Google Play Points की मदद से, ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं को बनाए रखना

अगस्त 2022 में, हमने अनुमानित बिक्री और आय की डाउनलोड की जा सकने वाली रिपोर्ट में, Play Points प्रमोशन वाले ऑर्डर के कॉलम जोड़ दिए थे.

ज़्यादा जानें

Google Play Points कार्यक्रम में Play नेटवर्क से जुड़ने वाले उपयोगकर्ताओं को इनाम मिलते हैं. सिर्फ़ चुनिंदा डेवलपर को यह सुविधा मिलती है कि वे अपने ऐप्लिकेशन के लिए खास Play Points प्रमोशन बना सकें. इन प्रमोशन की मदद से, डेवलपर अपने उपयोगकर्ताओं को और भी ज़्यादा इनाम पाने का मौका देते हैं. ये प्रमोशन, ज़्यादा से ज़्यादा उपयोगकर्ताओं को ऐप्लिकेशन के साथ जोड़े रखते हैं और उन्हें ऐप्लिकेशन में बार-बार पॉइंट इस्तेमाल करने के लिए बढ़ावा देते हैं.

Google Play Points का इनाम कार्यक्रम क्या है?

जिन उपयोगकर्ताओं को Google Play Points कार्यक्रम में शामिल किया जाता है उन्हें Google Play से की गई सभी खरीदारी पर पॉइंट मिलते हैं. इनमें ऐप्लिकेशन में खरीदारी के लिए मौजूद आइटम, फ़िल्में, किताबें (सिर्फ़ चुने हुए देशों में उपलब्ध), और सदस्यताएं जैसी खरीदारी शामिल हैं. इसके अलावा, उपयोगकर्ता चुनिंदा बिना शुल्क वाले ऐप्लिकेशन और गेम डाउनलोड करके भी Play पॉइंट पा सकते हैं. हर हफ़्ते के पॉइंट इवेंट के दौरान, उपयोगकर्ताओं को फ़िल्मों, किताबों (सिर्फ़ चुने हुए देशों में उपलब्ध), और कुछ चुनिंदा गेम पर मिलने वाले पॉइंट की दर बढ़ जाती है.

ऐप्लिकेशन में किसी खास आइटम को खरीदने, ऐप्लिकेशन में खरीदारी के लिए मिले छूट वाले कूपन इस्तेमाल करने, Google Play क्रेडिट या Google Play पर दान करने (सिर्फ़ चुने हुए देशों में उपलब्ध) के लिए, Play पॉइंट रिडीम किए जा सकते हैं.

जैसे-जैसे उपयोगकर्ता पॉइंट हासिल करते जाते हैं वैसे-वैसे उनका लेवल बढ़ता जाता है. इससे उनके पॉइंट पाने की दर बढ़ जाती है. साथ ही, उन्हें हर हफ़्ते मिलने वाले इनाम जैसे फ़ायदों का ऐक्सेस भी मिल जाता है.

Google Play Points प्रमोशन क्या हैं?

कुछ चुनिंदा डेवलपर, उपयोगकर्ताओं को Google Play Points प्रमोशन उपलब्ध करा सकते हैं. इससे उपयोगकर्ता खास ऐप्लिकेशन से जुड़े इनामों पर, Play पॉइंट खर्च कर सकते हैं. Google Play Points प्रमोशन दो तरह के होते हैं:

  • ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए प्रॉडक्ट: उपयोगकर्ता, पॉइंट का इस्तेमाल करके ऐप्लिकेशन में खरीदारी के लिए मौजूद आइटम खरीद सकते हैं. हमारा सुझाव है कि सिर्फ़ Play पॉइंट के उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध, ऐप्लिकेशन में खरीदारी के लिए मौजूद यह आइटम उन्हें कार्यक्रम से जोड़े रखने में, किसी अतिरिक्त फ़ायदे की तरह काम करता है.
  • कूपन प्रमोशन: Play पॉइंट को कूपन में बदला जा सकता है. अपने ऐप्लिकेशन या गेम में किसी भी आइटम की खरीदारी पर, इस कूपन की कीमत के बराबर छूट मिल सकती है. उदाहरण के लिए, 10 डॉलर की खरीदारी पर 2 डॉलर का कूपन इस्तेमाल करने पर, आपके उपयोगकर्ताओं को आइटम के लिए सिर्फ़ 8 डॉलर ही देने होंगे.

