परिवार के मुताबिक बनाए गए ऐप्लिकेशन में डेटा इस्तेमाल करने के तरीके

बच्चों को अपनी टारगेट ऑडियंस में शामिल करने वाले ऐप्लिकेशन को बच्चों या उन उपयोगकर्ताओं से मिली जानकारी को शेयर नहीं करना चाहिए जिनकी उम्र के बारे में पता नहीं है. इस जानकारी में नीचे बताए गए आइडेंटिफ़ायर शामिल हैं: 

  • Android विज्ञापन आईडी (AAID)
  • सिम का सीरियल नंबर
  • बिल्ड का सीरियल नंबर
  • BSSID
  • MAC
  • SSID
  • IMEI
  • IMSI 

सिर्फ़ बच्चों को टारगेट करने वाले ऐप्लिकेशन को ये आइडेंटिफ़ायर कभी शेयर नहीं करने चाहिए. इसके अलावा, बच्चों के साथ-साथ ज़्यादा उम्र के लोगों को भी टारगेट करने वाले ऐप्लिकेशन, ये आइडेंटिफ़ायर तब शेयर कर सकते हैं, जब यह पता हो कि उपयोगकर्ता वयस्क हैं. 

शेयर करने का मतलब नेटवर्क की मदद से, उपयोगकर्ता के डिवाइस से डेटा को किसी दूसरी जगह भेजना है. इसमें, डेवलपर का सर्वर और ऐसी जगहें शामिल हैं जिन पर डेवलपर का कंट्रोल नहीं होता. इसके अलावा, बच्चों को टारगेट करने वाले ऐप्लिकेशन को TelephonyManager API की मदद से, डिवाइस के फ़ोन नंबर की जानकारी पाने के लिए अनुरोध नहीं करना चाहिए.

Google Play services में साल 2022 में हुए अपडेट के मुताबिक, कुछ ऐप्लिकेशन Android विज्ञापन आईडी (AAID) के ऐक्सेस को कंट्रोल करने के लिए, Google Play services की नई अनुमति का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह सुविधा उन ऐप्लिकेशन के लिए है जिनके टारगेट एपीआई लेवल को 33 या उससे ज़्यादा पर सेट किया गया है. नई अनुमति का पालन करने के लिए, जो डेवलपर बच्चों को टारगेट करने वाले ऐप्लिकेशन बनाते हैं वे इस तरीके को आज़माकर यह पक्का कर सकते हैं कि AAID का ऐक्सेस बंद है. इससे जुड़ी ज़्यादा जानकारी नीचे दिए गए, AAID के सेक्शन में देखी जा सकती है.

आंकड़ों के लिए, डेवलपर को ऐप्लिकेशन सेट आईडी का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.

परिवार के मुताबिक बनाए गए ऐप्लिकेशन में सिम के सीरियल नंबर, बिल्ड के सीरियल नंबर, BSSID, MAC, SSID, IMEI, IMEI, IMSI, और फ़ोन नंबर से जुड़ा डेटा इस्तेमाल करने के तरीकों का पालन किस तरह करना चाहिए

सिम के सीरियल नंबर, बिल्ड के सीरियल नंबर, BSSID, MAC, SSID, IMEI, IMSI, और फ़ोन नंबर से जुड़ा डेटा इस्तेमाल करने के तरीकों का पालन करने के लिए, परिवार के मुताबिक बनाए गए सभी ऐप्लिकेशन पर ये बातें लागू होती हैं:

  • इनका टारगेट एपीआई लेवल कम से कम 29 (Android 10) हो सकता है. इससे, इन आइडेंटिफ़ायर को ऐप्लिकेशन से शेयर होने से रोकने में मदद मिलती है.
  • अगर डेटा बच्चों या उन उपयोगकर्ताओं से मिला हो जिनकी उम्र पता न हो, तो ऐप्लिकेशन को ये आइडेंटिफ़ायर शेयर नहीं करने चाहिए. इसके अलावा, इस तरह के आइडेंटिफ़ायर शेयर करने वाले SDK टूल भी इस्तेमाल नहीं करने चाहिए.
  • ऐप्लिकेशन को TelephonyManager API की मदद से, फ़ोन नंबर की जानकारी पाने के लिए अनुरोध नहीं करना चाहिए. इसके अलावा, इस जानकारी को इकट्ठा भी नहीं करना चाहिए.

परिवार के मुताबिक बनाए गए ऐप्लिकेशन में, Android विज्ञापन आईडी (AAID) के लिए, डेटा इस्तेमाल करने के तरीकों का पालन किस तरह करना चाहिए

सिर्फ़ बच्चों को टारगेट करने वाले ऐप्लिकेशन

सिर्फ़ बच्चों को टारगेट करने वाले ऐप्लिकेशन, AAID के लिए, परिवार के मुताबिक बनाए गए ऐप्लिकेशन में डेटा इस्तेमाल करने के तरीकों का पालन दो तरह से कर सकते हैं:

  1. अगर आपका ऐप्लिकेशन, टारगेट एपीआई लेवल 33 (Android 13) में अपडेट किया गया है, तो पक्का करें कि आपका ऐप्लिकेशन या आपके ऐप्लिकेशन में मौजूद लाइब्रेरी, AAID की नई अनुमति के बारे में जानकार न देती हो. इसके अलावा, यह भी न बताता हो कि AAID बंद है. AAID की अनुमति के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए और AAID शामिल या बंद करने का तरीका जानने के लिए, यह लेख पढे़ें. अगर टारगेट एपीआई लेवल 33 में अपडेट कर लिया और AAID की अनुमति को शामिल नहीं किया, तो AAID अपने-आप बंद हो जाएगा (ऐसी सुविधा पर सेट हो जाएगा जिसमें आइडेंटिफ़ायर दिखने के बजाय कई शून्य दिखेंगे).

