अपना ऐप्लिकेशन बनाना और उसे सेट अप करना

अपना Google Play डेवलपर खाता बनाने के बाद, Play Console का इस्तेमाल करके ऐप्लिकेशन बनाए जा सकते हैं. साथ ही, उन्हें सेट अप किया जा सकता है.

अपना ऐप्लिकेशन बनाना

  1. Play Console खोलें.
  2. सभी ऐप्लिकेशन > ऐप्लिकेशन बनाएं चुनें.
  3. कोई डिफ़ॉल्ट भाषा चुनें और यहां अपने ऐप्लिकेशन का वह नाम लिखें जो आपको Google Play पर दिखाना है. इसे बाद में बदला जा सकता है.
  4. यह बताएं कि ऐप्लिकेशन एक ऐप है या गेम. इसे बाद में बदला जा सकता है.
    • ध्यान दें: अगर आपका गेम बिना शुल्क के उपलब्ध है, तो वह डिफ़ॉल्ट रूप से Google Play और Google Play Games on PC, दोनों पर दिखेगा. अगर आपका गेम पैसे चुकाकर डाउनलोड किया जाता है, तो आपको उसे Google Play Games on PC पर रिलीज़ करना होगा.
  5. यह बताएं कि आपका ऐप्लिकेशन बिना शुल्क के उपलब्ध है या इसके लिए पैसे चुकाने होंगे.
  6. वह ईमेल पता जोड़ें जिस पर Play Store के उपयोगकर्ता, इस ऐप्लिकेशन के बारे में आपसे संपर्क कर सकें.
  7. "एलान" सेक्शन में:
  8. ऐप्लिकेशन बनाएं चुनें.

अपने ऐप्लिकेशन को सेट अप करना

ऐप्लिकेशन बनाने के बाद, उसे सेट अप करने की प्रोसेस शुरू की जा सकती है. ऐप्लिकेशन को Google Play पर उपलब्ध कराने के सभी अहम चरणों को पूरा करने में, ऐप्लिकेशन का डैशबोर्ड आपकी मदद करेगा.

आपको सबसे पहले, अपने ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट का ब्यौरा देना होगा और Google Play पर मौजूद अपने ऐप्लिकेशन के स्टोर पेज के लिए जानकारी डालनी होगी. इसके बाद, आपके पास ऐप्लिकेशन की रिलीज़ वाले चरण में जाने का विकल्प है. अब रिलीज़ से पहले के मैनेजमेंट, ऐप्लिकेशन की जांच, प्रमोशन, और रिलीज़ से पहले लोगों में उत्साह और जागरूकता पैदा करने जैसे काम किए जा सकते हैं. आखिर में, आपको Google Play पर अपना ऐप्लिकेशन लॉन्च करना होगा और यह करोड़ों लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

जिन डेवलपर ने निजी खाते 13 नवंबर, 2023 के बाद बनाए हैं उन्हें टेस्टिंग की कुछ खास शर्तों को पूरा करना होगा. इसके बाद ही, वे अपना ऐप्लिकेशन Google Play पर उपलब्ध करा पाएंगे. ज़्यादा जानने के लिए, सहायता केंद्र का लेख पढ़ें.

अपने ऐप्लिकेशन को सेट अप करने के लिए, बाईं ओर दिए गए मेन्यू में डैशबोर्ड को चुनें. अगले चरणों के लिए, ऐप्लिकेशन डैशबोर्ड पर अपना ऐप्लिकेशन सेट अप करना पर जाएं.

ऐप्लिकेशन और ऐप्लिकेशन बंडल को मैनेज करना

Google Play, हर डिवाइस कॉन्फ़िगरेशन के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ किए गए APKs बनाने और उन्हें डिलीवर करने के लिए, Android ऐप्लिकेशन बंडल का इस्तेमाल करता है. इससे, उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर ऐप्लिकेशन बनाने में मदद मिलती है. इसका मतलब है कि आपको कई तरह के डिवाइस कॉन्फ़िगरेशन के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ किए गए APKs की सुविधा देने के लिए, सिर्फ़ एक ऐप्लिकेशन बंडल बनाना, साइन करना, और अपलोड करना होगा. इसके बाद, Google Play आपके लिए, ऐप्लिकेशन के डिस्ट्रिब्यूशन APKs को मैनेज करता है और उन्हें उपलब्ध कराता है.

ऐप्लिकेशन फ़ाइलों के पैकेज के नाम, खास और हमेशा के लिए होते हैं, इसलिए कृपया उनका नाम सोच-समझकर रखें. पैकेज के नाम न तो मिटाए जा सकते हैं और न ही आने वाले समय में इनका फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है.

आपके ऐप्लिकेशन की रिलीज़ की स्थिति, इन तीनों में से कोई एक हो सकती है:

  • ड्राफ़्ट: ऐसे APKs जिन्हें अब तक उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है
  • चालू: ऐसे APKs जो इस समय उपयोगकर्ताओं के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हैं
  • संग्रहित किए गए: ऐसे APKs जो पहले चालू थे, लेकिन अब उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं हैं

अपने स्टोर पेज और सेटिंग को सेट अप करना

आपके ऐप्लिकेशन का स्टोर पेज, Google Play पर दिखाया जाता है. इसमें मौजूद जानकारी से, उपयोगकर्ता आपके ऐप्लिकेशन के बारे में ज़्यादा जान सकते हैं. आपका स्टोर पेज, टेस्टिंग ट्रैक के साथ-साथ सभी ट्रैक में शेयर किया जाता है.

अगले चरण

मिलता-जुलता कॉन्टेंट

  • Academy for App Success पर जाकर, अपने ऐप्लिकेशन को पब्लिश करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
527665849950651831
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false