हमने मार्च 2021 में, सेवा शुल्क में बदलाव का एलान किया था. इससे, Google Play पर डेवलपर को ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदे पाने में मदद मिलेगी. 1 जुलाई, 2021 से, जब आप डिजिटल चीज़ों या सेवाओं की बिक्री करेंगे, तो हर साल डेवलपर से होने वाली पहली 10 लाख डॉलर की आय के लिए सेवा शुल्क 15% होगा.
इस लेख में बताया गया है कि सेवा शुल्क का 15% शुल्क किस तरह लागू होगा और इसके लिए कैसे नाम दर्ज किया जाएगा.
नाम दर्ज कराना
आधिकारिक तौर पर 15% सेवा शुल्क वाले टियर में नाम दर्ज कराने के लिए, आपको ये शर्तें पूरी करनी होंगी:
- आपके पास पेमेंट्स प्रोफ़ाइल होनी चाहिए,
- आपको खातों का एक ग्रुप बनाना होगा (जिसमें आपका डेवलपर खाता मुख्य डेवलपर खाता हो) और हमें बताना होगा कि आपके खाते से दूसरे डेवलपर खाते (एडीए) जुड़े हैं या नहीं. साथ ही,
- आपको 15% सेवा शुल्क वाले टियर से जुड़ी सेवा की शर्तें स्वीकार करनी होंगी.
अपना नाम 15% सेवा शुल्क वाले टियर में दर्ज कराने के लिए:
- Play Console खोलें और किसी दूसरे खाते से जुड़े डेवलपर खाते पेज पर जाएं.
- इन निर्देशों का पालन करके, खातों का ग्रुप बनाएं और हमें बताएं कि आपके पास कोई एडीए है या नहीं.
- खातों के ग्रुप का सेट अप करने के बाद, आप किसी दूसरे खाते से जुड़े डेवलपर खाते पेज पर जाकर, 15% सेवा शुल्क वाले टियर में नाम दर्ज करा सकते हैं. आपको इस पेज पर, "खातों के ग्रुप का सेट अप करने के बाद, 15% सेवा शुल्क वाले टियर में नाम दर्ज कराएं" शीर्षक वाला एक बैनर दिखेगा. इसके नीचे, समीक्षा करें और नाम दर्ज कराएं पर क्लिक करें.
- अहम जानकारी: नाम दर्ज करने से पहले, आपको खातों के ग्रुप में अपने सभी एडीए शामिल करने होंगे. अगर आपके पास ऐसे अनुरोध हैं जिनका आपने जवाब नहीं दिया है या कुछ डेवलपर खातों को खातों के ग्रुप में जोड़ने के लिए भेजे गए आपके अनुरोध का जवाब नहीं दिया गया है, तो आप नाम दर्ज नहीं करा पाएंगे. अनुरोधों को मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यहां जाएं.
- सेवा की वे शर्तें पढ़ें और स्वीकार करें जो 15% सेवा शुल्क वाले टियर के लिए हैं.
- स्वीकार करें और नाम दर्ज कराएं पर क्लिक करें.
नाम दर्ज कराने के बाद, आप किसी दूसरे खाते से जुड़े डेवलपर खाते पेज पर सबसे नीचे जाकर देख सकते हैं कि ग्रुप का नाम दर्ज हुआ है या नहीं. ध्यान दें कि अगर आप 1 जुलाई, 2021 से पहले अपना नाम दर्ज कराते हैं, तो 15% सेवा शुल्क वाला टियर 1 जुलाई, 2021 से लागू होगा. अगर आप 1 जुलाई के बाद अपना नाम दर्ज कराते हैं, तो नाम दर्ज कराने की तारीख से ही 15% सेवा शुल्क वाला टियर लागू होगा.
आपकी पहली 10 लाख डॉलर की आय के लिए 15% सेवा शुल्क
जब आप डिजिटल सामान या सेवाओं की बिक्री करेंगे, तो हर साल आपकी पहली 10 लाख डॉलर की आय पर 15% सेवा शुल्क लगेगा. यह शुल्क 1 जुलाई, 2021 से लागू हो जाएगा.