या

  1. आपको पक्का करना होगा कि ऐप्लिकेशन का कोड और SDK कॉल सही तरीके से कॉन्फ़िगर किए गए हैं. उदाहरण के लिए, उन्हें इस तरह कॉन्फ़िगर किया गया हो कि AAID को शेयर न किया जा सके. इसके लिए, नीचे बताए गए कामों में से कोई एक या उससे ज़्यादा काम करने पड़ सकते हैं:
    • अपने ऐप्लिकेशन कोड या अपने ऐप्लिकेशन की कॉन्फ़िगरेशन फ़ाइल में, SDK टूल की कॉन्फ़िगरेशन सेटिंग में बदलाव करना.
    • SDK टूल के लिए अलग-अलग कॉल में बदलाव करना. जैसे, किसी विज्ञापन अनुरोध में ऐसा टैग शामिल करना जो यह बताता हो कि उपयोगकर्ता की उम्र, सहमति देने की मान्य उम्र से कम है.
    • SDK टूल की वेबसाइट या कॉन्फ़िगरेशन पोर्टल पर, दुनिया भर के लिए ऐप्लिकेशन की सेटिंग अपडेट करना. उदाहरण के लिए, SDK टूल के कॉन्फ़िगरेशन पोर्टल पर, दुनिया भर के बच्चों के लिए ऐप्लिकेशन की सेटिंग चालू करना. 
    • ऐसा हो सकता है कि कुछ SDK टूल में, AAID शेयर किए बिना काम करने की सुविधा न हो. ऐसी स्थिति में, आपको अपने ऐप्लिकेशन से ये SDK टूल हटाने होंगे. 

आपको याद दिला दें कि सिर्फ़ बच्चों को टारगेट करने वाले ऐप्लिकेशन को विज्ञापन दिखाने के लिए, ऐसे SDK टूल का इस्तेमाल करना चाहिए जो खुद यह प्रमाणित करते हों कि वे Google Play के, परिवार के मुताबिक बनाए गए विज्ञापन कार्यक्रम की ज़रूरी शर्तों का पालन करते हैं साथ ही, उन्हें सिर्फ़ ऐसे SDK टूल इस्तेमाल करने चाहिए जिन्हें बच्चों के लिए बनी सेवाओं में इस्तेमाल करने की अनुमति मिली हो. 

बच्चों और वयस्कों को टारगेट करने वाले ऐप्लिकेशन

बच्चों और वयस्कों को टारगेट करने वाले ऐसे सभी ऐप्लिकेशन जो AAID के लिए, परिवार के मुताबिक बनाए गए ऐप्लिकेशन में डेटा इस्तेमाल करने के तरीकों का पालन करते हैं:

  • यह पक्का करें कि AAID को तब ही शेयर किया जाए, जब यह पता चले कि उपयोगकर्ता कोई बच्चा नहीं है:
    • पक्का करें कि डिफ़ॉल्ट रूप से ऐप्लिकेशन के कोड और SDK टूल, AAID को शेयर नहीं करते हों. उदाहरण के लिए, बच्चों को भी अपनी टारगेट ऑडियंस में शामिल करने वाले ऐप्लिकेशन के मामले में, जब ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने के बाद पहली बार खोला जाए, तो उस समय AAID शेयर नहीं किया जाना चाहिए.
    • जब आपको यह पता चल जाए कि उपयोगकर्ता कोई बच्चा नहीं है, तो कोड, SDK टूल की सेटिंग, और SDK कॉल में इस तरह बदलाव करें कि AAID शेयर किया जा सके. उदाहरण के लिए, जब आपको यह पता चल जाए कि उपयोगकर्ता वयस्क है, तो आपके पास किसी विज्ञापन के अनुरोध से ऐसा टैग हटाने का विकल्प होता है जिससे यह जानकारी मिलती हो कि उपयोगकर्ता की उम्र सहमति देने की मान्य उम्र से कम है. 

आपको याद दिला दें कि:

  • बच्चों को या जिन उपयोगकर्ताओं की उम्र पता नहीं है उन्हें विज्ञापन दिखाने के लिए, परिवार के लिए बनाए गए, Google Play के विज्ञापन कार्यक्रम की ज़रूरी शर्तों का पालन करने का खुद प्रमाण देने वाले SDK टूल ही इस्तेमाल करें.
  • बच्चों और बड़ों, दोनों को टारगेट करने वाले ऐप्लिकेशन को ऐसे एपीआई या SDK टूल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जिन्हें बच्चों के लिए बनी सेवाओं में इस्तेमाल की मंज़ूरी नहीं मिली है. इनका इस्तेमाल, सिर्फ़ न्यूट्रल एज स्क्रीन के तहत किया जाना चाहिए या ऐसे इस्तेमाल किया जाना चाहिए कि बच्चों से डेटा इकट्ठा न किया जा सके. बच्चों और बड़ों, दोनों को टारगेट करने वाले ऐप्लिकेशन में लोगों का साइन इन करना ज़रूरी नहीं होना चाहिए. इसके अलावा, कॉन्टेंट को ऐसे एपीआई या SDK टूल से ऐक्सेस करने की पाबंदी नहीं होनी चाहिए जिन्हें बच्चों के लिए बनी सेवाओं में इस्तेमाल की मंज़ूरी नहीं मिली है. परिवार नीति की ज़रूरी शर्तें देखें. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10776069011243940493
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false