Play Console से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

ऐप्लिकेशन के हमारे पूरे ईकोसिस्टम की सुरक्षा के लिए, यह ज़रूरी है कि Google Play पर मौजूद सभी डेवलपर, Play Console की ज़रूरी शर्तें पूरी करें. इनमें ऐसे डेवलपर भी शामिल हैं जिनकी प्रोफ़ाइल, Play Console डेवलपर खाते से लिंक है. Google Play पर लोगों को पुष्टि की गई जानकारी दिखाई जाएगी, ताकि वे बिना झिझक और भरोसे के साथ डेवलपर के ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर सकें. Google Play पर दिखने वाली जानकारी के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Play पर दो तरह के डेवलपर खाते बनाए जा सकते हैं: निजी खाता और संगठन का खाता. Google Play में शामिल होने की प्रक्रिया आसानी से पूरी हो जाए, इसके लिए सही डेवलपर खाता चुनना और पुष्टि से जुड़ी ज़रूरी प्रोसेस को पूरा करना ज़रूरी है. डेवलपर खाते का टाइप चुनने के बारे में ज़्यादा जानें.

जो डेवलपर यहां दी गई सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं उन्हें Play Console खाता बनाते समय, संगठन के तौर पर रजिस्टर करना होगा:

  • फ़ाइनेंशियल प्रॉडक्ट और सेवाएं. जैसे, बैंकिंग, लोन, स्टॉक ट्रेडिंग, निवेश से जुड़े फ़ंड, क्रिप्टो करंसी के सॉफ़्टवेयर वॉलेट, और क्रिप्टो करंसी एक्सचेंज की सेवाएं. इसमें इनके अलावा और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं. वित्तीय सेवाओं से जुड़ी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
  • सेहत से जुड़े ऐप्लिकेशन. जैसे, मेडिकल ऐप्लिकेशन और लोगों की सेहत से जुड़ी रिसर्च करने वाले ऐप्लिकेशन. सेहत से जुड़े ऐप्लिकेशन की कैटगरी के बारे में ज़्यादा जानें.
  • VpnService क्लास का इस्तेमाल करने की अनुमति पा चुके ऐप्लिकेशन. वीपीएन सेवा की नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
  • सरकारी ऐप्लिकेशन. जैसे, किसी सरकारी एजेंसी के बनाए गए या उसकी ओर से बनवाए गए ऐप्लिकेशन.

खाते का टाइप चुनने के बाद, ये काम ज़रूर करें:

  • अपने डेवलपर खाते की सटीक जानकारी दें. इसमें यह जानकारी भी दें:
    • कानूनी नाम और पता
    • अगर आपने संगठन के तौर पर रजिस्टर किया है, तो डीयूएनएस नंबर
    • संपर्क करने के लिए ईमेल पता और फ़ोन नंबर
    • Google Play पर दिखने वाला डेवलपर का ईमेल पता और फ़ोन नंबर (जहां उपलब्ध कराना ज़रूरी हो)
    • पेमेंट के तरीके (जहां उपलब्ध कराना ज़रूरी हो)
    • आपके डेवलपर खाते से लिंक की गई Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल
  • एक संगठन के तौर पर रजिस्टर करने पर, आपको यह पक्का करना चाहिए कि डेवलपर खाते की जानकारी अप-टू-डेट हो. साथ ही, यह जानकारी और Dun & Bradstreet प्रोफ़ाइल पर सेव की गई जानकारी एक जैसी हो

अपने ऐप्लिकेशन को सबमिट करने से पहले, ये काम ज़रूर करें:

  • ऐप्लिकेशन की सभी जानकारी और मेटाडेटा सही-सही उपलब्ध कराएं
  • अपने ऐप्लिकेशन की निजता नीति अपलोड करें और डेटा की सुरक्षा वाले सेक्शन में ज़रूरी जानकारी भरें
  • एक चालू डेमो खाता उपलब्ध कराएं. साथ ही, लॉगिन की जानकारी और Google Play को आपके ऐप्लिकेशन की समीक्षा करने के लिए ज़रूरी अन्य सभी चीज़ें (खास तौर पर, लॉगिन क्रेडेंशियल, क्यूआर कोड वगैरह) उपलब्ध कराएं

हमेशा की तरह, आपको यह पक्का करना चाहिए कि आपका ऐप्लिकेशन, क्रैश या फ़्रीज़ हुए बिना काम करे. साथ ही, वह उपयोगकर्ताओं को भरोसेमंद, दिलचस्प, और रिस्पॉन्सिव अनुभव दे. इस बात की दोबारा जांच कर लें कि आपके ऐप्लिकेशन में मौजूद सभी चीज़ें, Google Play Developer Program की नीतियों के मुताबिक हों. इनमें विज्ञापन नेटवर्क कंपनियां, आंकड़ों से जुड़ी सेवाएं, और तीसरे पक्ष के एसडीके टूल शामिल हैं. अगर आपके ऐप्लिकेशन की टारगेट ऑडियंस में बच्चे भी शामिल हैं, तो यह पक्का करें कि आपका ऐप्लिकेशन हमारी परिवार से जुड़ी नीति का भी पालन करता हो.

याद रखें कि डेवलपर डिस्ट्रिब्यूशन एग्रीमेंट और Developer Program की सभी नीतियों को देखना आपकी ज़िम्मेदारी है, ताकि आप यह पक्का कर सकें कि आपका ऐप्लिकेशन पूरी तरह इनका पालन करता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू