों के हिसाब से, अपना कारोबार बढ़ा सकते हैं.

रणनीति से जुड़े दिशा-निर्देशों में ये टूल शामिल हैं: 

  • मेट्रिक के लेआउट का क्रम. इससे यह समझने में मदद मिलती है कि गेम से मिले रेवेन्यू से आपके कारोबारी लक्ष्य कैसे प्रभावित होते हैं. साथ ही, इससे यह भी समझने में मदद मिलती है कि कौनसी मेट्रिक को किस समय ऑप्टिमाइज़ किया जाए
  • मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ग्रुप की तुलना, देश के हिसाब से आंकड़े, और रुझान. इनसे यह समझने में मदद मिलती है कि चुनी गई मेट्रिक को किस समय ऑप्टिमाइज़ किया जाए
  • कारोबार बढ़ाने के बारे में विशेषज्ञों के सुझाव. इनसे, अवसरों का फ़ायदा लेने में मदद मिलती है

ध्यान दें: 

  • रणनीति से जुड़े दिशा-निर्देश सिर्फ़ उन गेम डेवलपर के लिए उपलब्ध हैं जो Google Play के बिलिंग सिस्टम से कमाई करते हैं.
  • रणनीति से जुड़े दिशा-निर्देशों वाली मेट्रिक और सुझावों को, ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए मौजूद प्रॉडक्ट के मॉनेटाइज़ेशन मॉडल के हिसाब से बनाया गया है. इसलिए, उन डेवलपर को यह कॉन्टेंट कम मददगार लग सकता है जो मुख्य रूप से सदस्यता या पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन से कमाई करते हैं.

रणनीति से जुड़े दिशा-निर्देश इस्तेमाल करना

रणनीति से जुड़े दिशा-निर्देश, एक तरह से कमाई करने से जुड़ी खास जानकारी है. इससे अलग-अलग देशों और टाइम पीरियड के मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के साथ तुलना करके, अपने रेवेन्यू को बढ़ाने के तरीकों को समझा जा सकता है. साथ ही, उनका मूल्यांकन भी किया जा सकता है. उदाहरण के लिए:

  • मेट्रिक के लेआउट के क्रम का इस्तेमाल, यह तय करने के लिए किया जा सकता है कि आपकी टीमें रेवेन्यू में बढ़ोतरी के लिए, किस लोअर-लेवल सबमेट्रिक का इस्तेमाल करें.
  • परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी खास मेट्रिक के बारे में जानने के लिए, टाइम सीरीज़ की झलक देखें. इससे, आपको यह जानकारी मिलेगी कि आपकी परफ़ॉर्मेंस किसी रुझान के हिसाब से है या फिर बिलकुल अलग है. साथ ही, मेट्रिक के विश्लेषण को एक्सप्लोर करने पर उसके बारे में ज़्यादा जानकारी मिलेगी और उस मेट्रिक से जुड़ी परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के सुझाव भी मिलेंगे.
  • खराब परफ़ॉर्मेंस वाली जगहों की पहचान करने के लिए, परफ़ॉर्मेंस के हिसाब से सभी देशों/इलाकों के आंकड़े और उपयोगकर्ता आधार देखें.
  • आपका गेम अन्य कैटगरी के गेम की तुलना में कैसा परफ़ॉर्म करता है, यह समझने के लिए मिलते-जुलते गेम से अपने गेम की तुलना करने के पैमानों को बदलें.