उपयोगकर्ता, Play Store में 'Play पॉइंट' के 'इस्तेमाल करें' टैब पर सभी प्रमोशन देख सकते हैं. इस सुविधा की मदद से उपयोगकर्ताओं में ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने की दिलचस्पी बढ़ती है. साथ ही, उपयोगकर्ताओं को अपने पॉइंट बार-बार निवेश करने के लिए भी बढ़ावा मिलता है. आम तौर पर देखा गया है कि Play Points प्रमोशन का इस्तेमाल करने वाले ऐप्लिकेशन में, ऐसे उपयोगकर्ताओं के जुड़े रहने की संख्या बढ़ जाती है जो ऐप्लिकेशन में पैसे खर्च करते हैं.

प्रमोशन और ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए प्रॉडक्ट बनाना

प्रमोशन और ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए प्रॉडक्ट बनाते समय, यहां दी गई ज़रूरी शर्तों को पूरा करें:

नाम

  • कोई ऐसा नाम रखें जिसे उपयोगकर्ता और Play Points के सदस्य आसानी से समझ सकें. गेम में अलग-अलग फ़ंक्शन वाले मिलते-जुलते आइटम के अलग-अलग नाम रखें. इससे, आइटमों के बीच अंतर समझने में मदद मिलती है. जैसे, पैसे चुकाकर खरीदे जाने वाले आइटम और बिना शुल्क वाले आइटम.
  • ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध आपके प्रॉडक्ट का नाम, Play Console में दिखते समय अलग होना चाहिए और Play पॉइंट से खरीदने के बाद ऐप्लिकेशन में दिखते समय अलग होना चाहिए:
    • Play Console में, ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए प्रॉडक्ट सेट अप करते समय, पक्का करें कि प्रॉडक्ट के नाम में Google, Play या Play Points जैसे शब्दों को शामिल न किया जाए. इसी तरह, अपने ऐप्लिकेशन के नाम को भी शामिल न करें. Play Points कार्यक्रम आपके ऐप्लिकेशन के हेडर में, ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट के प्रमोशन को अपने-आप दिखाएगा.
    • हमारा सुझाव है कि आपके ऐप्लिकेशन में उपलब्ध आइटम के नाम में Google Play Points का रेफ़रंस हो, ताकि उपयोगकर्ता आसानी से समझ सकें कि आइटम किस चीज़ से जुड़ा है. ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध, 50 जेम वाले प्रॉडक्ट का नाम रखने के लिए, नीचे एक उदाहरण दिया गया है:
      • Play Console और Play Points के लिए: “50 जेम”
      • आपके ऐप्लिकेशन में: “Play Points से मिले - 50 जेम”
  • डिसप्ले नेम में ज़्यादा से ज़्यादा 55 वर्ण हो सकते हैं. हालांकि, हमारा सुझाव है कि आप 20 या उससे कम वर्णों का इस्तेमाल करें. इससे, डिसप्ले नेम Google Play ऐप्लिकेशन में एक लाइन में दिखता है.
  • ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट या प्रमोशन में, "Google Play Points" शामिल न करें.
  • गै़र-ज़रूरी वर्णों का इस्तेमाल करने से बचें. इनमें "[]", "()", "*", "<>", "{}", "_" जैसे शामिल हैं.

ब्यौरा

  • किसी आइटम की कीमत और उसके साथ मिलने वाले फ़ायदों के बारे में साफ़ तौर पर बताने के लिए, प्रॉडक्ट का ब्यौरा दें.
  • ब्यौरा 200 या उससे कम वर्ण का हो सकता है. इसमें स्पेस भी शामिल हैं.

आइकॉन

  • ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट या प्रमोशन के लिए, ऐसा यूनीक आइकॉन चुनें जो आपके कॉन्टेंट को सबसे सही तरीके से दिखाता हो.
  • अगर आइटम आपके गेम का हिस्सा है, तो आइकॉन में ठीक वैसा विज़ुअल इस्तेमाल करना चाहिए जैसा गेम में इस्तेमाल किया गया है.
  • अलग-अलग आइटम के लिए आर्टवर्क भी अलग-अलग होना चाहिए. इससे, उपयोगकर्ता किसी आइटम को आसानी से पहचान सकते हैं. खास तौर पर तब ऐसा करना चाहिए, जब कोई डेवलपर किसी गेम के लिए एक से ज़्यादा आइटम सबमिट करता है.