अगर आपके खातों के ग्रुप में, किसी दूसरे खाते से जुड़े डेवलपर खाते (एडीए) की संख्या एक से ज़्यादा है, तो उन पर 15% सेवा शुल्क वाला टियर लागू होगा. हालांकि, ऐसा सिर्फ़ तब तक होगा, जब तक ग्रुप में मौजूद सभी एडीए की कुल आय 10 लाख डॉलर से कम होगी. इसके अलावा, हर एडीए को 15% के सेवा शुल्क वाले टियर का फ़ायदा भी मिलेगा. जैसे ही कुल आय 10 लाख डॉलर से ज़्यादा होगी, साल के बाकी बचे हिस्से के लिए, सभी एडीए पर 30% सेवा शुल्क लागू होगा.
आय का हिसाब पूरे एक साल की अवधि (1 जनवरी से 31 दिसंबर) के लिए लगाया जाएगा. यह कार्यक्रम साल के बीच में (करीब 1 जुलाई, 2021) में से शुरू होगा. इसलिए, साल 2021 के लिए, आय की सीमा 5 लाख डॉलर होगी.
ध्यान दें: उन सभी डेवलपर के लिए 1 जुलाई, 2021 से 15% सेवा शुल्क वाला टियर लागू हो जाएगा जिन्होंने इस तारीख से पहले, इस टियर के लिए नाम दर्ज कराने की प्रोसेस पूरी कर ली है. ऐसे डेवलपर जो 1 जुलाई के बाद नाम दर्ज कराने की प्रोसेस पूरी करेंगे, उन पर प्रोसेस पूरी करने की तारीख से, 15% सेवा शुल्क वाला टियर लागू हो जाएगा.
अपने खाते से जुड़े डेवलपर खातों (एडीए) के बारे में समझना
खातों के ग्रुप, Play Console में उपलब्ध नई सुविधा है. इससे, हमें यह जानने में मदद मिलती है कि आपके खाते से कौनसे डेवलपर खाते जुड़े हैं. यह जानकारी देने से हमें यह पक्का करने में मदद मिलती है कि आपको 15% सेवा शुल्क वाले टियर की सुविधा देनी है या नहीं. साथ ही, आपको Google Play के डेवलपर कार्यक्रम और Play Console की दूसरी सुविधाओं के दी जानी चाहिए या नहीं. इसके अलावा, आपको आगे दीए जाने वाले कई फ़ायदे भी मिलेंगे.
सभी एडीए, खातों के ग्रुप का हिस्सा होते हैं. साथ ही, 15% सेवा शुल्क की सुविधा में नाम दर्ज कराने के लिए, सभी खातों के तौर पर इस ग्रुप का इस्तेमाल किया जाता है. ग्रुप का मुख्य डेवलपर खाता, ग्रुप के सभी एडीए खातों के तौर पर लागू होगा.
ग्रुप बनाने का मतलब यह नहीं है कि अलग-अलग व्यक्तिगत डेवलपर खातों के लिए, ज़्यादा ऐक्सेस या अनुमति लेने की सुविधा दे दी जाएगी. मुख्य डेवलपर खाते के मालिक के पास, खातों के ग्रुप में जोड़े गए किसी भी एडीए का कॉन्टेंट (इसमें ऐप्लिकेशन शामिल हैं) देखने या मैनेज करने की अनुमति नहीं होती. इसकी अनुमति उन्हें तब तक नहीं मिलती, जब तक किसी डेवलपर खाते का एडमिन खास तौर पर, खाते के उपयोगकर्ताओं या अनुमतियों से जुड़े बदलाव नहीं करता या उसमें अन्य उपयोगकर्ता या अनुमतियां नहीं जोड़ता.
खातों का अपना ग्रुप बनाना
खातों के ग्रुप के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, खातों का अपना ग्रुप बनाएं और उसे मैनेज करें पर जाएं .
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
सभी को छोटा करें सभी को बड़ा करें
खातों का ग्रुप क्या होता है और Google Play की टीम मुझसे यह ग्रुप बनाने के लिए क्यों कह रही है?Google Play पर 15% सेवा शुल्क वाला टीयर, हर खाते के बजाय हर डेवलपर के हिसाब से लागू होता है. इस वजह से, हमारे लिए यह जानना ज़रूरी है कि कौन-कौनसे डेवलपर खाते आपके हैं, ताकि हम सेवा शुल्क को सही तरीके से लागू कर सकें.