रणनीति से जुड़े दिशा-निर्देशों को ऐक्सेस और इस्तेमाल करने के लिए:

  1. Play Console खोलें और रणनीति से जुड़े दिशा-निर्देश पेज पर जाएं (Play का इस्तेमाल करके कमाई करें > वित्तीय रिपोर्ट > रणनीति से जुडे़ दिशा-निर्देश). 
    • ध्यान दें: रणनीति से जुड़े दिशा-निर्देश पेज को ऐक्सेस करने के लिए, आपके पास वित्तीय डेटा देखने की अनुमति होनी चाहिए.
  2. "मेट्रिक के लेआउट का क्रम" में मेट्रिक चुनें. इससे, यह जानने में मदद मिलेगी कि मेट्रिक की परफ़ॉर्मेंस कैसी है और अलग-अलग मेट्रिक एक-दूसरे से कैसे जुड़ी हैं. इससे, आपके चुने गए मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के साथ परफ़ॉर्मेंस की तुलना करने के तरीके को जानने में भी मदद मिलेगी. "देशों/इलाकों के हिसाब से परफ़ॉर्मेंस" सेक्शन में जाकर, सभी देशों/इलाकों में अपनी परफ़ॉर्मेंस की तुलना करें. इससे आपको परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए ज़्यादा खास अवसरों को पहचानने में मदद मिलेगी.
  3. जिस मेट्रिक के बारे में जानना है उसकी पहचान करें. इसके बाद, मेट्रिक का विश्लेषण पेज पर जाने के लिए मेट्रिक का विश्लेषण एक्सप्लोर करें पर क्लिक करें और उस मेट्रिक के बारे में अहम जानकारी पाएं. इसमें ये बातें भी शामिल हैं:
    • मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन की तुलना के साथ-साथ परफ़ॉर्मेंस से जुड़े रुझानों की पूरी जानकारी भी देखें.
    • मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन की तुलना में, अलग-अलग देशों की मेट्रिक की परफ़ॉर्मेंस के आंकड़े देखें.
    • उस मेट्रिक को बेहतर बनाने के तरीकों के बारे में जानने के लिए, हमारे विशेषज्ञों के सुझाव देखें. साथ ही, Google Play के अन्य संसाधनों के लिंक भी देखें.
मेट्रिक की परिभाषाएं

मेट्रिक के लेआउट के क्रम में नीचे दी गई मेट्रिक शामिल हैं:

मेट्रिक

परिभाषा

महीने के हिसाब से हर सक्रिय उपयोगकर्ता से मिलने वाला औसत रेवेन्यू

महीने के हिसाब से सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या से, 28 दिनों के दौरान हुए कुल रेवेन्यू में भाग देने पर मिलने वाला नतीजा (पिछले 28 दिनों की कुल मेट्रिक). इससे, उपयोगकर्ताओं से मिलने वाले रेवेन्यू के आधार पर आपकी सफलता का पता लगाया जाता है.

महीने के हिसाब से खरीदारों का प्रतिशत

हर महीने के हिसाब से, उन सक्रिय उपयोगकर्ताओं का प्रतिशत जिन्होंने 28 दिनों के दौरान कम से कम एक खरीदारी की. इस मेट्रिक की मदद से, खरीदारों के कन्वर्ज़न को समझने में मदद मिलती है. साथ ही, यह पैसे चुकाकर सेवाएं इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बढ़ाने में भी मदद करती है.

हर महीने हर खरीदार से मिलने वाला औसत रेवेन्यू

इसे पैसे चुकाने वाले हर उपयोगकर्ता से औसत रेवेन्यू भी कहा जाता है. यह आपके ऐप्लिकेशन से 28 दिनों में होने वाला रेवेन्यू है, जो हर महीने खरीदारी करने वालों (ऐसे लोग जो 28 दिनों के दौरान कम से कम एक खरीदारी करते हैं) से होती है. इस मेट्रिक से, आपको अपने कारोबार के लिए खरीदारों की वैल्यू समझने में मदद मिलेगी.

ध्यान दें: यह एक नई मेट्रिक है.

हर महीने पहली बार खरीदारी करने वाले उपयोगकर्ताओं का प्रतिशत

उन सक्रिय उपयोगकर्ताओं का प्रतिशत जिन्होंने 28 दिनों के दौरान पहली बार खरीदारी की. इस मेट्रिक से आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि आपके गेम में नए खरीदार कितनी तेज़ी से जुड़ रहे हैं.