आइकॉन अपलोड करना

आपके पास Play Console में अपने आइकॉन अपलोड करने का विकल्प होता है.

आइकॉन अपलोड होने के बाद उसकी झलक देखी जा सकती है. इसके बाद, Play Points प्रमोशन में उसे सबमिट किया जा सकता है. Google, पब्लिश करने से पहले की जाने वाली जांच करने के दौरान प्रमोशनल आर्टवर्क की समीक्षा करता है. अगर आर्टवर्क, ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए प्रॉडक्ट से जुड़ी ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं करता है, तो आपका प्रमोशन अस्वीकार कर दिया जाएगा. ध्यान दें: Google, कूपन वाले प्रमोशन के लिए आइकॉन अपने-आप जनरेट करता है.

आर्टवर्क को मंज़ूरी मिल जाने के बाद, Google आपके आइकॉन का 1x मिनी कार्ड, 2x मिनी कार्ड, और हेक्सागॉन वर्शन जनरेट करता है.

इमेज से जुड़ी ज़रूरी शर्तें:

  • इमेज का साइज़: 512 पिक्सल x 512 पिक्सल (कम से कम) से लेकर 1080 पिक्सल x 1080 पिक्सल (ज़्यादा से ज़्यादा) तक
  • आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात): 1:1
  • मुख्य आर्टवर्क को बीच में रखा जाना चाहिए. साथ ही, आर्टवर्क का साइज़ ~255 पिक्सल x ~255 पिक्सल (कम से कम) से लेकर ~537 पिक्सल x ~537 पिक्सल (ज़्यादा से ज़्यादा) के बीच होना चाहिए
  • फ़ाइल टाइप: 32-बिट PNG
  • रिज़ॉल्यूशन: 72 पीपीआई
  • कलरस्पेस: स्टैंडर्ड आरजीबी
  • फ़ाइल का ज़्यादा से ज़्यादा साइज़: 8 एमबी तक

आइकॉन से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

मुख्य आर्टवर्क

  • ~255 x ~255 (कम से कम) से लेकर ~537 x ~537 (ज़्यादा से ज़्यादा) के बीच होना चाहिए
  • सेफ़ ज़ोन ऐसी जगह है जहां आपके आइकॉन में मुख्य आर्टवर्क को रखा जाना चाहिए. अगर आर्टवर्क को ग़ैर-ज़रूरी तौर पर काटे जाने से बचाना है, तो उसे सुझाई गई सीमा के बीच में रखें.

बैकग्राउंड

  • 512 x 512 (कम से कम) और 1080 x 1080 (ज़्यादा से ज़्यादा) के बीच
  • आइकॉन को आसानी से पढ़ा जा सके, इसलिए हमारा सुझाव है कि आप बैकग्राउंड पर कोई आसान पैटर्न लगाएं. इसके अलावा, पूरे बैकग्राउंड में एक ही रंग का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
इसका उदाहरण देखें

आइकॉन से जुड़ी सलाह

आर्टवर्क का साइज़, सुझाए गए सेफ़ ज़ोन (255 x 255) के हिसाब से रखें. ऐसे आर्टवर्क का इस्तेमाल न करें जिसे 10% से ज़्यादा काटा गया हो. ध्यान दें कि आर्टवर्क को अब भी काटा जा सकता है. हालांकि, इसे 10% से ज़्यादा न काटा जाए.

इसका उदाहरण देखें

ऐसे बैकग्राउंड का इस्तेमाल करें जो आपके आर्टवर्क को बेहतर तरीके से दिखाए. कई रंग के बैकग्राउंड वाले पैटर्न का इस्तेमाल न करें. इसके अलावा, आपके आइकॉन से मिलते-जुलते रंग के बैकग्राउंड का इस्तेमाल भी न करें.

इसका उदाहरण देखें

ऐसे बैकग्राउंड का इस्तेमाल करें जिसका टोन और रंग, आइकॉन से अलग हो. सफ़ेद बॉर्डर या बैकग्राउंड का इस्तेमाल न करें, क्योंकि यह रंग दिखता नहीं है.

इसका उदाहरण देखें

अपने आइकॉन को हाइलाइट करने के लिए, आसान पैटर्न का इस्तेमाल करें. मुश्किल पैटर्न की वजह से, आइकॉन पर सही तरीके से फ़ोकस नहीं आ पाता है.