जिन डेवलपर के पास एक ही खाता है वे Play Console में खातों का ग्रुप बनाकर, उस एक खाते को ग्रुप में शामिल कर सकते हैं. ऐसे डेवलपर जो एक से ज़्यादा खातों का इस्तेमाल करते हैं उनसे हम खातों का ऐसा ग्रुप बनाने के लिए कहते हैं जिसमें डेवलपर खातों की ऐसी सूची होती है जो आपसे जुड़ी होती है. इनमें आपके मालिकाना हक वाले सभी खाते शामिल हैं. साथ ही, नियंत्रण वाली कंपनी के मालिकाना हक वाले ऐसे खाते भी शामिल हैं जो आपकी ब्रैंड सुविधाओं का इस्तेमाल करके, ऐप्लिकेशन और गेम पब्लिश करते हैं. आपके सभी एडीए के लिए, आपकी कुल आय पर 15% सेवा शुल्क वाला टियर लागू होगा.
ब्रैंड सुविधाएं डेवलपर डिस्ट्रिब्यूशन एग्रीमेंट (डीडीए) में बताई गई हैं. इसके कुछ उदाहरणों में बौद्धिक संपत्ति के ऐसे उपयोगकर्ता भी शामिल हैं जो सिर्फ़ एक डेवलपर, ऐप्लिकेशन/गेम या सीरीज़ की पहचान कर सकते हैं और उन्हें एट्रिब्यूट कर सकते हैं. जैसे कि:
- डेवलपर का नाम
- ऐप्लिकेशन या गेम का नाम
- मिलते-जुलते कैरेक्टर, कैरेक्टर के नाम, रेल्म का नाम, और प्लॉट सेटिंग
- नाम और मिलते-जुलते ऐसे आइटम जो खास या मान्य हैं
- खास और आसानी से अलग किए जा सकने वाले लोगो, फ़ॉन्ट, और वाक्यांश
अगर आपके नियंत्रण वाली कंपनियां, Google Play पर ऐप्लिकेशन और गेम पब्लिश करने के लिए, आपकी ब्रैंड सुविधाओं का इस्तेमाल करती हैं, तो आपको उन्हें अपने खातों के ग्रुप में जोड़ना होगा. Google Play का मकसद यह पक्का करना है कि हम हर डेवलपर के लिए सही तरीके से 15% सेवा शुल्क लागू करें. हम ऐसा मानते हैं कि ब्रैंड सुविधाओं की मदद से, यह साफ़ तौर पर पता चलता है कि कौनसे खाते डेवलपर से जुड़े हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि ये ब्रैंड सुविधाएं उपयोगकर्ताओं को ऐप्लिकेशन और गेम से जुड़े, डेवलपर के पोर्टफ़ोलियो से बेहतर तरीके से जोड़ती हैं. इसके अलावा, Google Play पर उन ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने और उनके लिए पैसे चुकाने के पीछे, ये ब्रैंड सुविधाएं अहम भूमिका निभाती हैं.
ग्रुप का मुख्य डेवलपर खाता एक ही बार रजिस्टर होगा. साथ ही, इसकी मदद से ग्रुप में मौजूद सभी डेवलपर खातों के तौर पर, इस मुख्य खाते को लागू किया जाएगा. सेवा शुल्क, ग्रुप के सभी खातों से होने वाली कुल आय पर लागू किया जाएगा. जब तक आपकी कुल आय 10 लाख डॉलर से कम रहेगी, तब तक ग्रुप के सभी खातों को 15% सेवा शुल्क का फ़ायदा मिलता रहेगा. जब कुल आय 10 लाख डॉलर से ज़्यादा हो जाएगी, तो ग्रुप के सभी खातों के लिए सेवा शुल्क को 30% बढ़ा दिया जाएगा. ऐसा साल के बाकी बचे दिनों के लिए होगा.
