Play Console में मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन से तुलना करने के लिए बने ग्रुप

Google Play Console पर डेटा की तुलना करने की सुविधा उपलब्ध है. इससे, आपको अपने ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस को संदर्भ के साथ समझने में मदद मिलती है. यह डेटा, मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ग्रुप से बनाया जाता है. ये ग्रुप, एक जैसे ऐप्लिकेशन के सेट होते हैं. उदाहरण के लिए, "मैच-3 गेम" या ऐप्लिकेशन के ऐसे सेट जिन्हें आपने चुना है. Play Console के कई पेजों पर, मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ग्रुप की सुविधा उपलब्ध है.

मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ग्रुप को खास तौर पर, ज़रूरी और कार्रवाई की जा सकने वाली तुलनाएं करने के लिए बनाया गया है. हालांकि, इन्हें डेवलपर के डेटा की सुरक्षा और अन्य डेवलपर को आपके ऐप्लिकेशन की संवेदनशील मेट्रिक को ऐक्सेस करने से रोकने के लिए भी बनाया गया है.

मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ग्रुप दो तरह के होते हैं: चुने गए ग्रुप और पसंद के मुताबिक बनाए गए ग्रुप. इन दोनों में से किस तरह का ग्रुप इस्तेमाल किया जाए यह जनरेट किए जाने वाले डेटा की संवेदनशीलता के हिसाब से तय किया जाता है.

मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के चुने गए ग्रुप

अगर डेटा को संवेदनशील और कारोबार के लिए अहम माना जाता है, तो Play Console में मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ऐसे ग्रुप का इस्तेमाल किया जाता है जिन्हें Google Play ने जनरेट किया हो. डेटा सार्वजनिक न होने पर भी ऐसा किया जाता है. हम डेवलपर के डेटा की सुरक्षा के लिए, इन ग्रुप की पूरी जानकारी पब्लिश नहीं करते.

मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के इन ग्रुप का इस्तेमाल कारोबार से जुड़ी मेट्रिक के लिए किया जाता है. उदाहरण के लिए, उपयोगकर्ता हासिल करने की दर, हर दिन के, हर सक्रिय उपयोगकर्ता से हुई औसत आय, हर दिन के सक्रिय उपयोगकर्ता (डीएयू), महीने के हिसाब से सक्रिय उपयोगकर्ता (एमएयू), और बढ़ोतरी की दरें.

मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के चुने गए ग्रुप से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें:

  • ये ग्रुप, समीक्षा करने वाली टीम के टैग करने वाले अच्छी क्वालिटी के सिस्टम से जनरेट किए जाते हैं, जिनसे Play Store पर शानदार अनुभव मिलता है.
  • ज़रूरी तुलनाएं ही की जाएं, इसलिए खराब परफ़ॉर्मेंस वाले और रद्द किए गए ऐप्लिकेशन शामिल नहीं किए जाते.
  • इन्हें फ़िल्टर किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, यह आपको किसी खास देश के मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ग्रुप की परफ़ॉर्मेंस देखने का विकल्प देता है. इससे, बाज़ार में मौजूद ऐप्लिकेशन से ज़रूरी तुलना करने में मदद मिलती है.
  • डेवलपर की पहचान को सुरक्षित रखने और किसी ऐप्लिकेशन के डेटा की पहचान किए जाने से रोकने के लिए, कम से कम 100 ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जाता है. यह डेटा सिर्फ़ एग्रीगेट (मीडियन या 25वां, 50वां, और 75वां पर्सेंटाइल) के तौर पर उपलब्ध होता है.

नीचे दिए गए पेजों पर जाकर, मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के चुने गए ग्रुप और उनकी तुलना का डेटा देखा जा सकता है:

मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के पसंद के मुताबिक बनाए गए ग्रुप

कुछ डेटा, कारोबार के लिए संवेदनशील नहीं होता और उसे Google Play के बाहर जनरेट किया जा सकता है. ऐसे डेटा के लिए, Play Console में मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के उन ग्रुप का इस्तेमाल किया जाता है जो पसंद के मुताबिक बनाए जा सकते हैं. पसंद के मुताबिक बनाए गए ये ग्रुप, आपके डेवलपर खाते के सभी उपयोगकर्ताओं के साथ शेयर किए जाते हैं. इसलिए, आपके किए गए बदलाव आपकी टीम के सभी सदस्यों के लिए लागू होते हैं.

डेटा टाइप के हिसाब से, उन मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के दो अलग-अलग ग्रुप होते हैं जो पसंद के मुताबिक बनाए जाते हैं:

1. मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन का एग्रीगेट किया गया डेटा

पूरी तरह से सार्वजनिक न किए गए डेटा के लिए, सिर्फ़ मीडियन और पर्सेंटाइल में मान दिए जाते हैं. ये मान, मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के पसंद के मुताबिक बनाए गए ग्रुप के शीर्षकों के साथ दिए जाते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि अलग-अलग ऐप्लिकेशन का डेटा न निकाला जा सके. साथ ही, मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ग्रुप को पसंद के मुताबिक बनाने की सुविधा से जुड़ी कुछ शर्तें नीचे बताई गई हैं:

  • इनमें, कम से कम आठ ऐप्लिकेशन का होना ज़रूरी है और ज़्यादा से ज़्यादा 12 ऐप्लिकेशन शामिल किए जा सकते हैं.
  • मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के पसंद के मुताबिक बनाए गए ग्रुप में, एक महीने में ज़्यादा से ज़्यादा तीन बार बदलाव किए जा सकते हैं.

अगर आप एडमिन हैं और आपका इरादा ऐसे ग्रुप में शामिल होने का नहीं है, तो आपके पास ऑप्ट-आउट करने का विकल्प है. हालांकि, इसके बाद आपके पास इन ग्रुप का ऐक्सेस नहीं होगा.

मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के उन ग्रुप के उदाहरण जिनके डेटा को एग्रीगेट किया गया है:

2. मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन का वह डेटा जिसे एग्रीगेट नहीं किया गया है

पूरी तरह से सार्वजनिक डेटा के लिए, हम चुने गए सभी मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन का अलग-अलग डेटा दिखाते हैं. 

मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के उन ग्रुप के उदाहरण जिनके डेटा को एग्रीगेट नहीं किया गया है:

इस बात पर पाबंदी नहीं होती कि मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के पसंद के मुताबिक बनाए गए ग्रुप में कितने ऐप्लिकेशन शामिल किए जा सकते हैं या कितनी बार बदलाव किया जा सकता है.

 

 



 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7497814724248172846
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false