इसका उदाहरण देखें

टेक्स्ट, नंबर, प्रमोशन से जुड़े कॉलआउट, और ब्रैंडिंग का इस्तेमाल न करें.

इसका उदाहरण देखें

लो-रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज का इस्तेमाल न करें. साथ ही, कम साइज़ वाली इमेज का इस्तेमाल भी न करें.

इसका उदाहरण देखें

Google के जनरेट किए गए वर्शन के उदाहरण देखें

1x मिनी कार्ड

2x मिनी कार्ड

हेक्सागोनल आइकॉन

Google Play Points प्रमोशन सेट अप करना

फ़िलहाल, सिर्फ़ न्योता मिलने पर, खास-ऐप्लिकेशन वाले उपयोगकर्ताओं को ही Google Play Points प्रोग्राम में शामिल किया जाता है. इसका न्योता मिलने पर, Play Points पेज (कमाई करें > प्रॉडक्ट > Play Points) को बाईं तरफ़ दिए गए मेन्यू में देखा जा सकेगा. इसकी मदद से, इन प्रमोशन को कॉन्फ़िगर भी किया जा सकेगा.

ध्यान दें:

  • प्रमोशन सेट अप करने से पहले डेवलपर खाते के मालिक को, Google Play Points से जुड़ी सेवा की शर्तों को स्वीकार करना होगा. डेवलपर खाते के मालिक को सिर्फ़ एक बार ही शर्तों को स्वीकार करना होगा.
  • प्रमोशन मैनेज करने के लिए, आपके पास स्टोर पर मौजूदगी मैनेज करने की अनुमति होनी चाहिए.
  • सबमिट किए गए या लाइव Play Points प्रमोशन के लिए, एक देश में, ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए मौजूद एक ही प्रॉडक्ट को कॉन्फ़िगर किया जा सकता है.
  • किसी देश के लिए, एक समय में सिर्फ़ 10 ऑफ़र (ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए प्रॉडक्ट का अनलिमिटेड प्रमोशन, लिमिटेड प्रमोशन या कूपन) चालू रखे जा सकते हैं. न तो तय सीमा से ज़्यादा प्रमोशन किए जा सकते हैं और न ही तय सीमा से ज़्यादा ऑफ़र बनाए जा सकते हैं.
  • हमारा सुझाव है कि आप ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट के लिए, कम से कम एक प्रमोशन चालू करें. इससे आम तौर पर, उपयोगकर्ता को अपने साथ जोड़े रखने में मदद मिलती है.
प्रमोशन बनाना

प्रमोशन बनाना शुरू करने से पहले, ध्यान देने के लिए कुछ ज़रूरी बातें:

  • प्रमोशन को लिमिटेड या अनलिमिटेड के तौर पर सेट किया जा सकता है. लिमिटेड प्रमोशन को हर उपयोगकर्ता और हर देश या इलाके के हिसाब से, एक तय संख्या से ज़्यादा बार रिडीम नहीं किया जा सकता. अनलिमिटेड ऑफ़र, खत्म होने की तय तारीख से पहले कई बार रिडीम किए जा सकते हैं.
  • लिमिटेड प्रमोशन के लिए, हर उपयोगकर्ता/इलाके के हिसाब से ऑफ़र की ज़्यादा से ज़्यादा संख्या तय करना ज़रूरी होता है. साथ ही, हर उपयोगकर्ता के लिए भी ऑफ़र की ज़्यादा से ज़्यादा संख्या तय करना ज़रूरी होता है. आपके पास प्रमोशन की डिफ़ॉल्ट वैल्यू का इस्तेमाल करने या अपने हिसाब से वैल्यू सेट करने का विकल्प होता है. उदाहरण के लिए, हर उपयोगकर्ता के हिसाब से डिफ़ॉल्ट तौर पर सिर्फ़ एक प्रमोशन सेट किया जा सकता है. हालांकि, आपके पास एक से पांच के बीच की कोई भी संख्या सेट करने का विकल्प होता है.
  • जब लिमिटेड प्रमोशन की संख्या, तय संख्या तक पहुंचने वाली होगी, तब Google Play पर "लिमिटेड संख्या" और "स्टॉक खत्म हो रहा है" लेबल दिखेंगे.
  • अस्वीकार किए गए ऑफ़र में बदलाव करके, उसे अनलिमिटेड या लिमिटेड के तौर पर बनाया जा सकता है.

