अपने ऐप्लिकेशन की क्वालिटी और उसकी पहुंच को देखना और समझना

Play Console में पहुंच और डिवाइस की खास जानकारी पेज (रिलीज़ > पहुंच और डिवाइस > खास जानकारी) पर जाकर, देश/इलाके के हिसाब से अपना ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या और डिवाइसों में आने वाली समस्याओं से जुड़ी जानकारी ऐक्सेस की जा सकती है. इस जानकारी से आपको अपने ऐप्लिकेशन के लिए, किसी खास तरह के डिवाइस से जुड़े बेहतर फ़ैसले लेने में मदद मिलती है. इसके अलावा, क्षेत्रों को टारगेट करने के साथ-साथ ऐप्लिकेशन की टेस्टिंग और ऑप्टिमाइज़ेशन को प्लान करने में भी मदद मिलती है. इसके अलावा, एट्रिब्यूट की जानकारी पेज पर जाकर, आपको अलग-अलग एट्रिब्यूट के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है.

इस लेख में, इन दोनों पेजों पर अलग-अलग फ़िल्टर को इस्तेमाल करने का तरीका बताया गया है और उपलब्ध मेट्रिक की परिभाषाएं भी दी गई हैं.

पहुंच और डिवाइस की खास जानकारी

पहुंच और डिवाइस की खास जानकारी पेज (रिलीज़ > पहुंच और डिवाइस > खास जानकारी) की मदद से, उपयोगकर्ता या समस्या (क्वालिटी) से जुड़ी दो मेट्रिक चुनकर उनकी तुलना की जा सकती है. उपलब्ध मेट्रिक और उनकी परिभाषाओं की मौजूदा सूची देखने के लिए, नीचे दिए गए मेट्रिक की परिभाषाएं सेक्शन पर जाएं.

पेज पर सबसे ऊपर मौजूद स्कोरकार्ड में, आपके ऐप्लिकेशन के लिए इन मेट्रिक की कुल वैल्यू दी होती है. इसमें आंकड़ों और Android की ज़रूरी जानकारी के हिसाब से, उपयोगकर्ता से जुड़ी और समस्या (क्वालिटी) वाली मेट्रिक की जानकारी दी होती है. स्कोरकार्ड की मदद से, Play Console में इन पेजों पर पहुंचा जा सकता है.

पेज पर डिवाइस के एट्रिब्यूट और समय के साथ बदलते रुझानों के हिसाब से, आपकी चुनी गई मेट्रिक की जानकारी दिखती है. साथ ही, उपलब्ध होने पर, मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन का मीडियन डेटा भी दिखता है. पेज पर आपके ऐप्लिकेशन के तीन मुख्य एट्रिब्यूट डिफ़ॉल्ट रूप से दिखते हैं. उदाहरण के लिए: Android के मुख्य तीन वर्शन के लिए, Android SDK के इंस्टॉल की संख्या और क्रैश रेट; रैम की मुख्य तीन वैल्यू के लिए, ऐप्लिकेशन के काम न करने (ANR) की दर और क्रैश रेट. इसके अलावा, ऐसे और भी कई उदाहरण हो सकते हैं.

खास जानकारी वाले पेज को अपनी पसंद के मुताबिक बनाना

पहुंच और डिवाइस की खास जानकारी पेज पर दिखाए गए कॉन्टेंट को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने के अलग-अलग तरीके यहां बताए गए हैं: 

1. मेट्रिक की समीक्षा करना और उन्हें अपडेट करना

मेट्रिक बदलने के लिए फ़िल्टर इस्तेमाल करें. डीबग करने और ऑप्टिमाइज़ेशन के बारे में निवेश से जुड़े फ़ैसलों के लिए, उपयोगकर्ता और क्वालिटी से जुड़ी मेट्रिक को एक ही समय पर दिखाना फ़ायदेमंद साबित हो सकता है.

2. देश/क्षेत्र के हिसाब से फ़िल्टर लागू करना

पेज पर सबसे ऊपर दिए गए फ़िल्टर बार की मदद से, अपनी पसंद की जगहें चुनी जा सकती हैं. आपके चुने गए फ़िल्टर, पेज पर मौजूद सभी चार्ट और डेटा पर लागू हो जाते हैं.

3. मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन का ग्रुप चुनना या बदलना

डेवलपर, ऐप्लिकेशन का एक ऐसा रेफ़रंस ग्रुप चुन सकते हैं जिसके लिए उपयोगकर्ता और क्वालिटी से जुड़ा डेटा देखा जा सकता है. इसके अलावा, वे इस ग्रुप के डेटा के साथ, अपने ऐप्लिकेशन के डेटा की तुलना कर सकते हैं या किसी ऐसे ऐप्लिकेशन के लिए योजना बना सकते हैं जो अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है.

  • ध्यान दें: मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन का डेटा, एक बार में सिर्फ़ एक देश के लिए उपलब्ध है. अगर आप दो या ज़्यादा देशों को चुनते हैं, तो मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के डेटा की तुलना करने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. ज़्यादा जानने के लिए, नीचे दिए गए मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के मानदंड सेक्शन पर जाएं.

4. पसंद के एट्रिब्यूट से जुड़ी जानकारी को बड़ा या छोटा करना

किसी भी एट्रिब्यूट से जुड़ी जानकारी को बड़ा या छोटा करने के लिए, पेज के दाईं ओर दिए गए डाउन/अप ऐरो पर क्लिक करें.

पहुंच और डिवाइस की खास जानकारी वाले पेज पर, आपको किसी भी एट्रिब्यूट के लिए तीन सबसे ज़्यादा वैल्यू दिखेंगी. डेटा को दिखाने और उसे फ़िल्टर करने के ज़्यादा विकल्पों के बारे में जानने के लिए, एक्सप्लोर करें पर क्लिक करके, चुने गए एट्रिब्यूट के लिए, एट्रिब्यूट की जानकारी वाला पेज खोलें.

Android SDK के इंस्टॉल की संख्या से जुड़ा चार्ट

"Android SDK के इंस्टॉल की संख्या" वाला चार्ट, आपके ऐप्लिकेशन के लिए, इंस्टॉल की संख्या के हिसाब से हर एट्रिब्यूट की तीन सबसे बड़ी वैल्यू दिखाता है. यह मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के चुने गए ग्रुप से जुड़ी वैल्यू भी दिखाता है.

किसी बार पर कर्सर घुमाकर, सक्रिय डिवाइसों पर अपने ऐप्लिकेशन और इससे मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के डिस्ट्रिब्यूशन के बारे में जानकारी पाई जा सकती है. साथ ही, उन सक्रिय डिवाइसों की कुल संख्या भी देखी जा सकती है जिन पर आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया गया है.

समय के साथ Android SDK के इंस्टॉल की संख्या में हुए बदलाव

"समय के साथ Android SDK के इंस्टॉल की संख्या में हुए बदलाव" वाला चार्ट, आपके ऐप्लिकेशन के लिए, इंस्टॉल की संख्या के हिसाब से हर एट्रिब्यूट की तीन सबसे बड़ी वैल्यू दिखाता है. साथ ही, चुनी गई समयावधि के दौरान उनका इतिहास भी दिखाता है.

चार्ट पर कर्सर घुमाकर, सक्रिय डिवाइसों पर अपने ऐप्लिकेशन के डिस्ट्रिब्यूशन के बारे में जानकारी पाई जा सकती है. साथ ही, ऐप्लिकेशन बाइनरी इंटरफ़ेस (एबीआई) को छोड़कर, बाकी सभी एट्रिब्यूट के लिए सक्रिय डिवाइसों की कुल संख्या भी देखी जा सकती है.

क्वालिटी (समस्या की दर) से जुड़ा चार्ट

"क्वालिटी (समस्या की दर) से जुड़ा चार्ट", आपके ऐप्लिकेशन के बंद होने या ANR रेट के हिसाब से हर एट्रिब्यूट की तीन सबसे बड़ी वैल्यू दिखाता है. यह मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के चुने गए ग्रुप से जुड़ी वैल्यू भी दिखाता है. आपकी चुनी हुई समयावधि (ज़्यादा से ज़्यादा 90 दिन) के मुताबिक, समस्या की दर का हिसाब लगाया जाता है. ज़्यादा जानने के लिए, नीचे दिए गए मेट्रिक की परिभाषाएं सेक्शन पर जाएं.