ध्यान दें: यह एक नई मेट्रिक है.

हर महीने फिर से खरीदारी करने वाले लोगों का प्रतिशत

हर महीने खरीदारी करने वाले उन लोगों का प्रतिशत जो पहले भी खरीदारी कर चुके हैं. इससे आपको यह तय करने में मदद मिलती है कि आपके ग्राहक वापस खरीदारी कर रहे हैं या नहीं.

ध्यान दें: यह एक नई मेट्रिक है.

हर खरीदारी से मिलने वाले रेवेन्यू का हर महीने का औसत

इसे ऑर्डर की औसत कीमत भी कहा जाता है. यह 28 दिनों के कुल रेवेन्यू में, उस समय की जाने वाली खरीदारी की संख्या से भाग देने पर मिलती है. यह मेट्रिक, उपयोगकर्ता के खरीदारी करने के तरीके के बारे में अहम जानकारी पाने, ग्राहक की कुल खर्च क्षमता (सीएलटीवी) का हिसाब लगाने, और सबसे अच्छी कीमत तय करने के लिए ज़रूरी है.

हर महीने के हर सक्रिय उपयोगकर्ता की खरीदारी

हर महीने खरीदारी करने वाले लोगों (ऐसे उपयोगकर्ता जो पिछले 28 दिनों के दौरान कम से कम एक खरीदारी करते हैं) ने पिछले 28 दिनों में जितनी बार खरीदारी की उसकी औसत संख्या. कितने उपयोगकर्ता खरीदारी करते हैं और कितने दिनों में करते हैं, इसके हिसाब से मेट्रिक की संख्या कम या ज़्यादा हो सकती है. इससे, आपको खरीदारी करने वाले लोगों के पैटर्न को अच्छी तरह समझने में मदद मिलेगी.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मेरे ऐप्लिकेशन के लिए, रणनीति से जुड़े दिशा-निर्देश उपलब्ध क्यों नहीं हैं?

रणनीति से जुड़े दिशा-निर्देश सिर्फ़ उन गेम डेवलपर के लिए उपलब्ध हैं जो Google Play के बिलिंग सिस्टम से कमाई करते हैं. अगर यह शर्त आप पर लागू होती है, लेकिन फिर भी आपको रणनीति से जुड़े दिशा-निर्देश पेज नहीं दिख रहा, तो हो सकता है कि आपको अपने खाते के एडमिन से वित्तीय डेटा देखने की अनुमति लेनी पड़े. ऐसा करने के लिए, Play Console के इस लिंक पर जाएं और अनुरोध करें.

मेरे पास सदस्यता या प्रीमियम गेम है; क्या रणनीति से जुड़े दिशा-निर्देश मेरे काम के हैं?

रणनीति से जुड़े दिशा-निर्देशों वाली मेट्रिक और सुझावों को, ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए मौजूद प्रॉडक्ट के मॉनेटाइज़ेशन मॉडल के हिसाब से बनाया गया है. इसलिए, उन डेवलपर को यह कॉन्टेंट कम मददगार लग सकता है जो मुख्य रूप से सदस्यता या पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन से कमाई करते हैं.

मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ग्रुप कैसे तय किए जाते हैं?

मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ग्रुप और Play Console में उन्हें चुनने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

मेरे गेम के लिए कोई डेटा उपलब्ध क्यों नहीं है? डेटा देखने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?

सभी मेट्रिक, रेवेन्यू से जुड़े डेटा के हिसाब से होती हैं. इन मेट्रिक में आम तौर पर, मौजूदा तारीख से सात दिन पहले तक का डेटा ऐक्सेस किया जा सकता है. जिन गेम से कोई रेवेन्यू नहीं आता उनका कोई डेटा उपलब्ध नहीं होता.

ज़्यादा डेटा देखने के लिए, 28 दिन का टाइम पीरियड या कोई और तारीख चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1686907135932282210
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false