कूपन वाला प्रमोशन बनाने के लिए:

  1. Play Console खोलें और Play Points पेज (कमाई करें > प्रॉडक्ट > Play Points) पर जाएं.
  2. “प्रमोशन” सेक्शन में जाकर:
    • कूपन वाला प्रमोशन बनाने के लिए, प्रमोशन बनाएं > कूपन चुनें.
    • ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट बनाने के लिए, प्रमोशन बनाएं > ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए प्रॉडक्ट को चुनें.
  3. अपने प्रॉडक्ट के प्रमोशन का टाइप चुनने के लिए, लिमिटेड या अनलिमिटेड चुनें. साथ ही, अपने प्रमोशन की जानकारी दें.
  4. + देश/इलाका पर क्लिक करें और उन जगहों को चुनें जहां आपको प्रमोशन उपलब्ध कराना है. इसके बाद, लागू करें पर क्लिक करें.
    • हमारा सुझाव है कि आप अपने प्रमोशन को कई देशों/इलाकों में टारगेट करें. इससे, आपको हर देश या इलाके के लिए अलग-अलग प्रमोशन मैनेज करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
    • एक ही कूपन वैल्यू या ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए एक जैसे प्रॉडक्ट उपलब्ध कराने वाले दो प्रमोशन से एक ही देश/इलाके को टारगेट नहीं किया जा सकता.
    • प्रमोशन से सिर्फ़ उन देश/इलाके को टारगेट किया जा सकता है जिनमें आपका ऐप्लिकेशन उपलब्ध हो. फिर चाहे ऐप्लिकेशन का प्रोडक्शन हो रहा हो या वह ओपन टेस्ट के लिए उपलब्ध हो.
  5. सिर्फ़ ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट से जुड़े प्रमोशन के लिए: उपयोगकर्ता जिस प्रॉडक्ट को खरीदने के लिए पॉइंट का इस्तेमाल कर सकता है उसके बारे में बताने के लिए, प्रॉडक्ट सिलेक्टर की सुविधा का इस्तेमाल करें.
    • ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट के प्रमोशन को उपयोगकर्ता अनुभव से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. इसके अलावा, Google Play पर उपलब्ध कराए जाने से पहले उनकी समीक्षा की जाएगी.

    • किसी भी चालू प्रमोशन में इस्तेमाल के दौरान, प्रॉडक्ट की कीमत की जानकारी में बदलाव नहीं किया जा सकता.
  6. प्रमोशन के शुरू होने और खत्म होने की तारीख चुनें.
    • अनलिमिटेड प्रमोशन कम से कम 180 दिनों तक चलने चाहिए.
    • लिमिटेड प्रमोशन की अवधि 1 से 180 दिनों की होती है. साथ ही, उनके खत्म होने की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता.
    • प्रमोशन, तय की गई तारीख पर, उपयोगकर्ता के देश या इलाके के टाइमज़ोन के हिसाब से 0:00 बजे शुरू होंगे और 23:59 बजे खत्म होंगे.
  7. प्रमोशन के लिए छूट की दर चुनें.
    • छूट की दर, कूपन की कीमत या ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट की कीमत पर लागू होती है. यह छूट, कार्यक्रम में भाग लेने वाले उपयोगकर्ताओं को अतिरिक्त फ़ायदों के तौर पर दी जाती है.
    • कीमत पर मिलने वाली छूट, आपके चुने गए देशों/इलाकों के हिसाब से अलग हो सकती है.
  8. सिर्फ़ कूपन वाले प्रमोशन के लिए: कूपन की कीमत चुनें.
    • अगर टारगेट किए गए सभी देशों के लिए, आपके ऐप्लिकेशन में कूपन वाले प्रमोशन से ज़्यादा कीमत वाला कोई प्रॉडक्ट नहीं है, तो कीमत के टियर बंद कर दिए जाएंगे.
  9. प्रमोशन की सेटिंग की समीक्षा करने के बाद ही, सबमिट करें पर क्लिक करें. सबमिट करने के बाद, इस सेटिंग में बदलाव नहीं किया जा सकेगा.
    • Play Console की मदद से, कम से कम 180 दिनों की अवधि वाले लाइव प्रमोशन बंद किए जा सकते हैं. लाइव प्रमोशन को 180 दिनों के अंदर रोका जा सकता है. ऐसा करने के लिए, Play Points पेज पर दिए गए सहायता पते का इस्तेमाल करें.