किसी बार पर कर्सर घुमाकर, अपने ऐप्लिकेशन और इससे मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के लिए समस्या की दर देखी जा सकती है.

समय के साथ क्वालिटी (समस्या की दर) में हुए बदलाव

"समय के साथ क्वालिटी (समस्या की दर) में हुए बदलाव" वाला चार्ट, आपके ऐप्लिकेशन के बंद होने या ANR रेट के हिसाब से हर एट्रिब्यूट की तीन सबसे बड़ी वैल्यू दिखाता है. साथ ही, चुनी गई समयावधि के दौरान उनका इतिहास भी दिखाता है. यह आपके ऐप्लिकेशन के लिए समस्या की औसत दर भी दिखाता है, ताकि आप देख सकें कि मुख्य एट्रिब्यूट की तुलना कैसे होती है. ध्यान दें कि 'Android की ज़रूरी जानकारी' की तरह, ऐप्लिकेशन में आने वाली समस्याओं की दर पिछले 90 दिनों के हिसाब से उपलब्ध होती है. 

किसी बार पर कर्सर घुमाकर, चुने गए एट्रिब्यूट के हिसाब से अपने ऐप्लिकेशन में आने वाली समस्या की दर देखी जा सकती है. साथ ही, समस्या की कुल दर भी देखी जा सकती है.

एट्रिब्यूट की जानकारी

पहुंच और डिवाइस की खास जानकारी पेज पर दिए गए एट्रिब्यूट में से किसी एक के सामने एक्सप्लोर करें पर क्लिक करने पर, चुनिंदा एट्रिब्यूट के लिए एट्रिब्यूट की जानकारी पेज खुल जाएगा. एट्रिब्यूट की जानकारी पेज पर, पहुंच से जुड़ी समस्याओं को बेहतर ढंग से समझने के लिए, ज़्यादा सुविधाएं दी होती हैं. आपको जिस एट्रिब्यूट पर फ़ोकस करना हो उसे बदलने के लिए, स्क्रीन के सबसे ऊपर मौजूद टॉगल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए, आपको पहुंच और डिवाइस की खास जानकारी पेज पर वापस जाने की ज़रूरत नहीं होगी.

एट्रिब्यूट की ज़्यादा जानकारी वाले पेज को पसंद के मुताबिक बनाना

पहुंच और डिवाइस की खास जानकारी पेज पर, सभी एट्रिब्यूट के लिए, चुनी गई मेट्रिक की तीन सबसे ज़्यादा वैल्यू दिखती हैं, जबकि एट्रिब्यूट की जानकारी पेज पर, एक बार में सिर्फ़ एक एट्रिब्यूट से जुड़ी जानकारी दिखती है. पेज पर सबसे ऊपर दिए गए पिकर टूल का इस्तेमाल करके, यह चुना जा सकता है कि आपको कौनसा एट्रिब्यूट दिखाना है. "Android SDK के इंस्टॉल की संख्या" और "क्रैश रेट" डिफ़ॉल्ट तौर पर चुने जाते हैं. पिकर में हर एट्रिब्यूट के लिए आपकी चुनी गई मेट्रिक की वैल्यू कॉलम में क्रम से दी गई होती हैं, ताकि एट्रिब्यूट चुनने में आपको मदद मिल सके.

आपके चुने गए विकल्प, एट्रिब्यूट की जानकारी वाले पूरे पेज पर लागू होते हैं. अगर आप ज़्यादा जानकारी वाले पेज से बाहर आ जाते हैं, तो आपके चुने गए विकल्प रीसेट हो जाएंगे.

समस्याओं की कुल संख्या और समस्या की दर देखना

अगर आप समस्या की मेट्रिक चुनते हैं, तो एट्रिब्यूट की जानकारी पेज पर मौजूद चार्ट में, दाईं ओर y-एक्सिस पर समस्याओं वाले सेशन की कुल संख्या दिखती है. यह आपको न सिर्फ़ समस्या की दर बल्कि मौजूदा उपयोगकर्ता आधार को ध्यान में रखते हुए, आपके उपयोगकर्ताओं की कुल समस्याओं को भी दिखाता है.