फ़िलहाल, खातों का ग्रुप बनाने वाली सुविधा, सिर्फ़ उन डेवलपर खातों के लिए उपलब्ध हैं जिनके पास Play Console में पेमेंट्स प्रोफ़ाइल है. अगर आपके खातों की पेमेंट्स प्रोफ़ाइल नहीं है, तो फ़िलहाल आपको उन्हें किसी दूसरे खाते से जुड़े डेवलपर खातों के तौर पर सूची में शामिल करने की ज़रूरत नहीं है. कुछ समय के बाद हम ऐसे खातों के लिए, Play Console में खातों का ग्रुप बनाने वाली सुविधा देंगे.
हां. ध्यान रखें कि जब कोई ऐप्लिकेशन अलग-अलग खातों के ग्रुप से डेवलपर खातों के बीच ट्रांसफ़र किया जाता है, तो ऐप्लिकेशन की कुल आय को उस कैलेंडर साल में हर खाते के ग्रुप की कुल आय में शामिल किया जाएगा.
उदाहरण के लिए, अगर खातों के ग्रुप A के किसी डेवलपर खाते ने ऐसा ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है जिससे इस साल एक लाख डॉलर की आय हुई है और इसके बाद उसे खातों के ग्रुप B के किसी दूसरे डेवलपर खाते में ट्रांसफ़र किया गया है, तो खातों के ग्रुप A और खातों के ग्रुप B, दोनों के लिए कुल आय एक लाख डॉलर मानी जाएगी. ऐसा करने का मकसद यह होता है, ताकि इस साल के लिए 15% सेवा शुल्क टियर की गिनती की जा सके.
हां. आप खाते के मालिकाना हक में हुए बदलावों को देखने के लिए, डेवलपर खातों को अपने ग्रुप से जोड़ या हटा सकते हैं.
ध्यान दें कि जब किसी डेवलपर खाते को अलग-अलग खातों के ग्रुप के बीच ट्रांसफ़र किया जाता है, तब उस खाते की आय को उस कैलेंडर साल के लिए, खातों के दोनों ग्रुप की कुल आय में शामिल कर लिया जाता है.
आय का हिसाब साल भर (1 जनवरी से 31 दिसंबर) के मुताबिक लगाया जाएगा. यह कार्यक्रम साल के बीच में (1 जुलाई, 2021) से शुरू हो जाता है. इसलिए, 2021 की दूसरी छमाही में आय की सीमा बढ़ाकर 5 लाख डॉलर कर दी जाएगी.
ध्यान दें: 15% सेवा शुल्क वाला टियर 1 जुलाई, 2021 से उन सभी डेवलपर के लिए लागू हो जाएगा जिन्होंने इस तारीख से पहले, इस टियर के लिए नाम दर्ज करने की प्रोसेस पूरी कर ली है. अगर कोई डेवलपर 1 जुलाई के बाद, नाम दर्ज करने की प्रोसेस पूरी करता है, तो प्रोसेस पूरी होने की तारीख से 15% सेवा शुल्क वाला टियर लागू हो जाएगा.
डेवलपर की 10 लाख डॉलर की आय को डॉलर में दिखाया जाता है. दिन भर के दौरान विदेशी मुद्रा की कीमत में होने वाले बदलाव के सही दर के हिसाब से, अन्य मुद्राओं में होने वाली लेन-देन को बदला जाएगा.
Play Console में नाम दर्ज करने की प्रक्रिया के सभी ज़रूरी चरणों को पूरा करने के कुछ समय बाद ही, डेवलपर पर 15% सेवा शुल्क वाले टीयर को लागू कर दिया जाएगा. यह अगले महीने के पेमेंट साइकल में दिखने लगेगा.
आप दोनों डेवलपर खातों के मालिक हैं, इसलिए आपको एक ही ग्रुप बनाना चाहिए. खातों के ग्रुप में, आपके मालिकाना हक वाले सभी डेवलपर खाते शामिल होने चाहिए. साथ ही, आपकी ब्रैंड सुविधाओं का इस्तेमाल करने वाले सहयोगियों या नियंत्रण वाली कंपनियों के मालिकाना हक वाले दूसरे डेवलपर खाते भी ग्रुप में होने चाहिए.