ध्यान दें: इन-ऐप्लिकेशन प्रमोशन की समीक्षा होने, अनुमति मिलने, और Google Play पर दिखने में 10 दिन लग सकते हैं. अगर आपके प्रमोशन के शुरू होने की तारीख, सबमिट होने के 10 दिन बाद की है, तो शुरू होने की तारीख तक प्रमोशन नहीं दिखेगा.

प्रमोशन की जानकारी देखना

आपके पास अभी चल रहे प्रमोशन की जानकारी देखने का विकल्प है:

  1. Play Console खोलें और Play Points पेज (कमाई करें > प्रॉडक्ट > Play Points) पर जाएं.
  2. “प्रमोशन” सेक्शन में, आपको जो प्रमोशन देखना है उस पर क्लिक करें.
  3. प्रमोशन की जानकारी पेज पर जाकर, प्रमोशन की जानकारी देखें. इसमें, आपके प्रॉडक्ट की जानकारी, प्रॉडक्ट के प्रमोशन का टाइप, हर देश/इलाके के हिसाब से रिडीम करने की ज़्यादा से ज़्यादा सीमा, हर उपयोगकर्ता के हिसाब से रिडीम करने की ज़्यादा से ज़्यादा सीमा, ऑफ़र के खत्म होने की तारीख, छूट की दर, और प्रमोशन की अनुमानित कीमत शामिल है.

Play Points पेज पर, "पिछले प्रमोशन" सेक्शन में जाकर, पिछले प्रमोशन की जानकारी देखी जा सकती है.

प्रमोशन के लिए पॉइंट की कीमत

किसी प्रमोशन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली Google Play पॉइंट की कीमत, इस हिसाब से तय की जाती है:

  • इनाम की कीमत
    • ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट से जुड़े प्रमोशन के लिए, यह ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट की स्थानीय कीमत है
    • कूपन वाले प्रमोशन के लिए, यह चुनी गई कीमत के टीयर में देश के हिसाब से कूपन की तय कीमत है
  • छूट की दर
  • दशमलव वाली संख्या को पूर्ण संख्या में बदलने के नियम
  • चुने गए देश में, एक पॉइंट की कीमत

अपने प्रमोशन की सेटिंग कॉन्फ़िगर करते समय, कूपन की कीमत या पॉइंट की कीमत सेक्शन में जाकर, हर देश में प्रमोशन के लिए पॉइंट की कीमत देखी जा सकती है.

कूपन वाले प्रमोशन की कीमत के टियर

अलग-अलग देशों में कूपन वाले प्रमोशन को आसानी से कॉन्फ़िगर करने के लिए, सभी देशों के लिए कीमत तय करने वाला कीमत का टियर चुनकर कूपन की कीमतें सेट की जाती हैं. अगर टारगेट किए गए सभी देशों के लिए, आपके ऐप्लिकेशन में कूपन वाले प्रमोशन से ज़्यादा कीमत वाला कोई प्रॉडक्ट नहीं है, तो कीमत के टियर बंद कर दिए जाएंगे.

Google, किसी भी टियर के लिए अलग-अलग देशों में कभी भी कीमतें अपडेट कर सकता है. इससे, कूपन वाले मौजूदा प्रमोशन की कीमत पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट से जुड़े प्रमोशन के लिए, उपयोगकर्ता अनुभव से जुड़े दिशा-निर्देश

प्रमोशन को समीक्षा के लिए सबमिट करने से पहले, आपके ऐप्लिकेशन को नीचे बताए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. इससे यह पक्का होता है कि जब उपयोगकर्ता आपके ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट से जुड़े प्रमोशन के लिए पॉइंट का इस्तेमाल करें, तब उन्हें बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव मिले.

अगर आपका प्रमोशन इन दिशा-निर्देशों के मुताबिक नहीं है, तो उसे अस्वीकार किया जा सकता है. ऐसा होने पर, आपके इनबॉक्स में एक सूचना भेजी जाएगी और प्रमोशन को फिर से सबमिट करने से पहले समस्याओं को ठीक करना होगा.