डेटा टेबल

डेटा टेबल में वे एट्रिब्यूट दिखते हैं जिन्हें आपने ऊपर दिए गए ग्रुप में चुना है. इसमें नीचे के सेक्शन में मौजूद दूसरी वैल्यू भी दिखती हैं. इसे किसी भी कॉलम के हिसाब से क्रम में लगाया जा सकता है. क्रम से लगाने पर हर सेक्शन का ऑर्डर बदल जाएगा.

डिस्क्रीट (अलग-अलग वैल्यू वाले) या क्यूमलेटिव (समय के साथ इकट्ठा किए गए कुल डेटा वाले) चार्ट देखना

आप उन चार्ट को दो तरीकों से देख सकते हैं जिनमें समय के साथ इकट्ठा किए गए, ऐप्लिकेशन के इंस्टॉल से जुड़े डेटा को दिखाया जाता है: डिस्क्रीट (अलग-अलग वैल्यू के हिसाब से) या क्यूमलेटिव (समय के साथ इकट्ठा किए गए कुल डेटा के हिसाब से). डिस्क्रीट व्यू में, हर वैल्यू को अलग-अलग दिखाया जाता है. क्यूमलेटिव व्यू में, समय के साथ इकट्ठा किया गया, ऐप्लिकेशन के इंस्टॉल से जुड़ा कुल डेटा दिखाया जाता है. इससे, आपको किसी खास तरह के डिवाइस से जुड़े फ़ैसले लेने में मदद मिलती है.

अगर आप सिर्फ़ अपने ऐप्लिकेशन का डेटा देखना चाहते हैं, तो आप चार्ट पर दिया गया, तुलना करने वाला सेक्शन छिपा सकते हैं. अगर आपको ऐप्लिकेशन के डेटा के रुझान पर फ़ोकस करना है, तो यह तरीका फ़ायदेमंद हो सकता है.

एक्सपोर्ट करना

एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करके, हर मेट्रिक के लिए टाइम सीरीज़ का डेटा, CSV फ़ाइल के तौर पर एक्सपोर्ट किया जा सकता है.

पहुंच और डिवाइस से जुड़ा डेटा समझना

मेट्रिक की परिभाषाएं

उपयोगकर्ता मेट्रिक (ऐप्लिकेशन, मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन का मीडियन, और Google Play)

Android SDK के इंस्टॉल की संख्या:

  • ऐप्लिकेशन या मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन: उन सक्रिय डिवाइसों की संख्या जिन पर आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया गया है. सक्रिय डिवाइस, उस डिवाइस को कहा जाता है जिसे पिछले 30 दिनों में कम से कम एक बार चालू किया गया हो. इसमें, उस दिन का डेटा दिखाया जाता है जब पिछली बार डिवाइस चालू किया गया था. डेटा हर रोज़ रीफ़्रेश किया जाता है.
  • Google Play (Play के सिर्फ़ चुनिंदा पार्टनर के लिए उपलब्ध): उन डिवाइसों की संख्या जिन पर Google Play के ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए गए हैं और जिन्हें पिछले 28 दिनों में कम से कम एक बार चालू किया गया है. इस डेटा में Google Play के सभी ऐप्लिकेशन शामिल होते हैं और यह खास तौर पर आपके ऐप्लिकेशन के लिए नहीं होता है. यह डेटा उस दिन का होता है जब आखिरी बार डिवाइस चालू किया गया था. डेटा हर 28 दिनों में रीफ़्रेश किया जाता है.

Google Play डेटा देखते समय, ध्यान में यह बात रखें कि कुछ मामलों में, सटीक आंकड़े देना संभव नहीं है. ऐसा होने पर, डेटा दो में से किसी एक तरीके से दिखाया जाएगा:

  • रेंज के तौर पर या
  • एक (सबसे कम) से पांच (सबसे ज़्यादा) के टीयर के तौर पर. इसमें हर टीयर की 'चौड़ाई' एक जैसी होती है. उदाहरण के लिए, टीयर पांच वाले चिप पर सिस्टम (SoCs) पर Android SDK के इंस्टॉल की संख्या, टीयर दो वाले SoCs के मुकाबले ज़्यादा होगी. टीयर के तौर पर दिखाए जाने वाले डेटा का मुकाबला, प्रतिशत के तौर पर दिखाई जाने वाली वैल्यू से सीधे तौर पर नहीं किया जा सकता. इसलिए, इसे आपके ऐप्लिकेशन या मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के डेटा के दूसरे Y-अक्ष पर दिखाया जाता है.