नहीं, जब तक आप पैरंट कंपनी के साथ ब्रैंड सुविधाएं शेयर न करें या उनके ऐप्लिकेशन या गेम पब्लिश न करें, तब तक ऐसा करना ज़रूरी नहीं है. नाम दर्ज कराने के लिए, खातों का ऐसा ग्रुप बनाएं जो आपकी पैरंट कंपनी के खातों के ग्रुप से अलग हो. आपके मालिकाना हक वाले डेवलपर खातों के साथ-साथ, आपकी ब्रैंड सुविधाओं को शेयर करने वाले सहयोगियों या नियंत्रण वाली कंपनियों के खाते शामिल करना न भूलें.
- उदाहरण 1: आपकी कंपनी ने अपने सहयोगी के तौर पर किसी डेवलपर के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है और डेवलपर ने अपने ब्रैंड और ऐप्लिकेशन/गेम के कैटलॉग को आपकी कंपनी के ब्रैंड और कैटलॉग से अलग रखा है. इस मामले में डेवलपर, खातों का एक अलग ग्रुप बना सकता है.
- उदाहरण 2: आपकी कंपनी ने किसी डेवलपर के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है और उसने पब्लिशर के तौर पर, अपनी जगह आपकी कंपनी का नाम इस्तेमाल किया है, आपके कुछ ऐप्लिकेशन/गेम पब्लिश किए हैं या फिर आपकी कंपनी या ऐप्लिकेशन/गेम के कैटलॉग की दूसरी ब्रैंड सुविधाओं का लाभ उठाया है. इस मामले में, डेवलपर को आपकी कंपनी के साथ खातों का ग्रुप शेयर करना चाहिए.
अगर आपकी नियंत्रण वाली कंपनियां, ब्रैंड सुविधाएं शेयर करने वाले ऐप्लिकेशन या गेम पब्लिश नहीं करती हैं, तो वे इस प्रोग्राम में अलग से नाम दर्ज करा सकती हैं और अपने खातों के लिए अलग ग्रुप बना सकती हैं. हालांकि, नियंत्रण वाली सभी कंपनियां, जो ब्रैंड सुविधाएं शेयर करती हों, उनके खातों को एक ही ग्रुप में होना चाहिए. कृपया ध्यान दें कि अगर आपकी नियंत्रण वाली कंपनियां, कुछ खास इलाकों में आपके ऐप्लिकेशन या गेम के, स्थानीय भाषा वाले या रीब्रैंड किए गए वर्शन पब्लिश करती हैं, तो वे आपके ऐप्लिकेशन माने जाएंगे. इसके अलावा, उन्हें पब्लिश करने वाले डेवलपर खातों को आपके खाते से जुड़े डेवलपर खाते माना जाएगा और उनका आपके खातों के ग्रुप में शामिल होना भी ज़रूरी है.
उदाहरण: आपकी कंपनी ऐसी नियंत्रण वाली कंपनी का मालिकाना हक रखती है जो आपके ऐप्लिकेशन या गेम को खास इलाकों में पब्लिश करती है या अन्य ब्रैंड सुविधाओं को आपके साथ शेयर करती है. आपकी नियंत्रण वाली कंपनी, इनमें से कुछ ऐप्लिकेशन या गेम को स्थानीय भाषा में बनाती है. इस मामले में, आपको अपनी नियंत्रण वाली कंपनी के साथ खातों का ग्रुप शेयर करना चाहिए.
अगर दोनों कंपनियों के बीच मालिकाना हक का कोई संबंध नहीं है या हिस्सेदारी को लेकर दोनों कंपनियां एक-दूसरे को जवाबदेह नहीं हैं, तो वे खातों का अपना अलग ग्रुप बना सकती हैं. खातों के इन ग्रुप में, हर कंपनी के मालिकाना हक वाले डेवलपर खाते शामिल होने चाहिए. साथ ही, उनके नियंत्रण वाली उन कंपनियों और सहयोगियों को भी शामिल करना होगा जिनके साथ वे कंपनियां अपनी ब्रैंड सुविधाएं शेयर करती हैं.