पक्का करें कि ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए दिखने वाले प्रॉडक्ट, प्रोडक्शन में उपलब्ध हों

अपने ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध प्रॉडक्ट के लिए पॉइंट रिडीम करने के अनुभव की जांच करने के लिए, वह प्रॉडक्ट आपके ऐप्लिकेशन के हाल ही के प्रोडक्शन रिलीज़ या ओपेन टेस्ट रिलीज़ में उपलब्ध होना चाहिए. ऐसा तब होगा जब आपके ऐप्लिकेशन को प्रोडक्शन के लिए डिस्ट्रिब्यूट नहीं किया गया हो.

पक्का करें कि ऐप्लिकेशन को रीस्टार्ट किए बिना प्रॉडक्ट उपलब्ध हों

ऐसा हो सकता है कि Google Play पर, ऐप्लिकेशन में प्रॉडक्ट खरीदने के लिए पॉइंट इस्तेमाल करने से पहले ही उपयोगकर्ताओं के फ़ोन में आपका ऐप्लिकेशन खुला हो. ऐप्लिकेशन बिना रीस्टार्ट हुए, इस बात की जांच करे कि उसमें खरीदने के लिए नया प्रॉडक्ट उपलब्ध है या नहीं. ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए प्रॉडक्ट फ़ेच करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, Android Developers साइट पर जाएं.

ऐप्लिकेशन में प्रॉडक्ट खरीदने के लिए, पॉइंट रिडीम करने से जुड़ी जानकारी साफ़ तौर पर दें

ऐसा हो सकता है कि Google Play पर, ऐप्लिकेशन में प्रॉडक्ट खरीदने के लिए पॉइंट इस्तेमाल करने से पहले ही उपयोगकर्ताओं के फ़ोन में आपका ऐप्लिकेशन खुला हो. ऐप्लिकेशन बिना रीस्टार्ट हुए, इस बात की जांच करे कि उसमें खरीदने के लिए नया प्रॉडक्ट उपलब्ध है या नहीं. ऐप्लिकेशन के बाहर जाकर खरीदारी करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, Android Developers साइट पर जाएं.

प्रॉडक्ट के बारे में जानकारी वाला मेटाडेटा दें

प्रॉडक्ट की जानकारी और टाइटल का अनुवाद, उन जगहों के हिसाब से किया जाना चाहिए जहां आपका प्रमोशन उपलब्ध है. हमारा सुझाव है कि आप ज़्यादा से ज़्यादा 20 वर्णों वाले टाइटल का इस्तेमाल करें.

प्रॉडक्ट का आइकॉन ऐसा होना चाहिए:

  • ऐप्लिकेशन या गेम में, आइटम के लिए इस्तेमाल किए गए ग्राफ़िक्स से मिलता-जुलता
  • ऐप्लिकेशन में खरीदने के लिए उपलब्ध हर प्रॉडक्ट के लिए, अलग-अलग आइकॉन होना चाहिए
  • टेक्स्ट के रूप में कोई जानकारी, प्रमोशन या ब्रैंडिंग वाले बैज भी नहीं होने चाहिए

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Google Play Points प्रमोशन से जुड़े रिफ़ंड कैसे मैनेज किए जाते हैं?

Google Play पॉइंट के रिफ़ंड से जुड़ी हमारी नीति पढ़ें.

Play Console में अपने मौजूदा प्रमोशन कैसे देखे और मैनेज किए जा सकते हैं?

Play Console के बाहर पहले से कॉन्फ़िगर किए गए Google Play Points प्रमोशन, Play Console में देखे या मैनेज नहीं किए जा सकेंगे. आपके मौजूदा प्रमोशन के खत्म होने की तारीख से, Play Console में नए प्रमोशन बनाए जा सकते हैं. इसके अलावा, उन्हें देखा और मैनेज भी किया जा सकता है.

मुझे अपने Play Points प्रमोशन के लिए रिपोर्ट से जुड़ी जानकारी कैसे दिखेगी?

यह जानकारी, डाउनलोड की जा सकने वाली अनुमानित बिक्री और आय की रिपोर्ट में, ऑर्डर वाले प्रमोशन से जुड़े कॉलम में देखी जा सकती है.

अनुमानित बिक्री की रिपोर्ट में, यहां दिए गए कॉलम दिखते हैं:

  • प्रमोशन आईडी
  • कूपन की वैल्यू
  • छूट की दर

आय की रिपोर्ट में, यहां दिए गए कॉलम दिखते हैं:

  • प्रमोशन आईडी

महीने के हिसाब से रिपोर्ट डाउनलोड और एक्सपोर्ट करने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, सहायता केंद्र के इस पेज पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10276967534569145775
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
92637
false
false