समस्या से जुड़ी मेट्रिक (ऐप्लिकेशन और मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन का मीडियन):

  • क्रैश रेट: Android की ज़रूरी जानकारी वाले पेज पर इसकी परिभाषा दी गई है. यह प्रतिशत चुनी गई समयावधि के लिए निकाला जाता है, जो ज़्यादा से ज़्यादा 90 दिनों की हो सकती है.
  • ANR रेट: Android की ज़रूरी जानकारी पेज पर इसकी परिभाषा दी गई है. यह प्रतिशत चुनी गई समयावधि के लिए निकाला जाता है, जो ज़्यादा से ज़्यादा 90 दिनों की हो सकती है.
 

ध्यान दें: समय के हिसाब से फ़िल्टर करने पर, समस्या की मेट्रिक में बदलाव होता है, लेकिन उपयोगकर्ता मेट्रिक में नहीं. इसका असर स्कोरकार्ड में 'पिछली अवधि के मुकाबले' वाली मेट्रिक और टाइम सीरीज़ चार्ट पर भी पड़ता है.

चार्ट में दिखाए गए डेटा को समझना

मेट्रिक चार्ट y-एक्सिस चार्ट टूलटिप
उपयोगकर्ता मेट्रिक
Android SDK के इंस्टॉल की संख्या Android SDK के इंस्टॉल की संख्या (%): Android SDK के इंस्टॉल की कुल संख्या को प्रतिशत के तौर पर कैलकुलेट किया जाता है
  • Android SDK के इंस्टॉल की संख्या (%) - ऐप्लिकेशन, मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन का मीडियन, और Google Play
  • Android SDK के इंस्टॉल की संख्या (#) – ऐप्लिकेशन
समस्या से जुड़ी मेट्रिक
क्रैश रेट
  • बायां एक्सिस: क्रैश रेट (%) – ऐप्लिकेशन और मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन का मीडियन
  • दायां एक्सिस (एट्रिब्यूट की जानकारी में): बंद होने वाले सेशन (#) – ऐप्लिकेशन
  • क्रैश रेट (%) – ऐप्लिकेशन और मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन का मीडियन
  • वे सेशन जिनमें ऐप्लिकेशन ने काम करना बंद किया (#) – ऐप्लिकेशन
ANR रेट
  • बायां एक्सिस: ANR रेट (%) – ऐप्लिकेशन और मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन का मीडियन
  • दायां एक्सिस (एट्रिब्यूट की जानकारी में): ANRs वाले सेशन (#) – ऐप्लिकेशन
  • ANR रेट (%) – ऐप्लिकेशन और मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन का मीडियन
  • ANRs वाले सेशन (#) – ऐप्लिकेशन

एट्रिब्यूट और फ़िल्टर

पहुंच और डिवाइस की खास जानकारी पेज और एट्रिब्यूट की जानकारी पेज में नीचे बताए गए डाइमेंशन का इस्तेमाल किया जाता है. कुछ डाइमेंशन, फ़िल्टर के तौर पर, बाकी एट्रिब्यूट के तौर पर, और कुछ दोनों के तौर पर उपलब्ध होते हैं.

  • देश/क्षेत्र: वह जगह जहां डिवाइस का पता लगा था. यह जगह, उपयोगकर्ता के Google Play खाते में दिए गए देश से अलग हो सकती है. ध्यान दें कि उपयोगकर्ता आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल कर सकता है या नहीं और उनके लिए ऐप्लिकेशन का कौनसा वर्शन उपलब्ध है, यह Google Play खाते में दिए गए देश के हिसाब से तय होता है, डिवाइस की जगह के हिसाब से नहीं.
  • Android वर्शन: डिवाइस की ओर से, Android के जिस मौजूदा वर्शन के लिए रिपोर्ट की गई.
  • रैम: डिवाइस में मौजूद कुल मेमोरी. रैम की रेंज में, कम वैल्यू को शामिल किया जाता है और ज़्यादा वैल्यू को शामिल नहीं किया जाता. ज़्यादा जानें
  • चिप पर सिस्टम (SoC): डिवाइस के सीपीयू और जीपीयू समेत कॉम्पोनेंट का एक इंटीग्रेटेड सर्किट. डिवाइस की ओर से रिपोर्ट की गई समस्या.
  • सीपीयू: सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट.
  • जीपीयू: ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट.
  • OpenGL ES वर्शन: 2D और 3D ग्राफ़िक के लिए, क्रॉस-प्लैटफ़ॉर्म ग्राफ़िक एपीआई. उस वर्शन की रिपोर्ट की गई जिसके बाद वाले वर्शन डिवाइस पर काम नहीं करते. ध्यान दें कि किसी डिवाइस पर OpenGL ES और Vulkan, दोनों वर्शन काम कर सकते हैं. ज़्यादा जानें
  • Vulkan वर्शन: 3D ग्राफ़िक के लिए क्रॉस-प्लैटफ़ॉर्म एपीआई. वह वर्शन जिसके बाद वाले वर्शन डिवाइस पर काम नहीं करते. किसी डिवाइस पर OpenGL ES और Vulkan, दोनों वर्शन काम कर सकते हैं. ज़्यादा जानें
  • एबीआई: ऐप्लिकेशन बाइनरी इंटरफ़ेस (एबीआई) का छोटा नाम. यह बताता है कि दिशा-निर्देशों के कौनसे सेट, डिवाइस सीपीयू के साथ काम करते हैं. किसी डिवाइस पर एक से ज़्यादा एबीआई काम कर सकते हैं. ज़्यादा जानें
  • स्क्रीन का साइज़: इसे स्क्रीन की "सबसे कम चौड़ाई" के लिए, डेंसिटी-इंडिपेंडेंट पिक्सल में मापा जाता है. इसके बाद, इसकी वैल्यू बहुत छोटे से बहुत बड़े में बदल दी जाती है. ज़्यादा जानें
  • स्क्रीन डेंसिटी (डीपीआई): स्क्रीन के किसी फ़िज़िकल एरिया में पिक्सल की संख्या. इसे डीपीआई (डॉट्स पर इंच) कहा जाता है. यह रिज़ॉल्यूशन से अलग होता है. स्क्रीन पर मौजूद पिक्सल की कुल संख्या को रिज़ॉल्यूशन कहा जाता है. ज़्यादा जानें

ध्यान दें:

  • एबीआई को छोड़कर, ऊपर दिए गए सभी डाइमेंशन की एक ही वैल्यू होती है. किसी डिवाइस मॉडल में, इन डाइमेंशन की एक समय पर एक ही वैल्यू हो सकती है.
  • समय के साथ एट्रिब्यूट में बदलाव हो सकते हैं, लेकिन डेटा में रिपोर्ट किया गया वर्शन हमेशा सबसे नया होता है.

चुनी गई तारीख की सीमा बदलना

टाइम ड्रॉप-डाउन फ़िल्टर में चुनी गई रेंज को बदलने से इन चीज़ों पर असर पड़ेगा:

  • वह समयावधि जिस दौरान समस्या की मेट्रिक कैलकुलेट की जाती है
  • स्कोरकार्ड में "पिछली अवधि के मुकाबले" वाली मेट्रिक
  • टाइम सीरीज़ चार्ट में दिखाई गई समयावधि
    • ऐप्लिकेशन के पूरे जीवनकाल के लिए उपयोगकर्ता मेट्रिक उपलब्ध हैं
    • 'Android की ज़रूरी जानकारी' की तरह, ऐप्लिकेशन में आने वाली समस्याओं से जुड़ी मेट्रिक पिछले 90 दिनों के हिसाब से उपलब्ध होती हैं

मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के मानदंड

Play Console में, मिलते-जुलते ऐप्लिकेशन के ग्रुप और मानदंड की तुलना के बारे में ज़्यादा जानें.


 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12219540802029258572
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false